किसान यूनियन ने 6 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा
फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू ने तहसील कायमगंज में जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना के नेतृत्व में जनसमस्याओं को लेकर छः सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानू का मांगपत्र दिया है l जिसमें मांग की है कि कस्बा में कटखने बंदरों की अधिकता है जिससे जनहानि के साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है बंदरों को पकड़वाया जावे। जनपद में साप्ताहिक छुट्टी के दिन दुकानों एवं गोदामों में श्रमिकों से काम लिया जाता है।श्रम परिवर्तन अधिकारी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जावे।कस्बा कायमगंज में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है।
पुलिस के द्वारा पूरे कस्बा से अतिक्रमण हटवाया जावे तहसील क्षेत्र के गांव चंगामई, भैंसार, हज्जूनगरा में किसान बालकराम पुत्र ज्ञान निवासी मुड़ौल परगना कम्पिल आदि की जमीन भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है इन्तखाब मांगपत्र के साथ संलग्न है। तत्काल कब्जा मुक्त कराया जावे। गांव दत्तू नगला में एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल दत्तू नगला कायमगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी की मेहरबानी से एक इंटर कॉलेज की मान्यता पर दो इंटर कॉलेज चल रहे हैं। एक इंटर कॉलेज ब्रह्मजीत दफेदार आदर्श इंटर कॉलेज ग्राम चंदुइया की मान्यता पर एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज अवैध रूप से चल रहा है।स्कूल प्रबंधक का पुत्र शुभम यादव जयसिंहपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है वहां कभी पढ़ाने नहीं जाता एवज में किसी अन्य अध्यापक से पढ़वाया जाता है।
पूरे समय एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल में रहता है। एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल का कोई बच्चा दो तीन माह पढ़कर किसी कारणवश विद्यालय छोड़ जाता है तो प्रबंधक गुंडई दबंगई के बल पर पूरे साल की फीस वसूल की जाती है इसके लिए विद्यालय में दो दबंग गुंडा किस्म के अध्यापक कर्मचारी सौरभ और सुनील तैनात कर रखे हैं।जांच कर कार्रवाई की जावे।एस बी आदर्श पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की मान्यता नहीं है। कक्षा 9 व 11 के फर्जी अंक पत्र दिए जाते हैं स्कूल का अध्यापक सौरभ राठौर बच्चों में मारपीट कर भय पैदा करने का काम करता है। प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश यादव अंग्रेजी का अध्यापक परंतु अंग्रेजी ना पढ़कर ट्यूशन के लिए प्रेरित करता है प्रबंधक स्कूल अध्यापकों का वेतन समय पर नहीं देता है ऐसा ही एक अध्यापक अनुज कुमार ने इस बात का विरोध किया तो उसे स्कूल से बाहर कर दिया वेतन भी नहीं दिया गया उसके साथ सौरभ सुनील चंद्र प्रकाश यादव द्वारा बदसलूकी, गाली गलौज की गई उसका वेतन नहीं दिया गया ।वेतन दिलाया जावे।मानक के अनुसार स्कूल में खेल का मैदान नहीं है एक छोटे से घर में स्कूल चल रहा है।छत पर भी कक्षाएं चलती है।
स्कूल के कृत्य के लिए वैधानिक/दंडात्मक कार्रवाई की जावे और मान्यता समाप्त की जाए। कस्बा में मदन गोपाल उर्फ डिंपल जो अवैध डीजल और पेट्रोल का काम करता था उसकी दुकान में आग लग जाने के कारण कई बच्चे झुलस गए थे उनको मुआवजा इलाज के लिए दिलाया जावे व कुछ अभी भी जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। वर्णित मांगों पर तत्काल कार्यवाही जनहित में की जावे।
यदि कार्यवाही नहीं होती है तो 16 दिसंबर 2023 के बाद किसी भी समय भारतीय किसान यूनियन भानू अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के समय जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला सचिव रामवीर जिला मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, संगठन प्रचार मंत्री अमरीश शुक्ला जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार,किशन शाक्य, धन सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Dec 04 2023, 20:22