/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अवधी साहित्य संस्थान के आयोजन में बही काव्य रसधार Amethi
अवधी साहित्य संस्थान के आयोजन में बही काव्य रसधार

अमेठी । नगर स्थित सिद्ध श्री देवी पाटन मन्दिर में अवधी साहित्य संस्थान की ओर से एक सरस कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे कवियों के रचनाओं पर श्रोताओ ने खूब ताली बजाई हास्य कवि श्रीनाथ शुक्ल की रचना, लगती तुम्हारी कौन नारि अलबेली है जो,परिचय तो इसका जरा हमको करवाइये।पति बोला क्लास फेलो मेरी थी।

रविवार को अवधी साहित्य संस्थान की ओर से श्री देवी पाटन मन्दिर में एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बाबा मनोहर और कार्य क्रम और अध्यक्ष सूर्य प्रसाद शर्मा निसहर और अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डा. अर्जुन पाण्डेय द्वारा भगवती सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्जन के साथ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

सरस्वती वन्दना कवि सुरेश शुक्ल नवीन ने की।श्री शुक्ल की कविता ने कार्यक्रम मे ओज भर दिया। खूब वाहवाही हुई। इसके बाद संचालक अनिरूद्ध मिश्र ने काव्य पाठ के लिए उदयराज वर्मा को आमंत्रित किया, जिन्होंने हरिहर विरवा सब सूख गवा, डा. सुधा अग्रहरि ने पढ़ा हे पृथ्वी तेरा ऋंगार कहां, विवेक मिश्र ने पढ़ा रातो को एहसान किया करती हैं मुझको गहरी नीद, रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा एहि जगत कै अंधेरा मिटाये चला।

कवि सुधीर रंजन द्विवेदी, आशुतोष गुप्ता ,राम बदन शुक्ल पथिक,

राजेन्द्रशुक्ल ,तेजभान सिह,रामकुमारी शाहू पप्पू सिह कसक ,

हिमांशु पाण्डेय प्रखर अजय अनहद,प्रेम नाथ तिवारी, कुन्ज विहारी लाल मौर्य , जगदंबा तिवारी,सुधीर रंजन आदि ने भी अपनी अपनी विधा में काव्य पाठ किया।

इस मौके पर , रमन पाण्डेय , त्रिपुरारी पाण्डेय, कृष्ण भगवान यादव, जगदीश सिंह,रमापति मिश्र, टी पी सिंह,के के मिश्र,अखिलेश पाण्डेय, अभिमन्यु पाण्डेय ,अवध नारायण शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार सिंह,अभिनव मिश्र,संजीव शुक्ल, कैप्टन पी एन मिश्र विजय कुमार मिश्र , जगन्निवास मिश्र, अखिलेश मिश्र, धवन मिश्र,ज्वाला पाठक,कृष्ण कुमार यादव, जगदीश सिंह रीता पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे स्वागत भाषण और अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त करते हुये अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष अवधी संवर्धरन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।

काव्य गोष्ठी का संचालन ओज कवि अनिरुद्ध मिश्र ने किया।

संविधान के मौलिक अधिकार का संकल्प ले- एसडीएम प्रीती तिवारी

अमेठी। तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी प्रीती तिवारी ने संविधान दिवस पर कर्मचारियों को पाठन कराया गया और मौलिक कर्तव्यो की शपथ दिलाई गई। एसडीएम प्रीती तिवारी ने सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए, दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख, 26 नवंबर 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं"।

उन्होंने कहा कि आजादी मिलते ही देश को चलाने के लिए संविधान बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया। इसी कड़ी में 29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान के निर्माण के लिए प्रारूप समिति की स्थापना की गई और इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई।

दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से देखने-परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर लिया। 26 नवंबर 1949 को इसे भारतीय संविधान सभा के समक्ष लाया गया, इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपना लिया।

यही वजह है कि देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एनेकता में एकता की मिशाल है भारत का संविधान, हमें संवैधानिक व्यवस्था के साथ चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

दो दिवसीय नंद महर मेले की हुई शुरुवात,सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम,राक्षसों का वध करने के बाद श्रीकृष्ण ने किया था हवन पूजन

अमेठी। जिले में आज से दो दिनों तक चलने वाले नंद महर मेले की शुरूवात हो गई।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई इस मेले में अमेठी समेत आसपास के दर्जनों जिलों के लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते है।मान्यता है इसी स्थान पर राक्षसों का वध करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने अपने परिवार के साथ हवन पूजन किया था।

