/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz एकमुश्त समाधान योजना पंजीकरण में ऊंचाहार डिविजन रहा सबसे आगे Raibareli
एकमुश्त समाधान योजना पंजीकरण में ऊंचाहार डिविजन रहा सबसे आगे

रायबरेली। बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई। जो तीन चरणों में 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाई जा रही है। 22 दिनों में अभी तक दोनों मंडलों में 41445 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।

जबकि बिजली बिल में 50रूपये से अधिक ब्याज वाले साढें लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जिन पर 1115 करोड रुपए बकाया है।एक मुश्त समाधान योजना तीन चरणों में संचालित की जा रही है इस योजना का पहला चरण 8 नवंबर से 30नवम्बर तक था।

इस चरण में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिलेगा जबकि अन्य दो चरणों में ब्याज दर पर मिलने वाली छूट का 10 और 20 प्रतिशत कम मिलेगा ।

जिले में 5.35 लाख उपभोक्ताओं में लगभग 4.38 लाख उपभोक्ताओं बिजली बिल का कुल 1115.38 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें ब्याज की धनराशि लगभग 468.24 करोड़ है।8 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य 41445 उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण में ऊंचाहार वितरण खण्ड सबसे आगे हैं। बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को भी पंजीकरण करने पर लाभ मिलेगा।

बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं को भी लाभ

एकमुश्त समाधान योजना में पहली बार बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। ऐसे मामलों को शामिल कर पंजीकरण कराया कर जुर्माना से बचने के साथ ही लीगल कनेक्शन के हकदार होंगे।

नलकूप उपभोक्ताओं को राहत

निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को मार्च तक के बिल में लगे ब्याज पर पंजीकरण कराने पर छूट मिलेगी

पंजीकरण बढ़ाने पर जोर बिजली विभाग पंजीकरण की संख्या बढ़ाने के लिए उपकेद्रों के अलावा गांवों और कस्बों में जगह-जगह कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के पंजीकरण कर रहा है।

पहले चरण के अंतिम दिन पंजीकरण के लिए उमड़ी भीड़ 8 नवंबर से 30 नवम्बर तक पंजीकरण कराने पर ब्याज दर में 100 प्रतिशत की छूट होने के कारण अंतिम दिन बकायेदारों की भीड़ उमड़ी खबर लिखे जाने तक पंजीकरण चल रहा है।

जिले का टारगेट 37 करोड़

कुल पंजीकरण 41445

कुल राजस्व 37.85 करोड़

बिजली चोरी के पंजीकरण -296

बिजली चोरी राजस्व -85.75

क्या बोले जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि अधिक से अधिक उपभोक्ता पंजीकरण करा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले कर ब्याज में छूट का लाभ पा सकते हैं। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराने पर छूट मिलेगी।

प्रेमी को दूसरे से बात करना नही आया रास,नेकलेस देने के बहाने प्रेमिका की बेल्ट से गला दबा कर की हत्या

रायबरेली।क्या प्यार ऐसा ही होता है ऐसा होता है तो फिर ये प्यार नही कुछ और ही है। प्यार में जहां एक दूसरे की खुशी के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया जाता है। वहां एक प्रेमी दूसरे की जान कैसे ले सकता है। ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है।

नसीराबाद थाना क्षेत्र में मिले किशोरी के शव मामले का खुलासा पुलिस ने दो दिन में बाद कर दिया है। किशोरी के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी। प्रेमी ने उसको नेकलेस गिफ्ट करने की बात कह कर बाग में बुलाया और बेल्ट से गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया।नसीराबाद थाना क्षेत्र में छतोह गांधी नगर मार्ग पर पूरे खारिन मजरे कांटा के रहने वाले छोटेलाल पासी की पुत्री कविता का शव बीते सोमवार की सुबह गांव के किनारे बाग में पेड़ के नीचे मिला था। वो कक्षा 8 की छात्रा थी।

