गेहूं की भराई करने आए दोस्त को उतारा मौत के घाट
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन पर पुलिस डॉक्टर संजय सिंह तथा क्षेत्राधिकार सोहराब आलम के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कपिल थाना कपिल एसओजी टीम सर्विस लॉन्च टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त नंदराम पुत्र रामराज सिंह को निवासी बलियापुर थाना कपिल को 20 दिसंबर 23 को गिरफ्तार किया गया।
18 को धनपाल पुत्र राम सिंह यादव अलियापुर ने थाना कम्पिल में तहरीर दी। कि मेरा पुत्र हरिनंदन उर्फ बाबा उम्र करीब 28 वर्ष को रात्रि में नंदराम के गेहूं को भराई करने गया था ।जो वापस नहीं आया। और 18 तारीख को करीब 9:00 बजे मेरे पुत्र हरिनंदन उर्फ बाबा की लाश नंदराम के खेत में मिट्टी में दबी पड़ी मिली सूचना पर मु0 अ0सं0 242/20 23 धारा 302 /301 भादवी बनाम नंदराम पुत्र रामराज निवासी अलियापुर को थाना कंपिल में पंजीकृत किया गया।
थाना कंम्पिल पुलिस एस ओ जी सर्विस लॉन्सटीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त नंदराम उत्तर रामराज सिंह को गिरफ्तार किया गया। और उसकी निशान देही पर आला कत्ल में एक फावड़ा मृतक हरिनंदन का एक मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया। की हरिनंदन और मैं काफी अच्छे दोस्त थे । 16 दिसंबर 23 को अपने खेत पर पानी लगा रहा था ।वहीं पर हरिनंदन शराब लेकर अपनी साइकिल से मेरे पास आया था। हम दोनों ने साथ में शराब पी।और बात-बात में हम दोनों में झगड़ा हो गया।
गुस्से में आकर हरिनंदन के सर पर फावड़ा मार दिया जिससे वह गिर गया। मैंने फिर उसे हिला-डुलाकर देखा तो वह मर गया था। उसके बाद में डर गया और छुपाने के लिए खेत के किनारे फावड़े से गड्ढा करके गड्ढे में दबा दिया ताकि किसी को पता ना लगे, गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार कंचन ,अच्छेलाल पाल, शिव बहादुर सिंह, एस ओ जी प्रभारी अमित गंगवार, गजराज सिंह, अमरनाथ शर्मा, सर्विस लांस प्रभारी विशेष कुमार, करन यादव, अजय सिंह ,अन्य मौजूद रहे।
Dec 21 2023, 18:31