/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *जिला जेल के निरीक्षण में अधिकारियों ने बंदियो की सुनी समस्याएं, अटल स्काउट को वितरित किए प्रमाण पत्र* Farrukhabad1
*जिला जेल के निरीक्षण में अधिकारियों ने बंदियो की सुनी समस्याएं, अटल स्काउट को वितरित किए प्रमाण पत्र*

फरूर्खाबाद । सोमवार को जिला कारागार का सयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण जिला जज विनय कुमार , जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सी जे एम घनश्याम शुक्ला एव एएसपी डा संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन रहे भोजन को चेक किया । भोजन में श्रीअन्न की रोटियां एवम आलू ब्रोकली की सब्जी देखी । भोजन और साफ सफाई की प्रशंसा की गई ।

अटल स्काउट दल की परेड देखी। स्काउट दल के बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए जिला जज द्वारा बंदियों को अपराध से दूर रहने की नसीयत दी गई तथा सदाचार का पाठ पढ़ाया। अस्पताल , बैरकों में बंदियों की परेड देखी, महिला नारी बंदी वाश में महिला बंदियों का हालचाल जाना । बुजुर्ग महिला बंदियों को नजर के चश्मे वितरित किए । महिला बंदियों के साथ रह बच्चों को टाफी के गिफ्ट पैक वितरित किए । महिला बंदियों द्वारा बनाए जा रहे कपड़े के बैग , बच्चों की ड्रेस को भी देखा । जिसकी सराहना की गई ।

जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण बहुत ही अच्छा रहा । किसी बंदी ने जेल के बाबत कोई शिकायत नहीं की गई । निरीक्षण के दौरान जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अवनीश कुमार सिंह, मुकेश गौड़, सरोज देवी , कृष्णा कुमारी , स्काउट दल के मास्टर रामकुमार, सुधीर कुशवाह , जितेंद्र सिंह राठौर, भुवनेश भदौरिया, वैभव सोमवंशी आदि उपस्थित रहे ।

युवक की हत्या कर शव को गेहूं के खेत में दबा दिया, पुलिस ने गेहूं खेत खुदवा कर शव को बाहर निकाला

फर्रुखाबाद l दो दिन से लापता युवक का शव गेहूं के खेत की मिट्टी में दबा मिला है l परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है l

2 दिन से लापता हुए युवक का शव गांव के निकट ही गेहूं के खेत की मिट्टी में दबा हुआ मिला है ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । कंपिल थाना क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी धनपाल यादव का 27 वर्षीय पुत्र हरनंदन बीती 17 दिसंबर को गांव के ही एक युवक के साथ गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा ।परिजन रिश्तेदारी में खोजबीन करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला।

सोमवार को सुबह गांव के निकट ही उसका शव गेहूं के खेत में मिट्टी में दबा हुआ मिला है।सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों द्वारा जानकारी डायल 112 पुलिस को जानकारी दी गई ।मौके पर डायल 112 सहित क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम, व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार घटनास्थल पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी फिंगरप्रिंट आदि लेने के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने गांव के ही आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामदर्ज तहरीर दी है ।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीएचसी नवाबगंज में डीएम को निरीक्षण में पूरा स्टाफ मिला अनुपस्थित, सीएमओ को दिए कार्रवाई करने के निर्देश

फर्रुखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नबावगंज में आहूत आयुष्मान मेला का जिलाधिकारी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय 18 लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण करके आवश्यक औषधियां निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नबावगंज का औचक निरीक्षण के समय विजय कुमार, एस/सी, लक्ष्मी दुबे, डब्लू/ए, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एल/ए, सर्वेश श्रीवास्तव, फार्मोसिस्ट, उमेश चन्द्रा, डब्लू/एम, वन्दना मिश्रा, वीडीएम, डा0जसवीर, एमओ, कृष्णलाल मीना, एस/एन, सुनील कुमार शुक्ला, एलटी, दीपमाला, एएफएसएच कन्सल्टेंट, प्रदीप मिश्रा, वीसीपीएम, राजेन्द्र कुमार, एनसीपी एवं आरबीएसके के डा0 श्यामकिशोर, डा0शैलेसबाला, रूबी, एएनएम, नीलम बघेल, एमओ, बीनेश शाक्य, एस/एन, रतनदेव, ओपीटीओ, प्रवेश कुमार, आईडीएसपी, मन्जू कुमारी, एनसीडी काउन्सलर, दिलीप सिंह, एसटीएस, सुशील कुमार, एएम, चन्द्रशेखर शाक्य, एमसीटू, पियूष पवन दीक्षित, वीपीएम, विभोर सिंह, बीएएम अनुपस्थित पाये गये हैं ।

मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बिना चिकित्सक परामर्श के स्टाफ नर्स नीलम के द्वारा प्रसव के लिए आयी महिला को यहां से रिफर करके गु्रप में सूचना डालने और उसका इन्द्राज केन्द्र के अभिलेखो में न करने पर इनके विरूद्ध भी कड़ी विभागीय कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।

परिचालक ने एआरएम के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

शमशाबाद /फर्रुखाबाद l रोडवेज के परिचालक ने एआरएम के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है l कौशांबी डिपो की रोडवेज बस को परिचालक अंकित व अपने ड्राइवर के साथ दिल्ली की तरफ ले जा रहा था ।

परिचालक का आरोप है कि फर्रुखाबाद के एआरएम ने कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर हजियापुर के पास बस को रोककर अपने अन्य पांच-छह लोगों के साथ मारपीट की जिसमें उन लोगों को चोटे आई हैं ।

पुलिस ने पीड़ित परिचालक की तहरीर पर एआरएम व अन्य घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

हत्या अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कम्पिल के अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र कप्तान सिंह निवासी सिवारा मुकुट थाना कम्पिल उम्र करीब 45 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र कप्तान सिंह नि० ग्राम सिवारा मुकुट थाना कम्पिल उम्र 45 वर्ष अभियुक्त से पूछताछ की तो बताया कि हेम सिंह पुत्र स्व० मुंशीलाल काफी अच्छे दोन थे। जिसकी वजह से हेम सिंह का घर भी आना जाना था।

पत्नी सुनीता के सम्पर्क में था जिसकी जानकारी जब अपनी पत्नी सुनीता तथा हेम सिंह को काफी समझाया बुझाया लेकिन हेम सिंह के व्यवहार कोई परिवर्तन नही आया और बराबर हमारी पत्नी सुनीता के सम्पर्क में बना रहा जो कि मुझे पसंद नहीं था।

इस बात की धीरे धीरे गाँव में जानकारी हो गयी थी जिससे गाँव में काफी बदनामी हो रही और शर्मिंदगी महसूस कर रहा था। जब कि हेम सिंह मानने वाला नही है तो अन्दर ही अन्दर हेम सिंह की हत्या का प्लान बना लिया था और हेम सिंह अव साथ में दारू पीते थे l

9 अक्टूबर 2023 को शाम के समय गाँव मे बाजार लगा था। हेम सिंह वहाँ ठेलिया लगाए था। बाजार के बाद वह भी हेम सिंह साथ में दारु पिये, थोडी पी और हेम सिंह को काफी पिला दिया जिससे हेम सिंह को काफी नशा हो गया था।

हेम सिंह किसी तरह लडखडाते अपने घर पहुँच गया था। और अपने घर में चारपाई पर सो गया था। पूरा प्लान बना लिया था कि हेम सिंह की हत्या करूंगा जब मौहल्ले के सभी लोग सो गये त धीरे धीरे हेम सिंह के घर की तरफ गया थोडी देर इधर उधर टहलता रहा। जब मुझे पूरा विश्वास हो गया कि हेम सिंह और उस के घर वाले व आस पड़ोस के सभी लोग सो रहे कोई भी जगा नही है। तो तमंचा से हेम सिंह के सर में गोली मारकर पीछे की तरफ से अपने घर भाग गया और अन्दर जाकर सो गया। हेम सिंह के कृत्य से एक दम से परेशान हो गया था lबदनामी हो रही थी। इसके अलावा और कोई चारा नहीं था।

रात का समय है कोई जान नही पायेगा लेकिन बात खुल गयी। गलती हो गई है। पुलिस ने अभियुक्त की निशा देही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है l गिरफ्तार करने वाली कम्पिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह उ0नि0 विमल कुमार ,का0 618 अजय लेवतिया,का0 प्रिया तोमर मौजूद रहे l

