/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन किया, बोले- प्लांट से सड़क निर्माण कार्य को गति मिलेगी* Gorakhpur
*एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन किया, बोले- प्लांट से सड़क निर्माण कार्य को गति मिलेगी*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के विकास खंड खजनी के ग्रामसभा गाजर जगदीश के पास हरनहीं सिसवां रोड के समीप सड़क निर्माण सामग्री तैयार करने के लिए नवीनतम हाॅट मिक्स प्लांट का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी पूर्व सभापति जिला सहकारी बैक गोरखपुर तथा हरिकेश राम त्रिपाठी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कंप्यूटरीकृत हॉट मिक्स प्लांट का बटन दबाकर कार्य की शुरुआत की। उद्घाटन होते ही प्लांट की मशीनें चलने लगीं और सड़क बनाने निर्माण सामग्री का उत्पादन शुरू हो गया।

बीजेपी के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हाॅट मिक्स प्लांट शुरू होने से क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य को तेज गति मिलेगी, और सभी सड़कों के निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर जल्दी पुरे होंगे।

‌ वही नारायण ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रोपराइटर संगम लाल पाठक ने बताया कि इस हॉट मिक्स प्लांट का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बेहतरीन सड़कें बनवाकर क्षेत्रवासियों के लिए सुगम संपर्क मार्ग और अच्छी कनेक्टिविटी स्थापित करना है। इस प्लांट के माध्यम से सड़क निर्माण की सामग्रियों के साथ ही सड़कों के समतलीकरण का कार्य भी होगा।

कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर संगम लाल पाठक,डीके शर्मा,ओम सिंह,रविंद्र सिंह बनकटां ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह,अरविंद कुमार सिंह,अटल सिंह,सूर्यलाल त्रिपाठी, गिरीश उपाध्याय,वीरेंद्र प्रताप पांडेय,सोनू मौर्या,दिवाकर दूबे रामसूरत,राधा मोहन राम त्रिपाठी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

*तमंचे से युवक पर फायर करने वाले आशिक को पुलिस ने भेजा जेल*

खजनी गोरखपुर।।मनबढ़ आशिक युवक ने दीपावली की रात घर पहुंच कर एक युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। संयोगवश गोली उसके बगल से निकल गयी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया।

तहसील क्षेत्र में बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरिहरपुर गांव के रहने वाले रामजीत मौर्या के पुत्र अजय मौर्या ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भरोहियां गांव का निवासी कुलदीप मौर्या पुत्र रामलौट मौर्या दीपावली की रात 10 बजे रमेश मौर्या पुत्र दूधनाथ मौर्या के घर पहुंच कर दरवाजा खटखटाने लगा।

अजय मौर्या ने जब उससे पूछताछ की तो पीछे मुड़ते ही उसने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। गोली अजय मौर्या के बगल से निकल गई। फायर करते हुए कुलदीप ने कहा कि मैं रमेश मौर्या को मारने आया हूं तुम यहां से चले जाओ वर्ना तुम्हें भी मार दूंगा। अजय मौर्या के शोर मचाने पर पास में ही लक्ष्मी पूजा पांडाल में मौजूद लोगों ने पहुंच कर आरोपी युवक को पकड़ लिया था।

बांसगांव थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं 307, 506, 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी के पास से 315 बोर का एक अदद तमंचा तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला पुराने प्रेम प्रपंच और आशिकी से संबंधित बताया गया है।

*शहीदों की याद में रोशनी से नहाया गोरखनाथ मंदिर,सीएम योगी ने जलाया पहला दीया, शहीदों के चित्र पर किया पुष्पार्चन*

गोरखपुर। दीपावली के अगले दिन सोमवार को शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर रोशनी से नहा उठा। यूं लगा मानो दीपकों की लौ देश के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रही हो। मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में पहले दीपक को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया और इसके बाद मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

अवसर था सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही मंदिर परिसर 11000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अलौकिक लग रही थी। 

मंदिर परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित गीतों, नृत्य की प्रस्तुतियों ने जोश का संचार कर दिया। इन प्रस्तुतियों पर सीएम योगी बेहद भावुक नजर आए और कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया।

उन्होंने फरूवाही, बिरहा जैसी प्रस्तुतियों को भी अपने भावों की अभिव्यक्ति से खूब सराहा। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एवं भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष लोक गायक राकेश श्रीवास्तव और डॉ रूप कुमार बनर्जी ने मुख्यमंत्री को टेराकोटा मिट्टी शिल्प की प्रतिमा भेंट की। 

