भीख मांगते हुए घर में घुसकर चोरी, 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
![]()
गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बेलघाट थाने के ब्रह्मसारी गांव में भीख मांगते हुए घर में घुसकर चोरी करने वाली 4 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। ब्रह्मसारी गांव की निवासी अरविंद साहनी की पत्नी उर्मिला देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह और उनकी बेटी शिवानी अपने घर में घरेलू काम कर रही थीं। इस दौरान भीख मांगने के बहाने उनके घर आईं महिलाओं ने उनकी बेटी अकेली देख कर घर में घुस गईं, और अंदर जाकर बक्से में रखा हुआ 13 हजार 500 रूपए नकद, सोने का लॉकेट,कान का झुमका चुरा लिया। जब तक उनकी बेटी कुछ समझ पाती चारों महिलाएं सामान और पैसा लेकर भागने लगीं।
महिला की बेटी ने जब बताया तो माँ और बेटी के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने गांव के बाहर महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें बेलघाट पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ी गई महिलाओं की शिनाख्त मदीना पत्नी शकरून,बदामी उर्फ अबरूंन्निशा पत्नी वसीम,सकीना पत्नी जीवत,शकरुन पत्नी रफीक निवासी विट्ठलपुर थाना उरुवां बाजार के रूप में की गई।
पुलिस ने महिलाओं के पास से चोरी की रकम और समान बरामद कर लिया और विधिक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।














Nov 18 2023, 18:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k