सीओ सलोन वंदना सिंह ने इस मामले को लेकर जाँच शुरू की तो रहस्य परत दर परत खुलता गया। दरअसल मृतका के मोबाइल की जाँच की गई तो उसमें चार से पांच ऐसे लड़कों के नंबर मिले जिस पर लगातार बात होती थी। उनमें से मृतका की बिरादरी के ही आदित्य नाम के लड़के से उसकी ज्यादा बात हुई थी। पुलिस ने आदित्य पासवान को उठाकर पूछताक्ष की तो वह टूट गया।उसने बताया कि उसके और मृतका के दो साल से प्रेम संबंध थे। कुछ माह पहले वह रोजी रोटी की तलाश में पंजाब चला गया था। मृतका और उसके बीच पंजाब से भी लगातार फोन पर बात होती थी। आदित्य ने बताया कि कुछ दिन से उसकी प्रेमिका का मोबाइल नंबर बिजी मिलने लगा था। पूछने पर वह कोई न कोई बहाना बना देती थी। इसी बीच आदित्य के एक दोस्त ने फोन कर बताया कि उसकी प्रेमिका को उसने जायस के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए देखा है। इसके अलावा गांव के दोस्तों ने फोन पर आदित्य को बताया कि किशोरी कई अन्य लोगों से भी बात करती है जिससे आदित्य काफी गुस्से में आ गया। वो पंजाब में ही प्रेमिका को ठिकाने लगाने का फैसला कर दीपावली पर गांव पहुंचा। उसने नेकलेस गिफ्ट करने के बहाने किशोरी को बाग में बुलाया और बेल्ट के फंदे से गला कस कर मौत के घाट उतार दिया। सीओ सलोन वंदना सिंह ने बताया कि आरोपी आदित्य को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बेल्ट बरामद कर जेल भेज दिया गया है।

एसपी साहब नही चेते तो और भी हालत होगी खराब ,ग्रामीणों में आक्रोश

सरेनी के कोतवाल

रायबरेली।मुख्यमंत्री हर मंच पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा की बात करते है होना भी चाहिए प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री के शासनकाल से खुश भी है मगर मुख्यमंत्री की शाख पर बट्टा कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा लगाई जा रही है।

मामला जिले के सरेनी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने महज शक के आधार पर एक युवक को लॉकप में बंद करके थर्ड डिग्री टार्चर दिया गया युवक खुद को बेकसूर बताकर पुलिस से मनुहार करता रहा साथ पुलिस को 50 हजार रुपए भी दिए।

रुपये लेने के बाद भी खाकी वाले नहीं पिघले। और पूरी रात उसे पीटते रहे,जब खाकी ने जाना कि युवक के प्राण पखेरू उड़ जायेगे तो उसे छोड़ते हुए धमकी दी कि इस कस्बे को छोड़कर चले जाओ,वही जब परिवार के लोगों ने युवक की हालत देखी तो उनका सब्र जवाब दे गया, और सैकड़ो की संख्या में नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।ग्रामीणों के हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया,वही मौके पर पहुचे पुलिस कर्मी ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कार्यवाही।की मांग पर अड़ गए है।

महज शक पर सरेनी पुलिस ने उधेड़ दी खाल

सरेनी कस्बे में गुलाम अहमद नाम का युवक कबाब पराठे की दुकान चलाता है,पीड़ित के भाई ने बताया कि उसकी दुकान पर उसका मोबाइल नम्बर लिखा था ,जो ग्राहकों की सेवा के लिए था,लेकिन क्षेत्र की एक लड़की उसी नम्बर पर उसके भाई से बात करने लगी,जब गुलाम को पता चला तो उसने अपने भाई और युवती दोनों को फटकार लगाई,जिसके कुछ महिने बाद युवती किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गई,युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर दी,जब पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क के जरिये तलाशी शुरू की तो गुलाम का नम्बर आया,जिसके बाद पुलिस ने गुलाम और उसके भाई और दोस्त को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया,और अपनी बर्बरता दिखाते हुए गुलाम को जमकर पीटा,यही नही पीड़ित से 50 हजार रुपये भी लिए लेकिन रुपये लेने के बाद भी खाकी नही पसीजी और अपनी आखरी हद तक उसे पिटती रही और उसे अधमरा कर वापस छोड़ दिया।

लॉ एंड ऑर्डर को संभालने में नाकामयाब संजय कुमार

सरेनी थाने की कमान संभाल रहे संजय कुमार ला एंड ऑर्डर को संभालने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं लोगों के द्वारा राजमार्ग पर जाम लगा दिया गया और जमकर सरेनी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। संजय कुमार के और बहुत सारी किस्से है जिसमें उनके द्वारा रायबरेली पुलिस और मुख्यमंत्री की साख पर बट्टा लगाने का काम किया जा रहा है कुछ दिन पहले ही अवैध पटाखे बनाते हुए एक ही परिवार के तीन बच्चे काल के गाल में समा गए जो कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की मिली भगत की वजह से अवैध पटाखे का कारोबार चल रहा था यही नहीं बीते कुछ महीनो में सरेनी थाना क्षेत्र में चोरी की बाढ़ आ गई जिसे संभालने में सरेनी थाना प्रभारी नाकामयाब साबित हो रहे हैं।