कार्यक्रम में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*क्षेत्र गश्त पर निकले पुलिसकर्मी को बाइक चालक ने मारी ठोकर, पुलिसकर्मी का टूटा पैर*

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला थाना पर तैनात कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार चौधरी सोमवार की अपरान्ह अपनी बाइक से क्षेत्र गश्त शांति व्यवस्था देखभाल गोला थाना मुख्यालय से निकल कर अभी गोला उरुवा सड़क मार्ग पर बिसरा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुचे थे कि विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रहे बाइक चालक ने कॉन्स्टेबल के बाइक पर टक्कर मार दिया।

जिससे वीरेंद्र कुमार चौधरी बुरी तरह घायल हो गया और उनका पैर टूट गया। अगल बगल के लोगो ने गोला थाने पर सूचना देते हुए घायल पुलिस कर्मी को सरकारी अस्पताल गोला पर पहुचाया। गोला पुलिस भी तत्काल पहुच गयी।

डॉक्टर ने स्थित नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

*अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों का अहम रोल कैमरों का सीएम ने किया सराहना*

गोरखपुर।जन-सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के संबंध में गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत गोरखपुर शहर में लगभग सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर लिया गया है। जनता के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा गोरखपुर शहर में उच्च गुणवत्ता के लगभग 1300 कैमरे लगवाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त शहर के जिम्मेदार जागरूक नागरिकों (त्रिनेत्र मित्र) ने इस अभियान के "हर घर तिरंगा अभियान" में सहभागिता करते हुए लगभग 13,000 कैमरे अपने घरों / दुकानों पर लगाए हैं। जनता के संभ्रांत व्यक्तियों, संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन कैमरों की मदद से अनेक आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है, साथ ही जनता में सुरक्षा का एहसास पहले से बेहतर हुआ है। इस अभियान के तहत लगाए गए कैमरों को लगातार क्रियाशील बनाए रखने और नवीनतम तकनीक का समावेश कर अधिकतम उपयोगी बनाए रखने के उद्देश्य से बनाई गई "संचालन कमेटी" भी लगातार सक्रिय रहकर अपना कार्य कर रही है।

इससे अपराध- नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस और जनता के मध्य सामंजस्य भी काफी अच्छा हुआ है। इस अभियान को प्रारंभ करने और इसे आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्य प्रेरणा स्रोत रहे हैं, जिनके द्वारा पुलिस-प्रशासन के सामान्य कार्यों में तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने हेतु प्रेरित किया गया और इसके परिणामस्वरूप इस अभियान की शुरुआत हुई। गोरखपुर में 07 जून 2022 से प्रारंभ हुए इस अभियान में जनता के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सभी ने पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दी और इसके परिणामस्वरुप गोरखपुर शहर उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला शहर बना जहां लगभग सभी सार्वजनिक स्थान / चौराहे /तिराहे सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर लिए गए हैं। इसके उपलक्ष्य में ऑपरेशन त्रिनेत्र के संचालक मंडल द्वारा आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद-पत्र देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

मुख्यमंत्री ने भी गोरखपुर के संभ्रांत नागरिकों को जनसुरक्षा से जुड़े इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता की सहभागिता से चलाये जा रहे जन आंदोलन का यह मॉडल प्रदेश के अन्य शहरों के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक नजीर बनेगा। इस अभियान से राजकीय-व्यय में भी कमी आई है और जनता के लोग भी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।अपने को पुलिस-प्रशासन से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर संचालक मंडल के प्रमुख।

*गरीब पटाखा व्यापारियों से वसूले गए 24 हजार,एसडीएम ने सरकारी चालान का शुल्क बताया 500 रुपये*


खजनी गोरखपुर।कस्बे में दीपावली के मौके पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पटाखे और आतिशबाजी के सामानों की बिक्री के लिए बाजार की भीड़ से दूर कस्बे में स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर के कंपोजिट स्कूल में अलग व्यवस्था की गई।

दो दिन पटाखे की दुकानें लगा कर पटाखा बेचने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा निर्धारित सरकारी चालान का शुल्क 500/-₹ प्रति व्यापारी से लेने की व्यवस्था की गई थी। किंतु पटाखा बेचने वाले कुल 24 व्यापारियों से प्रति व्यापारी 1000/-₹ शुल्क लिया गया। इस प्रकार कुल 24 हजार से अधिक रूपए वसूल किए गए। इसके अलावां रात में प्रकाश व्यवस्था के लिए हर व्यापारी से 150/-₹ अतिरिक्त लिए गए।

