*27 को 690 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अटूट बंधन में बंधेंगे*
फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम 27 दिसंबर 2023 को क्रिश्चियन इण्टर कालेज मैदान फर्रुखाबाद का स्थान निर्धारित किया गया है l
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 351.90 लाख का धन आवंटन प्राप्त हुआ है। जिससे 690 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाना है।
प्रमुख, सचिव समाज कल्याण द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का जनपद स्तर पर वृहद आयोजन कराये जाने के लिए 27 दिसंबर 2023 की तिथि एवं स्थान क्रिश्चियन इण्टर कालेज, मैदान फर्रुखाबाद, को निर्धारित किया गया है।
समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि योजनान्तर्गत आनलाईन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच खण्ड विकास अधिकारी / अधिशाषी अधिकारी अपने स्तर से नियुक्त जांच अधिकारी से स्थलीय सत्यापन कराते हुये सत्यापन में पात्र पाये गये आवेदन पत्रों को डिजिस्टल सिग्नेचर से आनलाईन अग्रसारित करते हुये हार्डकापी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 22 दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को देखते हुए कार्य को समयवद्ध तरीके से कराया जाना है।
इस कार्य में किसी प्रकार की स्थिलता न वरती जाये। जिससे पात्र लाभार्थियों को अवगत करा दे l 27 दिसंबर 2023 को क्रिश्चियन इण्टर कालेज, मैदान फर्रुखाबाद में वृहद आयोजन कराया जाएगा।
Dec 14 2023, 18:28