दरअसल अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज से 10 किलोमीटर दूर भगवान नंद बाबा का पौराणिक मंदिर है।यहां साल में एक बार कार्तिक माह की पूर्णिमा पर दो दिनों तक चलने वाला विशाल मेला लगता है।मेले को लेकर पौराणिक मान्यता है कि राक्षसों का वध करने के बाद भगवान श्री कृष्ण ने अपने भाई बलराम और बाबा नंद के साथ यहां पर हवन पूजन किया था।वही बाद में बाबा नंद और राजा बलि का मंदिर स्थापित किया गया।मंदिर में सिर्फ यदुवंशी ही नही बल्कि सभी समाज के लाखों लोग दूध चढ़ा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते है।मेले में अमेठी जिले के साथ ही सुल्तानपुर, बाराबंकी,रायबरेली ,प्रतापगढ़ अयोध्या के व्यापारी अपनी दुकानों को लगाते है।

प्रेत बाधा से मिलती है मुक्ति

इस मंदिर में पूजा अर्चना करने और प्रसाद चढ़ाने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।स्थानीय लोग बताते है कि नंद बाबा के मंदिर में एक खास तरह का झंडा चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आरही है।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है।सम्बंधित थाने के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस और पीएसी को भी लगाया गया है।खुद एसपी डॉ इलामारन जी मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अमेठी पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बनाये गए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

अमेठी । कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस संगठन ने उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया है।योगेंद्र मिश्र के महासचिव बनने पर कांग्रेसियों ने आला कमान को बधाई दी है।90 के दशक में सक्रिय राजनीति की शुरुवात करने वाले योगेंद्र मिश्र अमेठी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल है।योगेंद्र की गिनती गांधी परिवार के करीबियों में होती है।राहुल गांधी जब अमेठी के सांसद हुआ करते थे तो योगेंद्र मिश्र जिला अध्यक्ष के पद पर रहे।2000 से 2010 तक योगेंद्र मिश्र अमेठी और सुल्तानपुर के युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहे।

2013 में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली और 2013 से लगातार 2019 तक कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद पर रहे। 2019 में प्रदीप सिंघल को अमेठी का कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाया गया।लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस हाईकमान ने देश के सबसे बड़े सूबे में कांग्रेस संगठन बड़ा बदलाव करते हुए कई चेहरो को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

अमेठी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र को प्रदेश संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश महासचिव बनाया गया है।योगेंद्र मिश्र को प्रदेश महासचिव बनाए जाने कांग्रेसियों ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है।

ब्लॉक प्रमुख सदाशिव कांग्रेस के जिला महासचिव अनिल सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी आशीष शुक्ला ने कहा आला कमान ने जो भरोसा जताया है उस पर वो 100 प्रतिशत खरा उतरेंगे।उनके नेतृत्व में कांग्रेस और आगे जाएगी।अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,नरसिंह बहादुर सिंह,रजवाड़ी प्रसाद पासी, डॉ नरेन्द्र मिश्र,रफीक वारसी अल्लू मियां, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,मल्लिकार्जुन खड़गे,प्रियंका गाँधी,अजय राय के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं संगठन के सेवादल अध्यक्ष रामबरन कश्यप, महिला जिलाध्यक्ष ममता पाण्डेय,युका अध्यक्ष शुभम सिंह,रा.छा.स.अध्यक्ष सौरभ मिश्र जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष गणों सहित अमेठी कांग्रेस परिवार मे खुशी जाहिर की और नवनियुक्त प्रदेश महासचिव को बधाई दी।

जब जयसिंह प्रताप यादव के भाषण पर अखिलेश यादव ने बजाई ताली

अमेठी।समाजवादी पार्टी नेता जयसिंह प्रताप यादव अमेठी ने प्रदेश के सैफई मे खूब वाहवाही लूटी। जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव ने तालिया बाजाई। लोग अपने आपको सम्मान देने से रोक नही पाये। वाकिया पीडीए साईकिल यात्रा 208 दिन मे उप्र के 40 जिले, 202 विधानसभा,42 लोकसभाओ मे जाकर 8500 किमी दूरी तय करके समाजवादी नीतियों व पूर्ववर्ती सपा सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेे जनहित के विकासकार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा कि जनविरोधी नीतिओं को बताया और भाजपा को हटाने के लिए लोगो को जागरूक किया ,साईकिल यात्रा का समापन पूर्व मुख्यमंत्री,सपा प्रमुख अखिलेश यादव कि उपस्थिति मे सैफई मे हुआ।

