सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक से मारपीट करने वालों के खिलाफ अस्पताल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
![]()
सहजनवां,गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा में 6 नवम्बर दिन सोमवार को आकस्मिक सेवाओं के समय कुछ अराजक तत्वों के द्वारा चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों को मारने-पीटने तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।इस मामले में चिकित्सा कर्मी दर्जनों कि संख्या में एकत्रित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को समय रात्रि लगभग 11 बजे सहजनवा थाना क्षेत्र के रुदौली उर्फ मठिया निवासी संध्या त्रिपाठी पत्नी बृजराज त्रिपाठी की आकस्मिक तबियत बिगड़ जाने के कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां लाया गया था।
अस्पताल कर्मियों के मुताबिक उनका उपचार किया जा रहा था ठीक इसी दौरान उनके साथ आए हुए चार-पांच व्यक्तियों द्वारा जो शराब के नशे में थे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को गालियां देने लगे जिसका विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों को उक्त लोगों ने बेरहमी से मारा-पीटा सहजनवां थाना में दी गई तहरीर में अधिक्षक व्यास कुशवाहा ने बताया उक्त लोगों ने कुछ ही समय में अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा जो दरवाजा तोड़ने,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को छती पहुंचाने के साथ सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न किया। जिसका साक्ष्य अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है ।
दर्जनों की संख्या में एकत्रित चिकित्सा कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है । जबकि मामले में मौके पर आये मरीज संध्या त्रिपाठी और वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है ।
रात्रि में चिकित्सा केंद्र पहुंचने पर अस्पताल कर्मी सो रहे थे। जो मौके पर उपचार न देकर किसी निजी अस्पताल में जाने कि बात करने लगे।जिस बात को लेकर अस्पताल कर्मियों से मरीज के साथ आए हुए लोगों से कुछ मामूली कहा सुनी हुई। घटना के बाद कुछ नामचीन लोगों के प्रभाव में आकर अस्पताल कर्मी मामले को तुल देने का प्रयास कर रहे है।

















Nov 06 2023, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k