/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz कोर्ट ने चार वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या आरोपी को सुनाई फांसी की सजा Farrukhabad1
कोर्ट ने चार वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

फर्रुखाबाद l चार वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करनें के मामले में न्यायालय नें आरोपी को फांसी की सजा से दंडित किया है| 13 दिसंबर को आरोपी दोष सिद्ध किया गया था|

थाना कम्पिल के एक गाँव निवासी नाबालिक 4 वर्षीय बालिका बीते 12 सितंबर 2023 को घर के बाहर खेलते समय गायब हो गयी थी| शाम को 6 बजे उसका शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला था| मामले में पुलिस नें आरोपी शाहिद पुत्र इकरार हुसैन व बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था|

मामले में पुलिस नें तफ्तीश के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की| चार्जशीट दाखिल होनें पर एक महीने 25 दिन चली सुनवाई के बाद न्यायालय में चली सुनवाई के बाद आरोपी शाहिद को न्यायालय विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट सुमित प्रेमी नें फांसी की सजा दी है| आदेश में लिखा गया है कि आरोपी को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाए जब तक की उसकी मौत ना हो जाये|

बिजली ठीक कर रहे लाइन मैंन की मौत, परिजनों नें शव रखकर लगाया जाम

फर्रुखाबाद l पुलिस चौकी के निकट बिजली ठीक कर रहा लाइन मैंन अचानक आपूर्ति आनें से झुलस गया | जिससे कोहराम मच गया| मौके पर पंहुचे परिजन उसे लेकर एक निजी नर्सिग होम पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारक दक्षिण निवासी 30 वर्षीय कुलदीप सैनी पुत्र स्वर्गीय महेश विद्युत विभाग में संविदा लाइन मैंन के पद पर कार्यरत था| बुधवार की शाम लगभग 8 बजे वह सट डाउन लेकर बीबीगंज चौकी के निकट लगे ट्रांसफार्मर से सप्लाई ठीक कर रहा था|

उसी दौरान किसी तरह से बिजली आ गयी और लाइन मैंन बुरी तरह झुलस गया| परिजन उसे लेकर बीबीगंज के एक निजी नर्सिग होम पर गये जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|

मृतक की पत्नी रश्मि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक लाइन मैंन का दो साल पूर्व ही विवाह हुआ था| उसके एक वर्षीय पुत्र है| परिजनों नें लापरवाही का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया| परिजन मुआबजा की मांग कर रहें हैं|

सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पंहुचे, उन्होंने मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवा दिया l

जिला जज नें ‘अधिवक्ता स्टीकर’ का किया विमोचन

फर्रुखाबाद l बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के अधिवक्ता लोगो स्टीकर का विमोचन जनपद न्यायाधीश विनय कुमार नें किया l बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार राणा, सचिव नरेश सिंह यादव आदि अधिवक्ताओं की मौजूदगी में जिला जज विनय कुमार नें अपने कार्यालय में अधिवक्ता लोगो स्टीकर बार एसोसिएशन का विमोचन किया| इसके साथ ही बताया गया कि अधिवक्ता स्टीकर को बार एसोसिएशन फतेहगढ़ से प्राप्त कर सकते है|

इस दौरान उपाध्यक्ष गौतम वर्मा, उपसचिव पियूष दुबे, बृजेश कुमार, पुष्पेंद्र यादव, अनवर जमाल, फिरोज खान, ईश्वरी शक्या आदि अधिवक्ता रहे|

गेहूं की भराई करने आए दोस्त को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन पर पुलिस डॉक्टर संजय सिंह तथा क्षेत्राधिकार सोहराब आलम के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कपिल थाना कपिल एसओजी टीम सर्विस लॉन्च टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त नंदराम पुत्र रामराज सिंह को निवासी बलियापुर थाना कपिल को 20 दिसंबर 23 को गिरफ्तार किया गया।

18 को धनपाल पुत्र राम सिंह यादव अलियापुर ने थाना कम्पिल में तहरीर दी। कि मेरा पुत्र हरिनंदन उर्फ बाबा उम्र करीब 28 वर्ष को रात्रि में नंदराम के गेहूं को भराई करने गया था ।जो वापस नहीं आया। और 18 तारीख को करीब 9:00 बजे मेरे पुत्र हरिनंदन उर्फ बाबा की लाश नंदराम के खेत में मिट्टी में दबी पड़ी मिली सूचना पर मु0 अ0सं0 242/20 23 धारा 302 /301 भादवी बनाम नंदराम पुत्र रामराज निवासी अलियापुर को थाना कंपिल में पंजीकृत किया गया।

थाना कंम्पिल पुलिस एस ओ जी सर्विस लॉन्सटीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त नंदराम उत्तर रामराज सिंह को गिरफ्तार किया गया। और उसकी निशान देही पर आला कत्ल में एक फावड़ा मृतक हरिनंदन का एक मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया। की हरिनंदन और मैं काफी अच्छे दोस्त थे । 16 दिसंबर 23 को अपने खेत पर पानी लगा रहा था ।वहीं पर हरिनंदन शराब लेकर अपनी साइकिल से मेरे पास आया था। हम दोनों ने साथ में शराब पी।और बात-बात में हम दोनों में झगड़ा हो गया।

