आजमगढ़:- उपभोक्ताओं को गांवों में जाकर 100 प्रतिशत ब्याजमाफी योजना बता रहे अधिकारी
फूलपुर(आजमगढ़)। ऊर्जा मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बकाया वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, अभियंता एवं विद्युतकर्मियो द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
फूलपुर विद्युत उपखण्ड अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन गद्दोपुर, सुदनीपुर और उपखण्ड कार्यालय उद्पुर 33। 11के परिसर में कैम्प लगाकर कम्प्यूटर आपरेटर कैशियर द्वारा विद्युत उपभोक्ता के बिलों में ब्याज का कार्य किया जा रहा है।
उधर अभियंता सहित उपखण्ड अधिकारी, लाइन मैन, एसएसओ, मीटर रीडर के साथ गांव में जागरूकता अभियान चला कर सरकार द्वारा बकाया बिलाे में भारी छूट के प्रति जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर जहा मेजवा गांव में घर घर जाकर चेकिंग, मीटर रीडिंग और जागरूक किया जा रहा है।
सरकार द्वारा संचालित योजना और लाभ के प्रति जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में अवर अभियंता विद्युत फूलपुर एवं सुदनीपुर मनीष कुमार जौमा गांव में जाकर विधुत छूट के प्रति जानकारी दी है। वही गांव गांव संविदा लाईन मैन, मीटर रीडर अपने आपने क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे ।
इस अवसर पर पंकज आशीष पाल संतोष रूपेश राय देवी श्याम रमाकांत राजकुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


















Nov 10 2023, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k