/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz पीआरबी ने घायल बच्चे को सीएचसी में कराया भर्ती Farrukhabad1
पीआरबी ने घायल बच्चे को सीएचसी में कराया भर्ती

फर्रूखाबाद l थाना कमालगंज क्षेत्र के उबरीखेड़ा के पास सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को पीआरवी द्वारा मात्र 06 मिनट में घटनास्थल पर पहुँचकर घायल बच्चे को पीआरवी द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया l कॉलर सचिन निवासी उबरीखेड़ा थाना कमालगंज ने डायल-112 पर सूचना दी कि "अज्ञात मोटर साइकिल ने एक बच्चे को टक्कर मारकर कमालगंज की तरफ भाग गया है l

एम्बुलेंस की सहायता चाहिए की सूचना पर पीआरवी द्वारा मात्र 06 मिनट में घटनास्थल पर पहुँचकर घायल बच्चे साहिल पुत्र दयाराम नि० उबरीखेड़ा उम्र-14 वर्ष को पीआरवी द्वारा सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया, जिसकी सूचना फोन स परिवारजनों को दी गयी।

पीआरवी कर्मियों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया जिसकी आम जन मानस व उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई l पीआरवी की थाना क्षेत्र कमालगंज के कर्मियों मे मु०आ0चा0 वीर सिंह, मु0आ0 अशोक कुमार, आ0 विनोद कुमार मौजूद रहे l

जिला बदर युवक को पुलिस ने तमंचा सहित किया गिरफ्तार

अमृतपुर फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। बृहस्पतिवार को अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जिला बदर युवक धर्मेंद्र पुत्र विशुन दयाल निवासी रतनपुर पमारान को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया की मुझे जिला मजिस्ट्रेट ने दो माह के लिए जिला बदर किया था l 4 दिसंबर 2023 को पुलिस ने जनपद की सीमा के बाहर जरियन से शाहजहांपुर की ओर छोड़ा था, गलती से घर आ गया lअपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखता हूं पुलिस ने तमंचे कारतूस के साथ मुझे पकड़ लिया।

थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि जिला बदर युवक के पास से तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया।

विद्युत लाइन कटने से ग्रामीण परेशान

अमृतसर फर्रुखाबाद l राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जोगराजपुर पूर्णतः बाढ़ प्रभावित होने से गंगा नदी मे बाढ़ शुरू होते ही गांव मे पानी भर जाता है। आस पास के गांवों की अपेक्षा सबसे बाद तक गांव मे पानी भरा रहता है।

इस बार गंगा नदी मे आई भीषण बाढ़ का गांव मे पानी भर जाने से कोई बड़ा हादसा न हो एतिहात के तौर पर बिजली विभाग द्वारा गांव की लाइन काट दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार लगभग तीन माह तक पूरी तरह गांव की विद्युत आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा ठप कर दी गई थी।

बाढ़ घटने के बाद लोगों को घरों मे रोशनी होने की उम्मीद जागी और विभाग द्वारा लाइन जोड़ दी गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। परंतु कनेक्शन धारकों द्वारा बिजली बिल जमा न करने से विभाग द्वारा जोगराजपूर की लाइन काट कर विद्युत आपूर्ति पुनः ठप कर दी जिससे ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं।

ग्रामीण मोहन सिंह, श्यामवीर सिंह, राकेश सिंह, गोविंद सिंह, अशोक सिंह, राजवीर सिंह का कहना है। बाढ़ के समय तीन माह तक पूरी तरह आपूर्ति ठप होने के बाद भी बिल बिल मे छूट नहीं दी गई जिससे हम लोगों ने बिल जमा नहीं कियाबिल सुधार कर भेजे जाने पर हम लोग बिल जमा करने के लिए तैयार हैं।

विभाग द्वारा जबरदस्ती वसूली का दबाव बनाने के लिए गांव की बिजली काट दी गई है जिससे गांव के लोग अंधेरे मे जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बाढ़ के समय की छूट देकर बिल भेजने की मांग की है। जिससे बाढ़ मे बड़ा आर्थिक नुकसान उठा चुके ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।

ग्रामीणों ने तब तक के लिए अधिकारियों से गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से पुनः बहाल करवाने की मांग की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है। बड़ी बकायेदारी पर ही आपूर्ति ठप की जाती है। इस समय सरकार द्वारा बिल जमा करने के लिए कनेक्शन धारकों की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बकायेदारों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

