/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz डीवीसी कोडरमा में लगायेगा 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगायेगा. Jharkhand
डीवीसी कोडरमा में लगायेगा 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगायेगा.


कोडरमा: (डेस्क ) डीवीसी कोडरमा में लगभग 20 हजार करोड़ की लागत से 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगायेगा. यह कोडरमा में स्थित केटीपीएस के 1000 मेगावाट के पावर प्लांट की विस्तारित परियोजना है. 

इसके तहत कोडरमा के फेज-2 के तहत बेंजडीह गांव में 800 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित की जायेगी. राज्य सरकार की शर्तों के तहत इससे उत्पादित 25 फीसदी (लगभग 400 मेगावाट) बिजली कम लागत दर पर झारखंड को देने की बाध्यता होगी. डीवीसी द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

3 नवंबर को होगी झारखंड में हॉकी इंडिया की वार्षिक आम सभा,28 राज्यों से हॉकी इंडिया के एक्टिव पदाधिकारी सहित कुल 84 हॉकी प्रशासक लेंगे भाग.

झारखंड के इतिहास में अभी 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पहली बार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और आगामी जनवरी माह में एक और अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीम सीधे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी. 

अब इस सप्ताह हॉकी झारखंड के इतिहास में एक नया इतिहास जुड़ने जा रहे है. पहली बार झारखंड में इस सप्ताह 3 नवंबर को हॉकी इंडिया की वार्षिक आम सभा आयोजित की जा रही है, 

जिसमें पूरे भारत के 28 राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव और हॉकी इंडिया के एक्टिव पदाधिकारी सहित कुल 84 हॉकी के प्रशासक भाग लेंगे. 

यह जानकारी हॉकी झारखंड की ओर से दी गई है और कहा गया कि बीते 10 सालों में हॉकी झारखंड ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. झारखंड के सुदूर भारतीय सिमडेगा, खूंटी जैसे जिले में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करने के बाद झारखंड की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 

यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.

छठ और दीपावली को देखते हुए आज से चलेगी हटिया-पुणे त्योहारी स्पेशल ट्रेन

झारखंड( डेस्क): दीवाली व छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का निर्णय लिया है. हटिया से पुणे के बीच 02846 व 02845 हटिया-पुणे-हटिया सुपर फास्ट ट्रेन 5-5 ट्रिप चलेगी. 

02846 हटिया-पुणे स्पेशल 1 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन हटिया से रात 21.30 बजे खुलेगी और शुक्रवार को रात 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी. वहीं 02845 पुणे-हटिया स्पेशल 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन पुणे स्टेशन से सुबह 10.45 बजे खुलेगी और शनिवार शाम को 4.25 बजे हटिया पहुंचेगी.

 यह ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसुगुड़ा में रुकेगी. ट्रेन का ठहराव 15 स्टेशनों में होगा.

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने जापान की टीम पहुंची राँची,27 अक्टूबर से होगी खेल शुरू,चीन, मलेशिया, कोरिया और थाईलैंड की टीम भी पहुंचे

झारखंड डेस्क

आगामी 27 अक्टूबर से रांची में शुरु होने वाले वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के लिए बिरसा मुंडा की धरती पर जापान की टीम पहुंच गई है । झारखंड की धरती पर जापानी टीम का ढोल नगाड़े और झारखंडी नृत्य के साथ जापानी स्वागत किया गया।

 वहीं जापान की टीम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आई।उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन होने जा रहा है। इस खेल के मेजवानी का सौभाग्य झारखंड को मिला।

यह पहला मौका है जब रांची में हॉकी का कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेला जाएगा। 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच रांची के मरांग गोम के जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन 1985 से हो रहा है, जबकि पहली बार भारत को इसकी मेजबानी मिली है। झारखंड के खेलमंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रयास से पहली बार देश में होने वाले इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी रांची को मिला है। बता दें कि भारतीय टीम में झारखंड की चार खिलाड़ी खेलेंगी। टीम में निक्की प्रधान, सलीमा टेंट, ब्युटी जंगजंग और संगीता कुमारी को शामिल किया गया है। इसी संदर्भ में यहां आज जापान की खिलाड़ी पहुंच चुकी है।

जापान के अलावे और किस देश के खिलाड़ी आएंगे यहां..?


चैंपियंस ट्राफी में जापान और भारत के अलावे चीन, मलेशिया, कोरिया और थाईलैंड की टीम भी हिस्सा लेगी। प्रतिदिन तीन मैच होंगे। मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा रात 10 बजे आखिरी मैच खत्म होगा। स्टेडियम की क्षमता करीब 7 हजार है, लेकिन अंतिम बार हुए एचआईएल में 12 हजार लोग एक साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद ले चुके हैं। लोगों अनावरण व एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान ही हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने घोषणा की कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए तीन ओर के सिटिंग एरिया को निशुल्क रखा जाएगा। जबकि मुख्य गेट की तरफ पास से एंट्री दी जाएगी।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने जाहिर किया अपना उदगार


हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा कि, पहली बार झारखंड को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का मौका मिला है। यह सभी के लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खास तौर पर धन्यवाद दिया। तिर्की ने कहा कि जब छोटा था तब झारखंड के ट्राइवल खिलाड़ी जैसे जयपाल सिंह मुंडा व अन्य का नाम सुनता था, लेकिन उसके बाद झारखंड ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए।

रघुवर दास ने कहा-नई जिम्मेदारी से सतुष्ट हूँ, अब उड़ीसा सरकार के साथ मिलकर जनता के हित में काम करूंगा,शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद

झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को ओड़िशा का राज्यपाल बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि नई जिम्मेवारी मिलने से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. इसके लिए पीएम मोदी गृहमंत्री अमित साह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया.

