अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के विश्वविद्यालय के प्रयास में बढ़-चढ़ के हिस्सा ले नवनियुक्त शिक्षक: कुलपति
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय की आईक्यूएसी टीम द्वारा आयोजित ह्यशैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर एक पथह्ण विषयक बैठक को संबोधित किया।
आपने संबोधन में कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने नवनियुक्त शिक्षकों को अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के विश्वविद्यालय के प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति द्वारा लागू की गई एक उत्कृष्ट एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा आप चयनित किये गए है।
आप सभी प्रतिभाशाली हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों से नए अनुभवों को ले कर आये है। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया है। क्यूएस साउथ एशिया रैंकिंग में भी स्थान बनाने में सफल रहा है। अब एनआईआरएफ रैंकिंग सहित अन्य रैंकिंग में विश्वविद्यालय भागीदारी करने जा रहा है। रैंकिंग किसी भी संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता का परीक्षण है।
आप विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दायित्वों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आप सब भी अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने के विश्वविद्यालय के प्रयास में भागीदार बने।
सभी नवनियुक्त शिक्षकों को कुलपति ने आश्वस्त किया कि उन्हें प्रोबेशन अवधि में भी अन्य शिक्षकों की तरह सभी जिम्मेदारी तथा अकादमिक कार्य किया जाएगा।
बैठक में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो सुधीर श्रीवास्तव तथा सदस्य प्रो गौर हरि बेहरा एवं नवनियुक्त शिक्षकों ने सहभागिता की।
कुलपति के निर्देशन में आईक्यूएसी के निदेशक प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने एक प्रेजेंटेशन के जरिये जानकारी दी कि वर्तमान में शिक्षक की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी उनके द्वारा विश्वविद्यालय के अकादमिक उत्कृष्टता में योगदान से सीधा संबंध है। इसके बाद एक-एक कर सभी शिक्षकों से संवाद किया तथा उनसे जाना कि वो शैक्षणिक एवं शोध कार्य के साथ-साथ किस अन्य दायित्व में कार्य करना चाहते है।















Nov 17 2023, 20:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.8k