सीडीओ को पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण,मिली अव्यवस्था ,कुक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए
फर्रूखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिक्षक(पुरूष), जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ0 विवेक सक्सेना उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय एनआरसी पर 07 बच्चे एडमिट पाये गये।
उनमें से एक बच्चे की गोमती पत्नी दिनेश भोजन करती पायी गयीं, भोजन में उन्हें दाल, रोटी व सब्जी देना पाया गया। उनसे भोजन की गुणवत्ता पूँछने पर उनके द्वारा बताया गया कि दाल में नमक की मात्रा कम है l दाल की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
एनआरसी पर अन्य बच्चे की मा श्रीमती धनदेवी से भोजन के सम्बन्ध में पूँछने पर उनके द्वारा बताया गया कि सुबह का भोजन दोपहर 01ः00 बजे तथा रात्रि का भोजन सायं 05ः00 बजे दिया जाता है। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि भोजन निर्धारित समय पर दिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए की भोजन की गुणवत्ता ठीक रहे।बच्चों की माता जी से बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों को खिचड़ी, दलिया, खीर व दूध दिया जाता है तथा बच्चों को तीन समय भोजन दिया जाता है।
जबकि डाइट रजिस्टर का अवलोकन करने पर भोजन प्रातः 08ः00 बजे, प्रातः 11ः00 बजे, दोपहर 02ः00 बजे, सायं 05ः00 बजे, रात्रि 08ः00 बजे, रात्रि 11ः00 बजे, प्रातः 02ः00 बजे एवं प्रातः 05ः00 बजे भोजन दिया जाना अंकित पाया गया।
उपस्थित मुख्य चिकित्साधिक्षक, लोहिया अस्पताल को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर बच्चों को निर्धारित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जाए।निरीक्षण के समय एनआरसी की कुक दिव्या सक्सेना अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कुक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें।
एनआरसी में एडमिट बच्चों के अभिभावकों को प्रत्येक दिवस 50 रुपए डीवीटी के माध्यम से दिये जाते हैं l मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लें कि अभी तक एनआरसी में एडमिट समस्त बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुँच गयी है।
Dec 13 2023, 18:13