/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शूकरूल्लापुर ओवर ब्रिज मौत को दे रहा दावत, एक माह में हो चुकीं हैं कई घटनाएं Farrukhabad1
शूकरूल्लापुर ओवर ब्रिज मौत को दे रहा दावत, एक माह में हो चुकीं हैं कई घटनाएं

फर्रुखाबाद- शूकरुल्लापुर में ओवर ब्रिज पर एक महीने में दो बार ओवर ब्रिज से नीचे गिरकर गंभीर दुर्घटना के बाद मंझाना निवासी मुरारी श्रीवास्तव ओवर ब्रिज से बाइक से फर्रुखाबाद की तरफ जा रहे थे, बाइक जाकर डिवाइडर में टकराई और बाइक ऊपर ही रह गई रामकुमार नीचे आकर गिरने से उनकी हालत गंभीर हो गई।

ग्रामीणों ने उनको अस्पताल के लिए भेज दिया ग्रामीणों का कहना है की इस ओवर ब्रिज पर 1 महीने में दो-तीन हस्ते हो चुके हैं हाथ से ओवर ब्रिज पर ज्यादा मोड होने के कारण स्पीड मैं आते हुए सामने से अगर कोई बहन आता है तो बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लगती है जिससे एक महीने में दो हाथ से हो चुके हैं। सूचना के बाद घर से दो-चार लोग मौके पर ही आ गए और उन लोगों ने रामकुमार के साथ ही एंबुलेंस से लेकर अस्पताल चले गए जिस वक्त बाइक सवार व्यक्ति शक्रुल्लापुर ओबर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहा था घायल हो गया।

दुर्घटना की सूचना पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते आवाज सुनकर मौके पर तमाम लोगों को भीड़ उमड़ने लगी भीड़ में कुछ लोगों ने पहचान के बाद बाइक सवार के परिवार के लोगों को सूचना दी दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। उधर नवाबगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल भेजा।

सपा की मासिक बैठक में फ्रंटल संगठनों को दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बैठक के एजेंडे के अनुसार अब तक बनी हुई बूथ कमेटियों पर विधानसभा वार विधानसभा अध्यक्षों से समीक्षा की, साथ ही अब तक के बचे हुए यूथ के फ्रंटल संगठन को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जल्द से जल्द गठन करने पर विचार किया गया।

मतदाताओं को बढ़ाने के लिए विधानसभा वार समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव 2024 हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए हम किसी भी क्षेत्र में कोई भी कोरकसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। चाहे बूथ कमेटी हो या फ्रंटल संगठन के गठन की बात हो या फिर मतदाताओं को बढ़ाने की बात हो, हमारे सभी कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर ईमानदारी से कार्य करना चाहिए तभी हम भाजपा जैसी पार्टी से लड़ाई लड़ पाएंगे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र यादव, जहान सिंह लोधी, रमेश चंद कठेरिया, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा देवेंद्र यादव, प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा सुभाष चंद्र शाक्य, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा रोमित सक्सेना, जिला अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मुन्नालाल राठौर, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली खान, जिला अध्यक्ष महिला सभा सुलक्षणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप सिंह भोला यादव, विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज सोमेंद्र यादव, सह मीडिया प्रभारी रवी यादव सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी है l

*बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान,15 बकाएदारो के कनेक्शन काटे गए, हजारों रुपया कराया जमा*

फर्रुखाबाद - बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ विद्युत अधिकारियों की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान 15 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के अवर अभियंता एसडीओ, विजिलेंस टीम के साथ दो दरोगा चार सिपाही बकाएदार उपभोक्ताओं के घरों पर चेतावनी दे रहे हैं।बकाया बिल जमा करने के निर्देश भी दिए हैं।

