*झोपड़ी में रखी दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख*
![]()
सुमित मिश्रा
कन्नौज ।जिले के हसेरन क्षेत्र में छप्पर में रखी दुकान में अचानक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई। जिसमें लकड़ी का तखत, काउंटर , मिठाई , मिठाई के डिब्बे , लकड़ी चीनी, मैदा सहित दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को दी। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
आग की लपटों में आकर दुकान का सामान जला
हसेरन क्षेत्र के सकतपुर गांव के वैसपुर मार्ग पर घास फूस राखी झोपड़ी के अंदर स्वीट व नमकीन की दुकान किए थे। बीती रात आग अज्ञात कारणो से आग लग गई । आज ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी अंशु सक्सेना पुत्र श्याम सुंदर ने सुबह आकर देखा छप्पर सहित दुकान में रखा काउंटर तखत जलकर राख हो चुका था।
आसपास आग की सूचना लगते ही हड़काम मच गया। अंशु सक्सेना बताया केई बार दुकान का ताला भी टूट चुका है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल
घास फूस से बने छप्पर में रखी नमकीन व मिठाई की दुकान में अचानक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई । दुकान मालिक अंशु सक्सेना इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी ।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रूबी सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की। वहीं दुकान मालिक को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।













Dec 20 2023, 16:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k