/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz टंकियो के निर्माण में हुई हेरा फेरी, उच्च अधिकारी मौन, ग्रामीणों को नहीं मिला एक बूंद पानी Farrukhabad1
टंकियो के निर्माण में हुई हेरा फेरी, उच्च अधिकारी मौन, ग्रामीणों को नहीं मिला एक बूंद पानी

अमृतपुर फर्रुखाबाद l क्षेत्र में साफ पानी सप्लाई को लेकर जल निगम द्वारा पानी की टंकियां लगातार बनवाई जा रही है। परंतु किसी भी टंकी से ग्राम पंचायत क्षेत्र को आज तक साफ पानी नहीं मिल पाया।80 प्रतिशत से अधिक जल निगम की टंकियां सफेद हाथी बन चुकी है। कई बार मीडिया के द्वारा अधिकारियों और सरकार को अवगत कराया गया परंतु किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हुआ।

इन टंकियो के निर्माण में करोड़ों रुपए की लागत आती है और इस निर्माण से भ्रष्टाचार की गन्ध दूर-दूर तक फैल जाती है। ग्राम बड़ा गांव परतापुर में भी पानी की टंकी निर्माण को लेकर जल निगम द्वारा प्रस्ताव दिया गया।इसके निर्माण के लिए नोएडा से ठेकेदार मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और खुदाई का काम शुरू करने का प्रयास किया।

जिस जगह पर टंकी बननी थी।वही के निवासी रामकिशन की पट्टे की जमीन है।जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इस दौरान रामकिशन ने टंकी निर्माण का विरोध किया।विवाद बढ गया और अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कोर्ट के कागजात देखने के बाद थानाध्यक्ष ने जेसीबी सहित ठेकेदार को वापस कर दिया।जिससे जल निगम की टंकी निर्माण का काम रुक गया और एक अन्य भ्रष्टाचार होने से पहले ही रसातल में चला गया।

अगर टंकियों के निर्माण कार्य की जांच किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाए तो गंगा पार क्षेत्र की तमाम पानी की टंकियो के भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो जाएगा और फिर इसमें ऐसे अधिकारी व कर्मचारी फसेंगे जो स्वयं को ईमानदार बताने से परहेज नहीं करते।

जिला पंचायत सदस्य ने कराया अधूरा निर्माण कार्य,रास्ते व खेत हो रहे जलमग्न

फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया के द्वारा नाले का अधूरा निर्माण कार्य कराया गया।जिसके कारण पानी काश्तकारों के खेत व वाल्मीकि बस्ती में घरों व मार्ग पर भर रहा है।जिसके चलते काश्तकारों की फसल नष्ट हो रही है।

नाले का निर्माण सोतानाले तक होना था लेकिन नाले का निर्माण केवल अधूरा हो सका।जिसके चलते काश्तकारों की फसल नष्ट हो रही है। काश्तकारों के खेत तक जाने वाला मार्ग भी जलमग्न हो गया है।जिस कारण निकलने वाले राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

काश्तकारों द्वारा अपनी फसल को नष्ट देखकर पानी के निकास पर विराम लगा दिया गया।सियाराम मिस्त्री पुत्र पूरनलाल ,पुत्तू लाल उर्फ ढोला पुत्र पीतमलाल आदि ने एससी एसटी एक्ट की धमकियां दी। उक्त निम्न जाति के लोग तालाब पर अवैध कब्जा किए हुए हैं।

गांव में लोग निम्न जाति के होने के कारण काश्तकारों को एससी एसटी एक्ट की धमकी दे रहे हैं।उच्च अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।यदि उच्च अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।वहां पर जिन काश्तकारों के खेत हैं वह सवर्ण जाति के हैं।

मार्ग में हरे भरे वृक्ष भी पानी भरा होने के कारण सूख गए है।भगवान श्री व अन्य लोगों ने बताया है कि नाले का अधूरा निर्माण कार्य होने के कारण पानी उनके घरों में भर जाता है। जिसके कारण उन्होंने जल निकासी पर विराम लगा दिया।

उसके बाद सियाराम मिस्त्री पुत्र पूरनलाल ,पुत्तू लाल उर्फ ढोला पुत्र पीतमलाल व पिंटू अपने अन्य साथियों के साथ आए और पानी के निकास को रोकने के लिए डाली गई मिट्टी को हटाने लगे। भगवान श्री ने रोका तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे और उक्त लोगों को धमकी देकर चले गए।

