सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया, लोगों को किया जागरूक,सड़क दुर्घटना में आई है कमी
फर्रूखाबाद l द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जनपद में वर्ष 2023 में 343 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 170 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 234 घायल हुए हैं वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में एक जनवरी से 30 अक्टूबर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 2.00 प्रतिशत की कमी हुई है।
मृतकों की संख्या में 9.00 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा घायलों की संख्या में 1.00 प्रतिशत की कमी हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी आई है l मुख्य सचिव 15 से 31 दिसंबर 2023 तक "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" मनाया जा रहा है।
जिसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है। परिवहन विभाग ,पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (एन०एच०ए०आई० सहित) के समन्वय से मनाया जाए।पखवाड़े के प्रत्येक दिवस में समस्त विभागों के कार्यालय परिसर में बिना हेल्मेट / सीटबेल्ट लगाये आने वाले कार्मिकों को सार्वजनिक रूप से सचेत किया जाए कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचक बोर्ड लगाया जाए, पुनरावृत्ति की स्थिति में हेल्मेट / सीटबेल्ट लगाये कार्मिकों का कार्यालय में प्रवेश निषिद्ध करते हुये उन्हे अनुपस्थित माना जाये।
समस्त सरकारी / अनुबन्धित /प्राइवेट वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से लगे हों। परिवहन विभाग द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग व ड्रंकन ड्राइविंग के विरूद्ध जागरूकता व चेकिंग, बसों, ऑटो, टैम्पों, टैक्सी चालकों का प्रशिक्षण व जागरूक किया जाना। स्कूली वाहनों के फिटनेस की जाँच।
हेलमेट, सीटबेल्ट व ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध चेकिंग अभियान व जागरूक किया जाए बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र के चलने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए l
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा l 108 एम्बुलेन्स के चालकों एवं ईएमटी की क्रियाशीलता का मूल्यांकन किया जाए सरकारी एम्बुलेन्स की फिटनेस की जाँच करायी जायेगी, आईण्रेड एप का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिक्षा विभाग के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के द्वारा पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता तथा निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा से सम्बन्धित जानकारी दी जाए। महाविद्यालय स्तर पर रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों एवं अन्य छात्रों के द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, ड्रंकन ड्राइविंग व रांग साइड ड्राइविंग के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
माध्यमिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत स्कूली छात्रों की सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित निबन्ध प्रतियोगिता, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। एन०सी०सी०/एनएसएस / स्काउट गाइड के सहयोग से प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करायी जायेगी।
लोक निर्माण विभाग, समस्त निर्माण एजेन्सियों के द्वारा चिन्हित अवशेष ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण कर कार्यवाही, पुल-पुलिया एवं अवैध कट का स्थलीय निरीक्षण द्वारा चिन्हांकन एवं चिन्हित कमियों के निराकरण की कार्यवाही की जाए l
एन०आई०सी० के रोल आउट मैनेजर के सहयोग से अभियन्ताओं को आई रैड एप का प्रशिक्षण दिलाया जाए। रोड साइनेज का आवश्यकतानुसार रिपेयर, रिप्लेसमेण्ट/रिलोकेट किया जाए जिससे उनकी स्पष्ट दृश्यता के लिए साफ-सफाई व आस-पास उगी झाड़ियों की साफ-सफाई करायी जाए। समस्त सड़क निर्माण विभाग/एन०एच०ए०आई०अन्य निर्माण एजेन्सी तीन दिनों में स्पीड ब्रेकर का निरीक्षण करते हुये कमर तोडू स्पीड ब्रेकर की पहचान करें l
उन्होंने कहा कि अवशेष अवधि में उनके स्थान पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराकर सभी टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर पर अनिवार्य रूप से थमोप्लास्टिक पेन्ट कराया जाना सुनिश्चित करें।
Dec 16 2023, 17:57