/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz डीएम को निरीक्षण में नगला जखा का सारा स्टाफ मिला अनुपस्थित, वेतन काटने की निर्देश Farrukhabad1
डीएम को निरीक्षण में नगला जखा का सारा स्टाफ मिला अनुपस्थित, वेतन काटने की निर्देश

फर्रूखाबाद । शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी ने प्रा0वि0 विद्यालय रम्पुरा, प्रा0वि0 नगला जखा, प्रा0वि0 पिथूपुर महंदिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रा0वि0 नगला जखा के सभी अध्यापक अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए कार्रवाई किए जानेके निर्देश दिए हैं l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थित बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है ।

 डीएम ने प्रा0 वि0 नगला जखा में तैनात प्रधानाध्यापक श्रीमती संध्या राजपूत, सहायक अध्यापक रीता यादव एवं कु0 बीबी बानो अनुपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य होता हुआ नहीं पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं सभी अध्यापकों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए अग्रिम कार्यवाही करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

एसओजी के सिपाहियों का स्थानांतरण

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसओजी में तैनात सिपाहियों के तबादले किए हैं। थाना मऊ दरवाजा के सिपाही प्रिंस युवराज,थाना कपिल के सिपाही दिव्यांशु एवं विकास चंद्र को अस्थाई रूप से एसओजी से संबद्ध किया है।

 कोतवाली कायमगंज के सिपाही राहुल मलिक को ड्रोन कैमरा चलाने के लिए पुलिस लाइन भेजा गया।

थाना मेरापुर के सिपाही आदेश कुमार को थाना राजेपुर स्थानांतरित किया गया। थाना नवाबगंज के सिपाही नितिन सिंह की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई। थाना नवाबगंज के सिपाही लव कौशिक की क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में पेशी पद पर नियुक्ति की गई। थाना जहानगंज के सिपाही सुमित वर्मा की अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई।

थाना राजेपुर के सिपाही विशाल बालियान की क्षेत्राधिकारी अमृतपुर कार्यालय में तैनाती की गई। न्यायालय सुरक्षा के सिपाही अरविंद कुमार एवं विकास बाबू की आंकिक कार्यालय में नियुक्ति की गई। सिपाही शरद कुमार की क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के पेशी कार्यालय में नियुक्ति की गई। यूपी 112 के सिपाही निखिल चौधरी को पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय भेजा गया।

 पुलिस लाइन की महिला आरक्षी निर्मला कुमारी की अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई l

चौकी व उप निरीक्षकों की तैनाती

एसपी ने थाना कमालगंज के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार की बजरिया चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की है। 

पुलिस लाइन के उप निरीक्षक हेमंत कुमार को थाना नवाबगंज, उप निरीक्षक शिवाकांत तिवारी की थाना शमशाबाद, उप निरीक्षक दस्यु प्रसाद भारती की थाना अमृतपुर उप निरीक्षक राम रतन की थाना मऊदरवाजा एवं उप निरीक्षक हाकिम सिंह की थाना कमालगंज में तैनाती की गई है l

ट्रक चालक ने साइकिल सवार को कुचला, दर्दनाक मौत, ग्रामीण ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद l इटावा बरेली हाईवे पर साइकिल सवार युवक को ट्रक के कुचलने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई l उत्तेजित ग्रामीणों ने जाम लगा कर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे l

थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे पर ग्राम जैनपुर चौराहे पर ट्रक चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई l सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया l 

नाराज ग्रामीणों ने इटावा बरेली हाईवे पर जाम लगाया वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे l

मृतक युवक के घर में चल रहे मकान निर्माण कार्य के लिए सरिया लेने के लिए साइकिल से आया था l 

सरिया लेकर वापस लौटते समय साइकिल सवार युवक हरिओम पुत्र स्वामी दयाल उम्र 18 वर्ष निवासी महेशपुर थाना राजेपुर को ट्रक ने कुचल दिया ,जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया l डबरी मोड़ से रूट डायवर्जन किए जाने से नाराज ग्रामीण बाइकों से डबरी मोड़ तिराह के लिए रवाना हुए l

सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से गेस्ट हाउस में मची भगदड़ ,आनन फानन में हटाया गया टेंट

फर्रुखाबाद । हीरो एजेंसी के सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से पड़ोस की गेस्ट हाउस में भगदड़ मच गई l आनन फानन में गेस्ट हाउस मालिक ने टेंट को हटवाया । 

