/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ आयोजन Gorakhpur
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ आयोजन

सहजनवां,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर मे किया गया| इस स्पोर्ट्स फेस्ट में अलग-अलग कॉलेजों और इंस्टिट्यूट्स के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी|

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्र -छात्राओं ने खो -खो एवं बास्केटबाल बालिका वर्ग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, भाला फेक प्रतियोगिता मे शुभम मिश्रा एवं ऊँची कूद बालिका वर्ग मे आँचल वर्मा दोनो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अस्मिता तिवारी ने बैडमिंटन मे द्वितीय एवं डिस्कस थ्रो मे तृतीय स्थान प्राप्त किया |

छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को बधाई दिया और भविष्य मे और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामना दिया |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक से मारपीट करने वालों के खिलाफ अस्पताल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

सहजनवां,गोरखपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा में 6 नवम्बर दिन सोमवार को आकस्मिक सेवाओं के समय कुछ अराजक तत्वों के द्वारा चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों को मारने-पीटने तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।इस मामले में चिकित्सा कर्मी दर्जनों कि संख्या में एकत्रित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को समय रात्रि लगभग 11 बजे सहजनवा थाना क्षेत्र के रुदौली उर्फ मठिया निवासी संध्या त्रिपाठी पत्नी बृजराज त्रिपाठी की आकस्मिक तबियत बिगड़ जाने के कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां लाया गया था।

अस्पताल कर्मियों के मुताबिक उनका उपचार किया जा रहा था ठीक इसी दौरान उनके साथ आए हुए चार-पांच व्यक्तियों द्वारा जो शराब के नशे में थे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को गालियां देने लगे जिसका विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों को उक्त लोगों ने बेरहमी से मारा-पीटा सहजनवां थाना में दी गई तहरीर में अधिक्षक व्यास कुशवाहा ने बताया उक्त लोगों ने कुछ ही समय में अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा जो दरवाजा तोड़ने,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को छती पहुंचाने के साथ सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न किया। जिसका साक्ष्य अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है ।

दर्जनों की संख्या में एकत्रित चिकित्सा कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है । जबकि मामले में मौके पर आये मरीज संध्या त्रिपाठी और वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है ।

रात्रि में चिकित्सा केंद्र पहुंचने पर अस्पताल कर्मी सो रहे थे। जो मौके पर उपचार न देकर किसी निजी अस्पताल में जाने कि बात करने लगे।जिस बात को लेकर अस्पताल कर्मियों से मरीज के साथ आए हुए लोगों से कुछ मामूली कहा सुनी हुई। घटना के बाद कुछ नामचीन लोगों के प्रभाव में आकर अस्पताल कर्मी मामले को तुल देने का प्रयास कर रहे है।

रामलीला में विवाह की लीला देख मंत्रमुग्ध दर्शकों ने लगाए जयकारे,बसडीला गांव में रामकथा और रामलीला का आयोजन

गोरखपुर । खजनी क्षेत्र के ग्रामसभा बसडीला में स्थित खजनी क्लब परिसर में चल रही रामलीला में 6 वें दिन अयोध्या से आए आदर्श रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ और राम विवाह की लीला का मनमोहक मंचन किया गया। सीता स्वयंवर के लिए जनकपुर के महाराज जनक के द्वारा भगवान शिव का धनुष पिनाक को तोड़ने वाले से स्वयंवर की प्रतिज्ञां,धनुष टूटते ही महर्षि परशुराम का आगमन, परशुराम लक्ष्मण संवाद और राम विवाह की लीला के मंचन को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। लीला के दौरान लोग भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते रहे, लोगों ने कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा।

इससे पूर्व अपराह्न 1 बजे 4 बजे तक रामकथा में कथा व्यास पंडित सत्यम शास्त्री ने भगवान राम के बाल चरित्र की संगीतमय कथा सुनाई।देर शाम भगवान श्री राम के विवाह में बाराती बने सभी दर्शकों के लिए भोजन प्रसाद भंडारे की व्यवस्था की गई।इस दौरान ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा, गौरी शंकर शर्मा,आद्या शर्मा,आत्मा नारायण शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा, सभापति शर्मा,मनीष शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा,सदानंद शर्मा,भृगुनाथ शर्मा,दिनेश शर्मा,अमरनाथ शर्मा,आनंद शर्मा और क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

