/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शटरिंग सीढ़ी में एचटी लाइन छूने पर लगा करंट, दो की हालत गंभीर Farrukhabad1
शटरिंग सीढ़ी में एचटी लाइन छूने पर लगा करंट, दो की हालत गंभीर

कपिल /फरुर्खाबाद । दो शटरिंग लेबर बाइक से लोहे की सीढ़ी ले जा रहे थे । तभी हल्दी खेड़ा के पास सीढ़ी एचटी लाइन से छू गईह्ण इससे दोनों को करंट लगते ही दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । थाना कपिल के मोहल्ला कहारन टोला निवासी दिलीप व सुखवीर शटरिंग का कार्य करते थे ह्ण दोनों बाइक पर लोहे की सीढ़ी लेकर गांव हल्दीखेड़ा गांव जा रहे थे ।

गांव के पास नहर पुलिया के नीचे लटकी 11000 की लाइन से सीढ़ी का हिस्सा छू गया । दोनों को करंट लगा दोनों बाइक समेत गिरने से बेहोश हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर दौड़कर उन्हें अपने निजी वाहन से कायमगंज सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया जहां दिलीप के हाथ खराब हो गए। दोनों का इलाज चल रहा है । घटना की जानकारी परिवारीजनों को मिलते ही सीएससी पहुंच गए ।

सेंट्रल जेल का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने केन्द्रीय कारागार, पहुंच कर नाको, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आईएसएचटीएच कैम्पेन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कैम्पेन का शुभारम्भ किया ।

कैम्पेन में उपस्थित बन्दियो को एच

आई वी, एड्स किस प्रकार से शरीर में फैलता है उससे जागरूक किया । इस दौरान केन्द्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

डीएम ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया ,बूथ लेवल अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए

फर्रूखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में छठे विशेष अभियान तिथि को जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 194-फर्रुखाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-44 व 45-प्राइमरी पाठशाला भाऊपुर, 46, 47 व 48-प्रा०पा० पपियापुर, मतदेय स्थल संख्या-51, 52 घ 53-प्रा० पा० नारायनपुर, 131, 132, 133, 134, 135 व 136-दुर्गा नारायण डिग्री कालेज फतेहगढ़ 317, 318, 319, 320-बद्रीविशाल महाविद्यालय पूर्वी भाग फर्रुखाबाद, 321, 322, 323 व 324- बद्रीविशाल महाविद्यालय पश्चिमी भाग फर्रुखाबाद, 325, 326, 327 व 326- बद्रीविशाल महाविद्यालय उत्तरी भाग फर्रुखाबाद 342, 343 व 344-संविलियन शान्ती उत्तर प्राथमिक विद्यालय भोलपुर, मतदेय स्थल संख्या-349 व 350-राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज भोलेपुर का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त बी०एल०ओ० को निर्देशित किया गया कि ऐसे मतदाता lजो 24 वर्ष से अधिक आयु के है उनका नाम प्रारूप-8 प्राप्त कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाये। किसी भी महिला / दिव्यांग एंव अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से अवशेष न रहे। निर्वाचक नामवली में जेण्डर रेशियों को मानक के अनुरूप लाये जाने हेतु 18-19 आयु वर्ग के समस्त मतदाता, महिला मतदाताओं के नाम अधिकाधिक सम्मिलित किये जाने, निर्वाचक नामावली में मार्ड इलेक्टर, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेण्डर इत्यादि का शत-प्रतिशत चिन्हांकन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की बी०एल०ओ० रजिस्टर में सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा यूथ लेवल अधिकारियों तथा सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वह निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एंव लगन के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

दबंग पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की समाधि की जमीन पर कर रहे हैं कब्जा

फर्रुखाबाद l पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की समाधि धीरपुर गांव में बनी हुई है l उस पर कब्जा करने को लेकर दबगों ने तांडव मचाया lकोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम धीरपुर में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की ग्राम धीरपुर में समाधि बनी हुई है l

समाधि के पास बैठे भतीजे कीर्तिवर्धन राठौर के उपर दबंगों ने जानलेवा हमला किया है l पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने चेतावनी दी है कि अगर कानूनी कार्यवाही तो चाचा की तरह तुम्हारी भी समाधि बना देंगे l

दबंगो ने पीड़ित कीर्तवर्धन सिंह राठौर को पीछेसे घेरकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी l जिसके बाद दबंगो ने समाधि की जमीन कब्जा करने के लिए बांस बल्ली लगा दिए हैं l शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा है l

दबंग गांव में लगातार गाली गलौज कर असलहे तैयार रखने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं lअगर समय रहते पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो बड़ी घटना हो सकती है lचौकी इंचार्ज मदनपुर लगातार पीड़ित पर तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं l

