फ्रंटल संगठन अध्यक्ष कमेटी ना बनाकर देने पर उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा
फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सैनिक प्रकोष्ठ एवं पिछड़ा वर्ग के जिला संगठन की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा की गई।
इस बैठक की समीक्षा लोकसभा के प्रभारी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ एवं पिछड़ा वर्ग के संगठन को बुलाया गया था जिसमें सैनिक प्रकोष्ठ के कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति रही ।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा विनीत कुशवाहा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने पद और पार्टी के साथ न्याय नहीं करेगा उसे शीघ्र ही पद मुक्त कर दिया जाएगा साथ ही कहा जिन जिलाध्यक्षों की कमेटी अभी तक नहीं बनी है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कर उसकी एक प्रतिलिपि उन्हें उपलब्ध कराए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और हमें एक साथ जुटकर पार्टी को मजबूत करना है तभी हम भाजपा जैसी धनाढ्य पार्टी से लड़ पाएंगे। उन्होंने कहा हमारा कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत है जिसे हमें हर संभव सहयोग करना है।
इस मौके पर प्रकोष्ठों के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया की शीघ्र ही वह सभी जिलाध्यक्षों से बात कर उनकी कमेटियां नेतृत्व को उपलब्ध करवाएंगे।
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ केके यादव, बेंचेलाल यादव, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप अपनी अपनी कमेटियों के सदस्यों के साथ उपलब्ध रहे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संगठन एवं बूथ कमेटियों को लेकर बहुत गंभीर है और इसी क्रम में फ्रंटल संगठनों की बैठक अपनी पूरी कमेटी के साथ जल्द बुलाई जाएगी जिसकी समीक्षा स्वयं प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा विनीत कुशवाहा करेंगे।
Dec 05 2023, 19:51