/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 नवंबर को पहुंचेंगे राँची,बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल Ranchi
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 नवंबर को पहुंचेंगे राँची,बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल


राँची,( डेस्क ): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 नवंबर को विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. इसके बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे हजारीबाग मेरू स्थिति बीएसएफ कैंप जायेंगे. 

यहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे. एक दिसंबर को यहां होनेवाले बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुंचेंगे और विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसको लेकर बीएसएफ की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इससे पहले चार फरवरी को अमित शाह झारखंड आये थे. वह उस दिन देवघर गये थे.

सारंडा में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान अंतिम चरण में, 40 से 50 हथियारबंद नक्सली को टारगेट कर चलाया जा रहा है अभियान

(झारखंड डेस्क)

झारखंड में नक्सली संगठन के खिलाफ सारंडा में चलाये जा रहे अभियान अंतिम चरण में है।

नक्सली के प्रभाव वाले क्षेत्र सारंडा में 40-50 हथियारबंद माओवादियों के दस्ते को चिन्हित कर अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड पुलिस के साथ सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, जगुआर की टीमें भी इस अभियान में शामिल है।

पिछले 10 नवंबर से माओवादियों के खिलाफ शुरू हुए विशेष अभियान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय हर दिन का अपडेट ले रहा है। कोल्हान इलाके में सरायकेला के कुचाई ट्राइजंक्शन पर लंबे समय तक एक करोड़ के इनामी माओवादी पतिराम मांझी ने डेरा डाल रखा था। चार-पांच सालों तक ट्राइजंक्शन पर माओवादियों का वर्चस्व रहा। लेकिन इस साल की शुरुआत में अभियान चलाने के बाद ट्राइजंक्शन खाली हुआ।

डीजीपी के निर्देश पर रणनीतिक अभियान चल रहा है। संयुक्त बलों की टीम अभियान में जुटी हुई है। आईईडी के कारण इस बीच सुरक्षाबलों के साथ ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। संयुक्त टीम डिमाइनिंग को लेकर अलग से अभियान चला रही है, ताकि विस्फोट पर लगाम लगे।'

इन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चल रही है अभियान

कुइडा, छोटा कुइडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, कटंबा, बायहातु, हाथीबुरू, तियालबेड़ा, बोयपाईससांग, बोरो, लेमसाडीह, टोन्टो के हुसिपी, राजाहासा, तु्म्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया।

नक्सलियों पर लगाम लगाम लगाने के लिए सरकार की है ये पॉलिसी

● झारखंड सरकार ने माओवादी सरेंडर पॉलिसी बदली है।

● सरेंडर करने वाले माओवादियों को सीधे ओपन जेल भेजने का नियम बनाया गया है।

● माओवादी ओपन जेल में परिवार के साथ रह सकते हैं।

● पुलिस ने साइ-ऑप्स के तहत माओवादियों के पोस्टर उनके सक्रिय इलाकों में जारी किया है।

जानिए नक्सल विरोधी अभियान में अब तक कितनी मिली सफलता..?

● सितंबर 2022 में केंद्र व राज्य की सरकार ने बूढ़ापहाड़ को नक्सलमुक्त घोषित किया।यहां सक्रिय माओवादियों ने बाद में लातेहार, चतरा जैसे इलाकों में शरण ली। अधिकांश ने सरेंडर किया और गिरफ्तारी भी हुई।

● कभी मजबूत माओवादी गढ़ रहे पारसनाथ-पीरटांड़ इलाके में अब चार-पांच हथियारबंद माओवादियों का दस्ता सक्रिय है।

● बोकारो के लुगू पहाड़, ललपनिया, झुमरा के इलाके में भी चार-पांच माओवादियों का दस्ता सक्रिय है।

● चतरा, पलामू, सरायकेला, खूंटी जैसे जिलों में भाकपा माओवादियों की गतिविधि नगण्य हो चुकी है।

