*राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन*
![]()
सहजनवां,गोरखपुर। शासन के निर्देशानुसार 9 नवम्बर दिन वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया।इस दिन देश के सभी नागरिकों को उचित निष्पक्ष एवं न्याय प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाता है।
उसी क्रम में गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत श्रीमती रेशमा रावत इंटर कालेज भिटी में अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर कमजोर वर्गो को कानूनी सहायता प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अश्वनी प्रताप सिंह ने कहा कि आज के ही दिन सर्वोच्च न्यायालय ने सेवा दिवस का आयोजन किया था।जिसका उद्देश्य गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोगो को न्यायिक सहायता तथा समर्थन देना है।उन्होंने कहा कि देश के अंदर ऐसे तमाम दलित शोषित तथा विपन्न लोग है जो अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते है।
उनको जगाने के लिए रैली निकाली गई।रैली रेश्मा रावत इंटर कॉलेज से निकलकर भीटी रावत बाजार में होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर सभा में बदल गई। रैली में मो.नूर आलम, अवधेश यादव,प्रमोद मिश्र, अनुराग बिहारी सिंह,जयप्रकाश यादव,चंद्रशेखर सिंह सहित छात्र छात्राएं शामिल रही।
















Nov 09 2023, 17:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k