पात्र लाभार्थियों के आवेदन भरवाए जाएं, डीएम ने संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l भारत विकसित संकल्प यात्रा का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत पतुजा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी।

 एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की डॉक्युमेन्ट्री एवं कृषि कार्य में प्रयोग के लिए ड्रॉन प्रदर्शन का ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया।

 जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

 जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र लाभार्थी जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे।

*27 को 690 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अटूट बंधन में बंधेंगे*

फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम 27 दिसंबर 2023 को क्रिश्चियन इण्टर कालेज मैदान फर्रुखाबाद का स्थान निर्धारित किया गया है l

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 351.90 लाख का धन आवंटन प्राप्त हुआ है। जिससे 690 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाना है।

प्रमुख, सचिव समाज कल्याण द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का जनपद स्तर पर वृहद आयोजन कराये जाने के लिए 27 दिसंबर 2023 की तिथि एवं स्थान क्रिश्चियन इण्टर कालेज, मैदान फर्रुखाबाद, को निर्धारित किया गया है।

समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि योजनान्तर्गत आनलाईन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच खण्ड विकास अधिकारी / अधिशाषी अधिकारी अपने स्तर से नियुक्त जांच अधिकारी से स्थलीय सत्यापन कराते हुये सत्यापन में पात्र पाये गये आवेदन पत्रों को डिजिस्टल सिग्नेचर से आनलाईन अग्रसारित करते हुये हार्डकापी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 22 दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को देखते हुए कार्य को समयवद्ध तरीके से कराया जाना है।

इस कार्य में किसी प्रकार की स्थिलता न वरती जाये। जिससे पात्र लाभार्थियों को अवगत करा दे l 27 दिसंबर 2023 को क्रिश्चियन इण्टर कालेज, मैदान फर्रुखाबाद में वृहद आयोजन कराया जाएगा।

फतेहगढ़ से भोलेपुर क्रॉसिंग तक जल्द चलेगा अतिक्रमण अभियान, नगर मजिस्ट्रेट ने दिए ईओ को निर्देश

फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ कोतवाली से लेकर भोलेपुर क्रासिंग तक रविवार को नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा l नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने नगर पालिका फर्रुखाबाद के अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार को निर्देश दिए हैं कि फतेहगढ़ कोतवाली से लेकर भोलेपुर क्रासिंग तक वाहनों का जाम लग जाता है।

जाम को रोकने और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने बालों के खिलाफ अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए हैं जिससे फुटपाथ खाली होने पर वाहनों के निकलने से जाम से निजात मिल सकेगी l

एफएसडीए टीम ने 2 पनीर व 5 दूध के नमूने लिए, हलाल उत्पादों को लेकर की छापामारी

फर्रुखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष कर पनीर की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व मिलावटी की रोकथाम करने के उद्देश्य से बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

मदारबाड़ी पर स्थित विकास यादव पुत्र सुनील कुमार यादव के पनीर निर्माण खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना लिया गया।

मिशन हास्पिटल के सामने, बढ़पुर पर स्थित गुरूगन पुत्र कामन तेवर के खाद्य प्रतिष्ठान साउथ इंडियन डोसा से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना लिया गया।

चाचुपुर जटपुरा पर स्थित रामकुमार पुत्र राजकिशोर के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया। चाचुपुर जटपुरा पर स्थित विद्याराम पुत्र पुत्तुलाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया।

आवास विकास पर दूध फेरी विक्रेता अतुल कुमार पुत्र रजनीश कुमार से खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का 01 नमूना लिया गया। पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता पवन पुत्र राजबहादुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया।

एन.ए.के.पी. डिग्री काॅलेज के पास, साहबगंज पर दूध फेरी विक्रेता विनोद कुमार पुत्र रवि प्रकाश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए लिया गया। उ0प्र0 राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने के सम्बन्ध में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कार्यवाही की है l

सालिगराम शाक्य पुत्र रामेश्वर दयाल के बाईपास रोड, जसमई चैराहा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

अनिल कुमार पुत्र झब्बूलाल के जसमई रोड, महुआ देवी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।कुंवर पाल पुत्र पंचमलाल के गढ़ी अशरफ अली स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

