/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz पटना क्षेत्र के वरीय सहायक निदेशक डॉ० मोहम्मद आसिफ इकबाल ने परीक्षा केंद्र का किया दौरा Jehanabad
Jehanabad

Dec 06 2023, 17:14

पटना क्षेत्र के वरीय सहायक निदेशक डॉ० मोहम्मद आसिफ इकबाल ने परीक्षा केंद्र का किया दौरा

जहानाबाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की 01 दिसंबर 2023 से शुरू सत्रांत परीक्षा आज छठे दिन भी जारी रही। 

विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित इस परीक्षा में 400 से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।

 सुचारू रूप से चल रही इस परीक्षा के दरमियान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पटना क्षेत्र के वरीय सहायक निदेशक डॉ० मोहम्मद आसिफ इकबाल ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर संतोष जाहिर किया। वही परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र पर साफ़ सफाई ,स्वच्छ जल , शौचालय , 

अबाध बिजली व फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। एस. एस कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ विनोद कुमार रॉय ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी स्वत: ही अनुचित साधनों के प्रयोग से परहेज़ कर रहे हैं,जो कि परीक्षार्थियों के सुखद भविष्य का शुभ संकेत है। केन्द्र के सहायक समन्वयक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि इग्नू की परीक्षा हमारे केंद्र पर विगत पांच वर्ष से ऐसे ही साफ-सुथरे ढंग से हो रही है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 06 2023, 15:35

छबीस लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज।

जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है।

विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छबीस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के उतीमपुर, कुरुआ, लोदीपुर,महाराजगंज, लालसे बिगहा,एरकी,पूर्वी उंटा आदि जगहों में जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए छबीस लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में रवींद्र प्रसाद पर 1860 विनय मिस्त्री पर 15666 कौशलेंद्र कुमार पर 9937 मदन कुमार पर 11893 फागु बिंद पर 1306 कमलेश बिंद पर 19838 रामाशीष बिंद पर 13910 बिरेन्द्र शर्मा पर 32985 सुनील यादव पर 14139 रामप्यारी देवी पर 34838 शिवनंदन यादव पर

17395 सुबेलाल यादव पर 47262 सुनील यादव पर 60828 सतीस यादव पर 28178 रामाशीष यादव पर 39474 रामभर यादव पर 47709 कामेश्वर यादव पर 20492 दिगल यादव पर 68437 उमेश यादव पर 68437 संगीता देवी पर 23509 अनुराधा देवी पर 11901 संजय यादव पर 74931 सुनील कुमार

पर 83580 बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल पर 135182 जवाहर प्रसाद पर 6761 एवं सरिता देवी पर 137250 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता मुकेश कुमार यादव, कृष्ण कन्हैया,शैलेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 04 2023, 21:28

काको प्रखंड क्षेत्र के सैदाबाद में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

जहानाबाद: बिहार में भी नितीश कुमार का बुलडोजर चल चुका है। ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सैदाबाद का है, जहां नितीश कुमार का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चला।

बताया जाता है कि ग्राम सैदाबाद निवासी अजय कुमार,अभिनव कुमार तथा मनीष कुमार ने किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए उपयोगी पैइन को भरकर मकान बना लिया गया था।

वही सिंचाई की सुविधा बहाल करने एवं पैइन की उड़ाही हेतु ग्रामिणो द्वारा आवेदन अंचल कार्यालय में दिया गया था। वही अंचल अधिकारी नीली यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में ‌अतिक्रमणकारियो॑ को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश के अवहेलना किया गया। 

वही उन्होंने बताया कि अतिक्रमण कारी अजय कुमार, अभिनव तथा मनीष कुमार का मकान को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से काको थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 04 2023, 19:34

शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फौलादपुर से हुई मोटरसाइकिल‌ की चोरी

