/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में घायल नवयुवक की इलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत Lakhimpur khiri
अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में घायल नवयुवक की इलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र गांव रुकुंदीपुर निवासी छोटेलाल के 20 वर्षीय पुत्र श्यामू की सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया था। जिसकी बीती देर रात इलाज के इलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।मौत की सूचना से परिजनों में छाया मातम।

फरधान थाना के गांव रुकुंदीपुर निवासी छोटेलाल का 20 वर्षीय पुत्र श्यामू बुधवार की देर शाम को किसी काम से कैमहरा जा रहा था। लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर शारदा नहर ब्रांच देवरिया गांव के निकट पहुंचा था। उसी समय सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चालक ने जोर दार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जब तक आस पास के लोग आते वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया था।

सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायल श्यामू को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल मोतीपुर पहुंचाया था। एक घंटे इलाज होने के बाद देर रात्रि श्यामू की मौत हो गयी। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया अभी तक किसी ने तहरीर नही दिया है। दुर्घटना कारित वाहन को तलाश किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

राज्यपाल आनंदी बेल पटेल ने धुसकिया गांव "जनजाति गौरव दिवस" का आगाज देखिये पूरी रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल खीरी में नेजनजातीय क्षेत्र के ग्राम धुसकिया में जन जाति गौरव दिवस का आगाज किया। केंद्रीयमंत्री के साथ स्टॉलो का किया अवलोकन कर लाभार्थियों को सौगाते दी। गवर्नर ने सैम श्रेणी के शिशुओं को दुलारा, बाटी पोषण पोटली।

आईईसी वैन" बनी आकर्षण का केंद्र, राज्यपाल ने किया अवलोकन।

15 नवंबर। बुधवार को खीरी जिले के सुदूरवर्ती सीमावर्ती जनजातीय क्षेत्र के ग्राम धुसकिया में "जनजाति गौरव दिवस" का आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के साथ फीता काट कर किया।

जनजाति गौरव दिवस" कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी की पलिया हवाई पट्टी पहुंची, जहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह-एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद गवर्नर का काफिला कार्यक्रम स्थल धुसकिया पहुंचा।गवर्नर ने केंद्रीय मंत्री संग विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान थारू जनजाति की महिलाओं-बालिकाओं से एक एक कर मुलाकात कर संवाद किया।

एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं थारू महिलाओं ने थारू होली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इसके बाद विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं की सौगातें दी। इसके बाद झारखंड में आयोजित पीएम के प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी, सुनी। कार्यक्रम का संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनजाति के उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा की जन्म जयंती की शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए किए गए योगदान व उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीएम के उद्बोधन को आप सभी ने पूरे मन से सुना है।

पीएम ने आप सभी के सामने महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजनाओं को रखा है, इसका लाभ उठाएं। योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना अफसर की जिम्मेदारी है। अफसर इस अभियान के जरिए आदिवासी भाई बहनों तक योजनाओं को लेकर पहुंचे। हमारी और प्रधान की समेकित जिम्मेदारी है।

05 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों को उंगली पड़कर स्कूल तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि कमियों को ढूंढना और दूर करना पड़ेगा। स्टालों के अवलोकन का जिक्र करते हुए कहा कि जब राशन कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा है तो आयुष्मान योजना का क्यों नहीं। पूरे प्रयास किए जाएं, जो परिवार बाहर चले गए हैं, वह त्यौहार में घरों को आए होगे।

जिम्मेदारीपूर्वक प्रयास करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति कार्ड से वंचित न रहने पाए। आदिवासी समाज तक घर-घर जाने की बात हो रही है। यात्रा हमारे गांव कब आने वाली है। इसकी जानकारी अवश्य रखें। ताकि आप योजनाओं का लाभ के लिए दरवाजे पर इनरोल हो सके।

