/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz स्वास्थ्य और पोषण समेत ग्यारह मुद्दों पर जागरूक किए जाएंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी Gorakhpur
स्वास्थ्य और पोषण समेत ग्यारह मुद्दों पर जागरूक किए जाएंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी

गोरखपुर, आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और पोषण समेत ग्यारह मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाएगा । इस कार्य में उनके मददगार बनेंगे स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत जो कि उनके ही स्कूल के शिक्षक होंगे ।

ऐसे आरोग्य दूतों को प्रशिक्षित करने की तैयारी तेज हो गयी है। इसकी कड़ी में जिला स्तरीय 60 प्रशिक्षकों को दक्ष बनाया गया है जो इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूतों तक पहुंचाएंगे।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों और शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है ।

इस कार्यक्रम के तहत जुड़ने जा रहे जिले के 3053 पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों तक संदेश पहुंचाने के लिए प्रत्येक स्कूल से शिक्षक को स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा ।

स्वास्थ्य विभाग से जिला स्तर से इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला समन्वयक डॉ अर्चना कुमारी देख रही हैं ।

डॉ चौधरी ने बताया कि पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को स्वस्थ बढ़ने, भावनात्मक खुशहाली एवं मानसिक स्वास्थ्य, अंतरव्यैक्तिक संबंध, मूल्य और नागरिकता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, हिंसा और आघातों के प्रति संरक्षा और सुरक्षा जैसे विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा ।

कार्यक्रम के तहत सिर्फ उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, मादक पदार्थों के दुरूपयोग की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली का प्रसार और लैंगिक समानता जैसे विषयों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ।

विभिन्न टूल्स का होगा इस्तेमाल

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए केस स्टडीज, परिचर्चा, ग्रीनबुक, वाद विवाद, विभिन्न दिवसों के आयोजन, दृश्य श्रव्य माध्यमों, पोस्टर, भूमिका निर्वाह, परिवार व समुदाय के साथ सहभागी शारीरिक गतिविधियां, खेलकूद, शारीरिक शिक्षा, चित्र पुस्तक, तुकबंदियां व गीत, बाल संसद, केंद्रों के दौरे, समूह गतिविधियों और कठपुतली के खेल जैसे साधनों का इस्तेमाल किया जाएगा ।

इनके जरिये बच्चों, किशोर और किशोरियों तक सही जानकारी पहुंचा कर उनके मन बैठी मिथक और भ्रांतियों को भी दूर किया जाना है ।

स्वास्थ्य और पोषण के दिशा में उपयोगी

जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके चरगांवा ब्लॉक के आरबीएसके चिकित्सक डॉ मनोज मिश्रा और डॉ पवन कुमार ने बताया कि सामाजिक बदलाव में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इसके तहत स्वस्थ आदतों के विकास, किशोर किशोरियों को शारीरिक परिवर्तन और वर्जनाओं के बारे में जागरूक करने, स्वच्छ, स्वस्थ व सुपोषित रहने के तरीके, नशावृत्ति से दूर रहने, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम संबंधी प्रयास प्रमुख तौर पर शामिल हैं।

युवती ने सामूहिक बलात्कार का लगाया आरोप

सहजनवां,गोरखपुर। थाना क्षेत्र के बड़गों गांव निवासिनी आसमीन पुत्री जुमराती ने गांव के ही निवासी युवकों पर दिन में ही सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार असमीन ने अपने ही गांव के निवासी युवक विकास गुप्ता पुत्र रमेश,आकाश गुप्ता ,अनूप गुप्ता, आलोक गुप्ता पुत्रगण अशोक गुप्ता, अशोक , रमेश, पुत्रगण कैलाश, निवासी ग्राम बड़गों योगेश पुत्र भुल्लर निवासी ग्राम भिटहा पर सुबह दिन में 8:00 बजे घर में घुसकर कट्टे के बल पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

उसने बताया कि माता-पिता के घर से बाहर होने कारण अकेला पाकर यह लोग मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किए तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किसी को ना बताने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आसमीन ने पुलिस को बताया कि 112 नंबर पुलिस तथा महिला हेल्पलाइन पुलिस को सूचना दी गई परंतु पुलिस द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पुनः दिन में उपरोक्त लोग तथा तीन अज्ञात लोग माता-पिता तथा मेरे भाई तथा मुझे लाठी और डंडे से मार कर घायल कर दिए तथा धमकी देते हुए चले गए।

