यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा टैबलेट को हाथ मे मिलते ही छात्रों के खिले चेहरे
डॉ एस के यादव
मार्टीनगंज। आजमगढ़।मार्टिनगंज स्थित बाबा बैजनाथ पी जी कॉलेज अमनावें में शुक्रवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत तहसीलदार मार्टीनगंज अभिषेक कुमार सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कुल140 स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किये गए। टैबलेट को हाथ मे पकड़ते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ रमेश राय चिकित्साधिकारी, बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मार्टीनगंज ने बताया कि सरकार के यह एक महत्वाकांक्षी योजना है इससे टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर बच्चों के पठन-पाठन में सहायता मिल रही है। टैबलेट से बच्चों की पढ़ाई में गति आएगी और सभी बच्चों को लाभ पहुंचे सरकार का यही प्रयास भी है।
तहसीलदार मार्टीनगंज अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को टैबलेट प्राप्त हुआ है उन्हें तकनीकी रूप से इसमें दक्ष होना पड़ेगा और इससे पढ़ाई की सही दिशा में उपयोग करना चाहिए और उसके रख रखाव पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे यह उनकी पढ़ाई पूरी कर सके|
टैबलेट लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्रा प्रार्थना यादव कृष्ण कुमार यादव, प्रियंका, चांदनी प्रदीप यादव अनिल कुमार, विनय ने कहा कि टैबलेट मिल जाने से हम लोगों को पढ़ाई में मदद मिलेगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होगी ।
इस अवसर पर निदेशक सौरभ सिंह, प्राचार्य डॉ आर पी सिंह, मानसिंह यादव, अमर प्रताप सिंह, सौरभ राय, विनय यादव, रोहित सिंह, अशोक सिंह, राकेश, आदि लोग उपस्थित थे।


















Nov 04 2023, 15:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k