अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला वेटलैंड कमेटी व जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद में इस वर्ष विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए गए पौधों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों से एक–एक करके इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किए गए पौधों की विभागवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को अपने–अपने विभाग द्वारा रोपित किए गए पौधों के स्थल का समय समय पर निरीक्षण करते रहने और पौधों के बड़े होने तक निरंतर देखभाल करते रहने तथा रोपित समस्त पौधों की सुरक्षा एवं सफलता के प्रतिशत को बरकरार रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई पौधा जीवित नहीं है तो उसके स्थान पर पुनः पौधरोपण किया कर दिया जाए । तदोपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेटलैंड के सर्वे, चिन्हांकन, विकास एवम् चिरंतर (सस्टेनेबुल) उपयोग गठित जिला वेटलैंड समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जिला जिला आद्र भूमि समिति द्वारा जनपद के 06 वेटलैंडों (बिसौली, बारून, उधैला, सिडसिड, तुनहवा तथा समदा) को आद्र भूमि संरक्षण नियम 2017 के अंतर्गत आद्रभुमि घोषित किए जाने हेतु उ0प्र0 आद्रभूमि प्राधिकरण, लखनऊ को प्रेषित किया जा चूका है। जिसके क्रम में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा इनमें से प्रथम चरण में उधैला झील को सम्पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु विभिन्न कार्यों यथा– आद्र भूमि संरक्षण, प्रकृति व्याख्या केंद्र(Nature Interpretation Centre), किसान प्रशिक्षण केन्द्र, आइलैंड आदि। को कराने की प्रस्तुत की गई योजना को समिति द्वारा राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया ।
इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नदी के किनारे राजघाट से बाटी बाबा मंदिर तक सफाई अभियान चलाया गया एवं जन्म सामान्य को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कराए गए।
उन्होंने बताया कि जिला गंगा समिति द्वारा गुप्तार घाट पर चिन्हित स्थल पर गंगा आरती, दीपदान आदि का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वन संरक्षण करने, अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने एवं जल प्रदूषण को कम करने एवं नियंत्रित रखने हेतु बृहद स्तर पर लोगों को जागरूक करने एवं नदियों की सफाई में जन सहभागिता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई सहित उक्त समितियों के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।




Nov 05 2023, 18:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k