/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz ग्रामप्रधान प्रतिनिधि पर हमलावर 4 आरोपितों के खिलाफ केस Gorakhpur
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि पर हमलावर 4 आरोपितों के खिलाफ केस

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।

थाना क्षेत्र के बनकटां गांव के निवासी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि पर रास्ते में गाड़ी रोक कर हमला करने वाले 4 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 दिसंबर रविवार को शाम 7.30 बजे के करीब दुघरा बाजार चौराहे से अपने गांव की ओर जा रहे रास्ते में उफरौली गांव के शिव मंदिर के पास ग्रामप्रधान प्रतिनिधि झीनक बेलदार की गाड़ी (कार) रोक कर उन पर हमला करने जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक अपशब्द कहने के 4 आरोपितों के खिलाफ आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज कर सिकरीगंज पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में झीनक बेलदार ने बताया है कि आरोपितों ने उनकी कार गाड़ी के आगे अपनी स्कार्पियो गाड़ी लगा कर रूक गए और उन्हें गाली गुप्ता और धमकी देते हुए कार से बाहर खींचने लगे इस दौरान उनके कपड़े फट गए। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना थाने के दारोगा अजीत यादव को घटना की सूचना दी गई।

घटना स्थल पर दारोगा के पहुंचने के दौरान दो आरोपितों ने असलहा निकाल कर लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए और जाति सूचक अपशब्द कहते हुए मौके से भाग गए।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0412/ 2023 की धारा 323,504,506,

427 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण)अधिनियम 3(1)(द) तथा

3(1)(ध) के तहत 4 नामजद आरोपितों रविन्द्र सिंह,महेन्द्र सिंह,

शक्तिओम सिंह,सुड्डु सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी के द्वारा की जा रही है।

सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने फूलमालाओं के साथ किया भव्य स्वागत

गोरखपुर पहुंची सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का जोरदार स्वागत पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर किया गया। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में स्वागत के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में जाकर महिला संगठनों के साथ समीक्षा बैठक कर रही हूँ।

हर ब्लॉक हर बूथ पर महिला संगठन को अधिक से अधिक मजबूती दी जा रही है उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने और हर विधानसभा, हर ब्लॉक हर बूथ पर महिला संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करने व उनको आगे बढ़ाने को लेकर कहा, अगर महिला बहने मजबूत रहेंगी तो 2024 में हम इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

जिस तरह से इस सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है किचन चलाने में महिलाओं को परेशानी हो रही है बच्चों की किताब कापी महंगी हो गई है हर एक चीज महंगी है जिससे महिलाओं को परेशानी हो रही हैं ऐसे में हम महिलाओं को अब कमर कसनी होगी और 2024 में सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना होगा।

जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी नगीना प्रसाद साहनी महिला सभा जिलाध्यक्ष अनारकली मौर्य महिला सभा महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव बिंदा देवी आशा देवी अख्तर जहां ज्योति यादव सुनीता रांधना श्रेष्ठी पूजा सुनीता जयसवाल इन्दिरावती लालती महिमा गौतम रुबी खातून राधिका यादव रिंकी जायसवाल दूईजा देवी भारती सोनकर सरिता सिंह जावेद रौनक फिरदौस इमरान आदि मौजूद रहे।

अमर शहीद क्रांतिकारियों के व्यक्तित्व-कृतित्व से लें सीख : शिवप्रताप

गोरखपुर। ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद करने वाले क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने अपनी आयु के सिर्फ 30 ही बसंत देख पाए। ब्रिटिश हुकूमत ने काकोरी कांड के बाद उन्हें फांसी की सजा दे दी और 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर की जेल में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलते हुए भारत माता की गोद में सदा सदा के लिए समाहित हो गए। 

उक्त बातें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कही। श्री शुक्ल गुरुकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव के 15 वें दिन पुष्पांजलि स्वरांजलि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल 19 वर्ष की आयु में ही स्वतंत्रता के आंदोलन में कूद गए थे। हालांकि अमर शहीद क्रांतिकारियों की कोई आयु नहीं होती है वह एक निश्चित काम के लिए पवित्र भारत भूमि पर आते हैं। 12-12 वर्ष की उम्र में भी तरुण क्रांतिकारियों ने देश की आजादी में अपनी आहुति दी है। खुदीराम बोस का नाम इसमें अग्रणी लिया जाता है। अमर शहीद क्रांतिकारियों की मृत्यु नहीं होती, वह अमरता को प्राप्त कर जाते हैं। 

