/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशु को खीर खिलाई, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ Farrukhabad1
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशु को खीर खिलाई, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

फर्रूखाबाद l भारत विकसित संकल्प यात्रा का सदर विकास खंड बढपुर की ग्राम पंचायत मसनी में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में यात्रा का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं कार्मक्रम में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला की गोद भराई करने के साथ साथ नवजात शिशु को खीर खिलाकर अन्न प्राशन कराया। 

भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की डॉक्युमेन्ट्री एवं कृषि कार्य में प्रयोग के लिए ड्रॉन प्रदर्शन का ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। कार्यक्रम में समाज सेवा डॉ रजनी सरीन, परियोजना निदेशक डीआरडीए, खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़पुर आदि उपस्थित रहे।

ट्रेन की चपेट में आने से 10 गायो की कटने से मौत

कमालगंज फर्रुखाबाद। सुबह 10 गाये ट्रेन से कटकर मर गई। आवारा गायों से किसान बर्बाद हो रहे हैं। शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे थाना कमालगंज के ग्राम शेखपुरा गुमटी के निकट रेलवे लाइन पार कर रही थी उसी समय तेज रफ्तार निकली ट्रेन से 10 गाय कट गई।

घटना देखकर शेखपुर के प्रधान राम सेवक उर्फ बबलू जाटव ने घटना की जानकारी खंड विकास अधिकारी को दी l उन्होंने मौके पर जाकर जांच के बाद जेसीबी को मंगाकर प्रधान ने गायों को दबाया गया l

रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी से गड्ढा खोदकर गायों के टुकड़े मिट्टी में दबा दिए गए। रेलवे गुमटी के निकट रेलवे के क्वार्टर खाली है। ठंड के कारण रात में गाये इन्हीं क्वार्टरों में ठहरती हैं।

सुबह गाय रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। प्रधान बबलू ने बताया की एक गाय नाली में पडी थी जिसको गौशाला भेजा जाए । गायों के द्वारा आए दिन खून पसीने से तैयार फसले चौपट हो रही है।

रात में किसान खेतो की रखवाली करते हैं l किसान के टॉर्च की रोशनी देखकर भागने लगते है। प्रधान का कहना है कि ग्राम भोला नगला और धारा नगला के लोग गायों को छोड़ देते हैं। यह झुंड में आने वाली गाय चंद घंटे में ही फसल को बर्बाद कर देती है।

प्रधान बबलू ने कहा कि आवारा गाय 10 बीघा मक्का की तैयार फसल चौपट कर गई थी।उन्होंने बताया कि कि मेरे प्रधानी के कार्यकाल में गुमटी के निकट दो सैकडा गायें ट्रेन से कटकर मर चुकी है।

खंड विकास अधिकारी एवं एसडीएम से शिकायत करने के बावजूद गायों को छोड़ने पर रोक नहीं लग पा रही है।

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के लगी गोली

फर्रुखाबाद l मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में ईनामी बदमाश के साथ एसओजी की मुठभेड़ हो गयी | पुलिस की गोली उसके टांग में लगी| जिससे वह घायल हो गया|

पुलिस को मौके से तमंचा व कारतूस के आलावा बदमाश की एक बाइक भी बरामद हुई है| उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया | एसपी नें आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था| जनपद मैंनपुरी के कुरावली सराय लतीफ निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र इंद्रपाल अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी है |

वह कोतवाली मोहम्मदाबाद में दर्ज धोखाधड़ी आदि के मुकदमें में फरार चल रहा था| बुधवार को एसओजी टीम की पखना अंडर पास मुठभेड़ हो गयी| जिससे शातिर बदमाश सोनू के पैर में गोली लगनें से घायल हो गया| जिसके बाद एसओजी नें उसे दबोच लिया| उसे घायल हालत में सीएचसी लाया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया|

बदमाश सोनू पर कई जनपदों में लूट, चोरी व डकैती के कई मुकदमें दर्ज है| सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार व थानाध्यक्ष कादरी गेट जिला अस्पताल पंहुचे और जाँच की|