स्नान घाटों पर लगा रहा गंदगी का अंबार, सफाई कर्मी नदारत

डलमऊ,रायबरेली।कार्तिक पूर्णिमा मेला मंगलवार को संपन्न होने के पश्चात स्नान घाटों पर फैली गंदगी को सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई नहीं की गई इतना ही नहीं कस्बे में फैली गंदगी संक्रामक बीमारियों को बढावा दे रही है।

बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों ने स्नान घाटों एवं कस्बे की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को बेहतर साफ सफाई करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया। मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं द्वारा फैलाई गई स्नान घाटों पर गंदगी से श्रद्धालु परेशान है।

स्नान घाटों पर फैली गंदगी एवं बदबू से श्रद्धालु स्नान घाटों पर जाने से कतरा रहे हैं। मेले से पूर्व साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम मुद्दा साफ-सफाई का होता था।

मेला संपन्न होने के बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा बिना साफ सफाई किए ही अपने तैनाती स्थल पर वापस हो गए आलम यह है कि स्नान घाटों से लेकर कस्बे तक भारी गंदगी व्याप्त है।

इस वर्ष अधिकारियों की लापरवाही के चलते कहीं भी सुचारू रूप से साफ सफाई के कार्य संपन्न नहीं कराया गया है जिसके चलते कस्बे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नगर पंचायत ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।

मेले में नगर पंचायत की तरफ से लगे सफाई कर्मचारी साफ सफाई का कार्य करने की बजाय मेले में इधर-उधर घूमते नजर आए। इतना ही नहीं पंचायत में ऐसे आउटसोर्स कर्मचारी सफाई नायक के पद पर तैनात हैं जो घर बैठे वेतन प्राप्त कर रहे हैं।

गोकना घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी, जारी रहा स्नान

ऊंचाहार।तहसील क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा मेला तीसरे दिन गंगा स्नान, दर्शन एवं हटिया मेला गोकना घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। बाद में लोगों ने घाट पर आयोजित हटिया मेला का आनंद उठाया। प्रातः 4 बजे से हर हर गंगे के जयकारों व घण्टा घड़ियाल की ध्वनि से गुंजायमान रहे।

श्रद्धालुओं ने मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला के समापन की शाम मातंग योग प्रतिपदा दिवस के शुभ अवसर पर अभिलाष चंद्र कौशल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा ने गंगा महाआरती दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की।

समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के तीसरे दिन प्रातः 4 बजे से प्रारंभ हो गया था जिसमें 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान, दर्शन कर मां गंगा सहित मंदिरों में पूजा अर्चना की। गोकना घाट पर लगे विशाल हटिया मेला का आनंद लिया।

जिसमें झूला, चाट की दुकानें, महिलाओं हेतु सौंदर्य सामग्री की दुकानें घरेलू सामान की दुकानें, और जलेबी की दुकानें लोगों के मुख्य आकाश आकर्षण केंद्र रहे। उसके बाद सूर्यास्त के पूर्व मेले का समापन हुआ।

आयोजित मेलों में जमकर खरीदारी की। मिठाई, चाट व महिलाओं के प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ रही। बच्चों व महिलाओं ने चाट, जलेबी का लुफ्त लिया। मेले में लगे झूले बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे।

घाट पर स्नानार्थियों को किसी संभावित खतरे के मद्देनजर नाव, नाविक व गोताखोरों की तैनाती रही। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की गश्त जारी रही। मेला समापन के अवसर पर अभिलाष चंद्र कौशल समाजसेवी एवं मंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र भाजपा, लोकेंद्र सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक ऊंचाहार, सचिन शर्मा उप निरीक्षक,राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी हरिनारायण सिंह एड़ियों आईएसबी , डॉ मनोज शुक्ला सीएससी अधीक्षक ऊंचाहार,डॉक्टर शिव त्रिपाठी, डॉक्टर हिमांशु त्रिपाठी, अर्पित द्विवेदी रामकुमार निषाद अमित निषाद फूलचंद निषाद सहित आने को लोग मौजूद रहे।