देश की युवा पीढ़ी शहीदों के विचार क्रांति से जुड़े, उनके इतिहास को पढ़ें और देश व सामाजहित की बात सोचते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में गोरखपुर जनर्लिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडेय मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रांत संघ संचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष गोविवि दिनेश चंद्र त्रिपाठी, स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल मंच पर मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश को आजाद करने वाले सेनानी जिस भी स्थल पर शहीद हुए वह स्थल तीर्थ स्थल के रूप में कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। ऐसे स्थल पर जब युवा आते हैं तो उनके अंदर भी देश के प्रति कुछ करने का जज्बा होता है और उन्हें प्रेरणा भी मिलती है। देश की युवा पीढ़ी क्रांतिकारियों के बलिदान त्याग को आत्मसात करते हुए देश को आगे बढ़ने का कार्य करेगी। 

मंचासीन अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत व उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के संस्थापक मेले के आयोजक, संयोजक बृजेश राम त्रिपाठी ने गोरखपुर जेल और घंटाघर सहित राजघाट पुल का नामकरण पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम से रखने का प्रस्ताव विधान परिषद सदस्य डा धर्मेंद्र सिंह से किया। जिसे कार्यक्रम अध्यक्ष ने पूरा करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन हरे कृष्ण पांडे ने किया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम पोस्टर प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल एकेडमी, एस एस एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। बच्चों के कार्यक्रम देख देशभक्त दर्शक मंत्र मुग्ध ही नहीं हुए बल्कि भाव विभोर भी हो गए। इस अवसर पर अमर शहीद बलिदानियों के चित्र की प्रदर्शनी भी लगी हुई थी जो आकर्षण का केंद्र रही।

 प्रमुख व्यवसाई को महामहिम ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान 95 वर्षीय शहर के प्रमुख व्यवसाई, वरिष्ठ समाजसेवी बालकृष्ण सराफ को महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने उनके स्थान पर जाकर उन्हें मोमेंटो, सम्मान पत्र, माल्यार्पण, शाल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा संस्थान की कर्मयोगियों को भी श्री शुक्ल ने सम्मानित किया।

 शहीद स्थली पर हुए कार्यक्रम

इससे पूर्व संस्थान व आयोजन समिति के तत्वावधान में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की शहीदस्थली एवं कोठरी में भी पुष्पांजलि, दीपांजलि, आरती की गई। इस दौरान संस्थान के कर्मयोगियों के साथ जेल प्रशासन भी मौजूद रहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधिक्षक डी के पांडेय, जेलर अरुण कुमार कुशवाहा, डॉ यशवंत सिंह राठौड़, उमेश राय, अश्वनी पांडेय, अभिषेक त्रिपाठी, कुंदन उपाध्याय, विनय कुमार शर्मा, श्रद्धानंद त्रिपाठी, डॉक्टर एसपी यादव, डॉक्टर संदीप राय, महेश चंद दुबे, प्रदीप त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, मनोज यादव, श्रृंजय मिश्रा, शंकर शरण दुबे, विष्णु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक ललन त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, सुभाष दुबे, राजेश त्रिपाठी, कनक हरि अग्रवाल, अष्टभुजा शुक्ला, रीता श्रीवास्तव, राहुल विशाल मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

समाजसेवियों एवं कवियों ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया

गोरखपुर। बलिदान दिवस के अवसर पर गोरखपुर शहर के समाजसेवियों एवं कवियों ने युवा समाजसेवी, शायर, साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में गोरखपुर बिछिया जेल स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित करके एवं अपनी कविताओं से उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मिन्नत गोरखपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल खुद एक बेहतरीन कवि और लेखक थे वह सदैव बड़ी-बड़ी बातों को बड़ी आसानी से कम शब्दों में का ले जाते थे । जिस अवस्था में उन्होंने कुबार्नी दी वह युवावस्था थी ।

यकीन वह आज के युवाओं के लिए विशेष रूप से कलमकारों के लिए प्रेरणादायक हैं । इस अवसर पर आशिया गोरखपुरी, अनिल जयसवाल, प्रकाश, दिवाकर, मोहम्मद फैसल, अजीम सलमानी, उत्कर्ष शुक्ला रुद्रा, आदि ने काव्य पाठ किया ।

शोध संस्थान द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। भारत के सुदूर ग्रामीण इलाको में आम लोगों को अपने को कैंसर के चिकित्सक को दिखाना बहुत मुश्किल होता है। इन्हीं मुश्किलों को दूर करने के लिए मुख्य सड़क से काफी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपरौली के प्रांगण में मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा एक नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 131 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बेझिझक अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर अपने शक को दूरकर इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया।

पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट आदि में परेशानी वाले लोग आए जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय आदि की समस्या वाले लोग आए।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित आशा एवं संगिनी कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

