/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz मनिहारी गंगा घाट में महिलाओं की टोली ने छठ गीत गाकर माहौल को भक्ति में करते हुए खुद को महापर्व के लिए हुई तैयार Katihar
मनिहारी गंगा घाट में महिलाओं की टोली ने छठ गीत गाकर माहौल को भक्ति में करते हुए खुद को महापर्व के लिए हुई तैयार

विधि विधान के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो चुका है, लोक आस्था के इस पर्व के कई मायने हैं और इन मयनो में लोकगीत का भी एक अलग जगह है

, पारंपरिक रूप से महिलाएं आज भी लोक आस्था के इस पर्व को उमंग के साथ मनाने के लिए इन गीतों को गुनगुना कर खुद को पर्व के माहौल के लिए तैयार करती है, कटिहार मनिहारी गंगा घाट में महिलाओं की टोली ने ऐसे ही छठ गीत गाकर माहौल को भक्ति में करते हुए खुद को महापर्व के लिए तैयार करते नजर आई

, छठव्रती इन महिलाओं के माने तो वह लोग यूट्यूब से छठ के गीतों को सीख कर गुनगुनाते हुए अब छठ गीत गा रही है, छठ गीत गाकर खुद को उत्साहित करते इन महिलाओं से बातचीत एक रिपोर्ट ,,

कटिहार रेल मंडल के जोगबनी और कटिहार रेलवे स्टेशन से छठव्रतियों के लिए दो स्पेशल पैसेंजर

कटिहार : छठव्रतियों के गंगा स्नान और छठ पूजा को लेकर रेल मंडल के जोगबनी और कटिहार रेलवे स्टेशन से दो जोड़ी छठ पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चालू की गई है। जिस पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन छठव्रती गंगा स्नान करने हेतु मनिहारी जा रहे हैं । 

खासकर नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को लेकर मनिहारी पहुंच रहे हैं।  

अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के जोगबनी और कटिहार रेलवे स्टेशन से मनिहारी के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। 

उन्होंने बताया कि छठ पूजा में नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने मनिहारी पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए जोगबनी से मनिहारी के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन खोली गई है। 

वहीं उन्होंने बताया कि छठ में ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर भी रेलवे के द्वारा छठव्रती के लिये विशेष कैम्प व काउंटर की व्यवस्था की गई है।

कटिहार से श्याम

नगर निगम के तरफ से छठ व्रतियों के लिए किया गया है विशेष इंतजाम, टैंकर से वितरित किया जा रहा गंगाजल

कटिहार : आज नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो गई है।

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर कटिहार नगर निगम की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है। 

नगर निगम के तरफ से छठ व्रतियों की सहूलियत के लिए गंगाजल आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत इस बार भी टैंकर से गंगाजल लाकर लोगों के बीच गंगाजल का वितरण करवाया गया। 

बताते चले जो छठ व्रती किसी कारण से मनिहारी गंगा घाट या अन्य गंगा घाट गंगा स्नान के लिए नहीं जा पाते हैं उन लोगों के लिए कटिहार नगर निगम के तरफ से पिछले कई वर्षों से साफ सुथरा टैंकर में गंगाजल लाकर वितरित किया जाता है। 

उसी के तहत इस बार भी गंगाजल का वितरण किया गया है। 

गंगाजल से भरा यह टैंकर नगर निगम परिसर के अलावे कुछ-कुछ देर के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहे में भी रखा जाएगा ताकि आसपास के छठ व्रती अपने जरूरत के अनुसार गंगा जल ले सके।

कटिहार से श्याम

नगर निगम के तरफ से छठ व्रतियों के लिए किया गया है विशेष इंतजाम, टैंकर से वितरित किया जा रहा गंगाजल
तय भाड़ा से ज्यादा देने से मना करने पर ऑटो चालक ने छठ व्रर्ती को उसके परिवार को पीटा

कटिहार : जिले में मनिहारी गंगा घाट में गंगा नहाने आए छठ व्रती और उसके परिवार के लोगो को टेंपो ड्राइवर ने जमकर पिटाई कर दिया।

पीड़ित परिवार के माने तो तय भाड़ा से अधिक 50 रु भाड़ा मांगा जा रहा था, जिसका विरोध करने पर परिवार के साथ मारपीट किया गया है। 

फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से इसका लिखित आवेदन मनिहारी थाना को भी दिया गया है।

