अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) की अध्यक्षता में स्वीप योजनान्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 के दृष्टिगत जागरूकता बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 06 नवम्बर/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप योजनान्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वा0रजि0 अधिकारियों/निदेशक/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/समस्त स्नातक एवं स्नाकोत्तर/इंजीनियरिंग कालेज/पालीटेक्निक कोलज/ नर्सिंग कालेज/फार्मेसी कालेज तथा आई0टी0आई0 एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा अवगत कराया गया कि अर्हता तिथि 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु विभिन्न तिथियों में आवेदन किया जाना है। उन्होंने कहा कि दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 के मध्य विशेष अभियान की तिथियॉ यथा- 04, 05, 25, 26 नवम्बर, 2023 एवं 02, 03 दिसम्बर, 2023 आयोग द्वारा निर्धारित है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक ‘‘कोआर्डिनेटर‘‘ एवं ‘हेल्पडेस्क‘ की स्थापना करायी जाय तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा भी करा दी जाय। प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाय, ताकि पात्र छात्र/छात्राएं सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सकें।
शिक्षण संस्थाओं की फार्मों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संख्या में फार्म सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने समस्त शैक्षिक संस्थानों के प्राधानाचार्यों से कहा कि आप सब संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायें तथा विभिन्न तिथियों में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र/छात्राओं का नामांकन अवश्य करायें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सहित निदेशक/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/समस्त स्नातक एवं स्नाकोत्तर/इंजीनियरिंग कालेज/पालीटेक्निक कोलज/ नर्सिंग कालेज/फार्मेसी कालेज तथा आई0टी0आई0 एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Nov 07 2023, 12:19