पटाखा बेचने वाले व्यापारियों में छोटेलाल,अमन,विनोद,रवि,मनोज,अजय,पवन आदि ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के मौके पर पटाखे और आतिशबाजी की बिक्री होती है,जिसे बेच कर चार पैसे की आमदनी हो जाती है। पटाखा बेचने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। इस बार 1000/-₹ शुल्क लिया गया है।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने बताया कि पटाखों की बिक्री की अनुमति के लिए एक व्यापारी से 500/₹ का चालान शुल्क लिया गया है।

व्यापारियों ने बताया कि हमें कोई अनुमति पत्र या चालान की रसीद भी नहीं प्राप्त हुई है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि हमें भी जानकारी मिली है कि हर व्यापारी से 1000/-₹ शुल्क लिया गया है।

जन समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता के साथ तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबकी समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं।

समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं। समस्या लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराइए मत। सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।

रविवार को वनटांगियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों से मिले। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना।इत्मीनान से समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए।

अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं।

जनता दर्शन में हर बार की तरह कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।

उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी। इस दौरान एक महिला अपनी बच्ची के दोनों आंखों में मोतियाबिंद की समस्या लेकर पहुंची थी।

सीएम योगी ने उसे भरोसा दिया कि इसका इलाज सरकार कराएगी। उन्होंने महिला के पाल्य के लिए अधिकारियों को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में मोतियाबिंद के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

प्रेस क्लब कार्यकारिणी द्वारा माता महालक्ष्मी का विधि विधान से प्रेस क्लब पर किया गया पूजन अर्चन

गोरखपुर।दीपावली का पर्व रविवार को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर सभी पदाधिकारियों व पत्रकारगणों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया । प्रेस क्लब पर सभी पदाधिकारियों ने एक निर्धारित समय पर पहुंचकर अन्य पत्रकार साथियों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन कर धन, धान्य और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

लाल-गुलाबी, रंगों से रंगोली सजाई सुख-समृद्धि दायिनी देवी महालक्ष्मी का सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी मंत्री भूपेंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय कोषाअध्यक्ष विनय कुमार शर्मा पुस्तकालय मंत्री हरेंद्र धर दुबे कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश यादव, राजीव पांडेय ने पूजन किया एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया इसके बाद फुलझड़ी का दौर शुरू हुआ जो देर तक जारी रहा।

गाजिया खानम ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया,मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की महफिल

गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की 'बज्मे कनीजाने आयशा' नाम से महफिल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत शिफा खातून ने किया। हम्द तैबा नूर व नात कुलसुम फातिमा सानिया खातून ने पेश की। अध्यक्षता किताबुन्निशा ने की।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया खानम अमजदी ने मुसलमानों के विकास और कल्याण के लिए शिक्षा को जरूरी क़रार देते हुए कहा कि मुसलमानों के ज़िंदगी के सभी क्षेत्रों में पिछड़ने की एकमात्र वजह शिक्षा से दूरी है। मुसलमानों को जहां दीनी शिक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है वहीं आधुनिक शिक्षा को भी अपनाने की ज़रूरत है। क़ुरआन की पहली आयत ‘इकरा’ है। इसका मतलब यह हुआ कि इस्लाम धर्म में शिक्षा की बहुत अहमियत है।

इल्मे दीन हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फ़र्ज है। हम अपने बच्चों की दुनियावी शिक्षा पर तो लाखों रूपये पानी की तरह बहा देते हैं लेकिन इस्लामी शिक्षा के लिए न हमारे पास पैसा है और न ही समय। हम यह क्यों भूल जाते हैं कि यह दुनिया तो बस कुछ दिन का ठिकाना है उसके बाद हमें अल्लाह के सामने पेश होना है। वहां हर चीज़ का हिसाब लिया जाएगा।

अफीना खातून, अदीबा फातिमा व शिफा खातून ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही दुनिया की सब परेशानियों का हल निकाला जा सकता है और उससे अमन-चैन को हासिल किया जा सकता है। जिसकी आज दुनिया को बहुत ज़रूरत है। पैग़ंबरे इस्लाम का फ़रमान है कि अल्लाह उस पर रहम नहीं करता जो इंसानों पर रहम न करे।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। महफिल में ज्या वारसी, जिक्रा शेख़, फातिमा, मकतब की छात्राएं सना खान, साजिया खातून, अंजुम आरा, मुस्कान, तमन्ना, मरियम सहित तमाम महिलाएं शामिल हुईं।

व्यर्थ नहीं जाता सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। शनिवार को अयोध्या में दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को करीब डेढ़ दशक पहले खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा को अटूट रखते हुए वनवासियों के बीच दीपावली मनाई।

