जयमाल में मारपीट के बाद बेटा गायब हो गया, पिता ने पुलिस को दी तहरीर, चंद घंटे बाद घर पहुंचा
अमृतपुर फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर निवसी बेचेलाल पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ने थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरा 21 वर्षीय बेटा कल्लू पुत्र बेचेलाल बारात में शामिल होने गया था ।
जयमाला कार्यक्रम के दौरान वीडियो बनाने को लेकर दूल्हे के भाई के साथ मारपीट हो गई थी । उसके बाद पीड़ित के पुत्र का मोबाइल भी छीन लिया गया था । पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट के बाद से ही मेरा बेटा कल्लू मुझे नहीं मिला और उसने काफी आसपास में भी खोजबीन की गांव के लड़कों ने भी उसे खोजा लेकिन वहां कहीं नहीं मिला ।
जिसको लेकर पीड़ित ने 112 पर कॉल कर मौके पर पुलिस सुबह बुलाई और गाली गलौज व मारपीट की सूचना दी गई । घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी को दी तो वह भी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गई और घटना के बारे में जानकारी ली ।
पीड़ित ने अमृतपुर थाने में पहुंचकर अपने बेटे की गायब होने की तहरीर दी दूल्हे पक्ष पर शक भी जताई कि इन्हीं लोगों ने उनके पुत्र को गायब किया गया है। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि तहरीर मिली है। गुमशुदी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
थाना पुलिस का एक्शन देख बरातियों और घरातियों में गायब युवक को लेकर खलबली मच गई पुलिस जांच में जुट गई। पिता की तहरीर पर पुलिस की सक्रियता की देखते हुए गुमशुदी दर्ज होने के चद घंटो बाद पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया। युवक परिजनों को सौंप दिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि क्राइम रोकने का पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
Dec 10 2023, 18:23