युवती ने थाने पर तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त नामजद लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 376- D, 323, 504, 506, 452 में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

संबंध में थाना अध्यक्ष सहजनवां इत्यानंद पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि आरोपीयो पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के भखरा गांव के निवासी 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार भखरा गांव के निवासी नित्यानंद दुबे के पुत्र अमित दुबे 24 वर्ष ने घर के भीतर छत के कुंडे से दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

डेढ़ वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था और पत्नी छठ पूजा के लिए मायके गई थी। मृतक का एक छोटा दूध मुंहां बच्चा भी है। बीती रात उसने खाना नहीं खाया था और परिवारजनों को कोई जानकारी भी नहीं दी थी, और अपने कमरे में सोने चला गया था।

सबेरे देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों को संदेह हुआ। कमरे के भीतर उसका लटकता शव देखकर परिवारजनों के होश उड़ गए घर में रोनापिटना मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

परिजनों के अनुसार मृतक ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर में टीवीएस बाइक एजेंसी में कार्यरत था। उसे किसी भी प्रकार का व्यसन भी नहीं था, तथा पूरी तरह स्वस्थ था।

थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की लग रही है जांच की जा रही है।

गाजे बाजे व घोड़े के साथ निकला श्रीराम कथा का भव्य कलश यात्रा

घघसरा-गोरखपुर। पाली क्षेत्र नगर पंचायत घघसरा के ग्राम अलगटपुर में स्थित शिव मंदिर से मंगलवार को गाजे बाजे व घोड़े के साथ नौ दिवसीय श्रीराम ‌ज्ञान कथा का भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, नौ जवान सहित कन्याएं शामिल रहीं।

यह कलश यात्रा अलगटपुर गांव में स्थित शिव मंदिर से निकालकर बिसरी,हड़ही, नगर पंचायत घघसरा कार्यालय पर पहुंचने पर जहां चेयरमैन प्रभाकर दुबे द्वारा कलश यात्रियों के लिए जलपान व्यवस्था कराया गया था। नगर पंचायत कार्यालय पर कलश यात्रियों को पहुंचने पर प्रभाकर दुबे ने सभी कलश यात्रियों को अपने हाथों से गुड़ और जल पिलाया।

जलपान ग्रहण कर पुनः कलश यात्री घघसरा गांव थरुआपार चौराहा दरूआ गांव होकर अलगटपुर गांव शिव मंदिर पर पहुंचकर समाप्त किया। इस कलश यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रान्त लोगों के अतिरिक्त भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

*नि:शुल्क कैंसर शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गगहा, जिला गोरखपुर के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 144 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बेझिझक अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर अपने शक को दूरकर इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया।

पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट आदि में परेशानी वाले लोग आए जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय आदि की समस्या वाले लोग आए।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई कि इन शिविरों के मुख्य उद्देश्य भारत में सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा स्तन कैंसर आदि के बारे में जागरूकता में सुधार करना है।

कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान न करने और बीवी और बच्चो के सामने तो धूम्रपान एकदम न करने की सलाह दिया गया क्योंकि यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा।

माता-पिता को संतुलित आहार लेने, जंक फूड आदि न करने के बाद एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सलाह दें। हरी पत्तेदार सब्जियां खाने को बताए। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार बरनवाल, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सोनी पासवान, नारद, संजय, भोलू, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत सराहनीय रहा।

*खजनी में 19 संविदा रोडवेज बस चालकों की खुली भर्ती हुई*

खजनी गोरखपुर।उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम रोडवेज के द्वारा संविदा बस चालकों की खुली भर्ती खजनी कस्बे में बांसगांव मार्ग पर हुई। बस चालक के पद पर भर्ती होने वाले सभी अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच के बाद सरकारी रोडवेज बस चला कर उनकी टेस्ट ड्राइविंग भी कराई गई।

कस्बे में स्थित बांसगांव मार्ग पर मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चली बस चालकों की भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) में बस चलाने के इच्छुक चालकों की खुली भर्ती में संविदा चालक चयन की परीक्षा के लिए कुल 19 अभ्यर्थी पहुंचे जिनके प्रपत्रों की जांच के साथ ही बस चलाने के उनके अनुभव की जांच के लिए रोडवेज की बस चलवा कर परीक्षा ली गई।