 कुसम्ही जंगल के तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया समाज के लोगों के बीच दीपपर्व की खुशियां बांटते हुए मुख्यमंत्री ने वनटांगियों के हक के लिए किए गए संघर्ष को भी याद किया। 

उन्होंने कहा कि सकारात्मक भाव से किया गया कोई भी संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता है। वनटांगिया समाज के लिए इसी भाव से संघर्ष किया गया था और आज यह सार्थक रूप में दिख रहा है। वंचितों को शासन की सभी सुविधाएं व नागरिक अधिकार मिलना ही सही मायने में दीपावली और रामराज्य जैसा है। 

रविवार सुबह अयोध्या से गोरखपुर के वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे सीएम योगी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट भी दिया। उन्होंने कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

 इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांव में गरीबों के पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, बिजली, अच्छे विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र देखकर उन्हें बेहद प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि कल अयोध्या के भव्य दीपोत्सव को सभी लोगों ने देखा होगा। जैसे अयोध्या सज संवर रही है, वैसे ही उत्तर प्रदेश, गोरखपुर और वनटांगिया गांव भी सज संवर रहे हैं। 

वंचितों को साथ लेकर चलने वाले प्रयास होते हैं फलीभूत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों को दीपपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पावन पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर, बुराई से अच्छाई, अधर्म से धर्म, नकारात्मकता से सकारात्मकता, अन्याय से न्याय और अकर्मण्यता से कर्मशिलाता की ओर ले जाने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कार्य करने का एक जज्बा होना चाहिए। भाव ऐसा होना चाहिए कि हम किसी का अहित किए बिना, अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से जो प्राप्त हो उसे समाज से भी जोड़ें। हर गरीब, वंचित, दीन-दुखी को गले लगाकर, साथ लेकर चलने वाले प्रयास फलीभूत होते हैं। 

ईमानदारी से किए प्रयास के परिणाम सकरात्मक

सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सबने बदलते हुए उत्तर प्रदेश और देश को देखा है। जब ईमानदारी के साथ जब कोई प्रयास किया जाता है तो उसके परिणाम भी ईश्वरीय कृपा से सकारात्मक ही होते हैं। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले क्या कोई सोचता था अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन पाएगा। 

यह एक सपना था। पर, आज राम मंदिर के निर्माण के साथ रामलला के विराजमान होने की तिथि भी तय हो गई। संपूर्ण भारत में ही नहीं, दुनिया के सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए गौरव की अनुभूति कराने वाली है।

रामलला के विराजमान होने की तिथि पर हर घर जले पांच दीपक

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि जब रामलला, अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, तब उस तिथि से एक सप्ताह पहले से ही राम नाम का संकीर्तन और अखंड रामायण के साथ अपने-अपने घरों से जुड़ें। प्रभु रामलला के विराजमान होने के 500 वर्षों की प्रतीक्षा को याद कर अपने-अपने घरों पर पांच-पांच दीपक प्रज्वलित करें। इस संकल्प से व्यवस्था करने में अभी से जुट जाना चाहिए।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के विराजमान होने का क्षण अद्भुत होगा। संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह दुनिया को बताने का अवसर होगा हम शांति से भी और क्रांति से भी अपने हक को लेने का सामर्थ्य रखते हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन इसका उदाहरण है। 

रामराज्य की भावना से काम कर रही डबल इंजन की सरकार

सीएम योगी ने विकास कार्यों से गोरखपुर में विगत छह सालों में आए बदलाव और इससे पूर्व की स्थिति की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से गोरखपुर विकास की दृष्टि से लगातार उपेक्षित रहा। 

कुछ लोगों ने तो जानबूझकर इस उपेक्षित किया। पर, आज गोरखपुर में वह सब कुछ है जो गोरखपुर की आवश्यकता है। पहले खुद बीमार रहा मेडिकल कॉलेज स्वस्थ हो गया है तो यहां यहां एम्स भी सेवा दे रहा है। चमचमाती सड़कें, भव्य रामगढ़ताल सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। गोरखपुर का चिड़ियाघर अलग ही आकर्षण पैदा कर रहा है।

 रोजगार के नए सृजन की दृष्टि से गीडा का विकास हम सबके सामने है। बंद खाद कारखाना, पिपराइच की चीनी मिल का दोबारा चलना अकल्पनीय था लेकिन आज हकीकत है। भटहट में आयुष विश्वविद्यालय खुलेगा, कोई सोच भी नहीं सकता था। आज यह सब साकार हो रहा है क्योंकि डबल इंजन की सरकार रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामूहिकता की भावना से कार्य कर रही है। 