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे 1980 से ही वे पार्टी में हैं और अपनी जिम्मेवारी की निर्वहन कर रहे हैं.

जन्होने कहा कि ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें नई जिम्मेवारी के साथ संवैधानिक पद दिया गया है. अब सरकार के साथ मिलकर ओड़िशा को विकास की नई उंचाई पर पहुंचाएंगे.

मजदूर का बेटा हूं- रघुवर

राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि मैं मजदूर का बेटा हूं. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एमएलए, मंत्री, सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यपाल बनाए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि इस साल पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी.

भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी पार्टी है. किसी तरह की मायूसी नहीं है. जमशेदपुर के मजदूर को ओड़िशा जैसे राज्य की संवैधानिक जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका निर्वहन ठीक से करेंगे. इधर रघुवर दास को ओड़िशा का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई देनेवालों का तातां लगा हुआ है. आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह भी गुरुवार को उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे थे.

गिरिडीह के नगर थाना से सटे एक गोदाम से चोरों ने कर ली पांच लाख के माइका की चोरी


गिरिडीह: (झा. डेस्क ) गिरीडीह के नगर थाना क्षेत्र में इन दोनों चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। पूर्व में जहां चोरों ने नगर थाना इलाके के मोहलीचुआ में एक दुकान में घुसकर 80 हजार नगदी समेत एक लैपटॉप पर हाथ साफ कर लिया था, तो वहीं एक बार फिर से चोरों ने नगर थाना पुलिस को खुले रूप से चुनौती देने का काम किया है.

इस बार चोरों ने थाना के बगल से ही करीब 4 से 5 लाख रुपये के कीमती माइका की चोरी कर ली है। जिस माइका व्यवसायी के गोदाम से चोरी हुई है वह गोदाम नगर थाना के चाहरदिवारी से सटा हुआ है।

इस घटना के बाद भुक्तभोगी माइका व्यवसायी राजेश जालान ने नगर थाना में पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें की माइका व्यवसायी राजेश जलान का नया गोदाम नगर थाना के बगल में बनाया गया है जहां से माइका की एक्सपोर्ट की जाती है। बीती रात चोरों ने उनके माइका गोदाम में घूसकर पहले तो गेट का ताला तोड़ दिया और फिर अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाते हुए 5 लाख रुपये के माइका की चोरी कर ली। इतना ही नहीं चोरों ने गोदाम में लगे डीवीआर को भी तोड़कर अपने साथ ले गया।

इधर घटना के बाद पुलिस जांच - पड़ताल में जुट गई है।

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया से एसबीआई एटीएम काटकर कैश चोरी का प्रयास


जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया से एसबीआई एटीएम काटकर ले जा रहे बदमाशों का प्रयास असफल रहा. घटना बीती रात की है. बताया जाता है कि कालाझरिया एसबीआई के बाहर लगे एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा. जिसके बाद बोलेरो वाहन में लोड कर गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे में नारायणपुर की ओर भाग रहा था.

इसी बीच पूरे घटना की जानकारी जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को मिली. जिसके बाद जिले भर के सभी थाने में एंटी क्राइम जांच शुरू कर दी. पुलिस की तत्परता से नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाही के समीप एटीएम व एक चार पहिया वाहन को बरामद किया. लेकिन सभी बदमाश भागने में सफल रहा.

बोलेरो वाहन से पुलिस ने एटीएम के अलावा गैस कटर भी बरामद किया है. एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि एटीएम को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल होगी.

फॉलोअप : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी और हरमू बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के मौत के लिए पिता ने ठहराया रामगढ़ एसपी के रीडर व आइओ को जिम्म

रांची:राज्य में कानूनी व्यवस्था ,अधिकारियों की लापरवाही ,और झूठे केस में फसाने के चक्रब्युह ने एक युवा बैंक अधिकारी की जान ले लिया।उसने पिछले दिन आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी और हरमू बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर पदस्थापित रहे सुप्रियो मजूमदार की मौत को लेकर मृतक के पिता आलोक मजूमदार ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत की है.

उन्होंने अपने बेटे की आत्महत्या के पीछे रामगढ़ में दर्ज केस के अनुसंधानक (आइओ) और रामगढ़ एसपी के रीडर को जिम्मेवार ठहराया है.

इसके अलावा उन्होंने रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन अधिकारी बीके सिंह और प्रफुल कुमार बेहरा को भी आरोपी बनाया है.

 पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मृतक की बहन सुहानी मजूमदार ने बताया कि उनके भाई को रामगढ़ पुलिस ने केस में नोटिस भेजकर बयान लेने के लिए बुलाया था. वह 17 अगस्त को रामगढ़ थाना गये थे.

तब उन्हें केस के आइओ ने कहा कि केस में आपकी गिरफ्तारी हो जायेगी, क्योंकि ऊपर से दबाव है. इसलिए आप डीएसपी और एसपी से मिल लीजिए. 

इस वजह से वह रामगढ़ एसपी से मिलने के लिए उनके ऑफिस चले गये. लेकिन, वहां उनकी मुलाकात रामगढ़ एसपी के रीडर से हुई. तब रीडर ने उनसे कहा, केस मैनेज कर लीजिए, वर्ना आपकी गिरफ्तारी हो जायेगी.

जब वह रामगढ़ डीएसपी के ऑफिस गये, तो वहां उनकी मुलाकात डीएसपी से नहीं हो सकी. सुहानी के अनुसार, इस घटना के बाद से उनके भाई काफी परेशान थे, क्योंकि उन्हें इस बात का डर हो गया था कि पुलिस उन्हें झूठे केस में फंसा कर गिरफ्तार कर लेगी. इसी डर के कारण वह रामगढ़ से लौटने के बाद ऑफिस भी नहीं जा रहे थे.

सीबीआइ से क्लीन चिट मिल चुकी थी : सुहानी

सुहानी के अनुसार, रामगढ़ में पदस्थापना के दौरान उनके भाई को जिस टैंकर लोन घोटाले में फंसाया गया था, इसमें उन्हें सीबीआइ से क्लीन चिट मिल चुकी थी. वह केस में सीबीआइ के गवाह भी थे. सुहानी के अनुसार, उनके भाई एक ईमानदार अधिकारी थे. पुलिस से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या के लिए कदम उठाया.

झारखंड में नही लग रहा है भ्रष्टाचार पर लगाम,अब होगी राज्य कैडर के तीन प्रशासनिक अधकारी पर कार्रवाई

रांची : राज्य में भरस्ट्राचार और अनियमितता के मामले को लेकर सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। 

सरकार जिन तीन अधिकारी पर कार्रवाई करने जा रही है उसमें रांची जिले के तत्कालीन अंचल अधिकारी अनिल कुमार का नाम है।

अनिल कुमार पर आरोप लगा था कि उन्होंने जमीन माफिया से मिलीभगत कर जुमार नदी को भरकर बेचने में भूमिका निभाई।

मामले में कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया गया है। 

कांके अंचल स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे जुमार नदी को भरकर बेचने की तैयारी में जमीन माफिया से मिलीभगत एवं सरकारी जमीन घोटाले में संलिप्तता का आरोप इनपर लगा था।

विवेक कुमार के ऊपर लगे ये आरोप

इसके अलावा दुमका के जामा के तत्कालीन बीडीओ विवेक कुमार सुमन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

सुमन के विरुद्ध प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर की योजनाओं का प्रखंड स्तर से एफटीओ करने, बिना कार्य कराए गए कुल 9,73,500 की राशि पंचायत एवं प्रखंड से निकासी करने एवं मनरेगा एक्ट का खुलेआम उल्लंघन करने के साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त रहकर अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित कर स्वार्थवश राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगा था।

मुकेश के खिलाफ अधिसूचना जारी

एक अन्य मामले में साहिबंगज के पतना के तत्कालीन बीडीओ मुकेश पर आरोप लगा था कि उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित परियाेजनाओं में वित्तीय अनियमितता बरती।

उनके खिलाफ कुल 14 आरोप लगाए गए थे। इस मामले में उनके खिलाफ दो वेतन वृद्धि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बोला हमला,कहा आप का सहयोग रहा तो अगले चुनाव में मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री


(रिपोर्ट- जयंत कुमार)

पौड़ैयाहाट:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पौड़ैयाहाट विधानसभा में सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी आनाज और विकास के लिए राशि भेज रहे हैं पैसे जनता तक नही पहुंच रही है। 

लॉ एंड ऑर्डर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में चोरी, हत्या दुष्कर्म के ग्राफ़ पूरे देश में सर्वाधिक है। संथाल की धरती पर बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया जा रहा है। पुलिस अपराधियों को पकड़ना छोड़ झूठे केस व वसूली में प्रशासन व्यस्त हैं।

 कोयला बालू पत्थर की लूट मची है। सरकार में गठबंधन दल पैसे और परिवार के लिए राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लुटेरों बिचौलियों के हवाले करने वाले  सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है। 

     

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालक़िले से कहा है कि देश का विकास करना है तो भ्रष्टाचार समाप्त करना होगा। किंतु झारखंड में भ्रष्टाचारियों की जमात है। यहां ब्लॉक थानों में पैसे के बिना काम नहीं होता है। 

 मरांडी ने संथाल परगना भाजपा के द्वारा हो रहे कार्यों को गिनाया। कहा भाजपा के नेतृत्व में एम्स, एयरपोर्ट, रेलवे कनेक्टिविटी समेत कई कार्य हुए हैं। 

उन्होंने जनसभा के माध्यम से कहा आपका सहयोग रहा तो नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।