अवर अभियंता ने बकाएदारो से कहां कि एक मुस्त समाधान योजना योजना का लाभ उठाकर अपने बिलों को नियमित कराए। उन्होंने कहा कि शनिवार को विजिलेंस टीम के साथ 50 हजार रुपए के बिजली के बकाएदारो के यहां चेकिंग की गई। इस दौरान 15 बकाएदारो के कनेक्शन काटे गए, उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा उपभोक्ता अपने बिलों का कार्यालय से संशोधन कराकर तत्काल जमा करें।

मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य शिविर कार्यशाला का हुआ आयोजन

फर्रूखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व्दारा गठित टीम के माध्यम से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं की कार्यशाला का आयोजन लिया गया।

मनोविज्ञान सामाजिक कार्यकर्ता त डॉ० दीप्ति यादव के एवं अखिलेश कुमार मनोविज्ञान व्दारा छात्रओं की मानसिक रोग के लक्षण एवं उनसे बचने के उपाय विस्तृत की "जानकारी दी गई। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने छात्रओं को सम्बोधित करते हुए कहा छात्रओं की तनाव न लेकर स्वस्थ मन से अध्ययन करना चाहिए ।

कार्यकम में सहविज्ञान शिक्षिकाएं दीप्ति सिंह व नीलमा कश्यप ने पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें चयनित 9 से 12 तक बीस छात्रओं को मनपरी को उपाधि दी गई। छात्राओं को बैटन एवं प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षिकाएं सर्वेश शाक्य, निर्मला सिंह, गुप्ता, निम छात्राओं में श्यामा कश्यप, सरिता त्रिवेदी, अर्चना मोनी चौहान, आदि उपस्थित रहीं । कोमल वर्मा गरिमा, रिया, हिमांशी, सोना आदि, उपस्थित रहीं ।

प्रवक्ता तऋचा तिवारी ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया गया l

निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की हुई मौत, नर्सिंग होम सीज

फर्रूखाबाद l स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आम जनमानस की जान से खिलवाड़ हो रहा है l प्रेम नगर की रहने वाली रीना पत्नी विवेक 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे आशा रवीना के साथ उपचार के लिए ले गए l आशा रवीना ने प्रसूता रीना को मंजुला नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया l

जहां प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया, प्रसव होने के बाद रीना की हालत बिगड़ गई l नर्सिंग होम संचालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेज दिया है जहा डॉक्टर अमरेश ने प्रसूता रीना देवी को मृत घोषित कर दिया l

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती रोड पर स्थित मंजुला नर्सिंग होम स्टाफ नर्स मंजुला का बताया जा रहा है l स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से अमानक नर्सिंग होम चल रहे हैं lबिना डॉक्टर के नर्सिंग होम जान ले रहे हैं l

स्वास्थ्य विभाग में तैनात नर्स मंजुला अपने घर पर ही नर्सिंग होम चला रही है l स्टाफ नर्स वर्तमान समय में ब्लॉक राजेपुर में तैनात है l सरकार के लाख प्रयास के बाद भी प्रसूताओं की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है l आशा बहुओं को इसी लिए तैनात किया गया कि सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं का प्रसव सुरक्षित हो सके l

कमीशन के लालच में आशा मरीजों को निजी नर्सिंग होमों में भर्ती कराती है l कमीशन के लालच में प्रसूता रीना पत्नी विवेक की मौत हुई है l

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया, लोगों को किया जागरूक,सड़क दुर्घटना में आई है कमी

फर्रूखाबाद l द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जनपद में वर्ष 2023 में 343 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 170 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 234 घायल हुए हैं वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में एक जनवरी से 30 अक्टूबर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 2.00 प्रतिशत की कमी हुई है।

मृतकों की संख्या में 9.00 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा घायलों की संख्या में 1.00 प्रतिशत की कमी हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी आई है l मुख्य सचिव 15 से 31 दिसंबर 2023 तक "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" मनाया जा रहा है।