गोरखपुर राप्ती नगर बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में कुल 19 चालकों के चयन की जानकारी दी गई। भर्ती के कार्यक्रम सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राप्ती नगर डीपो अशोक कुमार सिंह,वरिष्ठ बुकिंग लिपीक रमेश सिंह वरिष्ठ कार्यालय सहायक विरेन्द्र विक्रम सिंह परिेचालक सुरेंद्र कुमार मौर्या ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान संविदा रोडवेज बस चालक भर्ती कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बेरोजगा युवाओं को स्वरोजगार और नौकरी दे रही है। देश प्रदेश में कोई भी प्रशिक्षित युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।

*भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा ग्राम रघुनाथपुर,गुपचुप तरीके से की गई सोशल ऑडिट*

सहजनवां, गोरखपुर। जिम्मेदारों की लापरवाही से सोशल ऑडिट मखौल बनकर रह गया है। सहजनवां ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में 12 दिसंबर दिन बुधवार को हुई सोशल आडिट के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। सोशल आडिट के दौरान ग्राम पंचायत की खुली बैठक की मुनादी न होने से ग्रामीणों को मनरेगा योजना सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी नहीं हो सकी। और बैठक में ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव,ब्लाक आडिटर सहित सभी जिम्मेदार नदारद रहे।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य और पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट कराई जाती है। ताकि जनसामान्य में जागरूकता आ सके। परंतु सहजनवां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने मे कारगर सिद्ध नहीं हो पा रही है।

ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट के लिए टीम को तीन दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत के अभिलेख ब्लाक मुख्यालय से मिल जाते हैं।

इन अभिलेखों का मिलान खुली बैठक की तिथि से दो दिन पूर्व गांव आकर टीम को करना होता है साथ ही इसकी मुनादी भी कराई जाती है।

निर्धारित तिथि पर सोशल आडिट के दौरान गांव में खुली बैठक बुलाकर मनरेगा कार्यों व आवासों का सत्यापन किया जाता है। परंतु रघुनाथपुर गांव में सोशल आडिट के लिए मुनादी नहीं कराई गई। इससे ग्रामीणों को खुली बैठक की जानकारी ही नहीं हो सकी। ग्राम प्रधान ने गांव में हुए विकास कार्यों की पोल खुलने के डर से ऑडिट टीम के साथ सांठगांठ कर 12दिसम्बर दिन बुधवार को पंचायत भवन में अपने चहेते कुछ लोगों को बुलाकर गुपचुप तरीके से सोशल ऑडिट की औपचारिकता पूरी कर ली।

वहीं बातचीत में ग्रामीणो ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में काफी भ्रष्टाचार हुआ है जिस के डर से प्रधान किसी को बैठक आदि के बारे में जानकारी नहीं देना चाहती।अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में जांच की जाए तो बहुत भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा।

इस संदर्भ में जब डीडीओ राजमणि वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने कहा उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*मानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्र*

गोरखपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा बशारतपुर में मानवाधिकार जन जागरूकता पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस के 76 वर्षों के उपरांत समूचे विश्व में मानवाधिकार उपेक्षा का शिकार बना हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप स्वतंत्रता, न्याय और शांति का घोर अभाव है।

उक्त के क्रम में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मानवाधिकारों की जन जागरूकता और संरक्षण की दिशा में सरकारों की कथनी करनी में काफी विभेद है। जिसके परिणाम स्वरूप आज भी मानवाधिकार शिशु काल की दौड़ से गुजर रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित कुशीनगर जिला अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि मानव अधिकारों की अंतरराष्ट्रीय वचनबद्धता के क्रम में सरकारों ने छद्दम उद्देश्य से मानवाधिकारों के संरक्षण संवर्धन की वचनबद्धता व्यक्त की थी जिसकी पुष्टि आमजन में मानवाधिकारों की जागरूकता की अनिभिज्ञता के व्यावहारिक अवलोकन से किया जा सकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष साहेब राम साहनी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिन लोगों के कंधे पर मानवाधिकारों के संरक्षण संवर्धन का दायित्व है वही मानवाधिकारों को अपने कोपभाजन का शिकार बनाने में मशगूल हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश मणि ने कहा कि मूलत: मानवाधिकारों की जन जागरूकता व संरक्षण की दिशा में सरकारों की सत्य निष्ठा संदिग्ध है क्योंकि सरकारों के नजर में मानवाधिकार आयोग की सिफारिशें अवचित्तहीन हैं