भगवान श्री ने बताया है कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया गया।जिसके कारण पानी उनके घरों में भर जाता है। नाले के आगे कोई भी जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।जिस कारण पानी रास्ते में भर रहा है।काश्तकारों ने बताया है कि उच्च अधिकारी एक बार इसका निरीक्षण कर लें,उसके बाद जो उचित कार्रवाई हो वह निष्पक्षता पूर्वक की जाए।

जब इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास जितना बजट था उन्होंने उतना नाले का निर्माण करा दिया गया।उन्होंने बताया है कि आगे उनके पास बजट नहीं है जो नाले का पूर्ण कार्य हो सके।

शराबी पति ने पत्नी की डंडा मार कर की निर्मम हत्या

फर्रूखाबाद l शराब के आदी पति ने अपनी ही पत्नी की डंडे मार कर निर्मम हत्या कर दी l मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कमालगंज पुलिस द्वारा वांछित एक अभियुक्त को डंडा सहित गिरफ्तार कर लिया है l

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र गंगाबक्स निवासी ग्राम नगला जोध थाना कमालगंज को डंडा सहित गिरफ्तार किया गया है l

गिरफ्तार अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र गंगाबक्स निवासी ग्राम नगला जोध थाना कमालगंज से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पहले आरती के साथ शादी हुई थी। मेरे दो लडके उत्कर्ष उम्र करीब 10 वर्ष व उत्सव उम्र करीब 08 वर्ष व एक पुत्री प्रज्ञा उम्र करीब 06 वर्ष है। कभी कभार शराब पी लेता हूं।

इसी कारण पत्नी मुझसे आये दिन किसी न किसी बात को लेकर लडाई झगडा किया करती थी और मुझे पत्नी के चरित्र पर शंका था और उससे किसी कार्य के लिये मना करता था तो वह कहना नही मानती थी और मुझसे लडती थी। इसी कारण सोमवार की रात्रि पत्नी पुत्री प्रज्ञा के साथ सो रही थी।

तभी डण्डा लेकर उसके सिर पर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है l गिरफ्तार करने वाली थाना कमालगंज पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश राय कमालगंज,

उ0नि0 सत्य प्रकाश,का0 देवेन्द्र सिंह, का0 सचिन कुमार,का0 संजीव कुमार, थाना कमालगंज मौजूद रहे l

दर्जनों महिलाओं, पुरुषों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, पालिका की लापरवाही से टूटा नाला हुआ बंद

फर्रुखाबाद l नगर पालिका की लापरवाही के चलते टूटा पड़ा नाला का निर्माण न होने से पूरी तरह से बंद हो गया है l इस समस्या को लेकर दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है जिसमे कहा है कि टूटे नाला का पुनर्निर्माण कराया जाए जिससे गंदगी और बीमारी न फैल सके l

नगर पालिका के मछली अड्डा से एचपी गैस शोरूम तक वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर और वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के मध्य सालों से नाला की सफाई नहीं की गई है जिस कारण नाला बंद है l नाला बंद होने के कारण बरसात में नाला का पानी घरों में भर जाता है जिससे मोहल्ले में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है।

नागरिकों ने डीएम को बताया कि जगह-जगह पर नाला टूटे होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, सभासद अनिल कुमार तिवारी के कहने पर भी नगर पालिका द्वारा नाला का सफाई नहीं कराई गई, और न ही जेसीबी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां लगाई गई हैं बल्कि यह कहा गया है कि जेसीबी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां खराब होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है l

नागरिकों ने जिलाधिकारी से समस्याओं को देखते हुए पुनः नए नाले का निर्माण कराए जाने का की मांग की है l इस मौके पर रेखा ज्योति अरुण करण रोमा रिजवान राजेंद्र सोनी सचिन रईस हर्षित रुखसाना लाल जी सहित दर्जनों महिला और पुरुष मौजूद रहे l

भाकियू ने घेरा बिजली घर, भ्रष्ट जेई के तत्काल स्थानांतरण किए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकेत गुट के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट जे ई के स्थानांतरण की मांग को लेकर भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया l

यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि यदि जे ई का तत्काल स्थानांतरण ना किया गया तो हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और मांग पूरी ना होने तक धरने पर बैठने की चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि अमृतपुर जे ई होरीलाल ने ग्राम के मजरा करनपुर दत्त में किसानों से अभद्रता और दुर्व्यवहार किया है जिस कारण उस पर कार्रवाई की जाए और तत्काल वहां से स्थानांतरण किया जाए l

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लगभग 3 महीने बिजली नहीं रही उसका बिल माफ किया जाए एवं कनेक्शन ना काटे जाएं उन्होंने कहा कि ग्राम अमृतपुर में रूपपुर संपर्क मार्ग पर बसी आबादी पर बने आवासीय मकान दुकानों के लिए कोई विद्युतीकरण नहीं किया गया है जिस कारण आबादी में चोरी आदि की घटनाएं हो रही है l

संपर्क मार्ग पर विद्युतीकरण कराई जाने की मांग की है l उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीनो मांगों का तत्काल निस्तारण नहीं किया गया तो 10 दिसंबर को ब्लॉक राजेपुर का घेराव किया जाएगा l

उधार के रुपए मांगने पर भतीजे ने चाची के गोली मारी, गोली लगने से हालत गंभीर

फर्रुखाबाद । चाची ने भतीजे को रुपया उधार दिए थे । सोमवार को रुपए मांगने पर जान से मारने की नीयत से भतीजे ने जान से मारने की नीयत से चाची के ऊपर सीधा फायर किया गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई है ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतरना में उधार दिए रुपयों का तगादा करने पर भतीजे ने चाची को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है l गोली लगने से घायल महिला झटपटा कर घर के आगे गिर पड़ी तभी आनन फानन में परिजनों ने नाला मछरट्टा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया l मोहल्ला खतराना निवासी तनुजा तिवारी लिंजीगंज डाक खाने मे नौकरी करती हैं ।

उन्होंने डाकखाने मे ही काम करने वाले भतीजे रोहित तिवारी को काफी समय पहले रुपए उधार दिए थे ।सोमवार को रुपए वापस मांगने पर भतीजे से विवाद हो गया, गुस्साए भतीजे ने महिला के पेट मे गोली मार दी । निजी अस्पताल पहुंच कर सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने घायल महिला से घटना के संबंध में जानकारी ली है l सीओ सिटी ने बताया आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।

किसान यूनियन ने 6 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू ने तहसील कायमगंज में जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना के नेतृत्व में जनसमस्याओं को लेकर छः सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानू का मांगपत्र दिया है l जिसमें मांग की है कि कस्बा में कटखने बंदरों की अधिकता है जिससे जनहानि के साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है बंदरों को पकड़वाया जावे। जनपद में साप्ताहिक छुट्टी के दिन दुकानों एवं गोदामों में श्रमिकों से काम लिया जाता है।श्रम परिवर्तन अधिकारी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जावे।कस्बा कायमगंज में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है।

पुलिस के द्वारा पूरे कस्बा से अतिक्रमण हटवाया जावे तहसील क्षेत्र के गांव चंगामई, भैंसार, हज्जूनगरा में किसान बालकराम पुत्र ज्ञान निवासी मुड़ौल परगना कम्पिल आदि की जमीन भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है इन्तखाब मांगपत्र के साथ संलग्न है। तत्काल कब्जा मुक्त कराया जावे। गांव दत्तू नगला में एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल दत्तू नगला कायमगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी की मेहरबानी से एक इंटर कॉलेज की मान्यता पर दो इंटर कॉलेज चल रहे हैं। एक इंटर कॉलेज ब्रह्मजीत दफेदार आदर्श इंटर कॉलेज ग्राम चंदुइया की मान्यता पर एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज अवैध रूप से चल रहा है।स्कूल प्रबंधक का पुत्र शुभम यादव जयसिंहपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है वहां कभी पढ़ाने नहीं जाता एवज में किसी अन्य अध्यापक से पढ़वाया जाता है।