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद एक महिला को आवास मिला। कितनी खुशी मिलती होगी। उन्होंने कहा कि मैं वर्षों तक मोदी जी के नेतृत्व में काम किया। उन्होंने पीएम ने आज के भाषण में जिक्र किया कि पीएम ने आदिवासी भाइयों का नमक खाया है, जिसे वह आज अदा कर रहे हैं।

कठिन परिस्थितियों में थारू जनजाति पूरी सूझबूझ और ताकत से काम कर रही है, यदि उन्हें सहायता मिलेगी तो वह बहुत आगे जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के बच्चों को अच्छे विद्यालयों एवं हॉस्टलों में 15 दिनों के लिए भेजें ताकि वह वहां के तरीकों से अवेयर हो सके।

उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के लोगों का आवाह्वान करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए और पीएम के इस अभियान से जुड़े। चिकित्सा, शिक्षा एवं बाल विकास विभाग संकल्पित होकर बच्चों की सभी जांच एवं टीकाकरण को सुनिश्चित कराए।

ग्राम प्रधान विकास कार्य के पैसे को सदुप्रयोग करें। गांव की आंगनवाड़ी को आदर्श एवं संसाधन युक्त बनाएं। पीएम द्वारा दिए गए चार स्तंभों के हिसाब से घर-घर तक लाभ पहुंचे, इसे मिलकर सुनिश्चित कराए।

थाना पसगवां पुलिस ने खेलते हुए 5 अभियुक्तों को ताश को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना पसगवां पुलिस जुआ की रोकथाम हेतु छापेमारी के दौरान जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों किया गिरफ्तार।पांच के पास 52 ताश के पत्ते और 5,390 रुपये की नगदी हुई बरामद। पांच अभियुक्तों मुकदमा दर्ज।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15.11.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 5,390/- रुपये बरामद किये गये।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पसगवां पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण -

1. दिनेश पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम चोरहा थाना पसगवां जनपद खीरी

2. अजय पुत्र महिपाल निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना मैगलगंज जनपद खीरी

3. धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना मैगलगंज जनपद खीरी

4. रामकिशोर पुत्र सटल्ले निवासी ग्राम चोरहा थाना पसगवां जनपद खीरी

5. संजय पुत्र राजाराम निवासी ग्राम चोरहा थाना पसगवां जनपद खीरी

बरामदगी विवरण–

52 अदद ताश के पत्ते व 5,390/- रुपये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1. उ0नि0 नवीन कुमार द्विवेदी (चौकी प्रभारी बरबर) थाना पसगवां

2. उ0नि0 उमाशंकर सिंह थाना पसगवां जनपद खीरी

3. का0 कपिल कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

4. का0 संदीप गुर्जर थाना पसगवां जनपद खीरी

5. का0 टिंकू कुमार थाना पसगवां जनपद खीरी

6. का0 गुलफाम अली थाना पसगवां जनपद खीरी

उचौलिया थाना क्षेत्र बेखौफ लुटेरों ने की ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा

लखीमपुर खीरी। उचौलिया थाना में लूट छिनैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के लिए गठित डायल 112 और पुलिस से बेखौफ लुटेरे आये दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दीपावली के त्योहार पर घर आ रहे ट्रक ड्राइवरों के साथ अज्ञात लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।

उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगरा निवासी गुरु सेवक और उचौलिया थाना क्षेत्र के ही मठ बाल देवता निवासी रंजीत पुत्र सुरेश दोनों लोग साथ मिलकर ट्रक चलाते हैं। 10 नवंबर को वह लोग कानपुर में ट्रक खड़ा करके बस द्वारा अपने गांव आ रहे थे। रात के लगभग 12:00 बजे वह लोग मोहदियापुर गांव बस से उतरे।

यहां से रंजीत ने अपने घर फोन किया और अपने छोटे भाई प्रवेश को मोटरसाइकिल लेकर बुलाया। जिसके बाद दोनों लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव जाने लगे रंजीत अपने गांव मठवाल देवता में उतर गया और वहां से उसने अपने भाई से गुरसेवक को उसके गांव में छोड़कर आने को कहा।