समापन के मौके पर साईकिल यात्री संघर्षशील सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने शायराना अंदाज मे मंच पर अपनी बात रखी तो जयसिंह का शायराना अंदाज अखिलेश यादव को खूब भाया और अखिलेश यादव ने हँसते हुए तालिया बजाकर कर जयसिंह का उत्साहवर्धन किया है। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया कि हमारे मध्यम वर्गीय परिवार युवाओ को राष्ट्रीय मंच पर भाषण दिलाकर अखिलेश यादव ने जो सम्मान देने का काम किया वह कोई और नहीं कर सकता है।

अखिलेश यादव के साथ मंच पर उपस्थित पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने जयसिंह प्रताप यादव की पार्टी के प्रति निष्ठा,मेहनत व संघर्ष को खूब सराहा,इस मौके पर भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

बौद्धिक धनवान बने विद्यार्थी, तभी तरक्की तय-पवन दूवे

अमेठी- स्पर्श महाविद्यालय सकरा रामनगर कल्याणपुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बी.ए. पास कर चुके लगभग 70 छात्र - छात्राओं को स्मार्ट फोन बितरण किया गया। स्मार्टफ़ोन पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर छात्र - छात्राओं को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी पवनदूवे ने कहा कि आज के तकनीकी समय में सूचनाओं का संकलन स्मार्ट फोन से आसान हो गया है। बौद्धिक रूप में वह व्यक्ति अधिक धनवान है जिसके पास सटीक एवं अधिक सूचनाएं हैं।उपस्थित छात्र ,छात्राओं को इसको ज्ञानार्जन के लिए प्रयोग करने के कहा गया।

वितरण समारोह में प्रबंधक अंजनी द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना प्रदान किया।बितरण समारोह में समाज सेवी पवनदूवे ,प्रबंधक अंजनी द्विवेदी, शिक्षक बलराम मौर्य, राम सुन्दर, संजीव यादव ,इन्दरावती मौर्य ,राज कुमार ,दिवाकर तिवारी के साथ महाविद्यालय के शिक्षणोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्कूली बच्चों को पोक्सो, बाल शोषण, घरेलू हिंसा, सहित अन्य कानूनी जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

अमेठा- थाना संग्रामपुर में छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ - स्कूली बच्चों को पोक्सो, बाल शोषण,घरेलू हिंसा, सहित अन्य कानूनी जानकारी देने के लिए मिशन फोर के तहत जिले के थाना संग्रामपुर में कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी श्री राम ने बच्चों को महिला हेल्पलाइन,चाइल्ड हेल्पलाइन, मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया,अपराधी की गिरफ्तारी करने सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी।थाना प्रभारी संग्रामपुर व इस कार्यक्रम के प्रभारी देवीदयाल मौर्या ने छात्रों को थाना परिसर का भ्रमण कराया।

थाना प्रभारी संग्रामपुर ने छात्रों को घटनास्थल के निरीक्षण के बारे में जानकारी दी।इस पाठशाला में आकाश वर्मा , अतुल पाण्डेय,शशी शुक्ला,नेहा यादव ,रिया बर्मा,व सुप्रिया ने अपने गुरु थाना प्रभारी संग्रामपुर श्रीराम की कक्षा में बैठकर व स्थलीय निरीक्षण कर पढ़ाई की।इस पाठशाला में पढ़ने वाले छात्र सभी रणबीर रणंजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के स्नातक के छात्र छात्राएं है।

दीदी स्मृति के प्रयास से 19 दिसंबर से अमेठी में होगी अग्निवीर भर्ती रैली

अमेठी- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी के प्रयास से सेना भर्ती कार्यालय अमेठी द्वारा आगामी 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अमेठी में हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति के प्रयास से संसदीय क्षेत्र अमेठी के साथ ही आसपास के जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम होगा। 10 दिन तक चलने वाली भर्ती रैली में लगभग 1000 उम्मीदवार भाग लेंगे। जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित आनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण किया है।

यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है। रैली में प्रदेश के अमेठी, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत कबीर नगर, सुलतानपुर और सिद्धार्थ नगर सहित कुल 13 जिलों के के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

शुमार नन्द बाबा के धाम पर कल से शुरू हो रहा तीन दिवसीय महाकुम्भ, भक्तों का लगेगा जमावड़ा

अमेठी- जिले का पौराणिक स्थल में शुमार नन्द बाबा के धाम लगने वाला तीन दिवसीय महाकुम्भ 26 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं। जिसमें देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के यादव समाज के साथ ही सभी समाज के श्रद्धालु अपने आराध्य के दरबार में हाजिरी लगाने को पहुंचते हैं। और ढोल नगाड़ों की थाप पर पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धाम पर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है। नन्द बाबा के मंदिर पर खास तरह के झंडे चढ़ाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है ।