उधर मनिहारी गंगा घाट में छठ व्रतियों के साथ मारपीट की घटना से लोगों में आक्रोश है।

कटिहार से श्याम

टेंपो पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

कटिहार : जिले में टेंपो पलटने से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फलका प्रखंड के बरेटा समीप SH-77 पर यात्री से भड़ी टेम्पू मोटरसाइकिल से जा कर टकराई जिससे टेम्पू पलट गया, जिसमें करीब एक दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए। 

बताते चलें कि ये सभी श्रद्धालु अररिया जिला के काली बलवा के बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद फलका स्वास्थ केंद्र लाया गया है, जहाँ उपचार के बाद कुछ श्रद्धालु को बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया है।

कटिहार से श्याम

छठ महापर्व को लेकर कटिहार रेल मंडल की तरफ से मनिहारी गंगा घाट पर किया गया खासकर प्रबंध

कटिहार: महापर्व छठ को लेकर कटिहार रेल मंडल की तरफ से खासकर मनिहारी गंगा घाट में गंगा नहाने के लिए जाने वाले छठ व्रती को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।

बताते चले कटिहार के मनिहारी गंगा घाट में जिला के लोगों के साथ-साथ आसपास के जिला के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से भी छठ व्रती गंगा नहाने के लिए आते है। 

ऐसे में छठ व्रती रेलवे के पहल की तारीफ करते हुए कहते हैं कि प्राइवेट वाहनों से काफी अधिक खर्च होता है। इसलिए कटिहार रेल मंडल डेली शेड्यूल के ट्रेन के अलावा अतिरिक्त ट्रेन देकर छठ व्रतीयो के लिए विशेष सुविधा किया है। जिसके लिए वह लोग कटिहार रेल मण्डल शुक्रिया अदा कर रहे है। 

कटिहार रेल मंडल के द्वारा गंगा स्नान के लिए दिए गए स्पेशल ट्रेन से यात्रियों की कितनी सहूलियत हो रही है। 

कटिहार से श्याम

सांस्कृतिक संरक्षण परिषद ने सीएम को बताया मानसिक तौर पर बीमार, अस्पताल भेजने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

कटिहार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक अस्पताल में भेजने को लेकर सांस्कृतिक संरक्षण परिषद के लोगों ने कटिहार में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा है।

सांस्कृतिक संरक्षण परिषद संगठन से जुड़े लोगों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि बिहार को विकास के तरफ ले जाने वाले और बिहारी को स्वाभिमान के बोध कराने वाले मुख्यमंत्री के हाल के दिनों में किये गए कुछ कार्य को देखकर ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है।

ऐसे में अगर वह इस समय बिहार के लिए कुछ निर्णय लेंगे तो वह घातक साबित हो सकता है। इसलिए उन लोगों ने मांग किया है कि मुख्यमंत्री को मानसिक अस्पताल में भेजते हुए, किसी स्वस्थ आदमी को बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर बैठाया जाए।

कटिहार से श्याम

महापर्व छठ को लेकर डीएम-एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताया संतोष

कटिहार : दो दिन बाद 17 नवंबर से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत होने जा रही है। 19 नवंबर को संध्याकालीन पहला अर्ध्य दिया जायेगा। इधर महापर्व छठ को लेकर कटिहार प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। 

जिलाधिकारी और एसपी ने महत्वपूर्ण घाटों के निरीक्षण करते हुए अब तक किये गए व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि जिला में लगभग सभी घाटों का भौतिक निरीक्षण हो चुका है। 

सुरक्षा के मद्दे नजर कई निर्देश भी उन लोगों के स्तर पर दिया गया है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। कुल मिलाकर कटिहार प्रशासन छठ व्रतियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए संकल्पित है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में बीती रात लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकान जल कर राख

कटिहार: जिले में बीती रात लगी भीषण आग लगभग आधा दर्जन दुकान जल कर राख हो गया। 

घटना नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज रामनगर चौक के पास की है। आग लगने के कारण तो साफ नही है। 

स्थानीय लोगों की माने तो सबसे पहले आग एक दुकान में लगी और फिर एक ही लाइन के कई दुकानों तक फैल गया। 

स्थानीय लोग और दमकल के तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन तब तक लाखों के सामान जलकर स्वाहा होने की बात बताया जा रहा है।

कटिहार से श्याम