दो ट्रेनों में आग लगने की घटना से अलर्ट पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक व जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चलाए विशेष चेकिंग अभियान
![]()
गोरखपुर। 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में दो ट्रेनों में आग की घटना के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर व रेलवे राजकीय पुलिस जीआरपी ने आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में विस्फोटक सामग्री लेकर चलने वाले यात्रियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। जहां एक तरफ पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया।
वहीं गोरखपुर जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने ट्रेनों में विस्फोटक सामग्री लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को चेतावनी देते हुए बताया कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा करना दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल दोनों ही हो सकती है। बकायदा पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम से जीआरपी पुलिसकर्मियों ने प्लेटफार्म पर वह ट्रेन में घूम-घूम कर यात्रियों को चेताया साथ ही ट्रेनों में बैठे यात्री और प्लेटफार्म पर बैठे लोगों के सामान की तलाशी भी ली गई। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा कि सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल है।
वही गोरखपुर राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सिलेंडर विस्फोटक या किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा दंडनीय अपराध है अगर कोई व्यक्ति इस नियम को तोड़कर यात्रा करता है तो उसकी सूचना तत्काल जीआरपी या रेलवे सुरक्षा बल को दे। पकड़े जाने पर ऐसे यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ जेल भी हो सकती है।















Nov 16 2023, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k