विद्युत लाइन कटने से ग्रामीण परेशान
अमृतसर फर्रुखाबाद l राजेपुर क्षेत्र के ग्राम जोगराजपुर पूर्णतः बाढ़ प्रभावित होने से गंगा नदी मे बाढ़ शुरू होते ही गांव मे पानी भर जाता है। आस पास के गांवों की अपेक्षा सबसे बाद तक गांव मे पानी भरा रहता है।
इस बार गंगा नदी मे आई भीषण बाढ़ का गांव मे पानी भर जाने से कोई बड़ा हादसा न हो एतिहात के तौर पर बिजली विभाग द्वारा गांव की लाइन काट दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार लगभग तीन माह तक पूरी तरह गांव की विद्युत आपूर्ति बिजली विभाग द्वारा ठप कर दी गई थी।
बाढ़ घटने के बाद लोगों को घरों मे रोशनी होने की उम्मीद जागी और विभाग द्वारा लाइन जोड़ दी गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। परंतु कनेक्शन धारकों द्वारा बिजली बिल जमा न करने से विभाग द्वारा जोगराजपूर की लाइन काट कर विद्युत आपूर्ति पुनः ठप कर दी जिससे ग्रामीण परेशान नजर आ रहे हैं।
ग्रामीण मोहन सिंह, श्यामवीर सिंह, राकेश सिंह, गोविंद सिंह, अशोक सिंह, राजवीर सिंह का कहना है। बाढ़ के समय तीन माह तक पूरी तरह आपूर्ति ठप होने के बाद भी बिल बिल मे छूट नहीं दी गई जिससे हम लोगों ने बिल जमा नहीं कियाबिल सुधार कर भेजे जाने पर हम लोग बिल जमा करने के लिए तैयार हैं।
विभाग द्वारा जबरदस्ती वसूली का दबाव बनाने के लिए गांव की बिजली काट दी गई है जिससे गांव के लोग अंधेरे मे जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बाढ़ के समय की छूट देकर बिल भेजने की मांग की है। जिससे बाढ़ मे बड़ा आर्थिक नुकसान उठा चुके ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।
ग्रामीणों ने तब तक के लिए अधिकारियों से गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से पुनः बहाल करवाने की मांग की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है। बड़ी बकायेदारी पर ही आपूर्ति ठप की जाती है। इस समय सरकार द्वारा बिल जमा करने के लिए कनेक्शन धारकों की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बकायेदारों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
Dec 14 2023, 18:31