शौचालय का जो करे प्रयोग स्वस्थ रहे, बने निरोग : निरंजना
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। तितावी में जागरण पहल द्वारा डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत डिटॉल डायरिया नेट ज़ीरो कार्यक्रम के साथ विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।जिसमें स्वछता के बारे में लोगो को जागरूक किया।
बघरा में डिटॉल डायरिया नेट ज़ीरो कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करते हुए जिला समन्वयक निरंजना पारले ने बताया कि शौचालय का जो करे प्रयोग स्वस्थ रहे और बने निरोग व तख्ती के माध्यम से लोगों को शौचालय के प्रयोग व खुले में शौच न करने के प्रति जागरूकता संदेश दिया।निरंजना पारले ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस मनाने का उद्देश्य लोगो को विश्व स्तर पर स्वछता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करना है।खुले में शौच करना बीमारियों को न्योता देना है।
Nov 22 2023, 10:41