जिसकी पुष्टि दाण्डिक प्राविधान विहीन मानवाधिकार न्यायालयों के गठन से किया जा सकता है। उपरोक्त के क्रम में गोरखपुर जिले के मंत्री रामचंद्र दुबे ने कहा कि सरकार ने षड्यंत्र पूर्ण तरीके से मानवाधिकार आयोगों व न्यायालयों को अब तक शक्ति साधनहीन बना रखा है ताकि सरकारों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों को नजरअंदाज किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकतार्ओं ने विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।

विचार गोष्ठी में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तबस्सुम ,प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पांडे "राजू", प्रदेश संयोजक ध्रुव नारायण सिंह, इंजीनियर आर.के श्रीवास्तव, महराजगंज जिला अध्यक्ष जाकिर अली,सतीश कुशवाहा, गिरजा शंकर चौधरी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

*पल्स पोलियो अभियान की तरह घर घर जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, खोजेंगे कुष्ठ रोगी*

गोरखपुर। वर्ष 2030 तक जनपद को कुष्ठ से मुक्त करने के लिए प्रयासों की कड़ी में 21 दिसम्बर से चार जनवरी तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा । इस बार का अभियान पल्स पोलियो की तरह चलेगा, जिसमें घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम नये कुष्ठ रोगियों को खोजेगी । इस संबंध में सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में सोमवार को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने की ।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने कहा कि नये रोगी खोजने के साथ साथ समाज में यह संदेश प्रसारित करना होगा कि कुष्ठ रोग न तो अनुवांशिक है और न ही यह पूर्व जन्म के कर्म का फल है । यह एक बीमारी है, जो बेक्टेरिया से होती है। अगर कुष्ठ की समय से पहचान हो जाए तो यह छह माह से एक वर्ष के भीतर इलाज से ठीक हो जाता है। इलाज की सुविधा ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में उपलब्ध है । कुष्ठ की पहचान कर शीघ्र इलाज कर देने से मरीज दिव्यांगता और विकृति के खतरे से बच जाता है । अगर शरीर के किसी अंग में कोई सुन्न दाग या धब्बा है जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का है तो यह कुष्ठ भी हो सकता है । ऐसा लक्षण दिखने पर अभियान के दौरान घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी लोग जानकारी दें। ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी और कुष्ठ मिलने पर सम्पूर्ण इलाज किया जाएगा ।

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ में सुन्न दाग धब्बों की संख्या जब पांच या पांच से कम होती है और कोई नस प्रभावित नहीं होती या केवल एक नस प्रभावित होती है तो मरीज को पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं जो छह माह के इलाज में ठीक हो जाता है । अगर सुन्न दाग धब्बों की संख्या छह या छह से अधिक हो और दो या दो से अधिक नसें प्रभावित हों तो ऐसे रोगी को मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं और इनका इलाज होने पर साल भर का समय लगता है । कुष्ठ रोगी को छूने और हाथ मिलाने से इस रोग का प्रसार नहीं होता। रोगी से अधिक समय तक अति निकट संपर्क में रहने पर उसके ड्रॉपलेट्स के जरिये ही बीमारी का संक्रमण हो सकता है । इस मौके पर कुष्ठ रोग विभाग से डॉ भोला गुप्ता, डॉ आरिफ, महेंद्र चौधरी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि अभियान के लिए जिले में 5232 टीम बनाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में एक पुरूष और एक आशा कार्यकर्ता होंगी । एक टीम एक दिन में 30 से 35 घरों में जाकर स्क्रीनिंग करेगी । जिले की 53.28 लाख आबादी के बीच नये कुष्ठ होगी खोजे जाएंगे। जिले में इस समय सक्रिय कुष्ठ रोगियों की संख्या 224 है और व्यापकता दर 0.42 है ।

ब्लॉक पर देना है प्रशिक्षण

पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने बताया कि प्रशिक्षण में संचार और स्क्रीनिंग संबंधी जो जानकारी मिली है उसे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के जरिये आशा कार्यकर्ता तक पहुंचाया जाएगा । ब्लॉक के प्रत्येक घर पर पहुंच कर विभागीय टीम कुष्ठ रोगी खोजेगी ।

*अपहरण का अपराध कारित करने के आरोप में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

सहजनवां,गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में उ0नि0 चंदन नारायण मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 453/2023 धारा 366,120 बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त बलिराम पुत्र मिठाई लाल निवासी औरा डाड़ थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।