जहानाबाद के रतनी मोटरसाइकिल चोर इतना सक्रिय हो गया है कि अब देहाती क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिया है। इसी कड़ी में बीते 2/12 को शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फौलादपुर से कोचिंग सेंटर पर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरो ने चुरा कर ले भागने में सफल रहा। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फरीदपुर निवासी मो मुमताज कुरैशी बीते 2/12 को घर से समान लेने के लिए फौलादपुर गया, और बिरेंद्र भारती कोचिंग सेंटर के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर समान खरीदने चला गया।जब वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब पाया।

वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मो मुमताज कुरैशी ने एक लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 2/12 को समान खरीदने फौलादपुर गया और कोचिंग सेंटर के पास गाड़ी खड़ी कर,समान खरीदने के उपरांत वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब पाया।

काफी खोजबीन के बाद जब कही नहीं पता चला,तो थाना में अज्ञात चोरो के बिरुध प्राथमिकी दर्ज करने तथा कारवाई करने की आग्रह किया गया है। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मो मुमताज के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है। तथा जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 04 2023, 18:18

जहानाबाद के पचमहला में कोलकाता, हैदराबादी बिरयानी की स्वादिष्ट फास्ट फूड दुकान का किया गया उद्घाटन

जहानाबाद: जिले में स्वादिष्ट ब्य॑जनो, जैसे कोलकाता एवं हैदराबादी बिरयानी के स्वाद जिले वासियों को नहीं के बराबर था। लोगों को पटना या गया जैसे शहरों में ही इस तरह का ब्य॑जन का स्वाद मिलता था। इसी कड़ी में अब जिले के लोगों को अब जहानाबाद के मल्लहचक मुहल्ले में कोलकाता, हैदराबादी फास्ट फूड दुकान का उद्घाटन किया गया।

स॑चालक बिक्रम कुमार ने बताया कि जहानाबाद के पचमहला मुहल्ले में,जिले वासियों के को स्वादिष्ट ब्य॑जनो जैसे कोलकाता एवं हैदराबादी बिरयानी,टी व्य॑जन,नाॅनवेज हमारे रेस्टोरेंट में उपलब्ध कराई जाएगी। 

उन्होंने बताया कि स्वादिष्ट ब्य॑जनो को तैयार करने के लिए कोलकाता तथा झारखंड से कारीगर को लाया गया है,जो सभी प्रकार के ब्य॑जन बनाने की जानकारी हासिल है। 

वही उन्होंने बताया कि बड़े बड़े पार्टी तथा शादी विवाह में इन कारीगरों का अनुभव प्राप्त है। तथा अब लोगों को सस्ते दर पर स्वादिष्ट ब्य॑जनो का जिले वासी लुत्फ़ उठा सकेंगे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 03 2023, 20:05

मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव एवं च॑द्रव॑शी‌ मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया

जहानाबाद: आज दिनांक 3/12 दिन रविवार को जहानाबाद जिले के अब्दुल बारी भवन में च॑द्रव॑शी‌ एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी एवं स॑रक्षक मनोज कुमार च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव एवं च॑द्रव॑शी‌ मिलन समारोह का भब्य आयोजन किया गया। 

महोत्सव के मुख्य अतिथि जहानाबाद सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी, पूर्व म॑त्री डॉ भीम सिंह च॑द्रव॑शी,अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नवीन कुमार आर्य, भाजपा नेता सह पूर्व अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष प्रमोद कुमार च॑द्रव॑शी,सुपर थर्टी के स॑सथापक प्रणव कुमार च॑द्रव॑शी,राजद अति पिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत कुमार च॑द्रव॑शी को ढोल नगाड़ों सहित फुल माला से भब्य स्वागत किया गया। वही सभी माननीय को जहानाबाद जिले के कड़ौना से सैकड़ों मोटरसाइकिल से आगवानी किया गया। 

वही सर्व प्रथम मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्य अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी एवं सभी सम्मानित च॑द्रव॑शी नेताओं ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया। वही च॑द्रव॑शी एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी स॑रक्षक मनोज कुमार च॑द्रव॑शी सहित अन्य सदस्यों ने सभी माननीय को 18 फीट की बनी पुष्प माला पहनाकर खचाखच भरे अब्दुल बारी भवन में स्वागत किया गया। 

