आर्मी स्कूल के वार्षिकोत्सव पर हुए रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न
फर्रूखाबाद l आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में विश्व बन्धुत्व की भावना से ओत-प्रोत विश्व सांस्कृतिक सम्मेलन की पृष्ठभूमि पर आधारित वार्षिकोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय का यह सत्तरहवां वार्षिकोत्सव विश्व के विभिन्न देश जापान, रूस ,कोरिया, चीन, इंडोनेशिया, इटली, स्पेन, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका और भारत की संस्कृति, लोक नृत्य, तथा लोकगीत को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन सिखलाई रेजीमेण्ट सेण्टर के ब्रिगेडियर चंद्रशेखर अग्रवाल और आवा प्रेसीडेंट उषा अग्रवाल ने विद्यालय की वरिष्ठतम शिक्षक श्रीमती रंजू चतुर्वेदी, अर्चना सेंगर और जितेंद्र कुमार मिश्र के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
दीप प्रज्वलन के समय विद्यालय के छात्र देवांश पाण्डेय और देवांश मिश्रा ने मन्त्रोच्चारण किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने जापानी शैली में नृत्य करके सभी आगन्तुक अतिथि जनों का स्वागत किया। इनके नृत्य को देखकर अतिथियों की तालियों से संपूर्ण पाण्डाल गूंज उठा।
विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अवकाश प्राप्त मेजर नीताशा हेब्बर ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चर्चों के देश रूस की संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र- मुग्ध कर दिया। इसके बाद कोरियाई मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया। चीन के लोक नृत्य का कुशलता पूर्वक प्रदर्शन लोगों के द्वारा सराहा गया।
इण्डोनेशिया की संस्कृति को दर्शाता रामायण की रावण के द्वारा सीता का हरण और जटायु -मर्दन की लीला का प्रदर्शन नृत्य नाट्य शैली के माध्यम से किया गया। अंग्रेजी गीत 'वी आर द वर्ल्ड' गाकर छात्र-छात्राओं ने खूब तालियां बटोरीं। इटली का सांस्कृतिक नृत्य, ब्राजील का लोक नृत्य तथा दक्षिण अफ्रीकी लोक नृत्य अत्यन्त सराहनीय रहा ।
मर्चेंट ऑफ वेनिस पर आधारित नाटक में दया के महत्त्व को दर्शाया गया। भारतीय शास्त्रीय और महान् भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य के माध्यम से छात्र - छात्राओं ने विविधता में एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर चंद्रशेखर अग्रवाल और उषा अग्रवाल ने शैक्षिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले और शत- प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा जे ई ई मेन्स में चयनित होने वाले जय कार्तिक और पियूष दुबे को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
बैभव सिंह, गौरव कुमार तथा पृथ्वी राज को उनकी महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्र सुभ्रत चतुर्वेदी को एन आई टी पटना में ब्रांच टापर आफ अण्डर ग्रेजुएट प्रोग्राम के उपलक्ष्य में मिले स्वर्ण पदक के लिए सम्मानित किया गया।90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले कक्षा 10 के 24 तथा कक्षा 12 के 17 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कक्षा एक से लेकर 11 तक के शत प्रतिशत उपस्थिति 42 छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में वर्ष भर संचालित सदनश: प्रतियोगिताओं के आधार पर रामानुजन सदन को विजेता और अशोक सदन को उपविजेता ट्रॉफी से नवाजा गया। विद्यालय के अपने पूरे कार्यकाल में अपनी पूरी कर्मठता के साथ सेवायें देने के लिए रंजू चतुर्वेदी, जितेन्द्र कुमार मिश्र, अर्चना सेंगर और मोहम्मद जाकिर को भी मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ने सभी शिक्षकों तथा छात्रों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार के निरन्तर प्रयास से विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। विद्यालय एक साधना स्थल है और सभी शिक्षक और विद्यार्थी साधक हैं। जब सभी साधक अपनी-अपनी साधना पूरी तन्मयता और सच्चाई से करने में तत्पर होंगे तो लक्ष्य को सिद्ध करने में सफलता अवश्य मिलेगी।
ब्रिगेडियर अग्रवाल ने आगंतुक अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारित करने तथा उनके शैक्षिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आप सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। यदि आप सब विद्यालय के शिक्षकों का सकारात्मक सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आपके बच्चों की प्रगति होगी।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अग्रवाल ने सफलतापूर्ण वार्षिकोत्सव के लिए सभी शिक्षकों की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने सभी आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यांश, तन्वी, सिमरन, अक्षिता, अमन, आराध्या तिवारी, रौनक, कृश पाण्डेय,दिया दुबे आदि ने किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर राजपूत रेजीमेंट सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल रोहित पन्त ,सिखलाई रेजीमेंट सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल पुष्पेंद्र झिंकवान, रुचि झिंकवान, 114 प्रादेशिक सेना (जाट) के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल मुकुन्द गुरुराज, सैनिक अस्पताल के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल ऋषि कान्ता,12 यू०पी० एन.सी.सी. बटालियन के कर्नल रोमिल शर्मा, 4 यू.पी. गर्ल्स एन सी सी बटालियन के कर्नल सतेन्द्र दहिया, और एस ओ सिखलाई मेजर यावेज़ एम सहित कई व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित रहे।
Dec 14 2023, 19:56