पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाची को तमंचे से मारी गोली घायल ए एसपी ने किया खुलासा
फर्रूखाबाद l पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने चाची को घर जाते समय तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया l मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को 02 अवैध तमंचा 02 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है l
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र बाल निवासी मोहल्ला खतराना कोतवाली फर्रूखाबाद अपने साथ दो अदद तमंचा लेकर थाने पर बताया कि अपनी चाची को बाजार से अपने घर जाते समय मोहल्ला खतराना में गली में मोड पर अभियुक्त रोहित तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी मोहल्ला खतराना कोतवाली सदर अपने साथ दो तमंचा लेकर थाने पर आया और बताया कि अपनी चाची को बाजार से अपने घर जाते समय मोहल्ला खतराना के गली मोड पर पुराने पारिवारिक विवाद व रूपयों के लेन देन के कारण तमचों से गोली मार दी।
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सूचना दर्ज कर घटना की जाँच के लिए घटना स्थल का निरीक्षण किया प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी 2/44 मोहल्ला खतराना ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण अपनी चाची को दो तमंचों से गोली मार दी थी तथा मैं अपना जुर्म कबूल किया है l गिरफ्तार करने वाली कोतवाली सदर पुलिस के उ0नि0 भभूती प्रसाद ,का0 अंकित पवार मौजूद रहे l
Dec 06 2023, 20:00