/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz विद्याभारती के राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खेलेंगे एस जी एफ आई मे sultanpur
विद्याभारती के राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खेलेंगे एस जी एफ आई मे

सुलतानपुर। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , विवेकानंद नगर ने विद्या भारती की अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चार खेलो में 17 स्वर्ण पदक जीते हैं। विजेता को अब भारत सरकार की एस जी एफ आई में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिजेता सभी खिलाड़ियों को अपर जिला जज अभिषेक सिन्हा ने सम्मानित किया।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विवेकानंद यादव ने बताया कि प्रान्तीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में सफलता के बाद विद्यालय के 17 छात्र छात्राओं ने चार खेलो - खो-खो, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो एवं वालीवाल प्रतियोगिता में अलग अलग स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें 17 सवर्ण पदक जीते।

इस सफलता के बाद सभी खिलाड़ी भारत सरकार द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता आशीष अग्रवाल, कार्यकर्ता अंजू सिंह, सतीश पांडेय, योगेश यादव, सुनील कुमार राठौर, स्वाती साहू मौजूद रही।

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) की अध्यक्षता में स्वीप योजनान्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2024 के दृष्टिगत जागरूकता बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 06 नवम्बर/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप योजनान्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वा0रजि0 अधिकारियों/निदेशक/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/समस्त स्नातक एवं स्नाकोत्तर/इंजीनियरिंग कालेज/पालीटेक्निक कोलज/ नर्सिंग कालेज/फार्मेसी कालेज तथा आई0टी0आई0 एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।

उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा अवगत कराया गया कि अर्हता तिथि 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु विभिन्न तिथियों में आवेदन किया जाना है। उन्होंने कहा कि दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 के मध्य विशेष अभियान की तिथियॉ यथा- 04, 05, 25, 26 नवम्बर, 2023 एवं 02, 03 दिसम्बर, 2023 आयोग द्वारा निर्धारित है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक ‘‘कोआर्डिनेटर‘‘ एवं ‘हेल्पडेस्क‘ की स्थापना करायी जाय तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा भी करा दी जाय। प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने हेतु एक तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाय, ताकि पात्र छात्र/छात्राएं सुविधाजनक ढंग से फार्म भर सकें।

शिक्षण संस्थाओं की फार्मों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संख्या में फार्म सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने समस्त शैक्षिक संस्थानों के प्राधानाचार्यों से कहा कि आप सब संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायें तथा विभिन्न तिथियों में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र/छात्राओं का नामांकन अवश्य करायें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सहित निदेशक/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/समस्त स्नातक एवं स्नाकोत्तर/इंजीनियरिंग कालेज/पालीटेक्निक कोलज/ नर्सिंग कालेज/फार्मेसी कालेज तथा आई0टी0आई0 एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

*जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का स्वागत सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*
सुलतानपुर: विकास खण्ड बल्दीराय परिसर में चल रहा है स्वागत सम्मान समारोह। "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान अंतर्गत कलश यात्रा को जनपद से लेकर प्रदेश व राजधानी दिल्ली तक वीर शहीदों के घर से गांव तक कि मिट्टी को संग्रहित कर पहुँचाने व जिला सुल्तानपुर की सीएम योगी व प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सराहना सहित दिल्ली में अव्वल स्थान दिलाने के उपलक्ष्य में बल्दीराय अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह व ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह के प्रथम बल्दीराय ब्लॉक आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित। सम्मान समारोह का आयोजन प्रधान संघ व ब्लॉक कर्मचारियो के नेतृत्व में आयोजित।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का हुआ आयोजन।*

