दर्जनों महिलाओं, पुरुषों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, पालिका की लापरवाही से टूटा नाला हुआ बंद
फर्रुखाबाद l नगर पालिका की लापरवाही के चलते टूटा पड़ा नाला का निर्माण न होने से पूरी तरह से बंद हो गया है l इस समस्या को लेकर दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है जिसमे कहा है कि टूटे नाला का पुनर्निर्माण कराया जाए जिससे गंदगी और बीमारी न फैल सके l
नगर पालिका के मछली अड्डा से एचपी गैस शोरूम तक वार्ड नंबर 12 तुलसी नगर और वार्ड नंबर 14 लक्ष्मण नगर के मध्य सालों से नाला की सफाई नहीं की गई है जिस कारण नाला बंद है l नाला बंद होने के कारण बरसात में नाला का पानी घरों में भर जाता है जिससे मोहल्ले में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है।
नागरिकों ने डीएम को बताया कि जगह-जगह पर नाला टूटे होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, सभासद अनिल कुमार तिवारी के कहने पर भी नगर पालिका द्वारा नाला का सफाई नहीं कराई गई, और न ही जेसीबी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां लगाई गई हैं बल्कि यह कहा गया है कि जेसीबी और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां खराब होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है l
नागरिकों ने जिलाधिकारी से समस्याओं को देखते हुए पुनः नए नाले का निर्माण कराए जाने का की मांग की है l इस मौके पर रेखा ज्योति अरुण करण रोमा रिजवान राजेंद्र सोनी सचिन रईस हर्षित रुखसाना लाल जी सहित दर्जनों महिला और पुरुष मौजूद रहे l
Dec 05 2023, 16:13