टंकियो के निर्माण में हुई हेरा फेरी, उच्च अधिकारी मौन, ग्रामीणों को नहीं मिला एक बूंद पानी
अमृतपुर फर्रुखाबाद l क्षेत्र में साफ पानी सप्लाई को लेकर जल निगम द्वारा पानी की टंकियां लगातार बनवाई जा रही है। परंतु किसी भी टंकी से ग्राम पंचायत क्षेत्र को आज तक साफ पानी नहीं मिल पाया।80 प्रतिशत से अधिक जल निगम की टंकियां सफेद हाथी बन चुकी है। कई बार मीडिया के द्वारा अधिकारियों और सरकार को अवगत कराया गया परंतु किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हुआ।
इन टंकियो के निर्माण में करोड़ों रुपए की लागत आती है और इस निर्माण से भ्रष्टाचार की गन्ध दूर-दूर तक फैल जाती है। ग्राम बड़ा गांव परतापुर में भी पानी की टंकी निर्माण को लेकर जल निगम द्वारा प्रस्ताव दिया गया।इसके निर्माण के लिए नोएडा से ठेकेदार मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और खुदाई का काम शुरू करने का प्रयास किया।
जिस जगह पर टंकी बननी थी।वही के निवासी रामकिशन की पट्टे की जमीन है।जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इस दौरान रामकिशन ने टंकी निर्माण का विरोध किया।विवाद बढ गया और अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कोर्ट के कागजात देखने के बाद थानाध्यक्ष ने जेसीबी सहित ठेकेदार को वापस कर दिया।जिससे जल निगम की टंकी निर्माण का काम रुक गया और एक अन्य भ्रष्टाचार होने से पहले ही रसातल में चला गया।
अगर टंकियों के निर्माण कार्य की जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाए तो गंगा पार क्षेत्र की तमाम पानी की टंकियो के भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो जाएगा और फिर इसमें ऐसे अधिकारी व कर्मचारी फसेंगे जो स्वयं को ईमानदार बताने से परहेज नहीं करते।
Dec 05 2023, 19:12