24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड के दो अरोपी गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

फर्रूखाबाद l एसओजी/सर्विलांस/कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली में नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता को महज 24 घंटे अन्दर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे।

अभियान के तहत फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरा वाली गली कोतवाली सदर प्रकाश में आयी अभियुक्ता नाहिद उर्फ नूर पुत्री मुस्ताक अली निवासी शीशमबाग कोतवाली फतेहगढ़ को महज 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरा वाली गली कोतवाली सदर नाहिद उर्फ नूर पुत्री मुस्ताक अली निवासी शीशमबाग कोतवाली फतेहगढ़ घटना का ज्योति शर्मा पत्नी स्व० दीपक शर्मा निवासी भोलेपुर ठाकुरद्वारा मन्दिर के पास कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरा वाली गली कोतवाली सदर द्वारा रात्रि करीब 01.00 बजे भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू पुत्र स्व० रामसेवक शर्मा की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गयी तथा मुझे भी चोट पहुँचाकर घायल करके भाग गया है।

सूचना पर कोतवाली फतेहगढ़ पर वैभव गुप्ता के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसके लिए एसओजी/सर्विलांस कोतवाली फतेहगढ की टीमें लगायी गयी जिनके द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए मुकदमे में वांछित वैभव गुप्ता तथा प्रकाश में आयी नाहिद उर्फ नूर को महज 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कटर ब्लेड बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि ज्योति शर्मा के घर में सोने के आभूषण व एक डेढ़ लाख रूपये रखे थे जिसकी जानकारी नाहिद को थी जिसने वैभव गुप्ता को बताया था तब योजनाबद्ध तरीके से दोनों को रात में करीब 10 बजे आकर घर में रूके थे और रात्रि 01 बजे वैभव गुप्ता ने गुटखा खरीदने के बहाने ज्योति शर्मा को बुलाया तथा कपड़े से उसका गला दबाना चाहा तो ज्योति शर्मा ने धक्का दे दिया तब वह बैभव गुप्ता ने कटर ब्लेड निकालकर उससे वार करने लगा तो ज्योति शर्मा चिल्लाते हुए बाहर निकल आयी चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू बचाने आया जिसे वैभव गुप्ता ने कटर ब्लेड से गर्दन व अन्य स्थान पर कई वार किए और भाग गए।

शरीर पर आए चोटों के कारण अजय शर्मा उर्फ पप्पू की मृत्यु हो गयी और ज्योती शर्मा घायल हो गयी डर के कारण दोनो लोग वहाँ से भाग गए l

अभियुक्त वैभव व अभियुक्ता नाहिद उर्फ नूर का आपराधिक इतिहास

हत्या में प्रयुक्त कटर ब्लेड बरामद करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम में हरि श्याम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेहगढ़ ,उप निरीक्षक मो० सरताज,उप निरीक्षक उदयभान सिंह ,का0 सोनवीर चाहर,का0 शशिकान्त पाण्डेय,म0का0 भारती,एसओजी टीम में अमित गंगवार प्रभारी एसओजी में HC गजराज सिंह, HC प्रवीण कुमार,का0 अमर नाथ शर्मा, का0 रामू यादव,का0 प्रिंस युवराज,का0 विकास चन्द्र

सर्विलांस टीम के HC करण कुमार, HC अनुराग कुमार ,HC अजय कुमार मौजूद रहे l

1971 के युद्ध में भारत को मिली ऐतिहासिक विजय की 52वीं वर्षगांठ पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

फर्रूखाबाद- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भारत-पाक 1971 के युद्ध में भारत को मिली ऐतिहासिक विजय की 52 वीं वर्षगांठ पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। भारत-पाक 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में शहीद स्मारक पर सभी नागरिक, पूर्व सैनिकों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई भूतपूर्व सैनिक मंडल सह संयोजक वीरेन्द्र सिंह राठौर कमान्डर नवीन कटियार आनरेरी कैप्टन आर.पी. अग्निहोत्री, (अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद) आ० ले० ए०के दीक्षित सूवेदार राजेन्द्र सिह (अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा संघ) एवं एन०सी०सी० के बच्चों सहित समस्त पूर्व सैनिको ने भाग लिया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रवीन्द्र सिह ने सभी आगुन्तकों को धन्यबाद करते हुए जलपान के साथ कार्यकम समापन की घोषणा की।