         सुलतानपुर 06 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आये हुए जन सामान्य की समस्याओं/ शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।       
       जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में जन सामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। 
          पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित व मुख्य विकास अधिकारी ने  जन सामान्य द्वारा प्रेषित किए गए विकास से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, एसडीएम सदर सी.पी. पाठक, एसडीएम संजीव कुमार, नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन सहित जनता दर्शन में आये हुए फरियादीगण उपस्थित रहे।
*कांग्रेसी सरकार की दमनकारी नीतियों से नहीं डरते. राणा।*
*रविवार को नानेमऊ के टिकरे गांव में आयोजित हुआ दलित गौरव संवाद, दर्जनो लोगों ने भरा कांग्रेस का जारी दलित अधिकार मांग पत्र।*

सुल्तानपुर. कांग्रेस पार्टी का विधानसभा सदर (जयसिंहपुर) में मोतिगरपुर ब्लाक के नानेमऊ टिकरे गांव में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने दर्जनों लोगों का दलित अधिकार मांग पत्र भरा। कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से नहीं डरते। रविवार को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राहुल मिश्र के संयोजन में नानेमऊ के टिकरे दलित बस्ती में आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मौजूद लोगों का दलित अधिकार मांग पत्र भरा। कहा कांग्रेस ही सबकी सच्ची हितैषी है। संघर्ष के बल पर देश को आजाद कराया। सरकार बनी तो जमींदारी उन्मूलन खत्म किया, भूमिहीन को जमीन का पट्टा देकर अधिकार देने के साथ ही सर्व समाज की उन्नति के लिए कार्य किया। मनमोहन सिंह कि सरकार में सबके हितो को ध्यान में रखकर खाद्य सुरक्षा बिल व मनरेगा योजना , सूचना का अधिकार जैसी योजना लागू की। इस योजना से प्रेरणा लेकर बिदेशो में यह योजना लागू हो रही है। भाजपा सरकार ने इस योजना का विरोध किया था। कोरोना काल में इसी योजना का लोगों को लाभ मिला। नेता राहुल गांधी ने सरकार की गलत नीतियों का सदन से सड़क तक विरोध किया तो कुचक्र रचकर लोक सभा सदस्यता रद्द कर बंगला खाली कर दिया गया लेकिन वह डरे नहीं सरकार की गलत कार्यों का विरोध करते रहे समय आ गया है देश में लोकतंत्र स्थापित रहे 2024 लोकसभा में कांग्रेस का साथ दें और सरकार बनाकर लोकतंत्र स्थापित करें।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश पाठक, ब्लाक उपाध्यक्ष फिरतूराम, पूर्व बीडीसी मंगेलाल, ओमप्रकाश,राम कमल,रजित राम, करुणा शंकर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सत्यनाम आदि रहे।
*चाक कुम्हारों के बहुरे दिन,दीपावली के अवसर पर चाक की रफ्तार बढ़ी*
सुल्तानपुर,देश कहां से कहां पहुंच गया,लोग जमीन से चांद तक पहुंच गए,लेकिन कुम्हार आज भी अपनी पुस्तैनी कारोबार को ढो रहा है क्योंकि रही उनकी भी मजबूरी शिक्षा का ज्ञान, दीपावली पर मिट्टी के दीये और अन्य सामग्री के कारोबार ने इस साल काफी उछाल मारा है। सुल्तानपुर में मिट्टी की सामग्री के कारोबार में डेढ़ गुना तक वृद्धि हो गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी की पहल के बाद देश में शुरू हुए 'मेक इन इंडिया' अभियान का असर अब दीपावली के शुभ अवसर पर भी साफ दिखाई दे रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले सालों में 50 फीसद तक घट चुके दीपावली पर मिट्टी के दीये और अन्य सामग्री के कारोबार ने इस साल काफी उछाल मारा है। सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं,बल्कि देशवासियों ने भी इस पहल को शिद्दत से स्वीकार किया। जिस कारण पूरे प्रदेश समेत सुल्तानपुर में मिट्टी की सामग्री के कारोबार में डेढ़ गुना तक वृद्धि पहुंच गई है। हम बात कर रहे हैं कि सुलतानपुर जिले के पलटन बाजार कुम्हार टोला और गभडिया कुम्हार टोला की। जहां करीब पचासों परिवार पीढ़ि‍यों से मिट्टी से बने दीये,पूजा की थाली व मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। पिछले कई सालों में चाइनीज सामग्री बढ़ी बिक्री ने इस बाजार को नरम कर दिया था। हालत ये हो गई थी,कि कई कुम्हारों ने तो मिट्टी के बर्तन बनाने का काम छोड़कर अन्य रोजगार में लग गए थे,कुछ ने तो बाहर का रास्ता देख लिया। लेकिन, वही इस साल मिट्टी से बनी पूजा की सामग्री की बिक्री डेढ़ गुना बढ़ गई है,जो कुम्हार इन दिनों में हजारो रुपये रोजाना कमा रहा है, आज उनकी कमाई डेढ़ गुना तक पहुंच गई है,इससे कुम्हारों के चेहरे तो खिले ही, साथ ही पूजा के पारंपरिक तरीके में ढलने से लोगों में भी खुशी दिखाई दे रही हैं।
*त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर अधिकारियों व गणमान्य लोगों का हुआ नागरिक अभिनंदन*
