/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *मानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्र* Gorakhpur
*मानवाधिकारों की उपेक्षा का परिणाम विश्व में स्वतंत्रता, न्याय और शांति का अभाव-शैलेंद्र मिश्र*

गोरखपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा बशारतपुर में मानवाधिकार जन जागरूकता पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस के 76 वर्षों के उपरांत समूचे विश्व में मानवाधिकार उपेक्षा का शिकार बना हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप स्वतंत्रता, न्याय और शांति का घोर अभाव है।

उक्त के क्रम में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मानवाधिकारों की जन जागरूकता और संरक्षण की दिशा में सरकारों की कथनी करनी में काफी विभेद है। जिसके परिणाम स्वरूप आज भी मानवाधिकार शिशु काल की दौड़ से गुजर रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित कुशीनगर जिला अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि मानव अधिकारों की अंतरराष्ट्रीय वचनबद्धता के क्रम में सरकारों ने छद्दम उद्देश्य से मानवाधिकारों के संरक्षण संवर्धन की वचनबद्धता व्यक्त की थी जिसकी पुष्टि आमजन में मानवाधिकारों की जागरूकता की अनिभिज्ञता के व्यावहारिक अवलोकन से किया जा सकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष साहेब राम साहनी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि जिन लोगों के कंधे पर मानवाधिकारों के संरक्षण संवर्धन का दायित्व है वही मानवाधिकारों को अपने कोपभाजन का शिकार बनाने में मशगूल हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित युवा प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश मणि ने कहा कि मूलत: मानवाधिकारों की जन जागरूकता व संरक्षण की दिशा में सरकारों की सत्य निष्ठा संदिग्ध है क्योंकि सरकारों के नजर में मानवाधिकार आयोग की सिफारिशें अवचित्तहीन हैं

जिसकी पुष्टि दाण्डिक प्राविधान विहीन मानवाधिकार न्यायालयों के गठन से किया जा सकता है। उपरोक्त के क्रम में गोरखपुर जिले के मंत्री रामचंद्र दुबे ने कहा कि सरकार ने षड्यंत्र पूर्ण तरीके से मानवाधिकार आयोगों व न्यायालयों को अब तक शक्ति साधनहीन बना रखा है ताकि सरकारों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों को नजरअंदाज किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकतार्ओं ने विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।

विचार गोष्ठी में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तबस्सुम ,प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पांडे "राजू", प्रदेश संयोजक ध्रुव नारायण सिंह, इंजीनियर आर.के श्रीवास्तव, महराजगंज जिला अध्यक्ष जाकिर अली,सतीश कुशवाहा, गिरजा शंकर चौधरी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

*पल्स पोलियो अभियान की तरह घर घर जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, खोजेंगे कुष्ठ रोगी*

गोरखपुर। वर्ष 2030 तक जनपद को कुष्ठ से मुक्त करने के लिए प्रयासों की कड़ी में 21 दिसम्बर से चार जनवरी तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा । इस बार का अभियान पल्स पोलियो की तरह चलेगा, जिसमें घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम नये कुष्ठ रोगियों को खोजेगी । इस संबंध में सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में सोमवार को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने की ।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने कहा कि नये रोगी खोजने के साथ साथ समाज में यह संदेश प्रसारित करना होगा कि कुष्ठ रोग न तो अनुवांशिक है और न ही यह पूर्व जन्म के कर्म का फल है । यह एक बीमारी है, जो बेक्टेरिया से होती है। अगर कुष्ठ की समय से पहचान हो जाए तो यह छह माह से एक वर्ष के भीतर इलाज से ठीक हो जाता है। इलाज की सुविधा ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में उपलब्ध है । कुष्ठ की पहचान कर शीघ्र इलाज कर देने से मरीज दिव्यांगता और विकृति के खतरे से बच जाता है । अगर शरीर के किसी अंग में कोई सुन्न दाग या धब्बा है जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का है तो यह कुष्ठ भी हो सकता है । ऐसा लक्षण दिखने पर अभियान के दौरान घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी लोग जानकारी दें। ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी और कुष्ठ मिलने पर सम्पूर्ण इलाज किया जाएगा ।