● लातेहार में सिर्फ छोटू खेरवार का दस्ता एक्टिव है। लोहरदगा में भी रवींद्र गंझू के नेतृत्व में महज चार-पांच माओवादी एक्टिव हैं।

 सारंडा में कर रहे थे कई नक्सली कैंप

ट्राइजंक्शन खाली होने के बाद माओवादियों के पोलित ब्यूरो मेंबर मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अनमोल, करमचंद उर्फ मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन जैसे माओवादी करीब 100 की संख्या में हथियारबंद दस्ते के साथ सारंडा में कैंप कर रहे थे। 10 नवंबर से शुरू हुए अभियान के बाद दस्ता बिखर चुका है। 

जानकारी के मुताबिक, अब 50 हथियारबंद माओवादियों का दस्ता झारखंड- ओडिशा सीमा पर गोईलकेरा के समीप जुटा हुआ है। इन्हें सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेरे रखा है। ऐसे में माओवादी आईईडी की घेराबंदी कर रहे हैं।

सात जनवरी 2024 को होने वाले झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के महाअधिवेशन की तैयारी को लेकर हुई आज बैठक


राँची, (डेस्क ): झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर की बैठक सोमवार को मोरहाबादी में हुई. बैठक में सात जनवरी 2024 को होने वाले झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के महाअधिवेशन की तैयारी पर चर्चा की गयी. 

बालमुकुंद सिंह ने कहा कि सरकार से मांग है कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को स्थायी कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंचायत से प्रखंड, प्रखंड से जिला तक संगठन को मजबूत किया जायेगा. 

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बीना सिंह ने की. मौके पर गढ़वा की कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, सुशीला देवी, गौर मनी देवी, कल्याणी देवी, मीना देवी आदि मौजूद थीं.

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम हाजिर हुए ईडी ऑफिस, आज ईडी करेगी पूछताछ


रांची : साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम आज पहुंचे है प्रवर्तन निदेशालय। बता दें कि इससे पहले बीते 22 नवंबर को ईडी ने एसपी नौशाद आलम को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। लेकिन एसपी नौशाद आलम के द्वारा ईडी को पत्र भेज कर उपस्थित होने के लिए दूसरी तारीख की मांग की थी। जिसके बाद ईडी ने दूसरा समन भेजकर 28 नवंबर को नौशाद आलम को  उपस्थित होने को कहा था। 

साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम पर अवैध खनन के मामले में गवाहों को प्रभावित करने के आरोप मे प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा समन जारी किया गया था। नौशाद ईडी दफ्तर जाने से पूर्व नौशाद आलम झारखंड पुलिस मुख्यालय गये और अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और अपने साथ ले गये डॉक्यूमेंट भी उन्होंने अधिकारियों को दिखाये।

जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है। पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया था। जब नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था।

हजारीबाग:कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र मौके पर पूजा- अर्चना के लिए नृसिंह स्थान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


हजारीबाग:- श्रद्धालुओं ने कार्तिक पू्णिमा के पवित्र अवसर पर सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कटकमदाग प्रखंड के खपरियावां स्थित नृसिंह स्थान मंदिर परिसर पंहुचे व पूजा- अर्चना कर भगवान नृसिंह बाबा, भोले शंकर और अन्य सभी देवी- देवताओं के समक्ष माथा टेकते हुये क्षेत्र की सुख, शान्ति और समृद्धि हेतु कामना की। 

मेले में पंहुचे विधायक जायसवाल का नृसिंह स्थान समिति द्वारा चुनरी ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूजा- अर्चना के पश्चात विधायक जायसवाल ने मेले के सफल संचालन में सेवारत कई पुलिस कर्मियों, हिन्दू राष्ट्र संघ और संचालन समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न स्टालों के संचालकों से मिलकर उन्हें बाबा नृसिंह का प्रसाद देते हुए सबों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। 

