24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड के दो अरोपी गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रूखाबाद l एसओजी/सर्विलांस/कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली में नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता को महज 24 घंटे अन्दर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे।
अभियान के तहत फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरा वाली गली कोतवाली सदर प्रकाश में आयी अभियुक्ता नाहिद उर्फ नूर पुत्री मुस्ताक अली निवासी शीशमबाग कोतवाली फतेहगढ़ को महज 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरा वाली गली कोतवाली सदर नाहिद उर्फ नूर पुत्री मुस्ताक अली निवासी शीशमबाग कोतवाली फतेहगढ़ घटना का ज्योति शर्मा पत्नी स्व० दीपक शर्मा निवासी भोलेपुर ठाकुरद्वारा मन्दिर के पास कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि वैभव गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता निवासी बूरा वाली गली कोतवाली सदर द्वारा रात्रि करीब 01.00 बजे भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू पुत्र स्व० रामसेवक शर्मा की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गयी तथा मुझे भी चोट पहुँचाकर घायल करके भाग गया है।
सूचना पर कोतवाली फतेहगढ़ पर वैभव गुप्ता के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसके लिए एसओजी/सर्विलांस कोतवाली फतेहगढ की टीमें लगायी गयी जिनके द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए मुकदमे में वांछित वैभव गुप्ता तथा प्रकाश में आयी नाहिद उर्फ नूर को महज 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कटर ब्लेड बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि ज्योति शर्मा के घर में सोने के आभूषण व एक डेढ़ लाख रूपये रखे थे जिसकी जानकारी नाहिद को थी जिसने वैभव गुप्ता को बताया था तब योजनाबद्ध तरीके से दोनों को रात में करीब 10 बजे आकर घर में रूके थे और रात्रि 01 बजे वैभव गुप्ता ने गुटखा खरीदने के बहाने ज्योति शर्मा को बुलाया तथा कपड़े से उसका गला दबाना चाहा तो ज्योति शर्मा ने धक्का दे दिया तब वह बैभव गुप्ता ने कटर ब्लेड निकालकर उससे वार करने लगा तो ज्योति शर्मा चिल्लाते हुए बाहर निकल आयी चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई अजय शर्मा उर्फ पप्पू बचाने आया जिसे वैभव गुप्ता ने कटर ब्लेड से गर्दन व अन्य स्थान पर कई वार किए और भाग गए।
शरीर पर आए चोटों के कारण अजय शर्मा उर्फ पप्पू की मृत्यु हो गयी और ज्योती शर्मा घायल हो गयी डर के कारण दोनो लोग वहाँ से भाग गए l
अभियुक्त वैभव व अभियुक्ता नाहिद उर्फ नूर का आपराधिक इतिहास
हत्या में प्रयुक्त कटर ब्लेड बरामद करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम में हरि श्याम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेहगढ़ ,उप निरीक्षक मो० सरताज,उप निरीक्षक उदयभान सिंह ,का0 सोनवीर चाहर,का0 शशिकान्त पाण्डेय,म0का0 भारती,एसओजी टीम में अमित गंगवार प्रभारी एसओजी में HC गजराज सिंह, HC प्रवीण कुमार,का0 अमर नाथ शर्मा, का0 रामू यादव,का0 प्रिंस युवराज,का0 विकास चन्द्र
सर्विलांस टीम के HC करण कुमार, HC अनुराग कुमार ,HC अजय कुमार मौजूद रहे l
Dec 17 2023, 18:11