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ में सुन्न दाग धब्बों की संख्या जब पांच या पांच से कम होती है और कोई नस प्रभावित नहीं होती या केवल एक नस प्रभावित होती है तो मरीज को पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं जो छह माह के इलाज में ठीक हो जाता है । अगर सुन्न दाग धब्बों की संख्या छह या छह से अधिक हो और दो या दो से अधिक नसें प्रभावित हों तो ऐसे रोगी को मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं और इनका इलाज होने पर साल भर का समय लगता है । कुष्ठ रोगी को छूने और हाथ मिलाने से इस रोग का प्रसार नहीं होता। रोगी से अधिक समय तक अति निकट संपर्क में रहने पर उसके ड्रॉपलेट्स के जरिये ही बीमारी का संक्रमण हो सकता है । इस मौके पर कुष्ठ रोग विभाग से डॉ भोला गुप्ता, डॉ आरिफ, महेंद्र चौधरी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि अभियान के लिए जिले में 5232 टीम बनाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में एक पुरूष और एक आशा कार्यकर्ता होंगी । एक टीम एक दिन में 30 से 35 घरों में जाकर स्क्रीनिंग करेगी । जिले की 53.28 लाख आबादी के बीच नये कुष्ठ होगी खोजे जाएंगे। जिले में इस समय सक्रिय कुष्ठ रोगियों की संख्या 224 है और व्यापकता दर 0.42 है ।

ब्लॉक पर देना है प्रशिक्षण

पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने बताया कि प्रशिक्षण में संचार और स्क्रीनिंग संबंधी जो जानकारी मिली है उसे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के जरिये आशा कार्यकर्ता तक पहुंचाया जाएगा । ब्लॉक के प्रत्येक घर पर पहुंच कर विभागीय टीम कुष्ठ रोगी खोजेगी ।

*अपहरण का अपराध कारित करने के आरोप में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

सहजनवां,गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में उ0नि0 चंदन नारायण मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 453/2023 धारा 366,120 बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त बलिराम पुत्र मिठाई लाल निवासी औरा डाड़ थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*विकसित भारत का संकल्प प्रधानमंत्री का सपना: विधायक श्रीराम चौहान*

खजनी गोरखपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत देश एक पूर्ण विकसित राष्ट्र बने और यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में एक साथ इसी उद्देश्य और संकल्प को पूरा करने के लिए चलाई जा रही है। नियत कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक के सरयां तिवारी और पिपरा बनवारी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त बातें भाजपा खजनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान ने कही उन्होंने बताया कि देश के विकास के लिए हम सभी नागरिकों को अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरी निष्ठा समर्पण और ईमानदारी से पूरा करना होगा। जिसके लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है।

सिर्फ इतना ध्यान दें कि सार्वजनिक स्थलों की सफाई हादसों में पीड़ित व्यक्ति की मदद वृद्ध बालक बीमार लोगों की सेवा और सकारात्मक सोच के साथ देश के हर नागरिक के सुख दुःख में उनका साथ देकर हम देश की गौरवशाली परंपराओं को पुनः प्राप्त कर सकते हैं और देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का ब्योरा भी दिया। कार्यक्रम में खजनी बीजेपी मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी गांव के निवासी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी दी।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बीएमएम अवनीश ने स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की तथा आरबीआई के संतोष कुमार ने वित्तीय साक्षरता की कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कमलेश सिंह एटीएम रणधीर राय और राजेश तिवारी ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पराली प्रबंधन,भंडारण और रोजगार परक कृषि के उपाय बताए।

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने भी सभी सरकारी जनहित की योजनाओं की जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग के नोडल प्रभारी डॉ.टी.के.द्विवेदी और सीएचओ के द्वारा कैंप लगाकर 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गईं।श्रम विभाग,बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी के द्वारा पुष्टाहार का वितरण किया गया।