जिसका उ‌द्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है। परिवहन विभाग ,पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (एन०एच०ए०आई० सहित) के समन्वय से मनाया जाए।पखवाड़े के प्रत्येक दिवस में समस्त विभागों के कार्यालय परिसर में बिना हेल्मेट / सीटबेल्ट लगाये आने वाले कार्मिकों को सार्वजनिक रूप से सचेत किया जाए कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचक बोर्ड लगाया जाए, पुनरावृत्ति की स्थिति में हेल्मेट / सीटबेल्ट लगाये कार्मिकों का कार्यालय में प्रवेश निषिद्ध करते हुये उन्हे अनुपस्थित माना जाये।

समस्त सरकारी / अनुबन्धित /प्राइवेट वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से लगे हों। परिवहन विभाग द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग व ड्रंकन ड्राइविंग के विरूद्ध जागरूकता व चेकिंग, बसों, ऑटो, टैम्पों, टैक्सी चालकों का प्रशिक्षण व जागरूक किया जाना। स्कूली वाहनों के फिटनेस की जाँच।

हेलमेट, सीटबेल्ट व ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध चेकिंग अभियान व जागरूक किया जाए बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र के चलने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए l

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा l 108 एम्बुलेन्स के चालकों एवं ईएमटी की क्रियाशीलता का मूल्यांकन किया जाए सरकारी एम्बुलेन्स की फिटनेस की जाँच करायी जायेगी, आईण्रेड एप का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शिक्षा विभाग के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के द्वारा पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता तथा निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा से सम्बन्धित जानकारी दी जाए। महाविद्यालय स्तर पर रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों एवं अन्य छात्रों के द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, ड्रंकन ड्राइविंग व रांग साइड ड्राइविंग के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जायेगा।

माध्यमिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत स्कूली छात्रों की सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित निबन्ध प्रतियोगिता, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। एन०सी०सी०/एनएसएस / स्काउट गाइड के सहयोग से प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करायी जायेगी।

लोक निर्माण विभाग, समस्त निर्माण एजेन्सियों के द्वारा चिन्हित अवशेष ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण कर कार्यवाही, पुल-पुलिया एवं अवैध कट का स्थलीय निरीक्षण द्वारा चिन्हांकन एवं चिन्हित कमियों के निराकरण की कार्यवाही की जाए l

एन०आई०सी० के रोल आउट मैनेजर के सहयोग से अभियन्ताओं को आई रैड एप का प्रशिक्षण दिलाया जाए। रोड साइनेज का आवश्यकतानुसार रिपेयर, रिप्लेसमेण्ट/रिलोकेट किया जाए जिससे उनकी स्पष्ट दृश्यता के लिए साफ-सफाई व आस-पास उगी झाड़ियों की साफ-सफाई करायी जाए। समस्त सड़क निर्माण विभाग/एन०एच०ए०आई०अन्य निर्माण एजेन्सी तीन दिनों में स्पीड ब्रेकर का निरीक्षण करते हुये कमर तोडू स्पीड ब्रेकर की पहचान करें l

उन्होंने कहा कि अवशेष अवधि में उनके स्थान पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराकर सभी टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर पर अनिवार्य रूप से थमोप्लास्टिक पेन्ट कराया जाना सुनिश्चित करें।

मेरा रामनगरिया में सफाई बिजली फोटोग्राफी के टेंडर स्वीकृत पांच निरस्त

फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार में फोटोग्राफी सफाई और विद्युत के टेंडर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र और जल निगम अधिकारी के समझ खोले गए उसके बाद स्वीकृत किए गए l इस दौरान पांच पांच टेंडर को निरस्त किया गया है l

40 धार्मिक स्थलों को दिए गए नोटिस,उतारे गये लाउडस्पीकर

फर्रुखाबाद l शासन के आदेश पर पुलिस ने 40 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरो को हटाने का नोटिस दिए गए हैं l उन्होंने बताया कि 25 मस्जिद मस्जिद और 15 मंदिर के पुजारी को नोटिस जारी किए गए हैं l कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार लिए हैं | साथ ही पुन: लगानें पर कार्यवाही की चेतावनी दी|