इन्हें बताया गया कि लगातार खांसी में खून आना, आंत्र की आदतों में बदलाव, मल में खून आना, अस्पष्टीकृत एनीमिया (कम रक्त गणना) , स्तन में गांठ या स्तन से स्राव, अंडकोष में गांठें पेशाब में बदलाव, पेशाब में खून आना, तीन से चार सप्ताह से अधिक समय तक गला बैठना, लगातार गांठें या सूजी हुई।

ग्रंथियां, तीन से चार सप्ताह से अधिक समय तक मस्से या तिल में स्पष्ट परिवर्तन, बड़े तिल या बहुरंगी तिल जिनके किनारे अनियमित हों या जिनमें खून बह रहा हो, अपच या निगलने में कठिनाई, असामान्य योनि से रक्तस्राव या स्राव, अप्रत्याशित वजन घटना, रात को पसीना आना, या बुखार, मुंह में ठीक न होने वाले घाव या मसूड़ों, जीभ, या टॉन्सिल पर लगातार सफेद या लाल धब्बे, गंभीर असहनीय सिरदर्द जो सामान्य से अलग महसूस हो, अधिक समय तक पीठ दर्द, पेल्विक दर्द, सूजन, या अपच कैंसर का संकेत हो सकता है ।

ऐसे में कैंसर के चिकित्सक को जरूर दिखाना चाहिए ताकि पता लगकर अगर कैंसर हो तो उसका तुरंत एवं उचित इलाज हो सके। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कैंसर, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा और स्तनों के लिए परीक्षण करना चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक युवी अवस्था में निदान होने पर यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिवानंद मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, सुनीता, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सोनी पासवान, नारद, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत सराहनीय रहा।

अतिक्रमण अभियान के तहत सड़क पर उतरे एडीजी जोन और कमिश्नर

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के आदेश पर शहर को साफ- स्वच्छ सुंदर बनाने की उद्देश्य से आज मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एडीजी जोन अखिल कुमार नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद समेत तमाम आलाधिकारी आज सड़क पर उतरकर अतिक्रमण किए हुए स्थान को चिन्हित किया गया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर विचार विमर्श किया गया कि अवैध रूप से किए गए।

अतिक्रमण को पूरी तरीके से हटाया जाएगा इसके बावजूद अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। जिले के आला अधिकारी ने सड़क पर उतरकर अतिक्रमण किये स्थानो को चिन्हित किया गया।

लोगों को शख्स हिदायत दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

पटरी व्यवसाईयों ने नगर निगम का किया घेराव

गोरखपुर। पटरी व्यवसाई नगर निगम का किया घेराव नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा ठेले खुमचो द्वारा रोड पर ठेला लगा कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया जा रहा था जिससे राहगीरों का आवागमन प्रभावित होता था।

जब नगर निगम पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर पटरी व्यवसाईयों को रोड के किनारे से हटकर जाम मुक्त शहर बनाने का कोशिश किया तो इसके विरोध में पटरी व्यवसायियों ने लामबंद होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम में प्रदर्शन कर विरोध जताया कि हमारे ठेले को जिन स्थानों पर लगाते थे वहां लगाने का अनुमति दिया जाए।

जिससे हमारा जीवकोपार्जन चलता रहे या नगर निगम किसी व्यवस्थित स्थान पर आवंटित दुकान करें जहां हम अपनी दुकान लगाकर अपने बच्चों का जीवकोपार्जन करने के लिए दुकानदारी कर सकें अगर नगर निगम प्रशासन द्वारा हमें किसी स्थान पर व्यवस्थित नहीं किया गया तो आगे और उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

योगी सरकार की पर्यटन नीति और जीआईएस ने बढ़ा दिए होटल के 'सितारे'

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों उद्घाटित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में दो अतिरिक्त 'सितारे' जोड़ने में प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति और जीआईएस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐशप्रा समूह के वेंचर ऐशप्रा रिजॉर्ट एंड सॉल्यूशन्स की तरफ से विकसित और मैरियट होटल समूह द्वारा संचालित गोरखपुर के इस होटल के लिए पहले थ्री स्टार केटेगरी में 40 करोड़ रुपये का ही निवेश प्रस्तावित था।

सरकार की प्रोत्साहन वाली नीतियों के चलते यह न केवल फाइव स्टार केटेगरी में बनकर तैयार हुआ बल्कि निवेश भी बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया।

सुरम्य रामगढ़ताल के सामने विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट जहां बना है, वह पहले पर्यटन विभाग का अतिथि गृह हुआ करता था। ऐशप्रा रिजॉर्ट एंड सॉल्यूशन्स ने जब इसकी महत्वपूर्ण मूल संरचनाओं को विरासत के रूप में सहेजते हुए इस पर होटल बनाने का निर्णय लिया तो 40 करोड़ रुपये का ही निवेश प्रस्तावित किया था।