इस दौरान पीएम किसान योजना के लाभार्थियों विश्वंभरनाथ, दीपनारायण,शशिनाथ राम तिवारी लालमन,राम जियावन,शम्भू नाथ को तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों किरण,मन्दिरा देवी, कुसमावती,किस्मावती को

प्रमाणपत्र तथा लालमन को किसान क्रेडिट कार्ड और रजनी, गीता,शुभावती,बिन्दु आदि को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने विकसित भारत संकल्प के लिए सामूहिक शपथ ली। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री रिंकू दुबे,जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल मौर्या मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश पांडेय मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग और ग्रामवासी मौजूद रहे।

संचालन कर रहे हरिशंकर तिवारी और अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी।

इस दौरान दिवस अधिकारी खजनी ब्लॉक के एडीओ आईएसबी कमलेश गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के एटीएम रणधीर राय ने पीएम किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग के द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। टीएसी प्रवीण और अर्जुन सिंह ने सतत कृषि और लाभदायक कृषि के उपाय बताते हुए मोटे अनाज के उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई खजनी के द्वारा बखारी (भंडारण) और कृषि रक्षा हेतु दवाओं तथा उनके लिए मिलने वाले सरकारी अनुदान की जानकारियां दीं।

पंचायत सचिव विजयलक्ष्मी और विश्वनाथपुर गांव के ग्रामप्रधान राम अशीष बेलदार ने गांवों के आवास, शौचालय,वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ द्वारा कैंप लगा कर जरूरतमंद लोगों को प्रतिरोधक दवाओं वितरण किया गया।

इफ्को के द्वारा महेश मौर्य के निर्देशन में ड्रोन से नैनों डीएपी और नैनों यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों राम अवध, लक्ष्मण प्रसाद,शिव बरन,सहदेव, अभिमन्यु,पूर्णवाशी,राम उग्रह को तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों रजवंता,सुधा,फूला देवी,मनभावती आदि को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

गांव के निवासी पुष्पा चौरसिया, सुप्रिया प्रियदर्शनी,राम लक्ष्मण, विद्यावती को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया।

इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियों,ग्रामप्रधानों,पंचायत सहायक,पंचायत मित्र,आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों और अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत देश के विकास में अपने योगदान के लिए सामूहिक शपथ ली।

*अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत मीडिया संयोजक अनुराग मिश्र अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया टीम में शामिल*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 07 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत मीडिया संयोजक अनुराग मिश्र को अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया टीम में शामिल किया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव वर्ष में 07 से 10 दिसंबर के बीच में 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित किया गया, 69वें राष्ट्रीय में देश के सभी जिलों से लगभग 8500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

अधिवेशन के अंतिम दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गयी।

अनुराग मिश्र मूलतः गोरक्ष प्रांत के गोरखपुर जिले के निवासी है, उनकी शिक्षा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में परास्नातक की चल रही है, उनका विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव वर्ष 2018 से है उन्होंने पूर्व में विश्वविद्यालय इकाई कार्यकारिणी सदस्य, महानगर सहमंत्री तथा महानगर मीडिया संयोजक जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। इस अवसर अभाविप गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

*पल्स पोलियो अभियान की तरह घर घर जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, खोजेंगे कुष्ठ रोगी*

गोरखपुर।वर्ष 2030 तक जनपद को कुष्ठ से मुक्त करने के लिए प्रयासों की कड़ी में 21 दिसम्बर से चार जनवरी तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा ।