भाजपा सांसद की टिप्पणी से किसान यूनियन भानु गुट में आक्रोश

फर्रुखाबाद । सांसद द्वारा भारतीय किसान भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह पर की गयी टिप्पड़ी की किसान यूनियन भानु गुट ने कड़ी निन्दा की है। यूनियन नेताओं ने कहा कि जिनके घर काँच के होते हैं। उन पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इससे नुकसान ही होता है, वर्तमान सांसद को याद दिलाने की आवश्यकता है l उन्होंने कहा कि भानु गुट यूनियन ने 2014 में काग्रेस हटाओ, भा.ज.पा. लाओ देश बचाओ कहने वाली यूनियन है।

अब वही यूनियन यदि किसानों के हक की बात करती है। तो भा.ज. पा० विरोधी हो जाती है। विकास के नाम पर जिले की जनता को धरातल पर स्थानीय जनता बेरोजगारी, कुटिल कार्य व्यवस्था के नाम पर दर-दर ठोकरे खा रहे हैं बाढ़ के दौरान जिले में किसानो को सिर्फ गुमराह किया गया l बाढ़ के दौरान जो सड़क टूरी उसमें लगभग सभी सड़‌कों का सम्पर्क मुख्य सड़क मार्ग से टूटा हुआ है। स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत खराब हो गयी है ।

आलू मण्डी सातनपुर की स्थित काफी समय से खराब है। सड़क पर कई जगह गड्डे हो गये ।लेकिन जिला प्रशासन किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है और न ही सड़क का निमाण करा रहा है l इस दौरान राजेश कुमार बबलू दीक्षित संगठन कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (भानू) मौजूद रहे ।

भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मधु गंगवार को दी प्रदेश महिला मोर्चा की दी जिम्मेदारी

कायमगंज l फर्रूखाबाद l नगर में भारतीय कृषक दल की रविवार को बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें सर्व सम्मति से कायमगंज छपट्टी पटेलपुरम निवासी मधु गंगवार को प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा बनाया गया है ।

इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी अथवा पुलिस किसानों को प्रताड़ित करती है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा मधु गंगवार ने कहा कि महिलाओं को एक जुटता से काम करना है जिससे किसी भी महिला का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न न होने पाए ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी महिला मोर्चा ,नगर अध्यक्ष सवाना महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक सहित आरती पूनम हंसमुखी, अर्चना ,शशि,अंजू बाथम,रजनीश सक्सैनादेवेंद्र सिंह कृष्ण सिंह,सुरेंद्रसिंह,सर्वेश गंगवार ,उपेंद्रनाथ मिश्रा,शिखा गंगवार, राखी गंगवार शौर्य , अबीर गंगवार आदि मौजूद रहे।

जिला विज्ञान क्लब के छात्र-छात्राओं को चंद्रशेखर आजाद में कराया भ्रमण

फर्रूखाबाद lजिला विज्ञान क्लब द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर नगर का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में जनपद के मेधावी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक शोध संस्थान का भ्रमण कराया गया ।

जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि कक्षा 11 में अध्ययनरत जनपद के 10 विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों का जिनके जनपद स्तरीय मेरिट में स्थान 85% से अधिक अंक प्राप्त किये का चयन किया गया है। सरस्वती विद्या मन्दिर श्याम नगर, मदन मोहन कनौडिया बालिका इण्टर कॉलेज, महीयसी महादेवी वर्मा रख्बा० इन्का • फतेहगढ़, फिरोज रान्बा० ३० का०राजेपुर, आर० पी० इण्टर कॉलेज, स्वराज्यवीर, जनता राठ इण्टर कालेज कमालगंज आदि विद्यालय की छात्रायें चयनित की गयीं।

बायो कन्ट्रोल लैब में यतेन्द्र श्रीवास्तव ने फसलों में लगने वाले रोग, कीट आदि के बारे में विस्तृत बताया। प्रसार निदेशालय में सहायक प्राध्यापक सोहन लाल वर्मा ने पशुपालन व कीटाणु, के बारे में व्याख्यान दिया। सन्प्राध्यापक डान् अनिल कुमार सिंह ने बागवानी कटिंग, बडिंग, उक ग्राफ्टिंग के बारे में विस्तृत वताया साथ ही फल उत्पादन व सब्जी उत्पादन की जानवारी दी।

सभी छात्राओं ने विश्वविद्यालय के म्यूजियम का भ्रमण किया। छात्रावाणी कटियार हाईस्कूल में जनपद मेरिट में दितीय स्थान प्राप्त व रिया राजपूत हाईस्कूल मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त, ताऱ्या शाक्य हाईस्कूल में जनपद मे प्रथम स्थान प्राप्त. करने वाली मेधावी 100 छात्राओं ने भ्रमण किया । प्रधानाचार्य गीता वर्मा, मिक्षिका पूनम शुक्ला, ज्योति, कुलदीप कुमार ने छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया ।