इंस्पेक्टर की हत्या में 27 साल बाद बसपा नेता अनुपम दुबे को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद l बीते 27 साल पुराने इंस्पेक्टर हत्याकांड में बसपा नेता अनुपम दुबे को अपर जिला जज अष्टम राम अवतार प्रसाद ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। फर्रुखाबाद में तैनात रहे इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की एक मुकदमे में गवाही से लौटते समय अनवरगंज स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में घुसकर हत्या कर दी गई थी।

मामले में अनुपम समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगा था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान दो अभियुक्तों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में मथुरा जेल में बंद अनुपम को फैसले की सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था।

ईओडब्ल्यू में तैनात मेरठ निवासी रामनिवास यादव की अनवरगंज स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में 14 मई 1996 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फर्रुखाबाद में तैनाती के दौरान दर्ज एक मुकदमे की विवेचना रामनिवास ने की थी।

इसी मुकदमे में गवाही देने के लिए रामनिवास फर्रुखाबाद गए थे। ट्रेन से लौटते समय रास्ते में मौका पाकर ट्रेन में ही उनकी हत्या कर दी गई थी। जीआरपी थाने में अनुपम दुबे के अलावा नेम कुमार उर्फ बिलैया और कौशल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

तीनों की गिरफ्तारी न हो पाने पर फरारी में ही उनके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेज दी गई थी।सीबीसीआईडी ने भी मामले की विवेचना कर रिपोर्ट सौंपी थी। मुकदमे की सुनवाई के दौरान ही नेम कुमार व कौशल की मौत हो चुकी है।

अनुपम के गैर हाजिर रहने पर सीएमएम कोर्ट ने 2021 में कुर्की आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद अनुपम पर फर्रुखाबाद में दर्ज एक दूसरे मुकदमे में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था। फिर जेल में वारंट तामील कराकर उसे कोर्ट में हाजिर किया गया था।एडीजीसी अरविंद ने बताया कि मुकदमे में कुल 22 गवाह कोर्ट में पेश किए गए थे।

अभियोजन की ओर से 18 गवाह कोर्ट में पेश हुए थे जबकि कोर्ट विटनेस के रूप में भी चार गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए थे। इनमें से घटना के समय ट्रेन में मौजूद रहे एक गवाह मुलायम सिंह की गवाही महत्वपूर्ण रही। इसे चश्मदीद गवाह के रूप में कोर्ट में पेश किया गया था।

वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, महानगर अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l जिले के समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में कहां है कि वैलट पेपर पर चुनाव कराने के संबंध में ज्ञापन दिया है जिसमे उनका कहना है कि विश्व में सर्वाधिक विकसित देश अपने यहां पर वैलट पेपर पर चुनाव करते हैं।

 क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और भारत में इस समय केंद्र में चुने हुए राजनीतिक दल के अलावा जितने भी समाजवादी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दल हैं वह भी भारत में वैलट पेपर पर चुनाव कराने के लिए प्रयासरत है जिससे प्रसिद्ध होता है कि वैलड पेपर पर चुनाव कराने के लिए भारत का अत्यधिक जनादेश नहीं स्वीकृत देता है l 

लोकतंत्र की रक्षा के लिए बैलट पेपर पर चुनाव होना अनिवार्य है सर्वोच्च न्यायालय भारत, चुनाव आयोग भार l इस मौके पर महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राघव दत्त मिश्रा आदित्य मिश्रा सत्यम स्वास्थ्य कुर्सी अहमद बॉबी खान पंकज यादव रजत क्रांतिकारी सत्यम वर्मा रवि कुमार अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे

फर्रूखाबाद l भारत विकसित संकल्प यात्रा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भगुआ नगला सदर ब्लॉक बढ़पुर में यात्रा का आयोजन किया गया।

भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की डॉक्युमेन्ट्री एवं कृषि कार्य में प्रयोग के लिए ड्रॉन प्रदर्शन का ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन जमा कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे।

*सपा कार्यालय में संविधान रचयिता के परीनिवाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि*

फर्रूखाबाद l भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं के क्रम में सर्वप्रथम सपा नेता रमेश चंद्र कठेरिया ने बाबा साहब के जीवन एवं उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी ने बहुत विस्तार से बाबा साहब की एक-एक उपलब्धियां को गिनाया व बताया कि किस प्रकार से बाबा साहब ने बाबा साहब ने दलित समाज के होने के बावजूद संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया ।

