डीएम के आदेश पर हुई जांच, कस्तूरबा में छात्रा की मौत के बाद फुल टाइम टीचर और वार्डन की संविदा समाप्त
फर्रूखाबाद l कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर में कक्षा 6 की छात्रा कु० आयशा कुशवाहा पुत्री उमेश कुशवाहा की मृत्यु के संबंध में दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के प्रकरण की जाँच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद की एक त्रिसदस्यीय जाँच का गठन किया गया।
समिति द्वारा गुरुवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर की स्थलीय जाँच की गयी। जाँच समिति द्वारा विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चियों का बयान दर्ज करते हुए प्रकरण पर अपनी जाँच आख्या प्रस्तुत की गयी।
जाँच आख्या में श्रुति फुल टाइम टीचर तथा अरुणा (वार्डन) कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर के प्रथमदृष्या दोषी पाये जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुमोदनोपरान्त श्रुति फुल टाइम टीचर तथा अरूणा (वार्डन) कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।
मृतक कु० आयशा कुशवाहा पुत्री उमेश कुशवाहा के मृत्यु के संबंध दिनेश पुत्र कलियान सिंह के द्वारा तहरीर दी गयी है तथा जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
इंनसेट
भतीजी की मौत के बाद चाचा ने वार्डन पर लगाया लापरवाही का आरोप फर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान निवासी उमेश कुशवाहा की पुत्री आयशा कक्षा 6 की छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गांधी में शिक्षा ग्रहण कर रही थी।
चाचा दिनेश ने बताया कि भतीजी की तबीयत 16 दिसंबर को विद्यालय में बुखार से बीमार हो गई जिसका कोई भी इलाज विद्यालय के स्टाफ द्वारा नहीं कराया गया और ना ही पारिवारिक लोगों को कोई सूचना दी गई जबकि उसकी बड़ी बहन छवि कुशवाहा पुत्री रक्षपाल इसी विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रही है।
छवि ने रो रो कर फुल टाइम टीचर अरुणा देवी वार्डन और अध्यापक ममता रानी से अपनी बहन के इलाज व अपने माता-पिता को सूचना करने के लिए कहा मगर इन लोगों ने कोई भी ध्यान नहीं दिया पिछले चार-पांच दिनों से बीमारी के चलते उसको उल्टी दस्त बुखार लगातार आ रहा था।
उसके बावजूद भी गंदे कपड़े उसे पहनाए गए 20 दिसंबर को लगभग 3:00 बजे सूचना मिली कि आयशा पुत्री उमेश कुशवाहा की मृत्यु विद्यालय में अचानक हो गई।
Dec 21 2023, 19:57