थाना कादरी गेट क्षेत्र के बढपुर स्थित हीरो सर्विस सेंटर पर भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई । आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो पड़ोस के गेस्ट हाउस व होटल समेत कई भवन चपेट में आ सकते थे ।

गनीमत रही कि आग हीरो सर्विस सेंटर के ऊपरी फ्लोर पर रही, नीचे की मंजिलों पर आग नहीं पहुंच पाई थी । नीचे की मंजिलों पर आग पहुंचने से भीषण अग्निकांड हो सकता था । क्योंकि नीचे की मंजिलों में मोटरसाइकिलों समेत ज्वलनशील सामान मोबीआयल सहित भरा हुआ था । सर्विस सेंटर के बगल में बने गेस्ट हाउस में आई बारात की वजह से सड़क पर लगे जाम को खुलवा रहे पुलिस कर्मी की तत्परता से अग्निकांड पर काबू पाया जा सका ।

 पुलिस कर्मी ने छत से धुआं निकलता देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड गाड़ी की लोकेशन लगातार लेते रहे। पुलिस कर्मी के अनुसार करीब 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई जिससे आग विकराल रूप नहीं ले सकी। वही आग की लपटे देखकर पड़ोस में बने गेस्ट हाउस मालिक ने टेंट का सारा सामान आनन फ़ानन में इकट्ठा करके वहां से हटाया । आग लगने से गुप्ता एजेंसी के सर्विस सेंटर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

अवैध तरीके से आवास गिराने से नाराज ग्रामीण ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, संगठन ने लेखपाल नायक तहसीलदार कानून और प्रधान पर लगाया आरोप

फर्रुखाबाद ।जनता जागृती सेवा संगठन अराजनेतिक ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीम को दिया है जिसमें लेखपाल नायब तहसीलदार कानूनको और ग्राम प्रधान पर अवैध तरीके से आवास गिराए जाने के संबंध में जांच कराए जाने की मांग की है ।

 सोमवार को विकासखंड विकासखंड कायमगंज की ग्राम पंचायत बहलोलपुर में आवास योजना का लाभ मिला था जिस कारण वर्तमान प्रधान रंजिस मानने लगा है । ग्रामीण ग्रामीण महेश चंद्र पुत्र बदलू ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम प्रधान ने लेखपाल से मिलकर आवास को जेसीबी मशीन से तुड़वा दिया है । पीड़ित ने कहा कि निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के 2 अभियुक्तों को 2 ट्रैक्टर की ट्राली व 1 ट्रैक्टर सहित किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना पुलिस द्वारा थाना राजेपुर से चोरी हुयी ट्रैक्टर की दो ट्राली सहित अभियुक्त अंकित राजपूत व हरीराम को गिरफ्तार किया गया।

घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बिना नम्बर का सुपर मैक्स बरामद किया है। थाना राजेपुर क्षेत्र से सम्बन्धित चोरी हुयी ट्रैक्टर की दो ट्राली सहित अभियुक्त अंकित राजपूत व हरीराम को गिरफ्तार किया गया l घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बिना नम्बर का बरामद किया गया उन्होंने बताया कि बरामद की गयी 02 ट्रैक्टर की ट्रालियां जिनमें 01 ट्राली को तथा दूसरी ट्राली को थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव चित्रकूट से चोरी की गयी थी गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि हम दोनों लोग मिलकर गांवों में घूमफिर कर रैकी करते है और रात्रि में अपने ट्रैक्टर द्वारा गांवों में एकान्त में खड़ी ट्राली को चोरी करते है और कुछ दिन छिपा कर रखने के बाद उनको बेच देते है ।

ट्रालियों को बेचकर जो रुपये मिलने है हम लोग आपस में बाट लेते है यह दोनों ट्रालियां चित्रकूट गांव से चोरी की थी।

जमीन के विवाद में लाठी डंडे चलने से मां बेटा सहित कई लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर

नवाबगंज फरुर्खाबाद । जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे चलने से मां बेटे सहित कई लोग घायल हुए हैं । घायल गंभीर हालत में मां बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया ।

थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित भावना तिराहे पर मोहल्ला विजयनगर निवासी संतराम हाल निवासी हाल निवासी नगला छाप थाना नवाबगंज को सूचना मिली कि उनके ही परिजन उनकी जगह पर दीवार तोड़कर अपना कब्जा जमा रहे हैं जिस पर संतराम अपने गांव नगला 26 से अपनी पत्नी रामेश्वरी देवी तथा पुत्र जितेंद्र सिंह के साथ मौके पर आए और आरोपी गणों से जमीन पर कब्जा करने का विरोध जताया तभी उक्त लोगों में गाली गलौज होने लगा जिस पर दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे।