उन्होंने कहा की बाबा साहब ने ही हर समाज को एक स्तर पर लाकर सभी को सामान वोट देने का अधिकार दिया। आज देश 70 साल पूर्ण होने के बावजूद अभी भी भेद भाव के जाल में फंसा हुआ है। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि आज जो दलित और पिछड़ा समाज आगे आकर समाज की मुख्य धारा में अपना योगदान दे रहा है यह दूरगामी सोच बाबा साहब अंबेडकर की ही थी।

जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा देवेंद्र यादव ने कहा कि हमें बाबा साहब की नीतियों का अनुसरण कर हर समाज को बराबरी का सम्मान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष चांद खान, पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी जितेंद्र यादव सिरौली वाले, शिव शंकर शर्मा, रफी अंसारी, निजाम अंसारी ,समीर मिर्जा, जिला सचिव विनीत परमार, करण सिंह, विधान सभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, पूजा कठेरिया, बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष मुख्तार आलम,नंद किशोर दुबे, अजय यादव, कृष्ण गोपाल राजपूत,राजनेश कुमार राजपूत, विकास राठौर,अमन वर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने किया।

*डीएम ने गोवंश आश्रम स्थलों के रखरखाव दुरुस्त रखने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद l गोवंश आश्रय स्थलों की जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आश्रय स्थलों पर प्रॉपर रिकॉर्ड मेंटेन रखा जाए। शीतलहर के दृष्टिगत गोवंश हेतु तिरपाल, काउ कोट इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

निरन्तर अभियान चलाकर आवारा गोवंश को पकड़ने के निर्देश दिए। गौशाला में प्रॉपर साफ सफाई हो। गोपालकों से प्रतिदिन गोबर एकत्र कराया जाए ताकि उसको बेच कर आय जनरेट की जा सके। नंदी गोवंश को कटरी धर्मपुर गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौशालाओं में नस्ल सुधार का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल, सभी पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

*हाईवे जाम करने पर10 नामजद सहित 25 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी स्वामी दयाल के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे उनका 18 वर्षीय पुत्र हरीओम साइकिल से जैनापुर सरिया लेने गया था। उसी दौरान इटावा-बरेली हाई-वे पर एक तेज रफ्तार डाक पार्सल ट्रक ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने जाम लगा दिया तथा राहगीरों के साथ अभद्रता कर दी पुलिस ने जमापुर व डबरी से रूट डायवर्ट कर दिया था लेकिन जनता को जाम से कई घंटे तक जूझना पड़ा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक बृजेन्द्र की तहरीर के आधार पर सरोज निवासी जैनापुर गोलू,पप्पू,शिवराम, दिनेश बबलू रामकुमार सोनू धीरु दयाराम धमेंद्र निवासी महेशपुर सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध

धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाची को तमंचे से मारी गोली घायल ए एसपी ने किया खुलासा

फर्रूखाबाद l पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाची को घर जाते समय तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया l मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को 02 अवैध तमंचा 02 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र बाल निवासी मोहल्ला खतराना कोतवाली फर्रूखाबाद अपने साथ दो अदद तमंचा लेकर थाने पर बताया कि अपनी चाची को बाजार से अपने घर जाते समय मोहल्ला खतराना में गली में मोड पर अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी मोहल्ला खतराना कोतवाली सदर अपने साथ दो तमंचा लेकर थाने पर आया और बताया कि अपनी चाची को बाजार से अपने घर जाते समय मोहल्ला खतराना के गली मोड पर पुराने पारिवारिक विवाद व रूपयों के लेन देन के कारण तमचों से गोली मार दी।

कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सूचना दर्ज कर घटना की जाँच के लिए घटना स्थल का निरीक्षण किया प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी 2/44 मोहल्ला खतराना ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण अपनी चाची को दो तमंचों से गोली मार दी थी तथा मैं अपना जुर्म कबूल किया है l गिरफ्तार करने वाली कोतवाली सदर पुलिस के उ0नि0 भभूती प्रसाद ,का0 अंकित पवार मौजूद रहे l