/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीएम ने गोवंश आश्रम स्थलों के रखरखाव दुरुस्त रखने के दिए निर्देश* Farrukhabad1
*डीएम ने गोवंश आश्रम स्थलों के रखरखाव दुरुस्त रखने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद l गोवंश आश्रय स्थलों की जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आश्रय स्थलों पर प्रॉपर रिकॉर्ड मेंटेन रखा जाए। शीतलहर के दृष्टिगत गोवंश हेतु तिरपाल, काउ कोट इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

निरन्तर अभियान चलाकर आवारा गोवंश को पकड़ने के निर्देश दिए। गौशाला में प्रॉपर साफ सफाई हो। गोपालकों से प्रतिदिन गोबर एकत्र कराया जाए ताकि उसको बेच कर आय जनरेट की जा सके। नंदी गोवंश को कटरी धर्मपुर गौशाला में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौशालाओं में नस्ल सुधार का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल, सभी पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

*हाईवे जाम करने पर10 नामजद सहित 25 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी स्वामी दयाल के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे उनका 18 वर्षीय पुत्र हरीओम साइकिल से जैनापुर सरिया लेने गया था। उसी दौरान इटावा-बरेली हाई-वे पर एक तेज रफ्तार डाक पार्सल ट्रक ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने जाम लगा दिया तथा राहगीरों के साथ अभद्रता कर दी पुलिस ने जमापुर व डबरी से रूट डायवर्ट कर दिया था लेकिन जनता को जाम से कई घंटे तक जूझना पड़ा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक बृजेन्द्र की तहरीर के आधार पर सरोज निवासी जैनापुर गोलू,पप्पू,शिवराम, दिनेश बबलू रामकुमार सोनू धीरु दयाराम धमेंद्र निवासी महेशपुर सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध

धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाची को तमंचे से मारी गोली घायल ए एसपी ने किया खुलासा

फर्रूखाबाद l पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाची को घर जाते समय तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया l मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को 02 अवैध तमंचा 02 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र बाल निवासी मोहल्ला खतराना कोतवाली फर्रूखाबाद अपने साथ दो अदद तमंचा लेकर थाने पर बताया कि अपनी चाची को बाजार से अपने घर जाते समय मोहल्ला खतराना में गली में मोड पर अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी मोहल्ला खतराना कोतवाली सदर अपने साथ दो तमंचा लेकर थाने पर आया और बताया कि अपनी चाची को बाजार से अपने घर जाते समय मोहल्ला खतराना के गली मोड पर पुराने पारिवारिक विवाद व रूपयों के लेन देन के कारण तमचों से गोली मार दी।

कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सूचना दर्ज कर घटना की जाँच के लिए घटना स्थल का निरीक्षण किया प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी 2/44 मोहल्ला खतराना ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण अपनी चाची को दो तमंचों से गोली मार दी थी तथा मैं अपना जुर्म कबूल किया है l गिरफ्तार करने वाली कोतवाली सदर पुलिस के उ0नि0 भभूती प्रसाद ,का0 अंकित पवार मौजूद रहे l

फ्रंटल संगठन अध्यक्ष कमेटी ना बनाकर देने पर उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सैनिक प्रकोष्ठ एवं पिछड़ा वर्ग के जिला संगठन की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा की गई।

 इस बैठक की समीक्षा लोकसभा के प्रभारी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ एवं पिछड़ा वर्ग के संगठन को बुलाया गया था जिसमें सैनिक प्रकोष्ठ के कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति रही । 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा विनीत कुशवाहा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने पद और पार्टी के साथ न्याय नहीं करेगा उसे शीघ्र ही पद मुक्त कर दिया जाएगा साथ ही कहा जिन जिलाध्यक्षों की कमेटी अभी तक नहीं बनी है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कर उसकी एक प्रतिलिपि उन्हें उपलब्ध कराए। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और हमें एक साथ जुटकर पार्टी को मजबूत करना है तभी हम भाजपा जैसी धनाढ्य पार्टी से लड़ पाएंगे। उन्होंने कहा हमारा कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत है जिसे हमें हर संभव सहयोग करना है।

 इस मौके पर प्रकोष्ठों के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया की शीघ्र ही वह सभी जिलाध्यक्षों से बात कर उनकी कमेटियां नेतृत्व को उपलब्ध करवाएंगे।

 इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ केके यादव, बेंचेलाल यादव, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप अपनी अपनी कमेटियों के सदस्यों के साथ उपलब्ध रहे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संगठन एवं बूथ कमेटियों को लेकर बहुत गंभीर है और इसी क्रम में फ्रंटल संगठनों की बैठक अपनी पूरी कमेटी के साथ जल्द बुलाई जाएगी जिसकी समीक्षा स्वयं प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा विनीत कुशवाहा करेंगे।

टंकियो के निर्माण में हुई हेरा फेरी, उच्च अधिकारी मौन, ग्रामीणों को नहीं मिला एक बूंद पानी