कोतवाली में आयोजित विदाई समारोह में साथी को दी विदाई

ऊंचाहार।कोतवाली में उपनिरीक्षक के तबादले के बाद कोतवाली में आयोजित विदाई समारोह में साथी स्टाफ व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देकर व फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी।लोगों ने उपनिरीक्षक के कार्यकाल की सराहना की है।

कोतवाली में तकरीबन 2 वर्ष से अधिक समय तक कस्बा इंचार्ज के पद पर तैनात रहे उपनिरीक्षक रवि पंवार का तबादला महराजगंज कोतवाली के अंतर्गत चंदापुर चौकी के इंचार्ज के लिए किया गया है, मंगलवार को कोतवाली में आयोजित विदाई समारोह में कोतवाल आदर्श कुमार सिंह समेत स्टाफ व क्षेत्रीय लोगों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देखकर व माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई,क्षेत्रीय लोगों ने उपनिरीक्षक के कार्यकाल की सराहना की।

इस मौके पर उपनिरीक्षक सचिन शर्मा, उपनिरीक्षक राहुल चौहान,बीजेपी नेता जितेंद्र बहादुर सिंह,बीजेपी नेता अभिलाष चन्द्र कौशल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद सुल्तान, प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता, सभासद राज गुप्ता के के तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

तेल व्यवसायी से हुई टप्पेबाजी, दो लाख 10 हजार लेकर हुए फरार

रायबरेली।सलोन में स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए तेल व्यवसायी से टपे बाजों ने लाखों रुपए की टप्पे बड़ी करके मौके से फरार हो गए। भुक्ति भोगी ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए झपटी का पुरवा का पुरवा मजरे भवानीपुर गांव निवासी तेल ब्यापारी कमलेश कुमार पुत्र मातादीन कोतवाली से महज चंद दूरी पर रायबली प्रतापगढ़ मार्ग मेंन रोड पर स्थित शाखा स्टेट बैंक से पैसा निकालने आए थे।

जानकारी के मुताबिक बैंक से सरसो तेल ब्यापारी ने 2लाख 10 हजार रुपये निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर कस्बा की प्रिया इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कुछ जरूरी काम से रुक गए। पलक झपकते ही डिग्गी से टप्पेबाजों ने डिग्गी से पैसा निकाल कर टैप बाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । कुछ देर बाद बाद ब्यापारी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा डिग्गी का लॉक टूटा था।

लाक टूटा देखकर ब्यापारी के होश उड़ गए। इस घटना से व्यापारी घंटो परेशान रहा तथा गायब हुए पैसे की खोजबीन मैं जुट गया। पैसे व टप्पे बाजो का कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित ब्यापारी ने टप्पेबाजी होने की सूचना डायल 112 और कोतवाली पुलिस को दी टप्पेबाजी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।घटना स्थल के पास प्रिया इलेक्ट्रॉनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक ब्यक्ति रुमाल सर पर बांधकर आया और डिग्गी खोलकर रुपये निकाल कर फरार होने का फुटेज मिला है। वही ब्यापारी का कहना है कि एक व्यक्ति बैंक से पीछे लगा रहा होगा।

पीड़ित ब्यापारी की सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्याम कुमार पाल व पुलिस टीम के साथ बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

*24 घण्टे बाद भी बहाल नहीं हो पाई थुलरई फीडर की आपूर्ति*

रायबरेली। जगतपुर विद्युत उपकेंद्र में यार्ड के अन्दर ट्रांसफार्मर से थुलरई फीडर को जाने वाली केबल जल जाने के कारण सैकड़ो गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई थी। सोमवार को यह आपूर्ति बहाल नही हुई।

रविवार शाम 5 बजे जैसे ही अमावां ट्रांसमिशन से बिजली जगतपुर उपकेंद्र आयी वैसे ही थोड़ी देर बीती की यार्ड के अंदर 33/11 ट्रांसफार्मर से फीडर को जाने वाली केबल ब्लास्ट हो गई ।ब्लास्ट हो जाने के बाद उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों में अपरा तफरी मच गई।तुरंत ही सभी फील्डरों की सप्लाई यार्ड के अंदर से बंद कर दी गई।