मेला घूमने के क्रम में विधायक श्री जायसवाल ने झारखंडी व्यंजन पुआ, धुस्का, बर्रा, कंद मूल फल और गन्ने का सेवन कर आनंद लिया। मेले में विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से कटकमदाग भाजपा मंडल समिति द्वारा विशेष स्टॉल लगाया गया था। जहां विधायक मनीष जायसवाल ने खुद उपस्थित होकर श्रद्धालुओं के बीच चना का वितरण किया और लोगों को कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावाली और नृसिंह मेला की ढेरों शुभकामनाएं और अनंत बधाई दिया।

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की पूर्व की भांति नृसिंह स्थान में कई बदलाव हुए हैं। मंदिर के चहुंओर गुणवत्त सड़कों का जाल बिछा है। मंदिर के दो प्रमुख प्रवेश रास्ते पर दो तोरण द्वार का निर्माण, मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने बाबा नृसिंह से समस्त हजारीबाग और झारखंडवासियों की खुशहाली की कामना भी की ।

गुरु नानक देव का 554 वां जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने माथा टेका और राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं


रांची : सिख समुदाय के लिए आज यानी कार्तिक पूर्णिमा का दिन बेहद खास है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिखों के पहले गुरू, गुरु नानक देव का 554वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। रांची के गुरु नानक स्कूल परिसर में भव्य दीवान सजाया गया, पूरा परिसर शबद कीर्तन से गूंज रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने शिरकत की और मत्था टेका। उनके साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी और सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए। 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज गुरु नानक जी को याद करने के लिए हजारों की भीड़ यहां उमड़ी है। उन्होंने प्रकाश पर्व के अवसर पर सभी सिख समुदाय और झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी।

 गुरू के दरबार में मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. स्कूल कैंपस में विशाल लंगर का आयोजन किया गया है. इस दौरान करीब 30 हजार लोगों के लिए प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है

बता दे कि गुरु नानक देव जी का जन्म 1469 में पंजाब प्रांत के तलवंडी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। अब यह पवित्र स्थल पाकिस्तान में है। इस जगह को श्री ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। देशभर में इस पर्व को अत्यंत प्रेम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गुरु नानक जयंती को गुरु नानक के प्रकाश पर्व और गुरु नानक गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है।

आज कार्तिक पूर्णिमा, स्वर्णरेखा नदी तट पर लगा मेला,जुटी श्रद्धालुओं की भीड़


रांची. आज कार्तिक पूर्णिमा है. दोपहर 2:17 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. उदया तिथि में पूर्णिमा मिलने के कारण आज स्नान दान की पूर्णिमा का मान्य है. 

इस अवसर पर स्वर्णरेखा नदी तट स्थित इक्कीसो महादेव मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ है. सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगेगी. दिनभर पूजा-अर्चना होगी. नदी तट पर भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा होगी. श्रद्धालु कथा का श्रवण करेंगे. इधर, कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत ने मंदिर की आकर्षक सज्जा की है. इधर, स्वर्णरेखा नदी तट पर चुटिया से मंदिर जानेवाले मार्ग के अलावा डोरंडा से मेला स्थल जानेवाले मार्ग में भी दुकानें सजायी जायेंगी.

चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आज दिया जा रहा है धरना

चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आजसू पार्टी द्वारा निर्धारित 27 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने चैनपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. 

उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आजसू पार्टी ने स्टेशन मैनेजर द्वारा डिविजन रेलवे मैनेजर, धनबाद को ज्ञापन सौंपा था. 

ज्ञापन में आजसू पार्टी ने चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे को दस दिन का अल्टीमेटम दिया था. अब तक रेलवे की तरफ से अब तक कोई पहल नहीं की गयी. बाध्य होकर आजसू अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन करेगी. धरना में पूर्व बैंकर स्थित दुर्गा मंडप के समीप सैकड़ों ग्रामीण जुटेंगे.

 पदयात्रा करते हुए चैनपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर धरना -प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस नहीं ठहरेगी, तब तक धरना -प्रदर्शन चलता रहेगा. इस अवसर पर जिला परिषद तापेश्वर महतो, द्वारिका महतो, जुगल महतो, मुकेश कुमार, विक्रम भगत,अजय कुमार, अमित सोनी, मनान खान, पंचम कुमार, रंजीत कुमार, सागर कुमार, गोपाल महतो, हरीश राणा, विक्की कुमार उपस्थित थे.