अमृतपुर फर्रुखाबाद l क्षेत्र में साफ पानी सप्लाई को लेकर जल निगम द्वारा पानी की टंकियां लगातार बनवाई जा रही है। परंतु किसी भी टंकी से ग्राम पंचायत क्षेत्र को आज तक साफ पानी नहीं मिल पाया।80 प्रतिशत से अधिक जल निगम की टंकियां सफेद हाथी बन चुकी है। कई बार मीडिया के द्वारा अधिकारियों और सरकार को अवगत कराया गया परंतु किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हुआ।

इन टंकियो के निर्माण में करोड़ों रुपए की लागत आती है और इस निर्माण से भ्रष्टाचार की गन्ध दूर-दूर तक फैल जाती है। ग्राम बड़ा गांव परतापुर में भी पानी की टंकी निर्माण को लेकर जल निगम द्वारा प्रस्ताव दिया गया।इसके निर्माण के लिए नोएडा से ठेकेदार मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और खुदाई का काम शुरू करने का प्रयास किया।

जिस जगह पर टंकी बननी थी।वही के निवासी रामकिशन की पट्टे की जमीन है।जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इस दौरान रामकिशन ने टंकी निर्माण का विरोध किया।विवाद बढ गया और अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कोर्ट के कागजात देखने के बाद थानाध्यक्ष ने जेसीबी सहित ठेकेदार को वापस कर दिया।जिससे जल निगम की टंकी निर्माण का काम रुक गया और एक अन्य भ्रष्टाचार होने से पहले ही रसातल में चला गया।

अगर टंकियों के निर्माण कार्य की जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाए तो गंगा पार क्षेत्र की तमाम पानी की टंकियो के भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो जाएगा और फिर इसमें ऐसे अधिकारी व कर्मचारी फसेंगे जो स्वयं को ईमानदार बताने से परहेज नहीं करते।

जिला पंचायत सदस्य ने कराया अधूरा निर्माण कार्य,रास्ते व खेत हो रहे जलमग्न

फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया के द्वारा नाले का अधूरा निर्माण कार्य कराया गया।जिसके कारण पानी काश्तकारों के खेत व वाल्मीकि बस्ती में घरों व मार्ग पर भर रहा है।जिसके चलते काश्तकारों की फसल नष्ट हो रही है।

नाले का निर्माण सोतानाले तक होना था लेकिन नाले का निर्माण केवल अधूरा हो सका।जिसके चलते काश्तकारों की फसल नष्ट हो रही है। काश्तकारों के खेत तक जाने वाला मार्ग भी जलमग्न हो गया है।जिस कारण निकलने वाले राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

काश्तकारों द्वारा अपनी फसल को नष्ट देखकर पानी के निकास पर विराम लगा दिया गया।सियाराम मिस्त्री पुत्र पूरनलाल ,पुत्तू लाल उर्फ ढोला पुत्र पीतमलाल आदि ने एससी एसटी एक्ट की धमकियां दी। उक्त निम्न जाति के लोग तालाब पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।

गांव में लोग निम्न जाति के होने के कारण काश्तकारों को एससी एसटी एक्ट की धमकी दे रहे हैं।उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।यदि उच्च अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।वहां पर जिन काश्तकारों के खेत हैं वह सवर्ण जाति के हैं।

मार्ग में हरे भरे वृक्ष भी पानी भरा होने के कारण सूख गए है।भगवान श्री व अन्य लोगों ने बताया है कि नाले का अधूरा निर्माण कार्य होने के कारण पानी उनके घरों में भर जाता है। जिसके कारण उन्होंने जल निकासी पर विराम लगा दिया।

उसके बाद सियाराम मिस्त्री पुत्र पूरनलाल ,पुत्तू लाल उर्फ ढोला पुत्र पीतमलाल व पिंटू अपने अन्य साथियों के साथ आए और पानी के निकास को रोकने के लिए डाली गई मिट्टी को हटाने लगे। भगवान श्री ने रोका तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे और उक्त लोगों को धमकी देकर चले गए।

भगवान श्री ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया गया।जिसके कारण पानी उनके घरों में भर जाता है। नाले के आगे कोई भी जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।जिस कारण पानी रास्ते में भर रहा है।काश्तकारों ने बताया है कि उच्च अधिकारी एक बार इसका निरीक्षण कर लें,उसके बाद जो उचित कार्रवाई हो वह निष्पक्षता पूर्वक की जाए।

जब इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास जितना बजट था उन्होंने उतना नाले का निर्माण करा दिया गया।उन्होंने बताया है कि आगे उनके पास बजट नहीं है जो नाले का पूर्ण कार्य हो सके।

शराबी पति ने पत्नी की डंडा मार कर की निर्मम हत्या

फर्रूखाबाद l शराब के आदी पति ने अपनी ही पत्नी की डंडे मार कर निर्मम हत्या कर दी l मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कमालगंज पुलिस द्वारा वांछित एक अभियुक्त को डंडा सहित गिरफ्तार कर लिया है l

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र गंगाबक्स निवासी ग्राम नगला जोध थाना कमालगंज को डंडा सहित गिरफ्तार किया गया है l