इस बार का अभियान पल्स पोलियो की तरह चलेगा, जिसमें घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम नये कुष्ठ रोगियों को खोजेगी । इस संबंध में सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में सोमवार को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने की ।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी ने कहा कि नये रोगी खोजने के साथ साथ समाज में यह संदेश प्रसारित करना होगा कि कुष्ठ रोग न तो अनुवांशिक है और न ही यह पूर्व जन्म के कर्म का फल है । यह एक बीमारी है, जो बेक्टेरिया से होती है। अगर कुष्ठ की समय से पहचान हो जाए तो यह छह माह से एक वर्ष के भीतर इलाज से ठीक हो जाता है। इलाज की सुविधा ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में उपलब्ध है । कुष्ठ की पहचान कर शीघ्र इलाज कर देने से मरीज दिव्यांगता और विकृति के खतरे से बच जाता है । अगर शरीर के किसी अंग में कोई सुन्न दाग या धब्बा है जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का है तो यह कुष्ठ भी हो सकता है । ऐसा लक्षण दिखने पर अभियान के दौरान घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी लोग जानकारी दें। ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी और कुष्ठ मिलने पर सम्पूर्ण इलाज किया जाएगा ।

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ में सुन्न दाग धब्बों की संख्या जब पांच या पांच से कम होती है और कोई नस प्रभावित नहीं होती या केवल एक नस प्रभावित होती है तो मरीज को पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं जो छह माह के इलाज में ठीक हो जाता है । अगर सुन्न दाग धब्बों की संख्या छह या छह से अधिक हो और दो या दो से अधिक नसें प्रभावित हों तो ऐसे रोगी को मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं और इनका इलाज होने पर साल भर का समय लगता है । कुष्ठ रोगी को छूने और हाथ मिलाने से इस रोग का प्रसार नहीं होता। रोगी से अधिक समय तक अति निकट संपर्क में रहने पर उसके ड्रॉपलेट्स के जरिये ही बीमारी का संक्रमण हो सकता है । इस मौके पर कुष्ठ रोग विभाग से डॉ भोला गुप्ता, डॉ आरिफ, महेंद्र चौधरी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि अभियान के लिए जिले में 5232 टीम बनाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में एक पुरूष और एक आशा कार्यकर्ता होंगी । एक टीम एक दिन में 30 से 35 घरों में जाकर स्क्रीनिंग करेगी । जिले की 53.28 लाख आबादी के बीच नये कुष्ठ होगी खोजे जाएंगे। जिले में इस समय सक्रिय कुष्ठ रोगियों की संख्या 224 है और व्यापकता दर 0.42 है ।

ब्लॉक पर देना है प्रशिक्षण

पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने बताया कि प्रशिक्षण में संचार और स्क्रीनिंग संबंधी जो जानकारी मिली है उसे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के जरिये आशा कार्यकर्ता तक पहुंचाया जाएगा । ब्लॉक के प्रत्येक घर पर पहुंच कर विभागीय टीम कुष्ठ रोगी खोजेगी ।

*दो सगी जुड़वा बहनों को नहीं मिल रहा न्याय दर-दर भटकने पर मजबूर*

गोरखपुर। जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के रिठुआखोर की रहने वाली दो सगी जुड़वा बहने ने बीते दो महिने पहले सहजनवां थाने पर तहरीर देकर सौतेले बाप पर छेड़खानी का आरोप लगाई थी उसे दौरान सहजनवा पुलिस ने सौतेले बाप पर पास को एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश जारी है ।लेकिन अभी तक सहजनवा पुलिस सौतेले बाप को पकड़ने में नाकामयाब रही।

वहीं दूसरी तरफ सगी मां और सौतेले बाप ने प्रेस क्लब जाकर अपनी ही बेटियों,सहित दर्जनों रिश्तेदारों पर भी जिस्मफरोशी का धंधा करने का आरोप लगा रहे हैं।

इस मामले को लेकर दोनों जुड़वा बहनों ने बताया के मेरे सौतेले बाप की पहले भी शादी हुई थी जिसकी पहली पत्नी को दो बेटियां एक बेटा है और यह अपनी सगी बेटियों के साथ भी छेड़खानी करता था। जिसकी वजह से मां अपनी बेटियों को लेकर घर छोड़ कर चली गई और उसके बाद मेरी मां से इसका रिलेशन बन गया और दोनों एक साथ रहने लगें।

दोनों युवतियों ने शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

*सुब्रमण्यम भारती ने भारत को भाषा के माध्यम से एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया - डॉक्टर विजय प्रताप निषाद*