सुल्तानपुर,दुर्गा पूजा विसर्जन,दशहरा व कई त्योहारों के शांतिपूर्वक,भाईचारे के बीच संपन्न होने पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के व्यापार मंडल वलीपुर द्वारा अधिकारियों व समाज के गणमान्य लोगों का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पीपी इंटर कॉलेज वलीपुर के खेल मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह व विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी बल्दीराय श्रीमती विदुषी सिंह,खंड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्यनारायण सिंह, बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा व पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी बल्दीराय के संरक्षक आचार्य सूर्यभान पांडे, अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेश जायसवाल सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रदीप पांडे दादा का अभिनंदन समारोह किया गया। इस मौके पर तहसील बल्दीराय के अग्रणी 10 वरिष्ठ पत्रकारों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विपुल कुमार श्रीवास्तव एडिशनल एसपी ने अपने उद्बोधन में कहा की हम प्रशासनिक लोग शासन की व्यवस्था के अनुरूप इधर-उधर होते रहते हैं।परंतु आप सभी से हम यह निवेदन करते हैं की जिस प्रेम और सर सहकार के साथ आप सभी ने इस बार दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न कराया वह अद्वितीय है।उप जिलाधिकारी बल्दीराय श्रीमती विदुषी सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा बनवाए गए दिव्य विशाल अमृत कलश और सुल्तानपुर से दिल्ली तक कलश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह का प्रेम व व्यवहार बल्दीराय में देखने को मिला है ऐसा कम ही मिलता है।यह सारे त्यौहार जो शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं वह किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है बल्कि उसमें समाज के हर व्यक्ति का सहयोग हमें मिला। यह सामाजिक सौहार्द कायम रहे हम इसकी कामना करते हैं।उन्होंने नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित करने की प्रशंसा की।ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा में सभी वर्गों से मिले सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि जो प्यार हुआ व्यवहार आपसी सहयोग बल्दीराय में देखने को मिला है।यह अपने में एक मिसाल है और हमें इसे हमेशा कायम रखना है।कार्यक्रम के आयोजक व्यापार मंडल वलीपुर अध्यक्ष शिवपाल अग्रहरि व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर अवधेश दुबे,लक्ष्मी नारायण निगम, सुरेश तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव, गया प्रसाद जायसवाल, दिनेश चन्द्र जायसवाल, ज्ञानचंद्र जायसवाल, राहुल जायसवाल, पंकज जायसवाल (मोनू), शिवम जायसवाल, आदर्श अग्रहरि, राधेश्याम गौड़,राहुल जायसवाल, मोनू तिवारी, शनि जायसवाल,विनोद तिवारी, अर्जुन लाइट, रामचंद्र अग्रहरि, नवनीत अग्रहरि, मुन्नू जायसवाल, अजय यादव, प्रधान जोखू, सुरेश मिश्र, बहादुर तिवारी, पाल बाबू, कन्हैया लाल पाल, रामलाल वर्मा, करिया मिस्त्री,बाल योगी बाबा योगराज,अर्जुन सिंह, संजीव सिंह,अरविंद सिंह,बबलू, श्याम प्रीत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
*हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 9 नवंबर से तीन दिवसीय कथा और भजन कार्यक्रम का होगा*
सुल्तानपुर,देश के पर्यटन मानचित्र में चमकता दिखे कुशनगरी में स्थापित 'विजेथुआ महावीरन धाम' शुरू हुआ भागीरथ प्रयास, कादीपुर विधायक राजेश गौतम बोले-अयोध्या के ट्रस्टी चंपत राय से की जा रही बात, पीएम तक पहुंचाएगे धाम को पर्यटन स्थल बनाने की बात, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 9 नवंबर से तीन दिवसीय कथा और भजन कार्यक्रम का होगा आयोजन, 11 नवंबर तक चलेगा भव्य कार्यक्रम, पहले दिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य कथा कहेंगे और पद्मश्री मालिनी अवस्थी शाम 7 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या करेगी, अगले दिन साध्वी डॉ विश्वेवरी देवी हनुमान कथा और पद्मश्री कैलाश खेर भजन संध्या और अंतिम दिन साध्वी डॉ विश्वेवरी देवी हनुमान कथा और पद्मश्री अनूप जलोटा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, सत्या माईक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ विवेक तिवारी के अनुज गिरजेश तिवारी ने दी कार्यक्रम की जानकारी.
*उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुल्तानपुर तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।*
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील लंभुआ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

