सीएचसी नवाबगंज में डीएम को निरीक्षण में पूरा स्टाफ मिला अनुपस्थित, सीएमओ को दिए कार्रवाई करने के निर्देश
फर्रुखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नबावगंज में आहूत आयुष्मान मेला का जिलाधिकारी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय 18 लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण करके आवश्यक औषधियां निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नबावगंज का औचक निरीक्षण के समय विजय कुमार, एस/सी, लक्ष्मी दुबे, डब्लू/ए, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, एल/ए, सर्वेश श्रीवास्तव, फार्मोसिस्ट, उमेश चन्द्रा, डब्लू/एम, वन्दना मिश्रा, वीडीएम, डा0जसवीर, एमओ, कृष्णलाल मीना, एस/एन, सुनील कुमार शुक्ला, एलटी, दीपमाला, एएफएसएच कन्सल्टेंट, प्रदीप मिश्रा, वीसीपीएम, राजेन्द्र कुमार, एनसीपी एवं आरबीएसके के डा0 श्यामकिशोर, डा0शैलेसबाला, रूबी, एएनएम, नीलम बघेल, एमओ, बीनेश शाक्य, एस/एन, रतनदेव, ओपीटीओ, प्रवेश कुमार, आईडीएसपी, मन्जू कुमारी, एनसीडी काउन्सलर, दिलीप सिंह, एसटीएस, सुशील कुमार, एएम, चन्द्रशेखर शाक्य, एमसीटू, पियूष पवन दीक्षित, वीपीएम, विभोर सिंह, बीएएम अनुपस्थित पाये गये हैं ।
मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बिना चिकित्सक परामर्श के स्टाफ नर्स नीलम के द्वारा प्रसव के लिए आयी महिला को यहां से रिफर करके गु्रप में सूचना डालने और उसका इन्द्राज केन्द्र के अभिलेखो में न करने पर इनके विरूद्ध भी कड़ी विभागीय कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।
Dec 18 2023, 18:40