गुस्से में आकर हरिनंदन के सर पर फावड़ा मार दिया जिससे वह गिर गया। मैंने फिर उसे हिला-डुलाकर देखा तो वह मर गया था। उसके बाद में डर गया और छुपाने के लिए खेत के किनारे फावड़े से गड्ढा करके गड्ढे में दबा दिया ताकि किसी को पता ना लगे, गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार कंचन ,अच्छेलाल पाल, शिव बहादुर सिंह, एस ओ जी प्रभारी अमित गंगवार, गजराज सिंह, अमरनाथ शर्मा, सर्विस लांस प्रभारी विशेष कुमार, करन यादव, अजय सिंह ,अन्य मौजूद रहे।

*नाले में उतराता मिला नवजात बालक का शव*

फर्रुखाबाद l नाले में नवजात बालक का शव उतराता मिलने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेनें के बाद जाँच कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

थाना कादरी गेट के आवास विकास नये एलआईसी कार्यालय के निकट नाले में एक नवजात बालक का शव उतराता दिखाई पड़ने पर सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्ज दीपक कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच की| उन्होंने शव को नाले से निकलवाया|

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

नवजात का शव मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस अब आरोपियों तक पंहुचने के लिए सीसीटीवी का सहारा ले रही है| पुलिस प्रयास कर रही है कि शायद सीसीटीवी से ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ जाये लेकिन अभी तक आरोपी की पुलिस तलाश नही कर पायी| पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है| थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| जाँच भी की जा रही है|

*जिला जेल के निरीक्षण में अधिकारियों ने बंदियो की सुनी समस्याएं, अटल स्काउट को वितरित किए प्रमाण पत्र*

फरूर्खाबाद । सोमवार को जिला कारागार का सयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण जिला जज विनय कुमार , जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सी जे एम घनश्याम शुक्ला एव एएसपी डा संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन रहे भोजन को चेक किया । भोजन में श्रीअन्न की रोटियां एवम आलू ब्रोकली की सब्जी देखी । भोजन और साफ सफाई की प्रशंसा की गई ।

अटल स्काउट दल की परेड देखी। स्काउट दल के बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए जिला जज द्वारा बंदियों को अपराध से दूर रहने की नसीयत दी गई तथा सदाचार का पाठ पढ़ाया। अस्पताल , बैरकों में बंदियों की परेड देखी, महिला नारी बंदी वाश में महिला बंदियों का हालचाल जाना । बुजुर्ग महिला बंदियों को नजर के चश्मे वितरित किए । महिला बंदियों के साथ रह बच्चों को टाफी के गिफ्ट पैक वितरित किए । महिला बंदियों द्वारा बनाए जा रहे कपड़े के बैग , बच्चों की ड्रेस को भी देखा । जिसकी सराहना की गई ।

जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण बहुत ही अच्छा रहा । किसी बंदी ने जेल के बाबत कोई शिकायत नहीं की गई । निरीक्षण के दौरान जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अवनीश कुमार सिंह, मुकेश गौड़, सरोज देवी , कृष्णा कुमारी , स्काउट दल के मास्टर रामकुमार, सुधीर कुशवाह , जितेंद्र सिंह राठौर, भुवनेश भदौरिया, वैभव सोमवंशी आदि उपस्थित रहे ।

युवक की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में दबा दिया, पुलिस ने गेहूं खेत खुदवा कर शव को बाहर निकाला

फर्रुखाबाद l दो दिन से लापता युवक का शव गेहूं के खेत की मिट्टी में दबा मिला है l परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है l

2 दिन से लापता हुए युवक का शव गांव के निकट ही गेहूं के खेत की मिट्टी में दबा हुआ मिला है ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । कंपिल थाना क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी धनपाल यादव का 27 वर्षीय पुत्र हरनंदन बीती 17 दिसंबर को गांव के ही एक युवक के साथ गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा ।परिजन रिश्तेदारी में खोजबीन करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला।

सोमवार को सुबह गांव के निकट ही उसका शव गेहूं के खेत में मिट्टी में दबा हुआ मिला है।सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों द्वारा जानकारी डायल 112 पुलिस को जानकारी दी गई ।मौके पर डायल 112 सहित क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम, व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार घटनास्थल पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी फिंगरप्रिंट आदि लेने के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने गांव के ही आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामदर्ज तहरीर दी है ।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएचसी नवाबगंज में डीएम को निरीक्षण में पूरा स्टाफ मिला अनुपस्थित, सीएमओ को दिए कार्रवाई करने के निर्देश