गांव से लगभग 500 मीटर पहले अज्ञात लुटेरों ने मोटरसाइकिल को रोक लिया और दोनों लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगे इसी बीच मौका मिलते ही प्रवेश गन्ने के खेत में छिप गया इसके बाद लुटेरों ने गुरु सेवक से ₹30000 नगद और उसका मोबाइल छीन लिया।

लुटेरों के भागने के बाद दोनों ने शोर मचाया शोर सुनकर लोगों के साथ राहगीर दौड़े लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। घटना के अगले दिन गुरु सेवक ने लिखित तहरीर थाने में दी। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

उचौलिया थाना अध्यक्ष डीपी सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने घटना को संदिग्ध करार दिया।

थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने हत्या के आरोपी की 25 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, थाना मितौली पर हत्या की घटना के पंजीकृत अभियोग में 25 हजार रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त व उसके साथी एक नफर बाल अपचारी को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाय गया। अभियान के अन्तर्गत थाना मितौली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा थाना मितौली पर पंजीकृत अभियोग 503/2023 धारा 302/120बी भादवि की घटना में प्रकाश मे आये वांछित 25,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त पवन पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जम्हौरा थाना नीमगांव खीरी तथा उसके साथी एक नफर बाल अपचारी को बीती रात्रि 02.00 बजे ग्राम हरीशपुर से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया।

जिसमें दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीमों पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया। अभियुक्तों के भागते समय मोटरसाइकिल गिर जाने से बाच अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया व अभियुक्त पवन उपरोक्त भागते हुये जान से मारने की नियत से पुलिस टीमों पर फायर करता रहा जिसको चेतावनी देते हुये हवाई फायर करने के बावजूद ना रुकने पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीमों द्वारा गोली चलायी गयी, जो अभियुक्त पवन के दाहिने पेर मे लग गई।

घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी मितौली भेजा गया, जहाँ से उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध मे थाना मितौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक का कार्रवाई प्रचलित है।

अभियुक्तों से बरादमगी

1.अभियुक्त पवन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (आलाकत्ल ) व एक अदद की-पैड मोबाइल

2.बाल अपचारी के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन

3.एक अदद मोटरसाइकिल (यूपी 31 ए एल 3190) सीडी डीलक्स

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

टीम-1

1. प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली, श्री आलोक कुमार धीमान

2. उ.नि. देवकरन शर्मा, थाना मितौली खीरी

3. हे.का. राजेन्द्र यादव, थाना मितौली खीरी

4. का. रजनीश कुमार, थाना मितौली खीरी

5. का. अनुज कुमार, थाना मितौली खीरी

6. का. ऋषभ सिंह, थाना मितौली खीरी

7. का. जसविन्दर सिंह, थाना मितौली खीरी

टीम-2

1. निरीक्षक हरकेश राय प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम

2. हे.का. आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल

3. आरक्षी मेहताब आलम सर्विलांस सेल

4. आरक्षी देवेंद्र यादव स्वाट टीम

5. आरक्षी रजनीश प्रताप सिंह स्वाट टीम

6. आरक्षी आनंद प्रताप सिंह स्वाट टीम

7. आरक्षी अजीत यादव स्वाट टीम

8. आरक्षी सिकंदर स्वाट टीम

9. आरक्षी गोल्डन स्वाट टीम

10. आरक्षी परविंदर स्वाट टीम

11. चालक संजय कुमार

शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाने वालों पर फरधान पुलिस ने की कार्रवाई। एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब हुई बरामद। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई।

फरधान पुलिस ने एसपी खीरी के निर्देशन मे जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण बेचने व बनाने की रोकथाम का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 14.11.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को ग्राम नकहा पिपरी सासिया कालोनी से ग्राम चपरतला को जाने वाले कच्चे मार्ग के पास से एक प्लाटिक की पिपिया में करीब 15 ली0 अवैध कच्ची शराब लिये हुए पकड़ लिया ।