          सुलतानपुर 4 नवंबर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में माह नवंबर के प्रथम शनिवार को तहसील लंभुआ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही सुलतानपुर तहसील सदर में एसडीएम सीपी पाठक,सीओ सिटी राघवेंद्र, तहसीलदार केशव प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
           
जिलाधिकारी महोदया द्वारा तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है। इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है,उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।
     
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए  प्रार्थना पत्र जिसमें से राजस्व विभाग,पुलिस विभाग, विकास विभाग सहित अन्य विभागों के प्राप्त शिकायती पत्र पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी लंभुआ को दिया गया। उन्होंने सभी प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण कर यथाशीघ्र सूचित करेंगे। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये।
        इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चौधरी, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, एसडीएम लंभुआ,जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, कृषि अधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अध्यक्षता मे हुई संपन्न*
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश का समेत बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतीत माननीय सुरेश खन्ना जी(वित्त एवं संस्थागत मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहा कि हम सदैव व्यापारियों के साथ रहे हैं। व्यापारी सरकार एवं समाज की दूरी है।व्यापारियों की हर समस्या का निदान किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिले स्तर में प्रशासन के साथ प्रत्येक माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व व्यापारी बंधु की नियमित बैठक करा समस्याओं का निदान किया जाएगा। प्रदेश से लगभग 63 जनपद के व्यापारियों ने भाग लिया जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर श्री परितोष मिश्रा जी ने व्यापारियों की समस्या की चर्चा कर उत्पीड़न न होने का आश्वासन दिया इसी क्रम में सुल्तानपुर से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय को प्रदेश अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी ने नई जिम्मेदारी देते हुए अवध क्षेत्र केक्षेत्रीय टीम के पदाधिकारी की सूची मे सर्वोच्च स्थान प्रदान किया। इन दोनों दायित्वों के वजह से व्यापारी समाज में हर्षोल्लास का माहौल उत्पन्न हो गया है और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है। प्रदेश कार्यसमिति के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री अमर बहादुर सिंह जी, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान जी, जिला वरिष्ठ महामंत्री अमरीश मिश्रा जी, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरी जी, नगर अध्यक्ष स्वामी जी,नगर उपाध्यक्ष चंद देव मिश्रा जी, युवा के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह बग्गा जी आदि लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।