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर छिड़े घमासान के बीच जिले में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू हो गया है। पुलिस नें गुरुवार को कई स्थानों पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया गया। थाना कादरी गेट पुलिस ने लाल दरवाजा व अमेठी मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगे होनें की सूचना पर पंहुची| 

जिसके बाद पुलिस नें लाउडस्पीकर को उतरवा दिया| थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगानें के आदेश नही हैं| लिहाजा यदि कोई भी लगाता है तो कार्यवाही की जायेगी|

*रेन बसेरों में तहसील प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l सर्दी से राहत देने के लिए रैन बसेरा और आलाव की व्यवस्था की गई है lशीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा राजेपुर राठौरी के पंचायत घर को रैन बसेरा बनाया गया है। जिसमे सर्दी से बचाव के लिए गरीब असहाय लोग शरण लेकर अपना गुजारा कर सकते हैं।

रैन बसेरा मे ठहरने वाले लोगों को गद्दा, कम्बल, पेयजल, शौचालय, व प्रकाश की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। तहसील प्रशासन द्वारा राहगीरों को सर्दी से राहत देने के लिए तहसील क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले 10 स्थानों हुसैनपुर राजपुर मंदिर के पास, गूजरपुर पमारान मे पुराना नखासा, अमृतपुर मे बांसी अड्डा, बस स्टॉप, तथा तहसील परिसर, राजेपुर राठौरी मे पंचायत घर तथा राजेपुर तिराहा, जमापुर तिराहा, सलेमपुर मे प्राथमिक विद्यालय के पास, चाचूपुर जटपुरा मे तिराहे के पास अलाव जलाने के लिए स्थानों का चयन किया गया है।

एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कमजोर वर्ग के लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए रैन बसेरा व अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। अलाव जलवाने के लिए संबंधित लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोहरे से निपटने के लिए ‘आल वेदर लाइट’ से लैस हो रहीं रोडवेज बसें

फर्रुखाबाद l कोहरे में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए रोडवेज प्रशासन के निर्देश पर सभी बसों को ऑल वेदर लाइट से लैस कर रहा है। जिले की रोडवेज बसों में इस को लगाया जा रहा है।

इस लाइट की मदद से घने कोहरे में चालक बसों को आसानी से चला सकेंगे। इससे कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगेगी। कोहरे के मौसम मेें यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए रोडवेज ने अपनी बसों में ऑल वेदर लाइट लगवाना शुरू कर दिया है।

इसकी मदद से घने कोहरे में भी ड्राइवर बसों को आसानी से चला सकेंगे। इससे दुर्घटना होने की संभावना भी कम होगी। दरअसल शासन ने रोडबेज यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतत्व तक पंहुचानें के लिए कमर कसी है| जिसके चलते जिले में भी जिन बसों में आल बेदर लाइट नही लगी थी उनमे भी लाइटें लगानें का कार्य वर्कशॉप फतेहगढ़ में चल रहा है|

फर्रुखाबाद डिपों में कुल 90 रोडबेज बसें विभाग की हैं, जबकि 29 बसें अनुबंधित हैं| दरअसल सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही संभावित कोहरे से निपटने के लिए रोडवेज पूरी तैयारी कर रही हैं।

क्या है आल वेदर लाइट

ऑल वेदर लाइट में बसों में एक खास तरह का बल्ब लगाया गया है। यह बल्ब कोहरे के हिसाब से खुद को एडजस्ट करता है। जितना घना कोहरा होगा बल्ब से उतनी ही तेज पीली रोशनी निकलेगी। इससे कोहरे का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाता है। इससे चालक को बाहर स्पष्ट दिखाई देता है।

एआरएम आरसी यादव ने बताया कि फर्रुखाबाद डिपो की रोड़बेज की लगभग सभी बसों में अधिकतर बसों में पूर्व से ही आल वेदर लाइट लगीं है| जिन में नही लगी है उनमे लाइटे लगानें का कार्य किया जा रहा है| बसों के शीशे पूर्व से ही दुरस्त हैं|