जिसे हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा लाया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 525/2023 धारा 60 Ex Act. पंजीकृत किया गया ।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

रामसागर पुत्र रामपाल नि0ग्राम नकहा पिपरी सासिया कालोनी थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तारी का स्थानः –

चपरतला कच्चा मार्ग बह्दग्राम नकहा पिपरी कालोनी थाना फरधान जनपद खीरी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. का0 जितेन्द्र कुमार

2. का0 लालबहादुर

*खीरी में कल से खुलेगा दुधवा नेशनल पार्क, सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद, जारी हुई एडवाइजरी*

लखीमपुर खीरी। दुधवा नेशनल पार्क 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल रहा है। पार्क और पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहली बार वन विभाग के साथ एसपी की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

दुधवा में असलहा लेकर जाने, पैदल घूमने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। पलुिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा दधुवा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण/ निरीक्षण कर सरुक्षा 

व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एडवाइजरी – दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जनपद लखीमपुर

खीरी 

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दधुवा राष्ट्रीय उद्यान सैलानियों हेतु दिनांक 15.11.2023 को प्रारम्भ

हो रहा है। पलुिस विभाग एवं वन- विभाग द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए आने वाले पर्यटको की सुविधा हेतु

हर संभव प्रयास करेगें। सुगम पर्यटन हेतु निम्न प्रयास किये गये है–

∆. थाना पलिया की बंशीनगर चौकी पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जहां वन-क्षेत्र में सम्पर्क स्थापित करने हेतु वायरलेस फ्रीक्वेंसी के माध्यम से संचार व्यवस्था सदृुढ़ की जायेगी ।

∆. पलुिस विभाग द्वारा लाइजिनिग ऑफीसर भी तैनात किया गया है। जिनके द्वारा दधुवा राष्ट्रीय उद्यान के कंट्रोल रूम से सामान्य स्थापित

 किया जायेगा ।

 सामान्य निर्देश

1= टाइगर रिजर्व के भीतर किसी भी प्रकार की आग्नेयास्त्र की अनुमति नहीं होगी ।

2=टाइगर रिजर्व के अंदर पालतू जानवरों के साथ अनुमति निषेध है।

3= टाइगर रिजर्व के भीतर पैदल चलना और ट्रैकिंग करना वर्जित है।

3= आगंतकुों को टाइगर रिजर्व की यात्रा के लिए निर्धारित समय का पालन करना आवश्यक है। ये उनकी सुरक्षा

सुविधा हैं। 

4=आवासीय परिसर/ विश्राम गृह के बाहर धूम्रपान करना और किसी भी प्रकार की आग लगाना प्रतिबंधित है।

5= टाइगर के अंदर कहीं भी मछली पकड़नापकड़ना मना है। राष्ट्रीय उद्यान में ट्रांजिस्टर और टेप टेपरिकार्डर

बजाने की अनुमति नहीं है।

6= आगंतकुों को गैर- निर्दिष्ट मार्गों पर जाने की अनुमति नहीं है। इससे वन्य जीवन और उनके आवास पर

हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।

7= हार्न बजाना और निर्धारित गति सीमा से ऊपर गाड़ी चलाना प्रतिबंधित है।

8= आगंतकुों को इको- पर्यटन क्षेत्र से बाहर जाने की मनाही है।

9= जानवरों पर चिल्लाना, चीढ़ाना, उनका पीछा करना या उन्हें खाना खिलाने का प्रयास करना प्रतिबंधित है।

10= दधुवा टाइगर रिजर्व के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन प्रतिबंधित है।

11= आगंतकुों द्वारा सभी वाहनों को निर्धारित क्षेत्र में ही पार्क किया जाना चाहिए।

11= कृपया बायोडिग्रेडेबल कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले। आपको गैर- बायोडिग्रेडेबल कूड़े(डिब्बे, प्लास्टिक, कांच