वही गंभीर हालत में चले लाठी डंडों से संतराम की पत्नी रामेश्वरी देवी तथा पुत्र जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दी थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा क्षेत्र में से उन्होंने तत्काल प्रभाव से सूचना थाने के दीवान को दिया और थाने से घटनास्थल पर फोर्स रवाना किया गया ।

जिसमें कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम तथा दरोगा नरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक मां बेटा गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहोश घटनास्थल पर पड़े हुए थे जिनको पुलिस ने कड़ी मशक्कत से उठाकर ई रिक्शा से नवाबगंज लेकर आए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी गणों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी वही संतराम के छोटे पुत्र अनिल कुमार ने थाना पुलिस को बताया कि मारपीट में अलवर उर्फ वीर सिंह रामकिशन अखिलेश बलराम एवं अवनीश सोबरन सिंह आदि लोगों ने मारपीट कर मां भाई को घायल कर दिया है खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर थाने में नहीं दी गई थी।

शटरिंग सीढ़ी में एचटी लाइन छूने पर लगा करंट, दो की हालत गंभीर

कपिल /फरुर्खाबाद । दो शटरिंग लेबर बाइक से लोहे की सीढ़ी ले जा रहे थे । तभी हल्दी खेड़ा के पास सीढ़ी एचटी लाइन से छू गईह्ण इससे दोनों को करंट लगते ही दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । थाना कपिल के मोहल्ला कहारन टोला निवासी दिलीप व सुखवीर शटरिंग का कार्य करते थे ह्ण दोनों बाइक पर लोहे की सीढ़ी लेकर गांव हल्दीखेड़ा गांव जा रहे थे ।

गांव के पास नहर पुलिया के नीचे लटकी 11000 की लाइन से सीढ़ी का हिस्सा छू गया । दोनों को करंट लगा दोनों बाइक समेत गिरने से बेहोश हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर दौड़कर उन्हें अपने निजी वाहन से कायमगंज सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया जहां दिलीप के हाथ खराब हो गए। दोनों का इलाज चल रहा है । घटना की जानकारी परिवारीजनों को मिलते ही सीएससी पहुंच गए ।

सेंट्रल जेल का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने केन्द्रीय कारागार, पहुंच कर नाको, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आईएसएचटीएच कैम्पेन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कैम्पेन का शुभारम्भ किया ।

कैम्पेन में उपस्थित बन्दियो को एच

आई वी, एड्स किस प्रकार से शरीर में फैलता है उससे जागरूक किया । इस दौरान केन्द्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

डीएम ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया ,बूथ लेवल अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए

फर्रूखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में छठे विशेष अभियान तिथि को जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 194-फर्रुखाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-44 व 45-प्राइमरी पाठशाला भाऊपुर, 46, 47 व 48-प्रा०पा० पपियापुर, मतदेय स्थल संख्या-51, 52 घ 53-प्रा० पा० नारायनपुर, 131, 132, 133, 134, 135 व 136-दुर्गा नारायण डिग्री कालेज फतेहगढ़ 317, 318, 319, 320-बद्रीविशाल महाविद्यालय पूर्वी भाग फर्रुखाबाद, 321, 322, 323 व 324- बद्रीविशाल महाविद्यालय पश्चिमी भाग फर्रुखाबाद, 325, 326, 327 व 326- बद्रीविशाल महाविद्यालय उत्तरी भाग फर्रुखाबाद 342, 343 व 344-संविलियन शान्ती उत्तर प्राथमिक विद्यालय भोलपुर, मतदेय स्थल संख्या-349 व 350-राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज भोलेपुर का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त बी०एल०ओ० को निर्देशित किया गया कि ऐसे मतदाता lजो 24 वर्ष से अधिक आयु के है उनका नाम प्रारूप-8 प्राप्त कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाये। किसी भी महिला / दिव्यांग एंव अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से अवशेष न रहे। निर्वाचक नामवली में जेण्डर रेशियों को मानक के अनुरूप लाये जाने हेतु 18-19 आयु वर्ग के समस्त मतदाता, महिला मतदाताओं के नाम अधिकाधिक सम्मिलित किये जाने, निर्वाचक नामावली में मार्ड इलेक्टर, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेण्डर इत्यादि का शत-प्रतिशत चिन्हांकन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की बी०एल०ओ० रजिस्टर में सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा यूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वह निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एंव लगन के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।