/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz पीएम सैचुरेशन का डीएम ने लिया जायजा Farrukhabad1
पीएम सैचुरेशन का डीएम ने लिया जायजा

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम बुढ़ानामऊ पहुंचकर जनपद में पायलट मोड पर चल रहे पी0एम0 सैचुरेशन ड्राइव का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि सैचुरेशन ड्राइव सॉफ्टवेयर में आ रही समस्याओं को लिखित में शासन को भेजकर निस्तारण कराया जाए।

सीडीओ को पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण,मिली अव्यवस्था ,कुक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए

फर्रूखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिक्षक(पुरूष), जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ0 विवेक सक्सेना उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय एनआरसी पर 07 बच्चे एडमिट पाये गये।

उनमें से एक बच्चे की गोमती पत्नी दिनेश भोजन करती पायी गयीं, भोजन में उन्हें दाल, रोटी व सब्जी देना पाया गया। उनसे भोजन की गुणवत्ता पूँछने पर उनके द्वारा बताया गया कि दाल में नमक की मात्रा कम है l दाल की गुणवत्ता ठीक नहीं है।

एनआरसी पर अन्य बच्चे की मा श्रीमती धनदेवी से भोजन के सम्बन्ध में पूँछने पर उनके द्वारा बताया गया कि सुबह का भोजन दोपहर 01ः00 बजे तथा रात्रि का भोजन सायं 05ः00 बजे दिया जाता है। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि भोजन निर्धारित समय पर दिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए की भोजन की गुणवत्ता ठीक रहे।बच्चों की माता जी से बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों को खिचड़ी, दलिया, खीर व दूध दिया जाता है तथा बच्चों को तीन समय भोजन दिया जाता है।

जबकि डाइट रजिस्टर का अवलोकन करने पर भोजन प्रातः 08ः00 बजे, प्रातः 11ः00 बजे, दोपहर 02ः00 बजे, सायं 05ः00 बजे, रात्रि 08ः00 बजे, रात्रि 11ः00 बजे, प्रातः 02ः00 बजे एवं प्रातः 05ः00 बजे भोजन दिया जाना अंकित पाया गया।

उपस्थित मुख्य चिकित्साधिक्षक, लोहिया अस्पताल को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर बच्चों को निर्धारित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जाए।निरीक्षण के समय एनआरसी की कुक दिव्या सक्सेना अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कुक का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें।

एनआरसी में एडमिट बच्चों के अभिभावकों को प्रत्येक दिवस 50 रुपए डीवीटी के माध्यम से दिये जाते हैं l मुख्य चिकित्साधिक्षक को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लें कि अभी तक एनआरसी में एडमिट समस्त बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुँच गयी है।

*स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,दो सगे भाई-बहन सहित आधा दर्जन बच्चे घायल,चालक पुलिस हिरासत में*

फर्रुखाबाद l सुबह हल्के कोहरे के चलते ओवरटेक करने में स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से दो सगे भाई बहन समेत आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं l बस में 37 बच्चे बैठे हुए थे l बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l एक बड़ा हादसा होने से बच गया है l

थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा के करीब पेट्रोल पंप के पास रोजी पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से दो सगे भाई बहन समेंत करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं l घायल भाई बहन को इलाज के लिए सीएचसी राजेपुर भेजा गया है l रोजी पब्लिक स्कूल की बस में करीब 37 बच्चे सवार थे l

स्कूल बस के खाई में पलटने से बच्चों में चीख पुकार मच गया l घायल बच्चों में ग्राम ढाई निवासी कक्षा 10 का छात्र आदित्य राजपूत व उसकी बहन सहित आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए l जनपद शाहजहांपुर के कस्बा जलालाबाद स्थित रोजी पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर बस जा रही थी lबस पलटते ही स्थानी लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई l

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह , एस डी एम अमृतपुर रविंद्र सिंह पुलिस बल से साथ मौके पर पहुंचे गए l स्कूली बस को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम थरिया निवासी चालक सुनील पुत्र रामपाल चला रहा था l

बच्चों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार में बस को चल रहा था ,जिसकी शिकायत कई बार स्कूल में की गई लेकिन उनकी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया l पुलिस ने स्कूली बस चालक को हिरासत में ले लिया है

संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री ने वंचितो के लिए आवेदन

फर्रूखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सितवनपुर पिथु विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, खण्ड विकास अधिकारी एवम् अन्य विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे, उपस्थित अधिकारियो द्वारा आपने विभाग से संबंधित योजनाओं को बताया गया l साथ ही योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों के आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उदबोधन को ग्रामवासियों द्वारा सुना गया तथा उपस्थित सभी लोगों ने भारत को विकसित बनाने के लिए मिलकर संकल्प लिया गया तथा सभी को शपथ दिलाई गई।

संकल्प यात्रा का गांव कुंडरी सारंगपुर में हुआ स्वागत

फर्रूखाबाद l विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत कुडरी सारंगपुर विकास खण्ड राजेपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी अमृतपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी एवम् अन्य विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे, उपस्थित अधिकारियो द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को बताया गया तथा योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों के आवेदन प्राप्त किए गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उदबोधन को ग्रामवासियों द्वारा सुना गया और उपस्थित सभी लोगों ने भारत को विकसित बनाने के लिए मिलकर संकल्प लिया गया और सभी को शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला की गोद भराई की एवं नवजात शिशु को खीर खिलाकर अन्न प्रशासन कराया । लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