धातु की पन्नी, आदि) के लिए अपना बैग जाना आवश्यक है। इनका निस्तारण पार्क के बाहर कूड़ेदान में

किया जाना चाहिए। कूड़ा-कचरा फैलाने से वन्यजीवों को नुकसान हो सकता है।

12= सभी आगंतुक वन्यजीव(संरक्षण) अधिनियम 1972 और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन होंगे।

*पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने थाना मैगलगंज व पसगवां का आकस्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना मैगलगंज व थाना पसगवां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए । साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करके त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतने एवं भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

त्योहारों को लेकर भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु भी प्रभावी योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए गए।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा चन्दनचौकी के थारु जनजाति के बच्चों व बुजुर्गों के बीच मनाई दीपावली

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर बाजार में दिख रही रौनक के साथ खीरी जिले की थारू जनजाति बस्तियों में पहुंचे एसपी खीरी। पुलिस अमले को देखकर थारू जाति के लोग आश्चर्यमिश्रित कौतूहलता प्रसन्नता में तब्दील हो गयी। जब दरवाजे पर खड़े पुलिस कर्मियों ने दीपावली की बधाइयां देते हुए उपहार वितरित कर अपनी मौजूदगी का भरोसा दिया।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने दोस्ताना व्यवहार का भरोसा दिलाते हुए सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहने की बात कही। वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर प्रशासन की इस पहल पर मुस्कान तैर गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाइयां देते हुए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के अहर्निश तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

आज दिनांक 12.11.2023 को दीपावली त्यौहार के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा चन्दनचौकी में थारुजनजाति के बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथा बेशहारा बुजुर्गों का ढेरों आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बच्चों को मिष्ठान, फल व चॉक्लेट वितरित कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

*फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक से गिरा गन्ना मचा हड़कंप दो बाइक नीचे दबी बड़ा हादसा टला*

लखीमपुर खीरी। फरधान कस्बे से में इन दिनों सड़कों पर गन्ना भरे ओवरलोड वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं।

इससे न सिर्फ हादसों का अंदेशा है, बल्कि यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं। राहगीरों के लिए खतरा बने यह वाहन दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। न कहीं कोई इनकी चेकिंग है और न रोकटोक। देर शाम रेलवे क्रासिंग के पास ओवरलोड ट्रक से गन्ना गिरने से दो बाइक दबी एक दुकानदार की छावनी टूटी। गनीमत रही दुकान पर ग्राहक नहीं थे वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

फरधान कस्बे में लखीमपुर गोला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंभी चीनीमिल को गन्ना ले जा रहे एक ट्रक में हाइट से ज्यादा गन्ना भरा हुआ था।

रेलवे क्रॉसिंग के पास लगे हाइट बैरियर में फंसकर 15 से 20 कुंतल गन्ना भरभरा कर नीचे गिर गया। जिससे दुकान के किनारे खड़ी दो बाइक दबाकर चकनाचूर हो गई। हार्डवेयर व्यापारी अंकित तिवारी के दुकान के पास लगी छावनी पर गन्ना गिरने से टूट गई। वहीं धौरहराखुर्द निवासी राजकुमार की बाइक भी दब गई।

गनीमत रही उसे समय कोई वहां पर ग्राहक या राहगीर नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गाना गिरने से पूरी तरह रास्ता जाम हो गया। जिससे राहगीरों को निकालने में दिक्कतें होने के साथ ही काफी देर तक एक तरफ की रोड जाम रही। मिल प्रबंधन और प्रशासन इससे अंजान है।

आसपास के दुकानदार विजय वर्मा, अंकित तिवारी, राजकुमार, गुड्डू अक्षय लाल वर्मा का कहना है कि गन्ने से भरे इन ओवरलोड वाहनों से हादसों का अंदेशा हर समय बना रहता है।

मार्ग पर गन्ने भरे ओवरलोड वाहनों का कब्जा बना रहता है।