रक्षपाल पुत्र पंचमलाल के गढ़ी अशरफ अली स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। नीजर कृपलानी पुत्र ताराचन्द्र के निकट रेलवे क्रासिंग, जसमई रोड, गढ़ी अशरफ अली स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स गुरू कृपा प्रोविजन स्टोर की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

पीएम सैचुरेशन का डीएम ने लिया जायजा

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम बुढ़ानामऊ पहुंचकर जनपद में पायलट मोड पर चल रहे पी0एम0 सैचुरेशन ड्राइव का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सैचुरेशन ड्राइव सॉफ्टवेयर में आ रही समस्याओं को लिखित में शासन को भेजकर निस्तारण कराया जाए।

सीडीओ को पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण,मिली अव्यवस्था ,कुक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए

फर्रूखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिक्षक(पुरूष), जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ0 विवेक सक्सेना उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय एनआरसी पर 07 बच्चे एडमिट पाये गये।

उनमें से एक बच्चे की गोमती पत्नी दिनेश भोजन करती पायी गयीं, भोजन में उन्हें दाल, रोटी व सब्जी देना पाया गया। उनसे भोजन की गुणवत्ता पूँछने पर उनके द्वारा बताया गया कि दाल में नमक की मात्रा कम है l दाल की गुणवत्ता ठीक नहीं है।

एनआरसी पर अन्य बच्चे की मा श्रीमती धनदेवी से भोजन के सम्बन्ध में पूँछने पर उनके द्वारा बताया गया कि सुबह का भोजन दोपहर 01ः00 बजे तथा रात्रि का भोजन सायं 05ः00 बजे दिया जाता है। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि भोजन निर्धारित समय पर दिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए की भोजन की गुणवत्ता ठीक रहे।बच्चों की माता जी से बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों को खिचड़ी, दलिया, खीर व दूध दिया जाता है तथा बच्चों को तीन समय भोजन दिया जाता है।

जबकि डाइट रजिस्टर का अवलोकन करने पर भोजन प्रातः 08ः00 बजे, प्रातः 11ः00 बजे, दोपहर 02ः00 बजे, सायं 05ः00 बजे, रात्रि 08ः00 बजे, रात्रि 11ः00 बजे, प्रातः 02ः00 बजे एवं प्रातः 05ः00 बजे भोजन दिया जाना अंकित पाया गया।

उपस्थित मुख्य चिकित्साधिक्षक, लोहिया अस्पताल को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर बच्चों को निर्धारित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जाए।निरीक्षण के समय एनआरसी की कुक दिव्या सक्सेना अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कुक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें।

एनआरसी में एडमिट बच्चों के अभिभावकों को प्रत्येक दिवस 50 रुपए डीवीटी के माध्यम से दिये जाते हैं l मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लें कि अभी तक एनआरसी में एडमिट समस्त बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुँच गयी है।

*स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,दो सगे भाई-बहन सहित आधा दर्जन बच्चे घायल,चालक पुलिस हिरासत में*

फर्रुखाबाद l सुबह हल्के कोहरे के चलते ओवरटेक करने में स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से दो सगे भाई बहन समेत आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं l बस में 37 बच्चे बैठे हुए थे l बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l एक बड़ा हादसा होने से बच गया है l

थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा के करीब पेट्रोल पंप के पास रोजी पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से दो सगे भाई बहन समेंत करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं l घायल भाई बहन को इलाज के लिए सीएचसी राजेपुर भेजा गया है l रोजी पब्लिक स्कूल की बस में करीब 37 बच्चे सवार थे l

स्कूल बस के खाई में पलटने से बच्चों में चीख पुकार मच गया l घायल बच्चों में ग्राम ढाई निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य राजपूत व उसकी बहन सहित आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए l जनपद शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद स्थित रोजी पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर बस जा रही थी lबस पलटते ही स्थानी लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई l

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह , एस डी एम अमृतपुर रविंद्र सिंह पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंचे गए l स्कूली बस को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम थरिया निवासी चालक सुनील पुत्र रामपाल चला रहा था l

बच्चों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार में बस को चल रहा था ,जिसकी शिकायत कई बार स्कूल में की गई लेकिन उनकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया l पुलिस ने स्कूली बस चालक को हिरासत में ले लिया है