दो गांव के बीच हुई झगड़ा दूसरे दिन हुआ विकराल, दो गांव के बीच हुआ जमकर रोड़ेबाजी
गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के बदउआ गांव के पास दो गांव के बीच हुई झगड़ा दूसरे दिन विकराल रूप ले लिए। मंझौली एवं बदउआ के बीच सैकड़ो लोग मंगलवार की सुबह रात की घटना को लेकर आपस में भीड़ गया और दोनो ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई।
प्रशासन मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करती रही। इस बीच बचाव में कई पुलिस कर्मी चोटिल हुआ। सोमवार की रात बदउआ एवं मंझौली के बीच क्रिकेट एवं कब्रिस्तान के पास लग रहा दुकान को लेकर मार पीट हो गया। पुलिस उक्त घटना को शांत कराते हुए तीन घायल को चिकित्सा के लिए पीएचसी फतेहपुर भेजा गया। दो गम्भीर मरीज विशेष चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया।
रात की घटना को लेकर दोनो गांव के लोग मंगलवार की सुबह आपस में भीड़ गया। महौल उग्र होकर रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया। मामला हिंसक होता देख जिला प्रशासन बदउआ पहुंचकर लोगो को शांत कराने में लग गया। एएसपी मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के साथ करवाई करते हुए दोनो गांव से लगभग 18 लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ के लिए थाना ले गई। उतपन्न विवाद को दूर करने के लिए डीएम डा. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठकर घटी घटना के कारणों से रूबरू होते हुए ग्रामीणों से आपस में शांति बनाए रखने का अपील किए। अधिकारी ने लोगो को बताया कि कानून को कभी अपने हाथ मे नहीं ले। इसके लिए प्रशासन है।
कोई भी समस्या हो उसे लेकर प्रशासन के पास जाए। सभी समस्याओं का हल प्रशासन करेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पकड़े गए निर्दोष लोगों को छोड़ने के बारे में कहा। मौके पर जिला प्रशासन में एएसपी शशि कुमार, एसडीएम किशल्य श्रीवास्तव, एसडीपीओ शतीश कुमार, इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव, सीओ अशोक कुमार, बीडीओ राहुल कुमार रंजन, थानाध्यक्ष कुमार शौरभ सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।


गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के बदउआ गांव के पास दो गांव के बीच हुई झगड़ा दूसरे दिन विकराल रूप ले लिए। मंझौली एवं बदउआ के बीच सैकड़ो लोग मंगलवार की सुबह रात की घटना को लेकर आपस में भीड़ गया और दोनो ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई।

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए।
गया/शेरघाटी। अज्ञात चोरों ने एक घर से कीमती सामानों पर हाथ साफ कर डाले। मामला थाना क्षेत्र के गांव चापी से जुड़ा है। जहां बीते रात रामकृत प्रसाद गृहस्वामी के घर में दाखिल हुए
गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज करायी है।
गया। गया शहर के खरखुरा स्थित एक निजी रिसोर्ट में राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव और मंच का संचालन प्रदेश महासचिव रणविजय दास ने किया।

Nov 22 2023, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k