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग गोरखपुर में भारतीय भाषा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय प्रताप निषाद (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना कुशीनगर) ने कहा कि सुब्रमण्यम भारती ने दक्षिण भारत से लेकर समूचे उत्तर भारत में राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दिया है।

हिंदी साहित्य भाषा से लेकर अन्य भारतीय भाषा में उनका योगदान सराहनीय रहा। भाषा से लेकर सामाजिक सरोकार राष्ट्रीय आंदोलन में भी उनकी भागीदारी रही। क्रांतिकारी कवि ने काशी में भी कुछ समय व्यतीत करके अपनी सामाजिक समरसता के द्वारा पूरे राष्ट्र को एक धागे में बांधने का कार्य किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों और परियोजनाओं के द्वारा भाषा सीखने को सरल बनाया जा सकता है।

राष्ट्रीय विकास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए इस प्रकार से बढ़ावा देना होगा। इनका जन्म 11 दिसंबर 1882 तमिलनाडु में हुआ था। एक प्रसिद्ध लेखक ,कवि, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के समाज सुधारक थे। आप महाकवि भारती के रूप में प्रसिद्ध है।

आधुनिक तमिल कविता के अग्रदूत हैं, भारती जी के साहित्य में लगभग सब कुछ समाहित था। जैसे धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक पहलू आदि।

विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय जी ने अतिथि परिचय कराया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावकी प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज जो भारतीय भाषा महोत्सव हम सभी यहां मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं इसका उद्देश्य देश को, छात्रों को एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के अंतर्गत भारत में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं पर विभिन्न गतिविधियों अथवा परियोजनाओं द्वारा उत्साहित करना है।

इस अवसर पर भजन ‘नाथों के नाथ’, भैया संदेश ने कहानी के माध्यम से, भाषण बहन आराध्या पाण्डेय, रजत पाण्डेय, कविता अमरेंद्र पाण्डेय, रिया, चुटकुला देवांश, सुमित तथा दहेज प्रथा पर एकादश की बहनों द्वारा भावनात्मक नाटक प्रस्तुत किया गया।

आभार ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अमर सिंह जी द्वारा, शांति मंत्र निर्मल यादव जी द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

*आईजीएल कम्पनी में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।*

सहजनवां,गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में आज कंपनी परिसर में सुबह ११ बजे मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ और यह आयोजन प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मॉक ड्रिल की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया। आईजीएल कंपनी में आनसाइट इमरजेंसी प्लान के तहत मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल में आपात स्थिति में बचाव के उपायों को परखा गया। मॉक ड्रिल में एथेनॉल टैंक में आग की घटना एवं गैस रिसाव तथा फायर नियंत्रण के तरीकों को परखा गया।

सुबह 11.00 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियो को संभावित जानमाल की हानि रोकने के तरीके को उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेस गीडा के प्रभारी लाल साहब यादव द्वारा बताया गया । साथ ही आपात स्थिति में इन स्थिति से कैसे निपटा जाएं इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान मॉक ड्रिल में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकगण,कर्मचारी व अग्निशमन अधिकारी, अन्य प्रतिस्थित कंपनियों के सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

*अब नौसड़ चौराहे पर नहीं लगेगा जाम, एडीजी, मंडलायुक्त, डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर। जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन कमिश्नर डीएम एसएसपी नगर आयुक्त एसपी सिटी एडीएम सिटी सिटी मजिस्ट्रेट नौसड चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात कैसे आम जनमानस को मिले जिससे सुचारू रूप से आवागमन चलाता रहे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

एडीजी जोन ने सभी अधिकारियों से वार्ताकार कहा आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौराहे के अगल-बगल की दुकान को व्यवस्थित किया जाए जिससे चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को के निर्देशित किया गया कि चौराहे पर किए जा रहे सुंदरीकरण कार्यों को और पीछे बंधे से सटा कर किया जाए जिससे आवागमन प्रभावित ना होने पाए इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई थाना अध्यक्ष गीड़ा राजेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद हैं।