गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशु को खीर खिलाई, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
फर्रूखाबाद l भारत विकसित संकल्प यात्रा का सदर विकास खंड बढपुर की ग्राम पंचायत मसनी में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में यात्रा का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं कार्मक्रम में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला की गोद भराई करने के साथ साथ नवजात शिशु को खीर खिलाकर अन्न प्राशन कराया।
भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की डॉक्युमेन्ट्री एवं कृषि कार्य में प्रयोग के लिए ड्रॉन प्रदर्शन का ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। कार्यक्रम में समाज सेवा डॉ रजनी सरीन, परियोजना निदेशक डीआरडीए, खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़पुर आदि उपस्थित रहे।
Dec 08 2023, 16:32