गिरफ्तार अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र गंगाबक्स निवासी ग्राम नगला जोध थाना कमालगंज से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पहले आरती के साथ शादी हुई थी। मेरे दो लडके उत्कर्ष उम्र करीब 10 वर्ष व उत्सव उम्र करीब 08 वर्ष व एक पुत्री प्रज्ञा उम्र करीब 06 वर्ष है। कभी कभार शराब पी लेता हूं।

इसी कारण पत्नी मुझसे आये दिन किसी न किसी बात को लेकर लडाई झगडा किया करती थी और मुझे पत्नी के चरित्र पर शंका था और उससे किसी कार्य के लिये मना करता था तो वह कहना नही मानती थी और मुझसे लडती थी। इसी कारण सोमवार की रात्रि पत्नी पुत्री प्रज्ञा के साथ सो रही थी।

तभी डण्डा लेकर उसके सिर पर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है l गिरफ्तार करने वाली थाना कमालगंज पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश राय कमालगंज,

उ0नि0 सत्य प्रकाश,का0 देवेन्द्र सिंह, का0 सचिन कुमार,का0 संजीव कुमार, थाना कमालगंज मौजूद रहे l

दर्जनों महिलाओं, पुरुषों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, पालिका की लापरवाही से टूटा नाला हुआ बंद

फर्रुखाबाद l नगर पालिका की लापरवाही के चलते टूटा पड़ा नाला का निर्माण न होने से पूरी तरह से बंद हो गया है l इस समस्या को लेकर दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है जिसमे कहा है कि टूटे नाला का पुनर्निर्माण कराया जाए जिससे गंदगी और बीमारी न फैल सके l

नगर पालिका के मछली अड्डा से एचपी गैस शोरूम तक वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर और वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के मध्य सालों से नाला की सफाई नहीं की गई है जिस कारण नाला बंद है l नाला बंद होने के कारण बरसात में नाला का पानी घरों में भर जाता है जिससे मोहल्ले में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है।

नागरिकों ने डीएम को बताया कि जगह-जगह पर नाला टूटे होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, सभासद अनिल कुमार तिवारी के कहने पर भी नगर पालिका द्वारा नाला का सफाई नहीं कराई गई, और न ही जेसीबी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां लगाई गई हैं बल्कि यह कहा गया है कि जेसीबी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां खराब होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है l

नागरिकों ने जिलाधिकारी से समस्याओं को देखते हुए पुनः नए नाले का निर्माण कराए जाने का की मांग की है l इस मौके पर रेखा ज्योति अरुण करण रोमा रिजवान राजेंद्र सोनी सचिन रईस हर्षित रुखसाना लाल जी सहित दर्जनों महिला और पुरुष मौजूद रहे l

भाकियू ने घेरा बिजली घर, भ्रष्ट जेई के तत्काल स्थानांतरण किए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकेत गुट के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट जे ई के स्थानांतरण की मांग को लेकर भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया l

यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यदि जे ई का तत्काल स्थानांतरण ना किया गया तो हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और मांग पूरी ना होने तक धरने पर बैठने की चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि अमृतपुर जे ई होरीलाल ने ग्राम के मजरा करनपुर दत्त में किसानों से अभद्रता और दुर्व्यवहार किया है जिस कारण उस पर कार्रवाई की जाए और तत्काल वहां से स्थानांतरण किया जाए l

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लगभग 3 महीने बिजली नहीं रही उसका बिल माफ किया जाए एवं कनेक्शन ना काटे जाएं उन्होंने कहा कि ग्राम अमृतपुर में रूपपुर संपर्क मार्ग पर बसी आबादी पर बने आवासीय मकान दुकानों के लिए कोई विद्युतीकरण नहीं किया गया है जिस कारण आबादी में चोरी आदि की घटनाएं हो रही है l

संपर्क मार्ग पर विद्युतीकरण कराई जाने की मांग की है l उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीनो मांगों का तत्काल निस्तारण नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को ब्लॉक राजेपुर का घेराव किया जाएगा l

उधार के रुपए मांगने पर भतीजे ने चाची के गोली मारी, गोली लगने से हालत गंभीर

फर्रुखाबाद । चाची ने भतीजे को रुपया उधार दिए थे । सोमवार को रुपए मांगने पर जान से मारने की नीयत से भतीजे ने जान से मारने की नीयत से चाची के ऊपर सीधा फायर किया गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई है ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतरना में उधार दिए रुपयों का तगादा करने पर भतीजे ने चाची को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है l गोली लगने से घायल महिला झटपटा कर घर के आगे गिर पड़ी तभी आनन फानन में परिजनों ने नाला मछरट्टा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया l मोहल्ला खतराना निवासी तनुजा तिवारी लिंजीगंज डाक खाने मे नौकरी करती हैं ।

उन्होंने डाकखाने मे ही काम करने वाले भतीजे रोहित तिवारी को काफी समय पहले रुपए उधार दिए थे ।सोमवार को रुपए वापस मांगने पर भतीजे से विवाद हो गया, गुस्साए भतीजे ने महिला के पेट मे गोली मार दी । निजी अस्पताल पहुंच कर सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने घायल महिला से घटना के संबंध में जानकारी ली है l सीओ सिटी ने बताया आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।