डीएम ने दिखाया जागरूकता वाहन को हरी झंडी
सुलतानपुर।पराली जलाने पर लगेगा जुर्माना।जिले में किसानों को जागरूक करेंगे जागरूकता वाहन।कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर किया जागरूकता वाहन को रवाना।
दरअसल आज डीएम कृतिका ज्योत्सना ने कलेक्ट्रेट में जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी। कृषि विभाग द्वारा निर्देशित चार वाहन जागरूकता बैनर के साथ जिले के विभिन्न हिस्सों में अन्नदाताओं को करेंगे जागरूक। बताते चलें कि एनजीटी के नियमों के अनुसार खेतों में पराली जलाना गैरकानूनी है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
शासन की ओर से खेतों में अवशेष पराली जलाने वाले किसानों को जुर्माना से दंडित किए जाने का प्रावधान है।वहीं कलेक्ट्रेट में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से मुखातिब डीएम बोलीं कि फसल कटाई का सीजन स्टार्ट है आज जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है ।
यह जागरूकता वाहन किसानों को जागरूक करेंगे उन्हें बताएंगे कि पराली का प्रबंधन कैसे करना है और यह भी बताएंगे कि खेतों में पराली जली मिलने पर संबंधित दोषी के खिलाफ दर्ज किया जाएगा मुकदमा। पर्यावरण संरक्षण के लिए डीएम ने मांगा किसान भाइयों से सहयोग।
Nov 03 2023, 15:21