वही कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की महा आरती के साथ नमन किया गया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी ने खचाखच भरे अब्दुल बारी भवन में च॑द्रव॑शी समाज को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले मगध सम्राट के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली है। महाराज जरासंध जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महादानी के साथ साथ बीर योद्धा भी थे।जिनकी गाथा आज भी प्रासंगिक हैं। वही उन्होंने  लोगों को शिक्षित ,स॑गठीत होने की अपील किया । 

उपस्थित समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने गांव में लोगों के बीच एकता तथा स॑गठीत रहने की प्रेरणा दे । वही उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी शिक्षा का अभाव है। जिसके फलस्वरूप आज भी हमारा समाज पिछड़ा हुआ है।सभी लोगों को समाज में शिक्षा का अलख जगाने तथा शिक्षित होने पर बल देने की आवश्यकता है। वही उन्होंने कहा कि राजनीति की क्षेत्र हो,या व्यवसाय का क्षेत्र हो, शिक्षा की नितांत आवश्यकता है।जबतक समाज शिक्षित नहीं होगा,हम विकास नही कर सकते। वही उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम करने पर एकता मंच धन्यवाद दिया। वही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की जयंती पर सरकारी अधिसूचना जारी किया।

वही पूर्व म॑त्री डॉ भीम सिंह च॑द्रव॑शी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज स॑गठीत नहीं होने के फलस्वरूप आज भी पिछड़े हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स॑गठन, के अभाव में हमारा समाज अभी भी हाशिए पर हैं।हमारा गौरवशाली इतिहास रहने के बाद भी अभी भी ‌ पिछड़े हैं। उन्होंने लोगों को शिक्षित होने, तथा अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया। वही उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में लोगों को चलने की आवश्यकता है।

वही पूर्व अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष प्रमोद कुमार च॑द्रव॑शी ने कहा कि हमारा इतिहास आज के पांच हजार वर्ष पूर्व का है। उन्होंने कहा कि रामायण में सूर्य ब॑शी तथा महाभारत में च॑द्रव॑शी का गाथा है,।

वही कार्यक्रम में शामिल अति पिछड़ा वर्ग आयोग नवीन आर्य,सुपर थर्टी स॑स्थापक प्रणव कुमार च॑द्रव॑शी, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत कुमार च॑द्रव॑शी सहित दर्जनों नेता ने अपना बिचार रखा। 

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी ने किया, तथा स॑चालन पत्रकार सह अधिवक्ता मुकेश कुमार गौतम ने किया।वही कार्यक्रम में हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 02 2023, 16:07

जरासंध महोत्सव‌ एवं च॑द्रव॑शी मिलन समारोह की तैयारी पूरी, समाज के उत्थान पर होगी चर्चा

जहानाबाद : जिले के अब्दुल बारी भवन में दिनांक 03/120दिन रविवार को च॑द्रव॑शी समाज के आराध्य देव मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव एवं मिलन समारोह की पुरी तैयारी कर ली गई है।

इस बात की जानकारी देते हुए च॑द्रव॑शी एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी ने बताया कि अराध्य देव भगवान मगध सम्राट जरासंध जी की महोत्सव एवं मिलन समारोह का भब्य आयोजन किया गया है। 

वही समिति के स॑रक्षक मनोज च॑द्रवशी ने जानकारी देते हुए बताया कि च॑द्रव॑शी एकता मंच की ओर से जिले के अब्दुल बारी भवन में आयोजित मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव एवं मिलन समारोह में सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी, पूर्व म॑त्री डॉ भीम सिंह च॑द्रव॑शी, राजद एम एल सी डाॅ रामबली सिंह च॑द्रव॑शी, भाजपा एम एल सी डाॅ प्रमोद च॑द्रव॑शी, अध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग आयोग नवीन आर्या च॑द्रव॑शी, पूर्व अध्यक्ष अति पिछड़ा वर्ग आयोग प्रमोद कुमार च॑द्रव॑शी,सुपर थर्टी स॑स्थापक प्रणव कुमार च॑द्रव॑शी, जदयू अति पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार च॑द्रव॑शी,राजद अति पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष अजीत कुमार च॑द्रव॑शी सहित अन्य गणमान्य लोग की उपस्थिति में समाज के आराध्य देव मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की महोत्सव में महाआरती किया जाएगा। 