ऐशप्रा रिजॉर्ट एंड सॉल्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अतुल सराफ बताते हैं कि काम शुरू हुआ तो प्रदेश की पर्यटन नीति-2022 में पूंजीगत अनुदान (कैपिटल सब्सिडी) व अन्य प्राविधानों से प्रभावित होकर फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 100 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू किया गया।

बीच-बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मनोबल बढ़ाते रहे। यह तय किया गया कि अब होटल को थ्री स्टार की बजाय फाइव स्टार बनाया जाएगा भले ही निवेश की राशि एमओयू से भी बढ़ जाए। वह बताते हैं कि होटल को संचालन योग्य बनाने तक 150 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है।

अतुल सराफ के मुताबिक प्रदेश की पर्यटन नीति-2022 में कैपिटल सब्सिडी का रेंज 10 से 25 प्रतिशत तक है। इसके अलावा एसटीपी व अन्य व्यवस्थाओं पर अलग अलग मानकों के अनुरूप छूट मिलती है। कुल मिलाकर यह काफी प्रोत्साहनपूर्ण है।

औद्योगिक माहौल बनाने में मददगार होंगे उत्कृष्ट होटल

गोरखपुर इन दिनों औद्योगिक निवेश के पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है। खासकर, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियों की तरफ से बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है। ऐसे में कॉरपोरेट घरानों के प्रमुखों और उनके प्रतिनिधियों का गोरखपुर आना-जाना बना हुआ है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक गलियारा और धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास से यह सिलसिला और बढ़ेगा। ऐसे में उत्कृष्ट श्रेणी के होटलों की मांग बढ़ेगी।

ऐशप्रा रिजॉर्ट एंड सॉल्यूशन्स के एमडी अतुल सराफ मानते हैं कि होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट जैसे फाइव स्टार होटल का लाभ इंडस्ट्री को और बढ़ती इंडस्ट्री का लाभ होटल को मिलेगा।

*अपराध मुक्त, कानून का राज कायम करना पहली प्राथमिकता :एसपी दक्षिणी*

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण किया 2007 बैच की पीपीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार गोरखपुर आने से पूर्व एडीजी जोन बरेली स्टाफ ऑफिस के पद पर तैनात रहे पद भार ग्रहण कर कार्यालय में लंबित फाइलों का निस्तारण कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होकर दक्षिणी सर्कल के थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाने पर मौजूदा रह कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे अपने सीनियर अधिकारी को अवगत कराए।

श्री कुमार ने बताया कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। दक्षिणी सर्कल के अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आकर अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा।

श्री कुमार मूलतः बागपत निवासी का शिक्षा दीक्षा बागपत जनपद से हुआ है अब 12 वर्षों से स्थाई रूप से अपना आशियाना देहरादून में बना लिया है बच्चे ओएनजीसी में अधिकारी माता के पास देहरादून में शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर रहे हैं। श्री कुमार स्टाफ अफसर एडीजी जोन बरेली से पूर्व कासगंज अलीगढ़ कानपुर बिजनौर अमरोहा शामली में अपने पदों की जिम्मेदारियां सकुशल निर्वहन कर चुके है। दक्षिणी सर्कल में कानून का राज कायम करने में अपना अहम योगदान देंगे जिससे अपराध मुक्त सर्कल रहे।

श्री कुमार ने बताया कि दक्षिणी सर्कल में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना तथा पीड़ित की समस्याओं का समाधान करना हमारा पहला कर्तव्य है। इस काम को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया जाएगा।

कानून का राज कायम रखने के लिए सक्रिय चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाएगी

भूमि विवादों के निस्तारण में राजस्व विभाग की भूमिका काफी अहम होती है राजस्व विभाग से तालमेल स्थापित कर भूमि विवादों को हल कराने की कोशिश की जाएगी। टॉप टेन बदमाशों और उनके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। थाने के टॉप टेन बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।

*आचार्य एवं अभिभावकों की अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हुई संपन्न*

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर( 10+2) पक्कीबाग गोरखपुर में आचार्यों एवं अभिभावकों की अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न हुई।

केंद्राध्यक्ष विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष अपने विद्यालयों में अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार व संवर्धन के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष इस परीक्षा के विषय में पूरे समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक ढंग से प्रचारित करके सामान्य जनमानस को सम्मिलित कर पूर्ण कराने का संकल्प लिया गया था।

यह परीक्षा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख अविनाश श्रीवास्तव एवं गिरीश चंद्र पाण्डेय के देख रेख में संपन्न हुई।इस अवसर पर समस्त आचार्य परिवार एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।