*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की ईमानदारी व कार्य शैली में किसान व मजदूरों की बढ़ रही आस्था*
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक मीटिंग नियाज़ूपुरा में चौधरी उस्मान के आवास पर जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद इसराइल साहब ने की और संचालन ग्राम अध्यक्ष रिजवान खान ने किया ।
मीटिंग में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें तो वही युवा मंडल अध्यक्ष शाहबाज प्रधान ने किसनेों को संबोधित करते हुए कहा किसान और मजदूर की समस्या हमारी समस्या है किसान मजदूर की समस्या का समाधान कराने में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा 24 घंटे तत्पर था है और रहेगा।
वहीं राष्ट्रीय सचिव चौधरी बिलाल ने भी किसानों को एकता का पाठ पढ़ाया तो प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा ने किसान मजदूर को कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया वहीं जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबाहर ने किसान और मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की गलत नीतियों को गलत बताते हुए किसान और मजदूरों को जागरूक किया।
गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम की ईमानदारी व कार्यशेली को देखते हुए उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के किसान व मजदूरों की बढ़ रही आस्था के कारण दिन प्रतिदिन सैकड़ों लोग संगठन में सदस्य्ता ग्रहण कर रहे है।
मीटिंग मे मौजूद किसान व मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या मे सदस्य्ता ग्रहण की तो सभी की सहमति से जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने /मोहम्मद इसराइल को जिला सलाहकार के पद पर नियुक्त किया। मोहम्मद उस्मान युवा जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया। शाहिद खान युवा तहसील सचिव सदर के पद पर नियुक्त किया। गुलफाम रंगरेज युवा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इस मौके पर मोहम्मद शावेज मंडल उपाध्यक्ष, नौशाद क़ाज़ी जिला उपाध्यक्ष, साबिर अली युवा जिला संगठन मंत्री, आरिफ अंसारी जिला उपाध्यक्ष, साहिल कस्सार युवा सदर ब्लॉक अध्यक्ष, हसन क़ाज़ी जिला उपाध्यक्ष, साबिर सुनील शोएब मुन्ना, आतिफ़ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।








Nov 20 2023, 16:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k