34 वीं अखिल भारतीय जुडो व कुराश प्रतियोगिता में पार्थ शाह, सृष्टि चौधरी, नेहा सिंह को मिला प्रथम स्थान

गोरखपुर। अखिल भारतीय जूडो व कुराश की प्रतियोगिता परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वृंदावन, मथुरा में संपन्न हुआ। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्कीबाग गोरखपुर के भैया पार्थ शाह जूडो प्रतियोगिता 30 किलोग्राम, सृष्टि चौधरी 40किलोग्राम और नेहा सिंह 50 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

इसी प्रकार कुरास की प्रतियोगिता में भैया आशुतोष पारीक 45 किलोग्राम में प्रथम स्थान एवं विद्यालय के दो भैया, दो बहने द्वितीय स्थान और तीन भैया, तीन बहनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसकी जानकारी विद्यालय के शारीरिक प्रमुख कृपा शंकर त्रिपाठी ने दिया। विजेता भैया/ बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह ने शुभकामना दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्थान पाने वाले भैया / बहनों को विद्यालय परिवार ने मुंह मीठा करा कर, पुष्प गुक्ष देकर एवं माला पहनकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

चोरियां रोकने में सख्ती से पेश आएंगे नवागत थानाध्यक्ष

खजनी गोरखपुर। खजनी थाने के नवागत थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया ने पदभार संभालने के साथ औपचारिक बातचीत में बताया कि गुलाबी ठंड का मौसम शुरू हो गया है। चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा और सभी पुराने चोरों को लाइनअप करेंगे।

क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले सभी मामलों में कार्रवाई होगी। सुलह समझौता कराने में उन्हें कोई रूचि नहीं रहती। नवागत थानाध्यक्ष का कस्बे के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकतार्ओं ने स्वागत किया।

इस दौरान विमलेश तिवारी रजनी देवी जिला पंचायत सदस्य रूद्र प्रताप सिंह आदर्श सिंह उर्फ मोनू अजय सिंह चंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू अश्वनी तिवारी रवि तिवारी राजकुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

धर्म जागरण समन्वय प्रांत की बैठक हुई आयोजित

गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला उपनगर के कसौधन मैरेज हॉल में धर्म जागरण समन्वय प्रांत की बैठक रविवार कोआयोजित हुई।बैठक में गोरक्षप्रांत के सभी जिले से धर्म जागरण के कार्यकर्ता एवं संतगण उपस्थित रहे।।सभी लोगों ने विदेशी षड्यंत्र के तहत हो रहे मतांतरण जनसंख्या बढ़ रही है और जनसंख्या असंतुलन पर चिंता व्यक्त किया तथा सभी सन्तो ने कहा कि मतांतरण रुकना चाहिए मातांतरण राष्ट्रीय विरोधी कार्य है।

राष्ट्र को मजबूत करना है। हिंदू समाज को मजबूत करना चाहिए।दुनिया में हिंदू हिंदुत्व और हिंदू धर्म के आस्था के केंद्र बिंदु रामकृष्ण काशी अयोध्या मथुरा से ही हमारी पहचान है और समझ में व्यापकता बढ़ाना चाहिए इसकी एवं व्यापकता बढ़नी चाहिए एवं मत्तांतरण के खिलाफ जाति-पात भेद भाव से ऊपर उठकर के सर्व समाज को खड़ा होना चाहिए। इससे पूर्व सभी संतों का भाजपानेता शत्रुघ्न कसौधन ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख अभय जी धर्म जागरण प्रांत प्रमुख तारकेश्वर सह संयोजक देवानंद और अशोक दास घनश्याम दास रामामणी हरिदास सुरेश दास राधेश्याम दास इंद्रलाल दास शिव सागर दास हनुमान दास संतगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 93 लोगो का हुआ मुफ्त जांच व उपचार

सहजनवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार अंतर्गत आने वाले न्यू प्राथमिक केंद्र डुमरी तथा रिठुआखोर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।पहुंचे 93 मरीजों का निःशुल्क जांच व उपचार करने के बाद दवाएं भी दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार के डॉ राजन यादव व डॉ प्रमोद कुमार,फार्मास्सिट अवनीश यादव राकेश दुबे ने आये मरीजों का सुबह 10बजे से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क उपचार किया तथा दवाएं वितरत किये।

दलित युवती को बहला-फुसलाकर दूसरे बिरादरी का युवक लेकर हुआ फरार, एससी/एसटी अपहरण का केस दर्ज

सहजनवां। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 20 वर्षीय दलित युवती को दूसरी बिरादरी का युवक बहलाफुसला कर भगा ले गया, युवती की माँ ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी लड़की बीए में पढ़ती है, बीते 30 अक्टूबर को एक युवक उसे प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया, काफी खोजबीन के बाद भी वह नही मिली नामजद तहरीर के बाद शनिवार को हरपुर बुदहट पुलिस ने नागेंद्र पुत्र रामअचल पर अपहरण की धारा 366 और एससी/एसटी के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

*वोटर चेतन महा अभियान के अंतर्गत,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर-घर सम्पर्क*

सहजनवां,गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के वोटर चेतन महा अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु दिनांक 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह जी ने पाली तथा रिठुआखोर शक्ति केंद्र,माननीय विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ला जी ने घघसरा तथा डोहरिया शक्ति केंद्र,अध्यक्ष घघसरा नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दुबे ने शक्ति केंद्र पनिका तथा तिलौरा,ब्लॉक प्रमुख श्रीमान शशि प्रताप सिंह ने शक्ति केंद्र रिठुआखोर ,श्रीमान रमेश चंद्र गुप्ता जी ने शक्ति केंद्र सेमरडाड़ी ,श्रीमान मनोज सिंह जी ने शक्ति केंद्र भरपहीं तथा पूर्व मंत्री श्रीमान अश्वनी त्रिपाठी जी ने शक्ति केंद्र बवन्डरा तथा भैंसला में संबंधित पार्टी पदाधिकारीओं एवं बुध अध्यक्षों के साथ सघन घर-घर संपर्क अभियान चलाया।

जिसमें कुल मिलाकर लगभग 700 से अधिक लोगों को नए मतदाता के रूप में जोड़ा गया पाली भाजपा के सभी प्रवासी, संयोजक, प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष गणों ने पूरे मनियोग से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन किया।

इस संपूर्ण अभियान का मंडल स्तर पर कुशल संयोजन इस अभियान के मंडल संयोजक श्रीमान त्रयम्बक उपाध्याय तथा सहसंयोजक श्रीमान विजय बहादुर सिंह जी ने किया।

सड़क हादसे में दंपति की हुई दर्दनाक मौत, बेटी बुरी तरह घायल

सहजनवां। गीड़ा थाना क्षेत्र के सेक्टर-15 स्थित दाना पानी होटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की हुई दर्दनाक मौत हो गई वहीं डेढ़ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी से संत कबीर नगर जनपद के बघौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सरैनी निवासी रिशांक पुत्र दिनेश कुमार जो अपनी पत्नी प्रिती व बच्ची के साथ गोरखपुर किसी कम से गए हुए थे। की वापस लौटते समय सहजनवां स्थित दाना पानी होटल के सामने पिछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों दम्त्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा डेढ़ वर्षीय बच्ची ठोकर लगने से दूर चली गई जिसे गंभीर चोट आई लेकिन बाल-बाल बच गयी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची गीड़ा पुलिस घायल बच्ची को सीएचसी सहजनवां इलाज के लिए भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है

उक्त घटना के संदर्भ में बात करने पर गीड़ा थाना प्रभारी ने बताया शव सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें दिया।

ट्रक को मौके पर कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।