भारतीय पूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश ने 1971 पाक युद्ध की एतिहासीक जीत पर वीर शहीदों को देश के लिए अपनी आहुती देने से आजादी मिली। उन वीर शहीदो की कुर्बानी को याद किया गया। पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास में शहीद स्मारक पर ऋद्धांजली समारोह में 12 एन सी सी बालक कैडेट बटालियन के कर्नल विनय कटियार, कैप्टन वीरेंद्रसिंह राठौर उपस्थित रहे। डीएस अध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक संघ सहित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

शिवम दुबे रेलवे बोर्ड के सदस्य बने

फर्रूखाबाद- मंडल रेल प्रबन्धक ने शिवम दुबे को स्टेशन सलाहकार कमेटी का सदस्य नामित किया है। जिससे उसके सहयोगियों में खुशी की लहर है। मंडल रेल प्रबन्धक (वाणिज्य) इज्जतनगर नें पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि भाजपा मंडल महामंत्री शिवम दुबे को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है।

भाजपा के युवा नेता शिवम पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। शिवम के सदस्य नामित होने से उन्हें उनके साथियों नें शुभकामनाएं दी है।

शूकरूल्लापुर ओवर ब्रिज मौत को दे रहा दावत, एक माह में हो चुकीं हैं कई घटनाएं

फर्रुखाबाद- शूकरुल्लापुर में ओवर ब्रिज पर एक महीने में दो बार ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर गंभीर दुर्घटना के बाद मंझाना निवासी मुरारी श्रीवास्तव ओवर ब्रिज से बाइक से फर्रुखाबाद की तरफ जा रहे थे, बाइक जाकर डिवाइडर में टकराई और बाइक ऊपर ही रह गई रामकुमार नीचे आकर गिरने से उनकी हालत गंभीर हो गई।

ग्रामीणों ने उनको अस्पताल के लिए भेज दिया ग्रामीणों का कहना है की इस ओवर ब्रिज पर 1 महीने में दो-तीन हस्ते हो चुके हैं हाथ से ओवर ब्रिज पर ज्यादा मोड होने के कारण स्पीड मैं आते हुए सामने से अगर कोई बहन आता है तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लगती है जिससे एक महीने में दो हाथ से हो चुके हैं। सूचना के बाद घर से दो-चार लोग मौके पर ही आ गए और उन लोगों ने रामकुमार के साथ ही एंबुलेंस से लेकर अस्पताल चले गए जिस वक्त बाइक सवार व्यक्ति शक्रुल्लापुर ओबर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहा था घायल हो गया।

दुर्घटना की सूचना पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते आवाज सुनकर मौके पर तमाम लोगों को भीड़ उमड़ने लगी भीड़ में कुछ लोगों ने पहचान के बाद बाइक सवार के परिवार के लोगों को सूचना दी दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। उधर नवाबगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल भेजा।

सपा की मासिक बैठक में फ्रंटल संगठनों को दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बैठक के एजेंडे के अनुसार अब तक बनी हुई बूथ कमेटियों पर विधानसभा वार विधानसभा अध्यक्षों से समीक्षा की, साथ ही अब तक के बचे हुए यूथ के फ्रंटल संगठन को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जल्द से जल्द गठन करने पर विचार किया गया।

मतदाताओं को बढ़ाने के लिए विधानसभा वार समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव 2024 हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए हम किसी भी क्षेत्र में कोई भी कोरकसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। चाहे बूथ कमेटी हो या फ्रंटल संगठन के गठन की बात हो या फिर मतदाताओं को बढ़ाने की बात हो, हमारे सभी कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर ईमानदारी से कार्य करना चाहिए तभी हम भाजपा जैसी पार्टी से लड़ाई लड़ पाएंगे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र यादव, जहान सिंह लोधी, रमेश चंद कठेरिया, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा देवेंद्र यादव, प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा सुभाष चंद्र शाक्य, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा रोमित सक्सेना, जिला अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मुन्नालाल राठौर, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली खान, जिला अध्यक्ष महिला सभा सुलक्षणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप सिंह भोला यादव, विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज सोमेंद्र यादव, सह मीडिया प्रभारी रवी यादव सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी है l