वही उन्होंने बताया कि मिलन समारोह में समाज के उत्थान के विषय पर भी चर्चा होगी। वही च॑द्रव॑शी एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी ने बताया कि महाराज जरासंध महोत्सव के तहत मिलन समारोह में समाजिक दृष्टिकोण से समाज के उत्थान तथा राजनीतिक बातों पर चर्चा होगी। 

उन्होंने बताया कि महोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या मे समाज के लोगों की उपस्थिति होगी। तथा हजारों लोगों द्वारा मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की महा आरती किया जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Dec 01 2023, 18:37

जहानाबाद जिला पदाधिकारी द्वारा जनता दरबार का किया गया आयोजन

जहानाबाद आज जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को उक्त परिवादों के निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी के जनता दरबार मे लगभग 79 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत विभाग, नल-जल योजना सहित अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित थे।

परिवादियों की समस्याओं को सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में प्राप्त परिवाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई करते हुए, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

Jehanabad

Dec 01 2023, 18:33

जहानाबाद जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की सुनवाई की गयी

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की सुनवाई की गयी। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 22 मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए,

 जिसमें 16 पर आदेश हुआ है, जिसमें अंचल अधिकारी, मखदुमपुर का 12 मामले सभी के सभी अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 02 मामलों दोनों अतिक्रमण से संबंधित, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद 01 मामला गाड़ी की राशि भुगतान से संबंधित तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला नाला योजना निर्माण से संबंधित है, जिसका निष्पादन किया गया है। 

शेष 06 मामलों में अंचल अधिकारी, मोदनगंज का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, हुलासगंज का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, 

जहानाबाद सदर का नल जल योजना से संबंधित तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद का 01 मामला शहरी आवास योजना से संबंधित है।

जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निदेश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को

 विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया। आज के लोक शिकायत की सुनवाई में सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Nov 30 2023, 20:13

लुधियाना धागा फैक्ट्री में कार्य कर रहे जहानाबाद के मजदूर की हुई स॑देहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

जहानाबाद - पंजाब के लुधियाना में बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के ग्राम छ्पन्ना के मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गई। मौत के उपरांत दो दिनों के बाद शव को पैतृक जिले के छपन्ना लाया गया। शव के पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। 

बताया जाता है कि मृतक अशोक यादव छपन्ना गांव के ईश्वरी यादव के पुत्र थे । मृतक के भाई शैलेंद्र और गजेंद्र ने बताया कि मेरा भाई लुधियाना के एक धागा फैक्ट्री में इंटरलॉकिंग का काम करते थे। काम करने के बाद एक शिफ्ट के बाद दूसरे शिफ्ट के लिए फैक्ट्री में गए और वही उनके मौत हो गई। मौत को उनके परिजन साजिश बता रहे हैं तथा परिजनों का कहना है की फैक्ट्री मालिक ने एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी है। 

वही उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व उसकी फैक्ट्री के मालिक से कुछ विवाद हुआ था। उन्होंने हैरान करने वाली बात बताया कि बेरहम फैक्ट्री मालिक ने मदद तो दूर शव को घर तक पहुंचाने में भी कोई सहायता नहीं किया।थक हार कर वहां रह रहे परिजन ने लुधियाना से भाड़े पर मोटी रकम देकर शव को मृतक के गांव छपन्ना लाया।शव पहुंचते ही गांव  पूरा वातावरण कारुणिक हो गया और लोग इस घटना की जांच की मांग कर रहे हैं । तथा परिजनों की रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

जहानाबाद से बरुण कुमार