पूरे समय एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल में रहता है। एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल का कोई बच्चा दो तीन माह पढ़कर किसी कारणवश विद्यालय छोड़ जाता है तो प्रबंधक गुंडई दबंगई के बल पर पूरे साल की फीस वसूल की जाती है इसके लिए विद्यालय में दो दबंग गुंडा किस्म के अध्यापक कर्मचारी सौरभ और सुनील तैनात कर रखे हैं।जांच कर कार्रवाई की जावे।एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की मान्यता नहीं है। कक्षा 9 व 11 के फर्जी अंक पत्र दिए जाते हैं स्कूल का अध्यापक सौरभ राठौर बच्चों में मारपीट कर भय पैदा करने का काम करता है। प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश यादव अंग्रेजी का अध्यापक परंतु अंग्रेजी ना पढ़कर ट्यूशन के लिए प्रेरित करता है प्रबंधक स्कूल अध्यापकों का वेतन समय पर नहीं देता है ऐसा ही एक अध्यापक अनुज कुमार ने इस बात का विरोध किया तो उसे स्कूल से बाहर कर दिया वेतन भी नहीं दिया गया उसके साथ सौरभ सुनील चंद्र प्रकाश यादव द्वारा बदसलूकी, गाली गलौज की गई उसका वेतन नहीं दिया गया ।वेतन दिलाया जावे।मानक के अनुसार स्कूल में खेल का मैदान नहीं है एक छोटे से घर में स्कूल चल रहा है।छत पर भी कक्षाएं चलती है।

स्कूल के कृत्य के लिए वैधानिक/दंडात्मक कार्रवाई की जावे और मान्यता समाप्त की जाए। कस्बा में मदन गोपाल उर्फ डिंपल जो अवैध डीजल और पेट्रोल का काम करता था उसकी दुकान में आग लग जाने के कारण कई बच्चे झुलस गए थे उनको मुआवजा इलाज के लिए दिलाया जावे व कुछ अभी भी जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। वर्णित मांगों पर तत्काल कार्यवाही जनहित में की जावे।

यदि कार्यवाही नहीं होती है तो 16 दिसंबर 2023 के बाद किसी भी समय भारतीय किसान यूनियन भानू अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

ज्ञापन के समय जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला सचिव रामवीर जिला मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संगठन प्रचार मंत्री अमरीश शुक्ला जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार,किशन शाक्य, धन सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

जिला कारागार के 35 कैदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फर्रूखाबाद । जिला कारागार में राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वधान में जेल में निरुद्ध सभी बंदियों की एचआईवी, टीबी , सिफलिस एवम हेपेटाइटिस की विशेष जांच के लिए बंदियों को प्रोत्साहित कर जांच करवाने विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ डा.अवनींद्र कुमार सीएमओ और सतीश चंद्र सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सयुक्त रूप से फीता काट कर एवम दीप प्रज्वलन करके किया गया । गोष्ठी का संचालन डा आरसी माथुर डिप्टी सीएमओ एवम दीप्ति शुक्ला द्वारा किया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ , सिटी मजिस्ट्रेट,  डिप्टी सीएमओ , जेल अधीक्षक द्वारा  एचआईवी , टीबी, सिफ्लिस एवम हेपेटाइटिस इत्यादि बीमारियों के लक्षणों, बीमारी के फैलने के कारणों एवम बीमारी बचाव के उपायों को विस्तार से बंदियों को बताया गया । 

जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद द्वारा बंदियों द्वारा दैनिक दिनचर्या में बरती जाने वाली व्यवहारिक गलतियों की ओर बंदियों को आगाह किया जैसे एक ही ब्लैड के टुकड़े से अनेकों बंदियों द्वारा अपने नाखून काटना , चोरी छुपे एक ही ब्लैड का इस्तेमाल कर बाल बनाना । जेल अधीक्षक ने ऐसी गलतियां ना करने के लिए बंदियों को सचेत किया । जेल में बंदियों की उक्त बीमारी संबंधित काउंसलिंग में सहयोग प्रदान करते हुए सही सही जानकारी देने के लिए बंदियों को प्रत्साहित किया गया । सीएमओ द्वारा विशेष कर बताया गया की गांव देहात में नाक और कर्ण छेदन की प्रक्रिया इस्तेमाल होने वाली सुई से एचआईवी जैसा भयंकर रोग फैलाने की बात बताई । इस और महिला बंदियों द्वारा विशेष ध्यान देने की अवश्यकता बताई गई क्योंकि शत प्रतिशत महिलाएं नाक व कर्ण छेदन करवाती है । 

सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा युवा बंदियों को संयम पूर्ण जीवन जीने की सलाह दी गई तथा अपने जीवन साथी के साथ ईमानदारी के साथ जीवन जीने की बात बताई । जांच अभियान के प्रथम दिन 34 बंदियों की जांच करवाई गई है जिनकी जांच रिपोर्ट प्रतीक्षित है । जांच दल में नीतू वर्मा, वंदना सिंह, अभिषिका,अमित कुमार, विजय कुमार और विजेंद्र सिंह सम्मलित रहे । गोष्ठी के अंत में जेल अधीक्षक द्वारा जेल चिकित्सक विजय अनुरागी, फार्मेसिस्ट यादवेंद्र मोहन, फार्मेसिस्ट अमित वर्मा द्वारा जेल बंदियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की गई । जेल चिकित्सक द्वारा बताया गया की जेल में पहले 250–300 बंदी ओपीडी के माध्यम से दवा लेते थे वर्तमान में मात्र लगभग 90–95 बंदी ही ओपीडी में दवा लेते है । ये जेल की सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पोष्टिक भोजन , श्रीअन्न मिश्रित अनाज , हरी सब्जियों के निरंतर प्रयोग से संभव हो सका है । गोष्ठी में सुरक्षा की सभी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन जेलर अखिलेश कुमार , डिप्टी जेलर अवनीश सिंह, मुकेश गौड़ द्वारा किया गया । महिला बंदियों को डिप्टी जेलर कृष्णा कुमारी, सरोज देवी और महिला जेल बार्डर प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रोत्साहित किया गया ।

डीएम को निरीक्षण में नगला जखा का सारा स्टाफ मिला अनुपस्थित, वेतन काटने की निर्देश

फर्रूखाबाद । शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी ने प्रा0वि0 विद्यालय रम्पुरा, प्रा0वि0 नगला जखा, प्रा0वि0 पिथूपुर महंदिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रा0वि0 नगला जखा के सभी अध्यापक अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए कार्रवाई किए जानेके निर्देश दिए हैं l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थित बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है ।

 डीएम ने प्रा0 वि0 नगला जखा में तैनात प्रधानाध्यापक श्रीमती संध्या राजपूत, सहायक अध्यापक रीता यादव एवं कु0 बीबी बानो अनुपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य होता हुआ नहीं पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं सभी अध्यापकों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए अग्रिम कार्यवाही करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

एसओजी के सिपाहियों का स्थानांतरण

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसओजी में तैनात सिपाहियों के तबादले किए हैं। थाना मऊ दरवाजा के सिपाही प्रिंस युवराज,थाना कपिल के सिपाही दिव्यांशु एवं विकास चंद्र को अस्थाई रूप से एसओजी से संबद्ध किया है।

 कोतवाली कायमगंज के सिपाही राहुल मलिक को ड्रोन कैमरा चलाने के लिए पुलिस लाइन भेजा गया।

थाना मेरापुर के सिपाही आदेश कुमार को थाना राजेपुर स्थानांतरित किया गया। थाना नवाबगंज के सिपाही नितिन सिंह की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई। थाना नवाबगंज के सिपाही लव कौशिक की क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में पेशी पद पर नियुक्ति की गई। थाना जहानगंज के सिपाही सुमित वर्मा की अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई।

थाना राजेपुर के सिपाही विशाल बालियान की क्षेत्राधिकारी अमृतपुर कार्यालय में तैनाती की गई। न्यायालय सुरक्षा के सिपाही अरविंद कुमार एवं विकास बाबू की आंकिक कार्यालय में नियुक्ति की गई। सिपाही शरद कुमार की क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के पेशी कार्यालय में नियुक्ति की गई। यूपी 112 के सिपाही निखिल चौधरी को पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय भेजा गया।

 पुलिस लाइन की महिला आरक्षी निर्मला कुमारी की अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई l

चौकी व उप निरीक्षकों की तैनाती

एसपी ने थाना कमालगंज के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार की बजरिया चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की है। 

पुलिस लाइन के उप निरीक्षक हेमंत कुमार को थाना नवाबगंज, उप निरीक्षक शिवाकांत तिवारी की थाना शमशाबाद, उप निरीक्षक दस्यु प्रसाद भारती की थाना अमृतपुर उप निरीक्षक राम रतन की थाना मऊदरवाजा एवं उप निरीक्षक हाकिम सिंह की थाना कमालगंज में तैनाती की गई है l