वीवीआईपी जिले में शुमार अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज से उत्तर दिशा में मुसाफिरखाना मार्ग पर करीब 15 किमी दूरी पर स्थित नन्द महर धाम पौराणिक महत्व समेटे हुए है जो यदुवंशियों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। पौराणिक स्थल का प्रदुर्भाव कब हुआ इस विषय में कई मत प्रचलित है ।किंवदंतियों के अनुसार द्वापर युग में यहां के आसपास पौंड्रक नामक राजा के अधीन था जो खुद को वासुदेव बताता था। इसकी जानकारी जब वसुदेव को हुई तो उन्होंने भगवान श्री कृष्ण व उनके भाई बलराम को पौंड्रक घमंडी राक्षस को मारने के लिए भेजा जो काफी समय बीतने के बावजूद वापस नहीं गये, जिससे चिंतित होकर वासुदेव व नन्द बाबा भगवान श्री कृष्ण व बलराम को खोजते हुए यहां पहुंचे। उस समय इस क्षेत्र के आसपास बहुत बड़ा घना जंगल था। पौंड्रक को मारकर श्री कृष्ण बलराम के साथ वापस द्वारिकापुरी जा रहे थे उसी समय नन्द बाबा और वासुदेव की मुलाकात इसी स्थान पर हुई थी। यहां पर उन्होंने तीन दिन तक विश्राम करते हुए यज्ञ का आयोजन किया। नन्द बाबा ने भगवान की मूर्ति स्थापित करके पूजा की, भगवान श्री कृष्ण, बलराम, वासुदेव और नन्द बाबा के रुकने से यह स्थान पवित्र हो गया। यदुवंशियों के पूर्वज होने के कारण यह स्थल उनकी श्रद्धा आस्था एवं विश्वास के प्रमुख केंद्र बन गया। तभी से लोग अनवरत कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष यज्ञ हवन पूजन करते हैं। मान्यताओं के अनुसार उसी समय आसपास नारायन पुर, काशीपुर, केशव पुर, वसायकपुर, नदियावा, हरि करन पुर सहित दर्जन भर गांव बसाए गए। क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार कि जिस स्थान पर नन्द बाबा ने पूजा अर्चना की थी उसी स्थान पर मिट्टी का चबूतरा बनाकर पूजन अर्चन शुरू कर दिया। जहां बाद में नन्द बाबा का मंदिर बनवाया गया।

मान्यताओं के अनुसार मंदिर में गाय भैंस के ब्याने के बाद नन्द बाबा को दूध चढ़ाने के बाद ही उसे अन्न के साथ प्रयोग किया जाता है। ऐसा करने से घर में दूध की कमी नहीं होती है। जहां बिना किसी भेदभाव के सभी जाति व धर्मो के लोग प्रत्येक मंगलवार को दूध चढ़ाने आते हैं। और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से राजा बलि की पूजा करने वाले यदुवंशी रंग बिरंगे झंडे मंदिर में चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं।जहां पुजारी लोग भूत प्रेत बाधा से युक्त लोगो को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाते हैं। ढोल नगाड़ों की थाप पर तीन दिन तक लोग पचरा गीत गाते हुए पूजा करते हैं। नन्द बाबा के दर्शन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, नारायण दत्त तिवारी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, संविधान सभा के सदस्य रहे पूर्व मंत्री लक्ष्मी शंकर यादव, हरियाणा के पुराने नेता कर्नल राम सिंह, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव सहित अनेक राजनीतिक हस्तियां दर्शन पूजन करते हुए मत्था टेक चुके हैं। तीन दिवसीय महाकुंभ रविवार से शुरू होकर मंगलवार तक चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

रविवार से ही पौराणिक स्थल नंदमहर लगने वाले तीन दिवसीय यादवी महाकुंभ में आसपास के जिलों से दुकानदारों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है, वही रविवार की रात भर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी राजा बलि के पुजारियों व यादव समाज के लोगों का जमावड़ा होगा। जहां रात में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है।असामाजिक तत्वों के बोलबाले व उनकी बेजा हरकतों से दर्शनार्थियों खासकर महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वही कई जगहों पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली किए जाने की शिकायते भी मिलती रहती हैं। वही नंदमहर मंदिर परिसर में लगी हाई मास्क लाइट बीते महीनो से खराब पड़ी है, जिसकी शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं सकी है।

पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन, ग्रामीणों को योजनाओं की दी गई जानकारी

अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज चौथे दिन जनपद की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः त्रिलोकपुर, भगनपुर, नरवहनपुर, कुरंग, मझवारा, बासूपुर, तिलोई, राजामऊ, सिंदुरवा, उतेलवा, बरसंडा व ब्यौरेमऊ में किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई। 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन0आर0एल0एम0, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।