जनपद के विभिन्न थानो में दहेज उत्पीड़न एवं मारपीट और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद l जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है l कोतवाली सदर अभियुक्तगण विनोद कुमार गंगवार पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी पुलगालिव वाईपास रोड कायमगंज आदि 04 द्वारा कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार कर कराकर फर्म फिलिंग पम्प को हडप लेने के सम्बन्ध मे विवेक कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी 1/सी-1 लोहिया काम्पलैक्स थाना कादरीगेट की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज की है l

कोतवाली फतेहगढ़ अभियुक्त दानिश पुत्र इलियाश निवीस रोशनपुर थाना विलग्राम जनपद हरदोई आदि 05 द्वारा अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में डीपी एक्ट में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अभियुक्तगण सुबोध उर्फ भानू पुत्र आशाराम निवासी ग्राम भरका थाना राजेपुर 03 द्वारा शादी का झाँसा देकर पुत्री के साथ बलात्कार करना व अभियुक्त द्वारा अतिरिक्त दहेज में 15 लाख रुपये की माँग करने के सम्बन्ध में डीपी एक्ट में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है l

कोतवाली मोहम्मदाबाद अभियुक्त रवी प्रताप पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सकवाई कोतवाली मोहम्मदाबाद आदि 04 द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पुत्री को अतिरिक्त दहेज की माँग को लेकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना शमसाबाद अभियुक्त आकाश पुत्र जयप्रकाश निवासी जहोरी थाना शहावर जिला कासमगंज द्वारा पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है l

कोतवाली कायमगंज अभियुक्त अज्ञात चोरों द्वारा घर मे नकब लगाकर जेवरात व नगद 02 लाख 82000/- रुपया चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कृष्णकान्त पुत्र अन्तराम निवासी ग्राम प्रेमनगर थाना कायमगंज की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है l

मतदाता जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेटों ने किया प्रतिभाग, नगर मजिस्ट्रेट ने दिखाई झंडी

फर्रुखाबाद l मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान रैली एन सी सी तथा स्काउट गाइड छात्रों के अलावा अन्य विद्यालयों के लगभग 1500 बच्चों ने प्रतिभाग किया l रैली को सीडीओ महोदय अरविंद कुमार मिश्र और ए डी एम महोदय सुभाष चंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l

इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने भी प्रतिभाग किया तथा सभी अधिकारियों ने साथ-साथ रैली में पैदल चलकर अंत में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रांगण में सभी को सी डी ओ अरविंद कुमार मिश्र ने मतदाता शपथ दिलाई l

इस कार्यक्रम में लगभग 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान रैली को भव्यता प्रदान की तथा फतेहगढ़ नगर की गलियों में विद्यार्थियों ने अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता पंजीकरण अभियान की अलख जगाई l

गुरुवार को इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ , रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ , महीयसी महादेवी वर्मा की बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, के अलावा रस्तोगी इंटर कॉलेज और क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की स्काउट टीम, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज की एनसीसी टीम के कैडेट्स ने अपने-अपने प्रभारी अध्यापकों का भरपूर सहयोग किया l

मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज और नारायण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने-अपने प्रभारी प्रशिक्षिकाओं के साथ बैंड की ध्वनियों के साथ इस रैली की अगुवाई की l

संपूर्ण कार्यक्रम में स्काउट टीम का विशेष सहयोग रहा तथा निर्वाचन कार्यालय के सभी सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया l स्वीप कॉर्डिनेटर द्वारा अंत में सभी को धन्यवाद किया गया l

हिंदू महासभा अध्यक्ष पुत्र पर हमला करने वाले को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद l हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र के ऊपर जानलेवा हमला किया था l पुलिस ने हमला करने वाले युवक को दबिश देकर दबोच लिया है l दबंग युवकों ने हिंदूवादी नेता के पुत्र को धार धार हथियार से लहू लुहान करने पर बेहोश हो गया l लोगो ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है l

पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी lसदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी विमलेश मिश्रा के पुत्र विमलेश मिश्रा परिजनों के साथ एक साथ शादी में गए हुए थे l

वापस आते समय तिरुपति गेस्ट हाउस के पास विमलेश मिश्रा के चचेरे भाई व बहन के ऊपर अराजक युवक ने थूक दिया । बहन को घर छोड़ने के बाद विमलेश मिश्रा चचेरे भाई पुष्पित के साथ मौके पर गए । थूकने वाले युवक ने माफी मांगी लेकिन उसके साथी ने पीछे से विमलेश मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।

पुलिस ने एक नामजद केशव कश्यप समेत दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है l