फर्रुखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नबावगंज में आहूत आयुष्मान मेला का जिलाधिकारी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय 18 लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण करके आवश्यक औषधियां निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नबावगंज का औचक निरीक्षण के समय विजय कुमार, एस/सी, लक्ष्मी दुबे, डब्लू/ए, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एल/ए, सर्वेश श्रीवास्तव, फार्मोसिस्ट, उमेश चन्द्रा, डब्लू/एम, वन्दना मिश्रा, वीडीएम, डा0जसवीर, एमओ, कृष्णलाल मीना, एस/एन, सुनील कुमार शुक्ला, एलटी, दीपमाला, एएफएसएच कन्सल्टेंट, प्रदीप मिश्रा, वीसीपीएम, राजेन्द्र कुमार, एनसीपी एवं आरबीएसके के डा0 श्यामकिशोर, डा0शैलेसबाला, रूबी, एएनएम, नीलम बघेल, एमओ, बीनेश शाक्य, एस/एन, रतनदेव, ओपीटीओ, प्रवेश कुमार, आईडीएसपी, मन्जू कुमारी, एनसीडी काउन्सलर, दिलीप सिंह, एसटीएस, सुशील कुमार, एएम, चन्द्रशेखर शाक्य, एमसीटू, पियूष पवन दीक्षित, वीपीएम, विभोर सिंह, बीएएम अनुपस्थित पाये गये हैं ।

मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बिना चिकित्सक परामर्श के स्टाफ नर्स नीलम के द्वारा प्रसव के लिए आयी महिला को यहां से रिफर करके गु्रप में सूचना डालने और उसका इन्द्राज केन्द्र के अभिलेखो में न करने पर इनके विरूद्ध भी कड़ी विभागीय कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।

परिचालक ने एआरएम के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

शमशाबाद /फर्रुखाबाद l रोडवेज के परिचालक ने एआरएम के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है l कौशांबी डिपो की रोडवेज बस को परिचालक अंकित व अपने ड्राइवर के साथ दिल्ली की तरफ ले जा रहा था ।

परिचालक का आरोप है कि फर्रुखाबाद के एआरएम ने कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर हजियापुर के पास बस को रोककर अपने अन्य पांच-छह लोगों के साथ मारपीट की जिसमें उन लोगों को चोटे आई हैं ।

पुलिस ने पीड़ित परिचालक की तहरीर पर एआरएम व अन्य घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

हत्या अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कम्पिल के अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी सिवारा मुकुट थाना कम्पिल उम्र करीब 45 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र कप्तान सिंह नि० ग्राम सिवारा मुकुट थाना कम्पिल उम्र 45 वर्ष अभियुक्त से पूछताछ की तो बताया कि हेम सिंह पुत्र स्व० मुंशीलाल काफी अच्छे दोन थे। जिसकी वजह से हेम सिंह का घर भी आना जाना था।

पत्नी सुनीता के सम्पर्क में था जिसकी जानकारी जब अपनी पत्नी सुनीता तथा हेम सिंह को काफी समझाया बुझाया लेकिन हेम सिंह के व्यवहार कोई परिवर्तन नही आया और बराबर हमारी पत्नी सुनीता के सम्पर्क में बना रहा जो कि मुझे पसंद नहीं था।

इस बात की धीरे धीरे गाँव में जानकारी हो गयी थी जिससे गाँव में काफी बदनामी हो रही और शर्मिंदगी महसूस कर रहा था। जब कि हेम सिंह मानने वाला नही है तो अन्दर ही अन्दर हेम सिंह की हत्या का प्लान बना लिया था और हेम सिंह अव साथ में दारू पीते थे l

9 अक्टूबर 2023 को शाम के समय गाँव मे बाजार लगा था। हेम सिंह वहाँ ठेलिया लगाए था। बाजार के बाद वह भी हेम सिंह साथ में दारु पिये, थोडी पी और हेम सिंह को काफी पिला दिया जिससे हेम सिंह को काफी नशा हो गया था।

हेम सिंह किसी तरह लडखडाते अपने घर पहुँच गया था। और अपने घर में चारपाई पर सो गया था। पूरा प्लान बना लिया था कि हेम सिंह की हत्या करूंगा जब मौहल्ले के सभी लोग सो गये त धीरे धीरे हेम सिंह के घर की तरफ गया थोडी देर इधर उधर टहलता रहा। जब मुझे पूरा विश्वास हो गया कि हेम सिंह और उस के घर वाले व आस पड़ोस के सभी लोग सो रहे कोई भी जगा नही है। तो तमंचा से हेम सिंह के सर में गोली मारकर पीछे की तरफ से अपने घर भाग गया और अन्दर जाकर सो गया। हेम सिंह के कृत्य से एक दम से परेशान हो गया था lबदनामी हो रही थी। इसके अलावा और कोई चारा नहीं था।

रात का समय है कोई जान नही पायेगा लेकिन बात खुल गयी। गलती हो गई है। पुलिस ने अभियुक्त की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है l गिरफ्तार करने वाली कम्पिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह उ0नि0 विमल कुमार ,का0 618 अजय लेवतिया,का0 प्रिया तोमर मौजूद रहे l