एफएसडीए टीम ने 2 पनीर व 5 दूध के नमूने लिए, हलाल उत्पादों को लेकर की छापामारी
फर्रुखाबाद l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष कर पनीर की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व मिलावटी की रोकथाम करने के उद्देश्य से बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार, अरूण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।
मदारबाड़ी पर स्थित विकास यादव पुत्र सुनील कुमार यादव के पनीर निर्माण खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना लिया गया।
मिशन हास्पिटल के सामने, बढ़पुर पर स्थित गुरूगन पुत्र कामन तेवर के खाद्य प्रतिष्ठान साउथ इंडियन डोसा से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना लिया गया।
चाचुपुर जटपुरा पर स्थित रामकुमार पुत्र राजकिशोर के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया। चाचुपुर जटपुरा पर स्थित विद्याराम पुत्र पुत्तुलाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया।
आवास विकास पर दूध फेरी विक्रेता अतुल कुमार पुत्र रजनीश कुमार से खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का 01 नमूना लिया गया। पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता पवन पुत्र राजबहादुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया।
एन.ए.के.पी. डिग्री काॅलेज के पास, साहबगंज पर दूध फेरी विक्रेता विनोद कुमार पुत्र रवि प्रकाश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए लिया गया। उ0प्र0 राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने के सम्बन्ध में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कार्यवाही की है l
सालिगराम शाक्य पुत्र रामेश्वर दयाल के बाईपास रोड, जसमई चैराहा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
अनिल कुमार पुत्र झब्बूलाल के जसमई रोड, महुआ देवी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।कुंवर पाल पुत्र पंचमलाल के गढ़ी अशरफ अली स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
रक्षपाल पुत्र पंचमलाल के गढ़ी अशरफ अली स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। नीजर कृपलानी पुत्र ताराचन्द्र के निकट रेलवे क्रासिंग, जसमई रोड, गढ़ी अशरफ अली स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स गुरू कृपा प्रोविजन स्टोर की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
Dec 14 2023, 18:32