डीएम ने खनन अधिकारी को भट्ट मालिकों से वसूली करने के दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l कर करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। वाणिज्य कर, विद्युत विभाग, स्टाम्प विभाग में राजस्व वसूली की प्रगति में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में सुधार न हुआ तो शासन को लिखित रूप से अवगत कराया जाएगा।

परिवहन विभाग वसूली में मंडल में प्रथम स्थान पर। सभी उप जिलाधिकारी विद्युत विभाग की नाकाबिल आर सी यों अलग कर विभाग को वापस करने के निर्देश दिए। मंडी सचिवों को करवंचन की प्रभावी कार्यवाही कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।

मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करे समस्त ई0 ओ0। खनन विभाग को भट्टा मालिकों से वसूली करने के निर्देश दिए। मुख्य देय को जमा कराने के निर्देश दिए। सभी संबंधित को बैकलॉग समाप्त कर लक्ष्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मण्डी/ नगर निकाय भी वसूली में सुधार करे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

वांछित चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने पकड़ा

फरूर्खाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजेपुर पुलिस द्वारा वारण्टी से पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पहले मुकदमें लिख गये थे हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालते है ह्ण गिरफ्तार अभियुक्त के नाम और पता अमरेश पुत्र राजकुमार निवासी डबरी थाना राजेपुर,नन्हे उर्फ राजकुमार पुत्र लल्ला सिंह निवासी डबरी थाना राजेपुर।विजेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी डबरी थाना राजेपुर।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पहले हम लोगों पर मुकदमें लिख गये थे हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पेट पालते है जिस कारण मुकदमें की तारीख पर नहीं जा पाये थे। गिरफ्तार करने वाली थाना राजेपुर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज ,30नि0 राजीव कुमार, कां) अंकित कुमार, हे0का0 उपदेश कुमार मौजूद रहे ।

17 को पेंशनरों की समस्याओं को देखकर होगी बैठक

फर्रूखाबाद l वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण के लिए प्रति वर्ष 17 दिसम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रति वर्ष की भांति पेंशनर दिवस पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित किये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।

17 दिसम्बर 2023 (रविवार) को कलेक्ट्रेट सभागार में समय अपरान्ह 12:00 बजे एक सभा (पेंशनर दिवस) का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार के पेंशनरों के जनपद स्तर के सभी संगठनों और कार्यालयाध्यक्षों से अनुरोध है, कि निर्धारित समय स्थान पर उपस्थित होकर पेंशनर्स दिवस मे प्रतिभाग करें।

साइबर बुलिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा

फर्रूखाबाद l पुलिस द्वारा साईबर बुलिंग करने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मऊदरवाजा आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त आमिर हुसैन पुत्र इकबाल उर्फ दिलशाद निवासी मोहल्ला बाग रुस्तम कोतवाली सदर समीर पुत्र सदीर निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा मंगलवार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना मऊदरवाजा पर महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन नम्बर 1090 से शिकायत प्राप्त हुयी, जिसमें र्अंकित किया गया है कि कुछ व्यक्ति उसकी फोटो पर गन्दे गन्दे कमेंट करके वायरल कर रहे हैं जिससे उसके वैवाहिक जीवन मे कलेश पैदा कर उसके व उसके परिवार की छवि समाज में धूमिल कर रहे हैं।

हेल्पलाइन नम्बर 1090 की शिकायत का संज्ञान लेकर शिकायतकर्ता से घटना की जानकारी ली गईl बाद में

पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त की तलाश कर की गयी। अभियुक्त आमिर हुसैन पुत्र इकबाल उर्फ दिलशाद निवासी मोहल्ला बाग रुस्तम थाना कोतवाली सदर,समीर पुत्र सदीर निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा को घटना में प्रयोग किये जा रहे मोबाइल रेड-मी कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया है l

पूछताछ के बाद अभियुक्त आमिर हुसैन ने बताया कि इन्टाग्राम चलाता हूँ और लड़कियों की स्टाकिंग कर उनको मैसेज करता था। अपराधी अमीर,अपराधी अभियुक्त समीर कोगिरफ्तार करने वाली थाना मऊदरवाजा पुलिस मे प्र0नि0 आमोद कुमार सिंह ,पंकज, का0 आशू ,आ0 विपुल वशिष्ठ।

कुदरत का करिश्मा: शिव मंदिर में भक्त हुए आश्चर्यचकित, पांच पत्तों का बेलपत्र देख

फर्रुखाबाद । भोलेपुर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला । शिव मंदिर में एक भक्त पांच पत्तों का बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पण कर रहा था जिसे देख मौजूद भक्त लोग कुदरत का करिश्मा कहकर आश्चर्यचकित रह गए ।

ठाकुरद्वारा मंदिर में मौजूद भक्तों का कहना था कि कलयुग में इस तरह के करिश्मा भगवान की लीला ही कहा जाता है इसे नकारा भी नहीं जा सकता क्योंकि बेलपत्र हो या अन्य पेड़ हो एक पत्ता होता है या फिर तीन लेकिन मंगलवार को पांच पत्तों का बेलपत्र देखकर आश्चर्यचकित हो गए । ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी प्रभु नंदन मिश्रा का कहना था कि इसे भगवान का स्वरूप मानते हैं श्रद्धा भाव भक्तों में उमड़ रहा है उसी प्रकार से पेड़ पौधे भी करिश्मा उजागर कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ने से और उसको प्रसाद के रूप में खाने से शरीर के अंदर के जखम खत्म हो जाते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसका सेवन करना चाहिए । इससे वायु विकार जैसी बीमारियां पास नहीं आती है ।