कुछ सालों में गोरखपुर में जलमार्ग कनेक्टिविटी भी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर में रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी शानदार है। कुछ वर्षों के बाद यहां जल मार्ग (वाटर वे) की कनेक्टिविटी को भी आगे बढ़ाया जाएगा। इस तरह अनेक सुविधाएं एक साथ विकसित होकर इस क्षेत्र को अत्यंत समृद्ध और खुशहाल के क्षेत्र के रूप में बदलने के लिए कार्य करेंगी।

अब भय नहीं, अधिकार की बात करते हैं वनटांगिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया समाज के लोग पहले भयभीत रहते थे। उन्हें वन विभाग की तरफ से बेदखली, फर्जी एफआईआर, गिरफ्तारी का भय रहता था। पर, डबल इंजन की सरकार में उनका भय समाप्त हो गया। उन्हें अपना अधिकार मिल गया है। वनटांगिया अब भय नहीं अपने अधिकार की बात करते हैं। आज वनटांगिया लोगों के पास भी पक्का मकान, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, की सुविधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ साथ ही उपेक्षित जनजातियों मुसहर, थारू, चेरु, बुक्सा, कोल आदि को भी आवास, बिजली, रसोई, आयुष्मान जैसी सुविधाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उपेक्षित लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ और उनका अधिकार मिलना ही असली दीपावली है। 

वनवासियों को नकारात्मक ताकतों के खिलाफ खड़ा किया प्रभु श्रीराम ने

दीपावली मनाए जाने के महात्म्य क्या वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया की प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास कालखंड के दौरान ऋषि-मुनियों को अभय प्रदान करते हुए वनवासियों और गिरिवासियों को नकारात्मक ताकतों के खिलाफ खड़ा किया। इन्हें एकजुट करते हुए आर्यावर्त और दुनिया को रावण के आतंक से मुक्त कराया। 

अयोध्या दीपोत्सव में शामिल हुए 54 देश के राजनीतिक

अयोध्या में शनिवार को संपूर्ण हुए भव्य दीपोत्सव का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 22 लाख से अधिक दीपकों ने जगमगाते हुए नया विश्व कीर्तिमान बनाया है। 54 देश के राजदूतों व राजनीतिकों ने दीपोत्सव के भाग लेकर पूरे कार्यक्रम को वैश्विक मान्यता प्रदान करने में योगदान दिया है।

वंचितों की मदद का किया आह्वान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों आया आह्वान किया कि वे वंचित और गरीबों को साथ लेकर चलें। उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति खुद को उपेक्षित न महसूस करे और न ही किसी अभाव से ग्रसित रहे।  

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वनटांगियों को सम्मानित किया सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से आयुष्मान योजना, कृषि विभाग की योजनाओं, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व मिष्ठान का उपहार देकर सम्मानित किया।

 इस दौरान आयुष्मान योजना की एक महिला लाभार्थी अपने शिशु को गोद मे लेकर मंच पर पहुंची थी। बच्चों पर स्नेह लुटाने के लिए मशहूर मुख्यमंत्री ने मासूम को अपनी गोद में ले लिया और खूब दुलारकर आशीर्वाद दिया। 

स्टालों का किया अवलोकन अन्नप्राशन व गोदभराई कराई

 जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां विभिन्न विभागों (उद्यान, वन, शिक्षा, ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग, कृषि आदि) की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के जरिये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। वनटांगिया महिलाओं को फैशन शो तक ले जाने वाली सुगम शेखावत ने भी परिधानों पर आधारित स्टाल लगाया था।

 मुख्यमंत्री ने कुछ स्टालों पर रुककर वहां मौजूद लोगों से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने नौनिहालों को दुलारकर उनका अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपहार देकर गोदभराई की। 

दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ, किया गांव का भ्रमण

स्टालों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव के भ्रमण पर निकले। वह सबसे पहले वनटांगिया समाज के मुखिया राम गणेश के घर पहुंचे। घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर समूचे गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया। 

 इसके बाद गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार कर उनसे संवाद भी किया। कई बच्चों संग उन्होंने ठिठोली भी की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गांव में स्थित हिन्दू विद्यापीठ के बच्चों से मुलाकात कर मिठाई व अन्य उपहार दिए।

वनटांगिया दीपावली समारोह में स्वागत संबोधन पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह व गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने किया।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, इंजीनियर पीके मल्ल, चरगांवा की ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा आदि भी उपस्थित रहे।