आज कार्तिक पूर्णिमा और देव दिवाली, बन रहा अद्भुत संयोग, जानें स्नान व दान का महत्व

कार्तिक पूर्णिमा आज यानी 27 नवंबर दिन सोमवार को है। धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से आध्यात्मिक ऊर्जा की वृद्धि होती है। इसके साथ ही इस दिन गुरु नानक देव की जयंती भी है। हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा बहुत पवित्र तिथि है। इस तिथि को ब्रह्मा, विष्णु, शिव, और आदित्य आदि ने महापुनीत पर्व प्रमाणित किया है।

वर्ष के बारह मासों में कार्तिक मांस आध्यात्मिक एवं शारीरिक संचय के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस साल बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है। कार्तिक पूर्णिमा की तिथि का आरंभ 26 नवंबर, रविवार को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 27 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को मनाई जाएगी।

इस बार की कार्तिक पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है। क्योंकि इस बार शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और द्विपुष्कर योग का निर्माण होने जा रहा है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा सोमवार के दिन होने से बेहद पुन्यदायी मानी जा रही है। इस दिन शिव की पूजा से चंद्र दोष और लक्ष्मी की उपासना से धन की परेशानी दूर हो जाती है।

कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली

जो व्यक्ति पूरे कार्तिक मास स्नान करते हैं उनका नियम कार्तिक पूर्णिमा को पूरा हो जाता है। कार्तिक पूर्णिमा को सुबह श्री सत्यनारायण व्रत की कथा सुनी जाती है। सायंकाल देव-मन्दिरों, चौराहों, गलियों, पीपल के वृक्षों और तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाए जाते हैं और गंगा जी को भी दीपदान किया जाता है। काशी में यह तिथि देव दीपावली महोत्सव के रूप में मनाई जाती है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा में स्नान करें। गंगा स्नान संभव नहीं है तो घर में ही स्नान के पानी में गंगाजल मिलाएं। स्नान के बाद मंदिर में दीपक जलाएं। भगवान विष्णु एवं माँ लक्ष्मी का स्मरण करें। भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

खेलो इंडिया वूमेन'एस किक बॉक्सिंग लीग का शुभारंभ खेल गांव में


रांची : खेलो इंडिया विमेंस किकबॉक्सिंग लीग खेल गांव होटवार रांची में मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ और विनय सिंह दीपू कांग्रेस प्रदेश महासचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 325 खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया इस अवसर पर झारखंड की बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बी ठाकुर ने बताया महिला खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे लाने के लिए केंद्र सरकार एवं वाको इंडिया कीक बॉक्सिंग फेडरेशन के द्वारा पूरे भारत में 27 स्थान पर लीग का आयोजन किया जा रहा है। 

इस लीग में स्वर्ण पदक विजेताओं का सीधी तौर पर राष्ट्रीय महिला लीग में खेलने का अवसर प्रदान होगा। 

मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद संजय सेठ ने कहा महिलाओं की अस्मिता की रक्षा करने के लिए खेल की भावना को और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है और आज के इस वूमेंस किकबॉक्सिंग लीग में आए हुए सभी महिला खिलाड़ियों का हम रांची में स्वागत करते हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा ऐसे खेल को प्रोत्साहित करने से महिला खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है और झारखंड की खिलाड़ियों ने पहले भी देश में अपना परचम लहराया है। उम्मीद है कि कीक बॉक्सिंग में भी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर झारखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव ओवैस अराफात करण कुमार संस्कार तिवारी सहित रांची जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गुलाम जावेद वॉरिय उपाध्यक्ष विमल आनंद नाग आलोक श्रीवास्तव नौशाद खान कलीम खान कोषाध्यक्ष कमल किशोर कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।