वही बिजली विभाग के अधिकारी रविवार की देर रात सप्लाई बहाल होने की बात कह रहे हैं। सोमवार को भी आपूर्ति बहाल नही हो पाई है।

24 घंटे से ठप है बिजली ,लोग परेशान

जगतपुर उपकेंद्र में थुलरई फीडर की आपूर्ति 24 घण्टे बाद भी बहाल न होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। वही विभाग के अधिकारी जल्द बहाल होने का राग अलाप रहे हैं।

रविवार को यार्ड के अन्दर ट्रांसफार्मर से थुलरई फीडर को जाने वाली केबल जल जाने के कारण सैकड़ो गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई थी। अधिकारी रविवार की रात में आपूर्ति बहाल होंने का दावा कर रहे थे लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुयी। बिजली नहीं आने से लोग अन्धेरे में रहने को मजबूर है।

पीने के पानी को भी तरसे लोग

बिजली ठप होने से पीने के पानी भी नहीं मिल पा रहा है । लोगों के मोबाइल फोन , इन्वर्टर तक बंद हो गये,लेकिन अधिकारी कमरे में बैठ कर जल्द आपूर्ति का दावा जरूर कर रहे हैं।

सैकड़ों गांव की आपूर्ति प्रभावित

जगतपुर में केबल ब्लास्ट से सैकड़ों गांवों की आपूर्ति प्रभावित है। थुलरई फीडर के अलावलपुर, माधवपुर,धोबहा,तिवारीपुर पूरे भीख ,सरांय श्री बक्स पूरे त्रिलोक , सुल्तानपुर जनौली ,गूंझी, चिचौली पूरे वीर इब्राहीमपुर सहित सैकड़ों गांवों की आपूर्ति बाधित है। वहीं ग्रामीण में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि केबल ब्लास्ट होने के कारण सप्लाई बाधित थी। केबल को सही करने का काम किया जा रहा है थुलरई फीडर की आपूर्ति देर रात को बहाल कर दी जाएगी।

*वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत एक घायल*

रायबरेली।कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर वापस लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं तीसरे के पैर में चोट आई है। उस गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीह थाना इलाके के दोस्तपुर बुढ़बारा गांव निवासी शुभम पुत्र अमरनाथ (22 वर्ष), इंद्रजीत पुत्र शिवबालक (22 वर्ष ) व अतुल पुत्र रामपाल (14 वर्ष ) रविवार की शाम को एक ही बाइक से ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर स्नान करने व कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने गए थे। तीनों युवक रात भर मेला देखते रहे।

सोमवार की प्रातः करीब तीन बजे तीनों बाइक से अपने घर के लिए रवाना हुए थे। वापसी में गांव के पास ही अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। अंधेरा होने और आसपास किसी के न होने के कारण उन्हें तात्कालिक मेडिकल मदद नहीं मिल सकी। काफी देर बाद जब ग्रामीणों को हादसे की जानकारी हुई तो वह भागकर मौके पर पहुंचे जहां पर शुभम व इंद्रजीत की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

जबकिअतुल गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था।ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अतुल को रेफर कर दिया गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल प्रशासन ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*लापता किशोरी का बाग में मिला शव,हत्या की आशंका*


नसीराबाद ,रायबरेली रविवार की शाम से लापता किशोरी का शव सोमवार की सुबह गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी, एएसपी,सीओ सलोन व नसीराबाद थाना प्रभारी ग्राम पूरे खारिन मजरे कांटा पहुंचे और तहकीकात की।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे खारिन में रविवार की शाम 14 वर्षीय कविता पुत्री छोटे लाल घर से किसी काम से निकली थी जब वह रात में भी घर नहीं लौटी तो सवेरे उसके पिता उसे ढूंढने कई रिश्तेदारों के यहां गए।

सोमवार को कविता का शव गांव के लाल मोहम्मद के बाग में आम के पेड़ के नीचे मिला। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी नवीन कुमार सिंह, सीओ सलोन वंदना सिंह व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए कुछ साक्ष्य भी लिए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका कविता कंपोजिट विद्यालय कांता में कक्षा 8 की छात्रा थी और 6 भाई बहनों में सबसे छोटी थी। बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से भाई इन्द्रराज, अमरजीत, सुरजीत, बहन पूनम ,सविता मां इंद्र कला सदमे में हैं।

मामले में थाना प्रभारी राम लखन पटेल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।